सोमवार, 12 अक्तूबर 2020

चुनौती देने वाली याचिकाओं पर दिया नोटिस

कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर केंद्र को नोटिस।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में संसद में पारित तीन कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली रिट याचिकाओं पर केंद्र सरकार को सोमवार को नोटिस जारी किया। मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने तीन रिट याचिकाओं की संयुक्त सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया। न्यायालय ने जवाब के लिए केंद्र को छह सप्ताह का समय दिया है। याचिका दायर करने वालों में द्रविड़ मुनेत्र कषगम सांसद तिरुचि शिवा, वकील मनोहर लाल शर्मा और छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के पदाधिकारी (राकेश वैष्णव एवं अन्य) शामिल हैं।                 


सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

श्रीनगर: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आंतकवादी ढेर


श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर जिले के रामबाग में सोमवार को सुरक्षाबलों और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सेना ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने कहा, “मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं, तलाशी जारी है।” इससे पहले, इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने कहा कि लश्कर का शीर्ष आतंकवादी सैफ-उल-लाह उन दो आतंकवादियों में से था, जो फंस गए थे।
उन्होंने कहा, “वह पाकिस्तानी आतंकवादी है, लश्कर से जुड़े इस आतकंवादी का नाम सैफ-उल-लाह है, जिसने 24 सितंबर को चाडूरा में एक हमले को अंजाम दिया था, जिसमें एक सहायक उप निरीक्षक शहीद हो गए थे और अगस्त में एक आतंकी हमले में भी शामिल था, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए थे और तीन अन्य घायल हो गए थे।”               


जबरन वसूली के विरोध में नहीं चले ई-रिक्शे

शाहजहांपुर: वाहन स्टैंड पर जबरन वसूली के विरोध में नहीं चले ई-रिक्शे।


शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में सोमवार को ई-रिक्शे नहीं चले। लगभग दो हफ्तों से वाहन स्टैंड पर अवैध और जबरन वसूली का विरोध कर रहे चालकों ने ई-रिक्शे खिरनी बाग रामलीला मैदान में खड़े कर दिए और धरना-प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में जुटे चालक शहर का चक्का जाम करने की तैयारी में हैं। सोमवार को जिलाध्यक्ष महफूज़ अली खां के नेतृत्व में तमाम रिक्शा चालक खिरनीबाग रामलीला मैदान पर एकत्र हुए। यहां से जो अन्य ई-रिक्शा गुजर रहे थे, उन्हें भी जबरन या प्यार-मनुहार से रोक लिया। नतीजतन सैकड़ों ई-रिक्शे मैदान में जमा हो गए। सभी चालकों ने मिलकर जमकर धरना-प्रदर्शन किया। ई-रिक्शा चालक नगर निगम पहुंचे जहां पर नगर आयुक्त संतोष शर्मा, एडीएम और एसपी सिटी के साथ मीटिंग हुई। कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद वापस धरनास्थल पर लौट आए। जिलाध्यक्ष महफूज अली खां ने बताया कि जब तक स्टैंड पर होने वाली जबरन वसूली बंद नहीं कराई जाती, रिक्शा चालक आंदोलन चलाते रहेंगे। 14 दिन से अनशन पर बैठे हैं, लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हो रहे। अधिकारी नहीं मानेंगे तो चक्का जाम करना ही विकल्प होगा।               


उद्धव ने दी महाराष्ट्र वासियों को चेतावनी

मास्क लगाओ वरना हम लॉकडाउन लगाएंगे, उद्धव ठाकरे की महाराष्ट्र वासियों को चेतावनी।


मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को राज्य के लिए अपने संबोधन में कहा कि राज्य में स्थिति बदल रही है। लेकिन एक गलत रवैया इसे फिर से पलट सकता है। और इस प्रकार वे नवरात्रि और दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान अतिरिक्त सतर्क रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार फिर से लॉकडाउन कर कई अन्य देशों जैसी स्थिति नहीं चाहती। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने लाइव संबोधन में कहा एक तस्वीर सामने आ रही है। जिसमें ताजा मामले कम हो रहे हैं। परिणामस्वरूप अस्पतालों में बेड खाली पड़े हैं। लेकिन हम लापरवाह नहीं हो सकते। मैं लॉकडाउन प्रतिबंधों को फिर से लागू नहीं करना चाहता जैसे कि यह कई यूरोपीय देशों संयुक्त राज्य अमेरिका, इजरायल आदि में हो रहा है। जहां पिछले दिनों मामलों में कमी आई थी। ब्रिटेन ने छह महीने के लिए नए प्रतिबंध लगाए हैं। मैं महाराष्ट्र में भी ऐसी ही स्थिति पैदा नहीं करना चाहता। ठाकरे ने कहा आप तय करें आप मास्क पहनना चाहेंगे या लॉकडाउन में रहना। आप सभी प्रतिबंध वापस चाहते हैं। या आप सामाजिक दूरी का पालन करेंगे। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोविड -19 संक्रमितों की गिनती 1,528,226 तक पहुंच गई है। रविवार को 10,792 नए संक्रमण दर्ज किए गए। कई दिनों की लगातार गिरावट के बाद सक्रिय मामले 221,174 हो गए शनिवार को 221,156 सक्रिय मामलों में 18 की वृद्धि हुई। यह अब तक रिपोर्ट किए गए कुल मामलों का 14.47% है। यहां 309 लोगों के मारे जाने के बाद मरने वालों की संख्या 40,349 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उनमें से पिछले 48 घंटों में 169, अन्य 42 पिछले सप्ताह के थे। जबकि शेष 98 मौतें इससे पहले हुई थीं।               


चैम्पियन ग्रैंड फ़िनाले में जीता सभी का दिल

आर्यनंदा बाबू बनी सारेगामापा लिटिल चैम्पियन ग्रैंड फ़िनाले में जीता सभी का दिल।


नई दिल्ली। ज़ी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स के 8वें सीजन के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में आर्यनंदा बाबू ने सभी कंटेस्टेंट को पछाड़ते हुए इस सीजन का ताज अपने नाम किया। इस एपिसोड में जैकी श्रॉफ शक्ति कपूर और गोविंदा जैसे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की उपस्थिति ने शो पर चार चांद लगा दिए। इस ग्रैंड फिनाले एपिसोड में कंटेस्टेंट से लेकर वहां उपस्थित खास महमानों की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस सीजन की विजेता बनीं आर्यनंदा बाबू को एक विनर ट्रॉफी के साथ-साथ 5 लाख रुपए का चेक भी दिया गया। फर्स्ट रनरअप रणिता बनर्जी और सेकंड रनरअप गुरकीरत सिंह रहे। बता दें पूरे सीजन में आर्यनंदा बाबू रणिता बनर्जी और गुरकीरत सिंह के बीच जबरदस्त का टक्कर देखने को मिला लेकिन आखिरकार जीत की ट्रॉफी आर्यनंदा ने ही अपने नाम किया। ग्रैंड फिनाले राउंड में आर्यनंदा बाबू ने बड़ा दुख दिना ओ राम जी’ गाकर सभी जजों सहित जैकी श्रॉफ का भी दिल जीत लिया था। बता दें इस सीजन के विजेताओं के नाम भी पब्लिक वोटिंग के आधार पर किया गया। इस पूरे सीजन में जज के रूप में जज अल्का याग्निक हिमेश रेशमिया और जावेद अली नजर आए। अपनी जीत के बाद आर्यनंदा ने कहा उनका सपना सच हो गया है। सारेगामापा लिटिल चैंप्स का यह सफर उनके लिए सीखने का एक बढ़िया अनुभव रहा साथ ही। उन्होंने सभी मेंटर्स और जजों के प्रति आभार भी जताया।             


दुनिया में मामलों की संख्या 3.74 करोड़

दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 3.74 करोड़ के करीब।


वाशिंगटन डीसी। दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3.74 करोड़ के करीब पहुंच गई है, जबकि 1,075,700 से अधिक लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि सोमवार सुबह तक, कोरोना के कुल मामलों की संख्या 37,395,029 थी और मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,075,750 हो गई।
सीएसएसई के अनुसार, कोरोना के 7,761,637 मामलों और 214,767 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शीर्ष पर है। वहीं, कोरोना मामलों के संदर्भ में 7,053,806 मामलों के भारत दूसरे स्थान है, जबकि देश में 108,334 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील (5,094,979), रूस (1,291,687), कोलंबिया (911,316), अर्जेटीना (894,206), स्पेन (861,112), पेरू (846,088), मेक्सिको (817,503), फ्रांस (732,434)), दक्षिण अफ्रीका (692,471), ब्रिटेन (606,447), ईरान (500,075), चिली (479,595), इराक (402,330), बांग्लादेश (378,266) और इटली (354,950) हैं।
वर्तमान में मौतों के मामले में 150,488 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है। कोरोना के कारण 10,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (83,781), ब्रिटेन (42,915), इटली (36,166), पेरू (33,223), स्पेन (32,929), फ्रांस (32,601), ईरान (28,544), कोलंबिया (27,834), अर्जेटीना (23,868), रूस (22,471), दक्षिण अफ्रीका (17,780), चिली (13,272), इक्वाडोर (12,191), इंडोनेशिया (11,844) और बेल्जियम (10,175) हैं।             


योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

योगी सरकार की त्योहारी सीजन के लिए नई गाइडलाइन


लखनऊ। प्रदेश में कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए कंटेनमेंट जोन  में किसी भी तरह के आयोजन की इजाजत नहीं होगी। इसी कोरोना काल में त्योहारी सीजन के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के मुताबिक कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा अपने स्टाफ के लिए जरूरत के मुताबिक सुरक्षा के संसाधन, जैसे मास्क, हैंड सैनिटाइजर, साबुन आदि की उचित व्यवस्था करनी होगी। इसके अलावा थर्मल स्कैनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क सुनिश्चित करने के लिए वॉलंटियर्स की तैनाती करनी होगी।                


'भाकियू' ने कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला

'भाकियू' ने कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू ने महावीर ...