रविवार, 11 अक्टूबर 2020

जेपी ने आंदोलन का नेतृत्व कर रक्षा की

जब लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हुआ, जेपी ने जन आंदोलन का नेतृत्व कर रक्षा की: 'पीएम'


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोक नायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि “जब हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हुआ था, तो उन्होंने इसकी रक्षा के लिए एक मजबूत जन आंदोलन का नेतृत्व किया।” प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “मैं लोकनायक जेपी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। उन्होंने भारत की आजादी के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी और जब हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हुआ, तो उन्होंने इसकी रक्षा के लिए एक मजबूत जन आंदोलन का नेतृत्व किया। उनके लिए, राष्ट्रहित और लोगों के कल्याण से ऊपर कुछ नहीं था।”
उन्होंने आगे कहा, “महान नानाजी देशमुख, लोकनायक जेपी के सबसे सच्चे अनुयायियों में से एक थे। उन्होंने जेपी के विचारों और आदशरें को लोकप्रिय बनाने के लिए अथक परिश्रम किया। ग्रामीण विकास के प्रति उनके स्वयं के कार्य हमें प्रेरित करते हैं। उनकी जयंती पर मैं भारत रत्न नानाजी देशमुख को याद करता हूं।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत को गर्व है कि लोकनायक जेपी और नानाजी देशमुख जैसे दिग्गज इस भूमि में पैदा हुए। आज का दिन हमारे राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए खुद को समर्पित करने का।"               


डिस्टेंसिंग भूलें, करा रहे पीसीएस प्री परीक्षा

बरेली: सोशल डिस्टेंसिंग भूल करा रहे पीसीएस प्री की परीक्षा।


बरेली। जिले के 49 केंद्रों पर पीसीएस प्री की परीक्षा शुरू हो गई है। इस परीक्षा में 22400 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। पहली पाली सुबह 9:30 बजे शुरू कर दी गई है। यह पाली 11:30 बजे समाप्त होगी। इसके लिए सुबह 8:30 बजे से ही अभ्यर्थियों को प्रवेश देना शुरू कर दिया गया। मगर अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया गया। कई केंद्रों पर सैनिटाइजेशन का काम नहीं हो रहा था। अधिकांश केंद्रों पर बिना थर्मल स्क्रीनिंग के ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दे दिया गया। सभी केंद्रों पर पुलिस का कड़ा पहरा है। इसके बाद दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शुरू होकर 4:30 बजे समाप्त होगी।             


हाथरस कांडः सीबीआई ने किया केस दर्ज

हाथरस कांडः गाजियाबाद की सीबीआई अदालत में केस दर्ज, डिप्टी एसपी सीमा पाहुजा करेंगी जांच


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। केंद्र सरकार ने हाथरस में एक दलित युवती के साथ तथाकथित गैंगरेप वाले मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। अधिसूचना जारी करने के बाद रविवार को सीबीआई की गाजियाबाद ब्रांच ने अपने यहां हाथरस की घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया। सीबीआई मुख्य आरोपी संदीप व अन्य तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। सूत्रों के अनुसार सीबीआई की डिप्टी एसपी सीमा पहुंच कर जांच करेंगी।
आपको बता दें कि योगी सरकार की अनुशंसा पर शनिवार को जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली थी। इस मामले में यूपी सरकार ने 3 अक्तूबर को सीबीआई से जांच कराए जाने का फैसला किया था। चार अक्टूबर को सरकार ने इसके लिए डीओपीटी को निर्धारित प्रारूप में सिफारिश भेजी थी। शनिवार को डीओपीटी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। सीबीआई जिन मुख्य बिन्दुओं पर जांच करेगी उनमें प्रमुख हैं। 14 सितंबर को खेत में लड़की को किसने मारा? लड़की ने पहले दिन वाले बयान में अपने साथ कथित बलात्कार की बात क्यों नहीं की? पीड़िता ने आखिरी बयान में बलात्कार की बात की लेकिन मेडिकल रिपोर्ट इसके विपरीत क्यों है? 29 सितंबर को पीड़िता की मौत के बाद आनन-फानन में रात के अंधेरे में उसकी लाश क्यों जला दी गई? सीबीआई को यूपी सरकार द्वारा गठित एसआईटी की अब तक की पड़ताल से मदद भी मिलेगी। लेकिन एक बड़ा पेच ये भी है कि पीड़िता के परिवार को सीबीआई जांच पर भरोसा ही नहीं है। पीड़ित परिवार बार-बार कह रहा है कि उन्हें सिर्फ न्यायिक जांच पर ही भरोसा है।             


राजस्थान घटना पर माया ने उठाया सवाल

मायावती का सवाल, कांग्रेसी नेता राजस्थान की घटना पर खामोश क्यों


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राजस्थान में हो रही घटनाओं पर आज सवाल उठाया और कहा कि उत्तर प्रदेश की घटनाओं पर लोगों से मिलना और घटनास्थल पर जाना नाटकबाजी से ज्यादा कुछ नहीं है।               


नहर में गिरी गाड़ी, तहसीलदार सहित 3 की मौत

बिजनौर में बड़ा सड़क हादसा, नहर में गिरी सरकारी गाड़ी, तहसीलदार समेत तीन की मौत


बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। तहसीलदार की कार नहर में गिर गई। हादसे में तहसीलदार समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों के शव निकाल लिए गए हैं। बिजनौर के नजीबाबाद की सरवनपुर नहर में देर रात रुड़की की तहसीलदार की सरकारी गाड़ी गिर गई। तहसीलदार सुनैना राणा अपने अर्दली ओमपाल और ड्राइवर सुंदर सिंह के साथ नैनीताल से रुड़की वापस हो रही थी।
नजीबाबाद से 4 किलोमीटर पहले नहर पुलिया की रेलिंग को तोड़कर कार नहर में गिर गई। घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय, एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह, एसडीएम बृजेश कुमार सिंह, सीओ प्रवीण कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे।
काफी तलाश के बाद तीनों शवों को निकाला गया। वहीं क्रेन द्वारा कार को नहर से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।               


सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 1 महिला संक्रमित

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, 03 गिरफ्तार।


कोरबा। चाम्पा के 2 व्यापारी व्यापार के सिलसिले में घर से कोरबा के लिए निकले और आसमान से टपके और खजूर पर अटके की तर्ज पर सलाखों के पीछे पहुंच गए। दरअसल ये दोनों देह व्यापार के एक संचालक के घर पर मजबूर महिला के साथ रंगरलिया मनाते पकड़े गए। यहां तक तो व्यापारियों की हालत खस्ता थी ही, लेकिन जैसे ही पता चला कि महिला को कोरोना हुआ है, तीनों के होश फाख्ता हो गए। इन तीनों ने भगवान का शुक्र मनाया कि इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई।
देह व्यापार के मामले का खुलासा करते हुए कोरबा सीएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत पंपहाउस कालोनी निवासी सुखविन्दर सिंह सरदार पिता हरनाम सिंह 70 वर्ष के द्वारा अपने घर पर देह व्यापार कराने की सूचना मिल रही थी। शनिवार को भी कुछ लोग उसके घर पहुंचे थे। सूचना पर टीआई दुर्गेश शर्मा, चौकी प्रभारी एसआई कृष्णा साहू, आरक्षक देवनारायण कुर्रे, बुद्ध सिंह मधुकर, दीपेश प्रधान, गुनाराम सिन्हा, महिला आरक्षक संध्या राज व रीता क्रिस्टिना तिग्गा की संयुक्त टीम ने दबिश दी। एक आरक्षक को ग्राहक बनाकर हस्ताक्षरयुक्त 500-500 रुपए के दो नोट देकर शारीरिक संबंध के लिए युवती की मांग हेतु सुखविन्दर के पास सौदा के लिए भेजा गया। सौदा तय होते ही आरक्षक का इशारा पाकर टीम ने छापा मारा। भीतर कमरे में सुखविन्दर व एक अन्य व्यक्ति मिले, एक अन्य कमरे का दरवाजा बंद था जिसे खुलवाने पर अर्धनग्न हालत में महिला व पुरुष मिले। इस व्यक्ति ने अपना नाम विजय अग्रवाल पिता राम अवतार बताया। तलाशी में सुखविन्दर के पास से पुलिस द्वारा दिए गए हस्ताक्षरित नोट के अतिरिक्त 500-500 के 4 और नोट मिले जिसे ग्राहक गुलाब पटेल व विजय अग्रवाल द्वारा उक्त महिला के साथ संबंध बनाने हेतु दिया जाना बताया गया। तलाशी में आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुई। इस मामले में पीड़िता की ओर से प्रार्थी बनी पुलिस की रिपोर्ट पर संचालक सुखविन्दर सिंह, ग्राहक विजय अग्रवाल पिता राम अवतार 50 वर्ष निवासी ग्राम कोसमंदा एवं गुलाब पटेल पिता रामप्यारे पटेल 50 वर्ष निवासी लक्षनपुर चौक जिला जांजगीर-चांपा के विरुद्ध अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5, 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। दोनों आरोपी चांपा से विजय अग्रवाल की वैगनार कार क्र. सीजी-11 आर-0634 से कोरबा आए थे जिसे सुखविन्दर के घर के सामने से जब्त किया गया।             


बस-ट्रेन की टक्कर 17 की मौत, 30 घायल

थाईलैंड में बस-ट्रेन की टक्कर में 17 की मौत, 30 घायल।


बैंकॉक। थाईलैंड में एक मालवाहक ट्रेन और बस की टक्कर में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए हैं। एक सरकारी अधिकारी की तरफ से इस हादसे की सूचना मिली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मुख्य जिला अधिकारी प्रथुआंग युकासेम के हवाले से बताया, दुर्घटना के वक्त बस में 65 यात्री सवार थे। चैचोंग्सौ प्रांत के बैंग टॉय इलाके में रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्त यह बस दुर्घटना का शिकार हुई। बचाव कर्मियों द्वारा घायल यात्रियों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया।
सामुत प्रकान प्रांत के चाचोन्गासाओ में एक मंदिर की ओर जा रही यह बस टक्कर लगने के चलते पलट गई। चोनबुरी प्रांत के लीम चबैंग बंदरगाह से यह ट्रेन बैंकॉक के लाट क्रैबंग के अपने रास्ते पर थी। दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है।                 


'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...