पुलिस ने अपहृत बच्चे को 36 घंटे के अन्दर सकुशल किया बरामद।
मड़ियाहूँ। थाना मड़ियाहूँ क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम डेडारपुर निवासी श्री सोनू बनवासी पुत्र कल्लू बनवासी ने थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दिया कि उनके 01 वर्षीय पुत्र को अपहरण कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मुअसं 260/20 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के शीघ्र अनावरण व बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा टीम का घठन कर लगाया गया। त्वरित कार्यवाही करते हुए प्र0नि0 मड़ियाहूँ मय टीम द्वारा अपहृत बालक पुत्र सोनू बनवासी ग्राम डेडारपुर थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर को 36 घण्टे के अन्दर बरामद कर लिया गया तथा अपहरणकर्ता अभियुक्ता रमावती पत्नी करिया उर्फ राजकुमार मुसहर निवासी जगदीशपुर कोठिया की बारी थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि मेरे लड़के की शादी अपहृत बालक के बुआ के साथ हुई है। जिसकी विदाई उसके माँ बाप द्वारा नही की जा रही थी। इसी में दबाव बनाने के लिए मेरे लड़के द्वारा बच्चे का अपहरण किया गया था।
बरामद अपहृत का विवरण।
1. अपहृत बालक पुत्र सोनू बनवासी ग्राम डेडारपुर थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर।
गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण।
1. रमावती पत्नी करिया उर्फ राजकुमार मुसहर निवासी जगदीशपुर कोठिया की बारी थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र 38 वर्ष ।
गिरफ्तारी टीम का विवरण-
1. उ0नि0 श्री सुनील कुमार, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
2. का0 सतीश यादव, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
3. का0 अवनीश कुमार, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
4. म0का0 ममता कुमार, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।