रविवार, 11 अक्टूबर 2020

निर्वाचन अधिकारी ने क्षेत्रों का भ्रमण किया

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मरवाही के दूरस्थ क्षेत्रों का किया भ्रमण।


बिलासपुर। नीलेश मसीह -मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहब कंगाले ने मरवाही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के दूरस्थ आदिवासी बहुल ग्रामों का भ्रमण कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मरवाही निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा के लिए श्रीमती कंगाले ज़िले के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुँची। उन्होंने विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति बहुल गांवों में पहुँचकर ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने चर्चा करते हुए सभी मतदाताओं के पास इपिक कार्ड की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लोगों को मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती कंगाले ने कहा कि मताधिकार हमारा अधिकार होने के साथ- साथ कर्तव्य भी है। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि कोरोना संक्रमित संदिग्ध(प्रमाणित) मतदाता, दिव्यांग मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता को डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है।
श्रीमती कंगाले ने निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों में पेयजल, विद्युत आपूर्ति, शौचालय सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 से बचाव के संबंध में दिए गए सभी दिशा-निर्देर्शों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश मरवाही के अनुविभागीय दंडाधिकारी को दिए। उन्होंने संवेदनशील मतदान केन्द्रों और वेब कास्टिंग के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी जानकारी ली। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र ठाकुर, मरवाही अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री रवि सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।              


उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या- 5,4,525

उत्तराखंड में 462 और मिले कोरोनावायरस संख्या बढ़कर हुई 54525।


पंकज कपूर


देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 462 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 54525 हो गयी है। आपको बताते चले अभी तक 46186 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है तथा प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 7321 एवं टोटल मृत्यु 734 है।               


अपहृत बच्चे को 36 घंटे में बरामद किया

पुलिस ने अपहृत बच्चे को 36 घंटे के अन्दर सकुशल किया बरामद।


मड़ियाहूँ। थाना मड़ियाहूँ क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम डेडारपुर निवासी श्री सोनू बनवासी पुत्र कल्लू बनवासी ने थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दिया कि उनके 01 वर्षीय पुत्र को अपहरण कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मुअसं 260/20 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के शीघ्र अनावरण व बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा टीम का घठन कर लगाया गया। त्वरित कार्यवाही करते हुए प्र0नि0 मड़ियाहूँ मय टीम द्वारा अपहृत बालक पुत्र सोनू बनवासी ग्राम डेडारपुर थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर को 36 घण्टे के अन्दर बरामद कर लिया गया तथा अपहरणकर्ता अभियुक्ता रमावती पत्नी करिया उर्फ राजकुमार मुसहर निवासी जगदीशपुर कोठिया की बारी थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि मेरे लड़के की शादी अपहृत बालक के बुआ के साथ हुई है। जिसकी विदाई उसके माँ बाप द्वारा नही की जा रही थी। इसी में दबाव बनाने के लिए मेरे लड़के द्वारा बच्चे का अपहरण किया गया था।
बरामद अपहृत का विवरण।
1. अपहृत बालक पुत्र सोनू बनवासी ग्राम डेडारपुर थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर।
गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण।
1. रमावती पत्नी करिया उर्फ राजकुमार मुसहर निवासी जगदीशपुर कोठिया की बारी थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र 38 वर्ष ।
गिरफ्तारी टीम का विवरण-
1. उ0नि0 श्री सुनील कुमार, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
2. का0 सतीश यादव, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
3. का0 अवनीश कुमार, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
4. म0का0 ममता कुमार, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।


समाज सेवा ट्रस्ट ने चलाया सफाई अभियान

लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट ने चलाया सफाई अभियान


बाराबंकी। लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम पाण्डेय व राष्ट्रीय महामंत्री विशाल गुप्ता की अगुवाई में बाराबंकी की तहसील सिरौली गौसपुर के अन्तर्गत बरोलिया में लगे पारिजत वृक्ष की जगह की सफाई अभियान चलाकर सफाई की। सफाई करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम पाण्डेय ने कहा कि पारिजात वृक्ष दुनिया में एक है। जो बाराबंकी जिले के बरोलिया ग्राम में स्थित है। उन्होने कहा कि स्वच्छता अभियान सिर्फ मोदी का ही सपना नही होना चाहिए।बल्कि हर एक भारतीय नागरिक का सपना होना चाहिए ।क्योकि साफ सफाई प्रत्येक व्यक्ति कर सकता है। उन्होने यह भी कहा की सबसे दुखद बात यह है की पूरे विश्व मे मात्र एक ही वृक्ष होने के बावजूद भी इस पर कोई नेता, मंत्री और सरकार का सहयोग नही मिलता जिससे वृक्ष खोखला होता जा रहा है।उन्हीने अनुरोध किया कि पारिजात वृक्ष की सुरक्षा सभी लोग करे और जितना हो सके सहयोग दें। महामंत्री विशाल गुप्ता ने कहा कि लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट के माध्यम से हम वृक्ष के जगह की सफाई अभियान चला रहे है। ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होने कहा कि स्वच्छता अभियान से सभी लोग जुड़े और स्वच्छता अभियान को सार्थक बनाए।इस मौके पर रामकुमार कौर जिला संयोजक ,आशुतोष कुमार जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा,अजय कुमार जिलाउपाध्यक्ष युवा मोर्चा,लक्ष्मीकान्त ब्लाक अध्यक्ष ,रामप्रताप ब्लाक उपाध्यक्ष,विनोद कुमार वर्मा ,अंकुल कुमार,राकेश पटेल ,सरोज कुमार,चेतराम ,रामेन्द्र, रामकिशोर,धर्मराज अमित कुमार आदि काफी संख्या में लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।               


युवा केंद्र के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित

नेहरु युवा केंद्र बाराबंकी द्वारा विविध कार्यक्रमों का किया गया आयोजन।


नवाबगंज/ बाराबंकी। अनलॉक 05 का अनुपालन करते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर ब्लाक बंकी के पालिया मसूदपुर गांव में नेहरु युवा केंद्र बाराबंकी द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कार्यक्रम प्रभारी व एन. वाई. वी. नेहा मौर्या ने की और कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर वर्ष 11 अक्टूबर 2012 से मनाया जा रहा है। हमारी आवाज और हमारा समान भविष्य। इस वर्ष की थीम हमारी आवाज और हमारा समान भविष्य का उद्देश्य समाज में ये संदेश देना है। कि कैसे छोटी बालिकाएं आज पूरे विश्व को एक मार्ग दिखाने का प्रयास कर रही हैं।
कार्यक्रम प्रभारी ने यह भी बताया कि बालिकाओं ने चौपाल लगायी और जिसमे मोटिवेशनल के रूप में नेहा मौर्या ने समाज में बालिकाओं के साथ हो रहे। अत्याचार के खिलाफ विशेष मुहिम चलाने की बात कही। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कैरम प्रतियोगिता कराई गई और जिसमें काजल, सविता, संगीता, मनीषा, शिखा, कंचन, नेहा तथा संध्या ने बढ़ चढ़कर गेम में हिस्सा लिया।             


नगरपालिका के नाम पर हो रही अवैध उगाही

नगर पालिका के नाम पर ठैली चालको से हो रही अवैध वसूली।


ब्रजेश उदैनिया 
जालौन। नगर पालिका परिषद के नाम पर हो रही ठेला ठिलिया वालो से प्रतिदिन बीस रुपये अवैध वसूली से नाराज लोगों ने एक ज्ञापन अधिशाषी अधिकारी को सौंपने गये लेकिन अधिशाषी अधिकारी न मिलने पर ज्ञापन कर्मचारी को दिया। नगर में प्रतिदिन ठेला ठिलिया चलाने पर प्रतिदिन लोगों से गुंडागर्दी करके बीस रुपये लिए जा रहे है। जिसमे नगर पालिका की रसीद दी जाती है। जिससे नाराज ठिलिया चालक शाकिर कलाम, परमसुख, अरविंद, तुलाराम,  नसीरुद्दीन समेत दो दर्जन लोगों ने एक ज्ञापन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डीडी सिंह को देने गए थे। लेकिन अधिकारी के मिलने पर उन्होंने नगर पालिका के कर्मचारी राघवेंद्र को सौंपा जिसमें कहा गया कि वह लोग रजिस्ट्रेशन कराए तथा उसका शुल्क भी जमा करते हैं। लेकिन उसके बाद भी हम लोगों से जबरन उनसे 20 रुपये लिये जाते है विरोध करने पर ठेकेदार अपने गुंडों से जबरन गाली गलौज लड़ाई झगड़ा करते हैं। वैसे भी हम गरीब लोग किसी तरह अपनी मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। ठिलिया चालकों ने अधिशासी अधिकारी से मांग की कि अवैध वसूली को बंद कराया जाये। तो वही मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष ने इकबाल मंसूरी में भी ठेला ठिलिया चालकों से की जा रही अवैध वसूली की कड़ी निंदा की और ठेला ठिलिया चालकों को आश्वासन दिया कि वह उनके मन की बात शासन-प्रशासन सकते हैं। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष इकबाल मंसूरी, सपा नगर अध्यक्ष सोनू मंसूरी, पूर्व सभासद पप्पू चौहान, हाजी छिद्दी राईन, अशफाक राईन, अरविंद यादव, बबलू मंसूरी, अहमद राईन, मंगली राईन, इसहाक मंसूरी, डॉक्टर वारिस खान, आदि जिम्मेदार साथी मौजूद रहे।             


संपूर्ण समाधान का किया गया आयोजन

संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन


ब्रजेश उदैनिया


जालौन। कोतवाली परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी व सीओ अध्यक्षता में किया गया। जिसमें 2 शिकायतें दर्ज की गयी जिसमे दोनों शिकायतों को निस्तारण के लिये भेज दिया गया। थाना समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह एवं सीओ विजय आनंद की उपस्थिति में किया गया जिसमें शिकायतकर्ता शिवनारायण पुत्र पातीराम ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग ने शौचालय का गड्ढा खोदने को लेकर पड़ोसी से विवाद की शिकायत की तो वहीं गजेंद्र कुमार पुत्र बाबूराम ग्राम सिकरी राजा ने दबंगों द्वारा चकरोड तोड़ने की शिकायत दर्ज कराई। इस मौके पर 2 शिकायतें दर्ज की जिसमें क्षेत्र के लेखपाल निस्तारण के लिए भेज दिया गया। इस मौके पर कोतवाल रमेश मिश्रा, आनंद, बलराम शर्मा, रामचंद्र सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।                 


'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...