रविवार, 11 अक्तूबर 2020

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 1 महिला संक्रमित

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, 03 गिरफ्तार।


कोरबा। चाम्पा के 2 व्यापारी व्यापार के सिलसिले में घर से कोरबा के लिए निकले और आसमान से टपके और खजूर पर अटके की तर्ज पर सलाखों के पीछे पहुंच गए। दरअसल ये दोनों देह व्यापार के एक संचालक के घर पर मजबूर महिला के साथ रंगरलिया मनाते पकड़े गए। यहां तक तो व्यापारियों की हालत खस्ता थी ही, लेकिन जैसे ही पता चला कि महिला को कोरोना हुआ है, तीनों के होश फाख्ता हो गए। इन तीनों ने भगवान का शुक्र मनाया कि इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई।
देह व्यापार के मामले का खुलासा करते हुए कोरबा सीएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत पंपहाउस कालोनी निवासी सुखविन्दर सिंह सरदार पिता हरनाम सिंह 70 वर्ष के द्वारा अपने घर पर देह व्यापार कराने की सूचना मिल रही थी। शनिवार को भी कुछ लोग उसके घर पहुंचे थे। सूचना पर टीआई दुर्गेश शर्मा, चौकी प्रभारी एसआई कृष्णा साहू, आरक्षक देवनारायण कुर्रे, बुद्ध सिंह मधुकर, दीपेश प्रधान, गुनाराम सिन्हा, महिला आरक्षक संध्या राज व रीता क्रिस्टिना तिग्गा की संयुक्त टीम ने दबिश दी। एक आरक्षक को ग्राहक बनाकर हस्ताक्षरयुक्त 500-500 रुपए के दो नोट देकर शारीरिक संबंध के लिए युवती की मांग हेतु सुखविन्दर के पास सौदा के लिए भेजा गया। सौदा तय होते ही आरक्षक का इशारा पाकर टीम ने छापा मारा। भीतर कमरे में सुखविन्दर व एक अन्य व्यक्ति मिले, एक अन्य कमरे का दरवाजा बंद था जिसे खुलवाने पर अर्धनग्न हालत में महिला व पुरुष मिले। इस व्यक्ति ने अपना नाम विजय अग्रवाल पिता राम अवतार बताया। तलाशी में सुखविन्दर के पास से पुलिस द्वारा दिए गए हस्ताक्षरित नोट के अतिरिक्त 500-500 के 4 और नोट मिले जिसे ग्राहक गुलाब पटेल व विजय अग्रवाल द्वारा उक्त महिला के साथ संबंध बनाने हेतु दिया जाना बताया गया। तलाशी में आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुई। इस मामले में पीड़िता की ओर से प्रार्थी बनी पुलिस की रिपोर्ट पर संचालक सुखविन्दर सिंह, ग्राहक विजय अग्रवाल पिता राम अवतार 50 वर्ष निवासी ग्राम कोसमंदा एवं गुलाब पटेल पिता रामप्यारे पटेल 50 वर्ष निवासी लक्षनपुर चौक जिला जांजगीर-चांपा के विरुद्ध अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5, 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। दोनों आरोपी चांपा से विजय अग्रवाल की वैगनार कार क्र. सीजी-11 आर-0634 से कोरबा आए थे जिसे सुखविन्दर के घर के सामने से जब्त किया गया।             


बस-ट्रेन की टक्कर 17 की मौत, 30 घायल

थाईलैंड में बस-ट्रेन की टक्कर में 17 की मौत, 30 घायल।


बैंकॉक। थाईलैंड में एक मालवाहक ट्रेन और बस की टक्कर में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए हैं। एक सरकारी अधिकारी की तरफ से इस हादसे की सूचना मिली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मुख्य जिला अधिकारी प्रथुआंग युकासेम के हवाले से बताया, दुर्घटना के वक्त बस में 65 यात्री सवार थे। चैचोंग्सौ प्रांत के बैंग टॉय इलाके में रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्त यह बस दुर्घटना का शिकार हुई। बचाव कर्मियों द्वारा घायल यात्रियों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया।
सामुत प्रकान प्रांत के चाचोन्गासाओ में एक मंदिर की ओर जा रही यह बस टक्कर लगने के चलते पलट गई। चोनबुरी प्रांत के लीम चबैंग बंदरगाह से यह ट्रेन बैंकॉक के लाट क्रैबंग के अपने रास्ते पर थी। दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है।                 


मार्केट में लगी आग से 9 दुकानें जलकर राख

यूपी: कानपुर की बाकरगंज मार्केट में लगी आग से नौ दुकानें जलकर राख, लाखों का नुकसान


बाबूपुरवा। बाकरगंज बाजार की दुकानों में शनिवार देर रात आग लग गई। आग की लपटों को देख लोगों ने सूचना कंट्रोल रूम को दी। मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। आग से नौ दुकानें जलकर खाक हुई हैं।
बाकरगंज बाजार में कच्ची टट्टरनुमा करीब ढाई सौ दुकाने हैं। शनिवार रात करीब दो बजे बगाही निवासी विजय साहू की परचून की दुकान में आग लग गई। जब तक लोग पहुंचे आग की लपटों ने आसपास की नौ दुकानों को चपेट में ले लिया और दुकानें धू-धूकर जलने लगीं। जिसे देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हल्ला गुहार मचाते हुए लोगों ने सूचना पुलिस और फायर कंट्रोल रूम पर दी। मौके पर मीरपुर कैंट से चार दमकल की गाड़ी पहुंची। जिसमें तीन गाड़ियों की मदद से आग पर डेढ़ घंटे बाद काबू पाया गया। आग से विजय साहू की दुकान के साथ अजीत गंज निवासी सोहनलाल अग्रहरि, भरत अग्रहरि, मनोज कुशवाहा, रामकरन साहू, राजेंद्र साहू, सुनील साहू, राजू साहू और बउवा साहू की दुकानें जलकर खाक हो गईं। वहीं दो-तीन दुकानें के बाहर पड़ा सामान भी जला है। व्यापारियों ने अराजकतत्वों पर आग लगाने की आशंका जताई है।               


नगर निगम उपायुक्त सहित 2 निलंबित किए

नगर निगम उपायुक्त सहित 2 निलंबित, एक की सेवा समाप्त


इंदौर। बिंजलिया रिसॉर्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा के लिए नगर निगम के उद्यान विभाग द्वारा गमले भेजने के मामले में कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को शिकायत कर नगर निगम की आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल को हटाने की मांग की थी। इसके तहत कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जांच के निर्देश दिए थे। निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने यह जांच निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह को सौपी थी। जांच में पाया गया कि निगम अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में गमले भेजे थे। यही नहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान उद्यान विभाग के वाहन भी यहीं खड़े थे जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। मामले में आयुक्त ने दोषी नगर निगम के उपायुक्त उद्यान श्री प्रताप सिंह सोलंकी नेहरू पार्क नर्सरी प्रभारी सुभाष को निलंबित कर दिया है। वहीं झोन नंबर 19 के दरोगा उद्यान सौरभ शर्मा की सेवाएं समाप्त कर दी है।               


राजनीति में राहुल ने योगी पर कसा तंज

कुछ लोग दलित और मुस्लिमों को इंसान नहीं मानते – जातिगत राजनीति में जमीन तलाशते राहुल गांधी का योगी पर तंज़


लखनऊ। आगामी उपचुनावों के दृष्टिगत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल वायनाड से सांसद राहुल गांधी का दलित और मुस्लिम वोटों को संगठित करने का प्रयास लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश में खत्म हो चुकी कांग्रेस पार्टी को लग रहा है कि चूंकि हाथरस कांड में पीड़ित महिला दलित समाज से संबंध रखती है इसलिए इसे सवर्णों के खिलाफ मुद्दा बना कर दलितों को अपनी ओर लाया जा सकता है।  इस प्रयास में युवा दलित नेता चंद्रशेखर आजाद कांग्रेस का गेम प्लान खराब कर रहे हैं। यही कारण है कि राहुल गांधी अपने राजनैतिक ट्यूटरों से शिक्षा लेकर कुछ ऐसे बयान दे रहे हैं जो समाज के लिए विघटनकारी साबित हो रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाथरस केस में आज फिर एक ट्वीट करते हुए ​कहा, शर्मनाक सच्चाई ये है कि कई भारतीय दलित, मुसलमान और आदिवासियों को इंसान समझते ही नहीं है। मुख्यमंत्री और उनकी पुलिस कहती है कि किसी का रेप नहीं हुआ था। क्योंकि उनके लिए और कई दूसरे भारतीयों के लिए वो पीड़िता कोई नहीं थी।
राहुल गांधी इससे पहले भी यूपी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि मुझे थोड़ा सा धक्का लग गया तो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन पूरे देश को धकेला जा रहा है। काम है। देश की जनता का रक्षा करना। ऐसी सरकार के खिलाफ हम खड़े होंगे तो धक्का लगेगा, लाठी लगेगी खा लेंगे।                


भारत में 60 लाख से अधिक स्वस्थ हुए

भारत में 60 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 89,154 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिसके साथ ही देश में इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 60 लाख के पार पहुंच गई है।                  


हार के बाद भी क्या बोले कप्तान 'धोनी'

जानिए आरसीबी से भी हार के बाद क्या बोले कप्तान धोनी, टीम को लेकर कही है बड़ी बात।


नई दिल्ली। आईपीएल आईपीएल सीजन 13 में बीते शनिवार को एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ी हार मिली। रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम ने 37 रन से शिकस्त दी। इस मैच में एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बुरी तरह से फ्लॉप रही टीम की बल्लेबाजी में काफी कमियां नजर आईं साथ ही टीम के बल्लेबाज भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे, इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम ने 170 रन का टारगेट सेट किया था जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में महज 132 रन ही बना सकी इस मैच में ना तो वाटसन चले, ने डुप्लेसी चले और ना ही कप्तान एम एस धोनी का बल्ला बोला, आखिरी ओवर्स में जिस घातक बल्लेबाजी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब तक आईपीएल इतिहास में जानी जाती रही है वो तेवर भी इस आईपीएल में अबतक देखने को नहीं मिला है। हार के बाद कप्तान धोनी काफी निराश भी नजर आए साथ ही कई खिलाड़ियों पर जमकर बरसे भी, वहीं टीम की कई खामियों पर भी खुलकर बात की। हार के बाद कप्तान धोनी ने कहा मुझे लगता है कि गेंदबाजी करते हुए आखिरी के 4 ओवर्स में हमने अच्छा नहीं किया हमें अच्छे से खत्म करने की जरूरत थी बल्लेबाजी हमारी चिंता का विषय है, और इस मैच में भी यह साफ दिखी हमें इसे लेकर कुछ करना होगा कप्तान आगे कहते हैं मुझे लगता है कि हमें दूसरे तरीके से खेलना चाहिए था बड़े शॉट लगाने चाहिए थे, फिर चाहे हम आउट भी क्यों ना हो जाएं, ये ऐसी चीज है जिसे हम आने वाले मैच में कर सकते हैं मुझे लगता है कि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने अभी तक टूर्नामेंट में किस तरह का प्रदर्शन किया है।  हमारी बल्लेबाजी में छठे ओवर के बाद से कमी रही है धोनी ने बताया कि उनकी टीम को एक खास रणनीति पर काम करना होगा उन्होंने कहा मुझे लगता है कि यहां हमने अच्छा नहीं किया है और हम किसी रणनीति के साथ नहीं उतरे हैं हमें 6 से 14 ओवर के बीच में गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के सामने कैसे खेलना है, इसे लेकर कोई रणनीति नहीं थी।
धोनी ने टीम की कमियों के बारे में खुलकर बात की उन्होंने कहा या या तो हम शुरुआत में या फिर अंत में रन दे रहे हैं, टीम में काफी कमियां है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-13 में अब तक 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें पांच मैच में टीम को हार मिली है तो वहीं दो मुकाबलों में जीत मिली है और इस आंकड़े के बाद और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु के खिलाफ हार के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की प्लेऑफ की रेस मुश्किल नजर आने लगी है।               


'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...