आर्यनंदा बाबू बनी सारेगामापा लिटिल चैम्पियन ग्रैंड फ़िनाले में जीता सभी का दिल।
नई दिल्ली। ज़ी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स के 8वें सीजन के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में आर्यनंदा बाबू ने सभी कंटेस्टेंट को पछाड़ते हुए इस सीजन का ताज अपने नाम किया। इस एपिसोड में जैकी श्रॉफ शक्ति कपूर और गोविंदा जैसे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की उपस्थिति ने शो पर चार चांद लगा दिए। इस ग्रैंड फिनाले एपिसोड में कंटेस्टेंट से लेकर वहां उपस्थित खास महमानों की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस सीजन की विजेता बनीं आर्यनंदा बाबू को एक विनर ट्रॉफी के साथ-साथ 5 लाख रुपए का चेक भी दिया गया। फर्स्ट रनरअप रणिता बनर्जी और सेकंड रनरअप गुरकीरत सिंह रहे। बता दें पूरे सीजन में आर्यनंदा बाबू रणिता बनर्जी और गुरकीरत सिंह के बीच जबरदस्त का टक्कर देखने को मिला लेकिन आखिरकार जीत की ट्रॉफी आर्यनंदा ने ही अपने नाम किया। ग्रैंड फिनाले राउंड में आर्यनंदा बाबू ने बड़ा दुख दिना ओ राम जी’ गाकर सभी जजों सहित जैकी श्रॉफ का भी दिल जीत लिया था। बता दें इस सीजन के विजेताओं के नाम भी पब्लिक वोटिंग के आधार पर किया गया। इस पूरे सीजन में जज के रूप में जज अल्का याग्निक हिमेश रेशमिया और जावेद अली नजर आए। अपनी जीत के बाद आर्यनंदा ने कहा उनका सपना सच हो गया है। सारेगामापा लिटिल चैंप्स का यह सफर उनके लिए सीखने का एक बढ़िया अनुभव रहा साथ ही। उन्होंने सभी मेंटर्स और जजों के प्रति आभार भी जताया।