रविवार, 11 अक्टूबर 2020

भारत में 60 लाख से अधिक स्वस्थ हुए

भारत में 60 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 89,154 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिसके साथ ही देश में इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 60 लाख के पार पहुंच गई है।                  


हार के बाद भी क्या बोले कप्तान 'धोनी'

जानिए आरसीबी से भी हार के बाद क्या बोले कप्तान धोनी, टीम को लेकर कही है बड़ी बात।


नई दिल्ली। आईपीएल आईपीएल सीजन 13 में बीते शनिवार को एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ी हार मिली। रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम ने 37 रन से शिकस्त दी। इस मैच में एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बुरी तरह से फ्लॉप रही टीम की बल्लेबाजी में काफी कमियां नजर आईं साथ ही टीम के बल्लेबाज भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे, इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम ने 170 रन का टारगेट सेट किया था जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में महज 132 रन ही बना सकी इस मैच में ना तो वाटसन चले, ने डुप्लेसी चले और ना ही कप्तान एम एस धोनी का बल्ला बोला, आखिरी ओवर्स में जिस घातक बल्लेबाजी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब तक आईपीएल इतिहास में जानी जाती रही है वो तेवर भी इस आईपीएल में अबतक देखने को नहीं मिला है। हार के बाद कप्तान धोनी काफी निराश भी नजर आए साथ ही कई खिलाड़ियों पर जमकर बरसे भी, वहीं टीम की कई खामियों पर भी खुलकर बात की। हार के बाद कप्तान धोनी ने कहा मुझे लगता है कि गेंदबाजी करते हुए आखिरी के 4 ओवर्स में हमने अच्छा नहीं किया हमें अच्छे से खत्म करने की जरूरत थी बल्लेबाजी हमारी चिंता का विषय है, और इस मैच में भी यह साफ दिखी हमें इसे लेकर कुछ करना होगा कप्तान आगे कहते हैं मुझे लगता है कि हमें दूसरे तरीके से खेलना चाहिए था बड़े शॉट लगाने चाहिए थे, फिर चाहे हम आउट भी क्यों ना हो जाएं, ये ऐसी चीज है जिसे हम आने वाले मैच में कर सकते हैं मुझे लगता है कि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने अभी तक टूर्नामेंट में किस तरह का प्रदर्शन किया है।  हमारी बल्लेबाजी में छठे ओवर के बाद से कमी रही है धोनी ने बताया कि उनकी टीम को एक खास रणनीति पर काम करना होगा उन्होंने कहा मुझे लगता है कि यहां हमने अच्छा नहीं किया है और हम किसी रणनीति के साथ नहीं उतरे हैं हमें 6 से 14 ओवर के बीच में गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के सामने कैसे खेलना है, इसे लेकर कोई रणनीति नहीं थी।
धोनी ने टीम की कमियों के बारे में खुलकर बात की उन्होंने कहा या या तो हम शुरुआत में या फिर अंत में रन दे रहे हैं, टीम में काफी कमियां है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-13 में अब तक 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें पांच मैच में टीम को हार मिली है तो वहीं दो मुकाबलों में जीत मिली है और इस आंकड़े के बाद और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु के खिलाफ हार के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की प्लेऑफ की रेस मुश्किल नजर आने लगी है।               


आईपीएल में होगा दो मैचों का रोमांच

आईपीएल में आज दो मैच का रोमांच, दिल्ली कैपिटल्स के युवाओं को क्या हरा पाएगा मुंबई।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। आईपीएल में आज रविवार का दिन है और रविवार के दिन आज क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये सुपर संडे होने वाला है, अच्छी खबर ये है कि आईपीएल में आज दो मुकाबले खेले जाएं। आईपीएल में आज का पहला मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच है जो जीत से कम तो बिल्कुल भी नहीं चाहेंगी।  मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच है, मैच दुबई में भारतीय समयानुसार दिन में 3:30 बजे से शुरू होगा। तो वहीं आज का दूसरा मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच है जो जबरदस्त खेल दिखा रही हैं मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है,  और इस मुकाबले पर हर किसी की नजर रहेगी क्योंकि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स काफी बैलेंसिंग टीम हैं, और मौजूदा सीजन में इनके कमाल का खेल जारी है, मुकाबला आबूधाबी में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इसलिए दिलचस्प होगा घमासान।
पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो आज का जो पहला मुकाबला है सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच तो यह मुकाबला काफी दिलचस्प हो सकता है क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद छह मैच में तीन जीत और तीन हार के साथ पांचवें नंबर पर है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम छह मैच में महज 2 मैच ही जीत सकी है जबकि चार मैच में हार मिली है और सातवें पोजीशन पर है इस स्थिति में दोनों ही टीम जीत हासिल करना चाहेंगी।
राजस्थान रॉयल्स की टीम से आज बेन स्टोक्स को प्लेइंग  इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
वहीं आज का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है और यह मैच काफी दिलचस्प हो सकता है क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स जहां पॉइंट टेबल की पहले नंबर की टीम है तो वहीं मुंबई इंडियंस प्वाइंट टेबल में दूसरी पोजीशन पर है, दिल्ली कैपिटल्स टीम के छह मैच में पांच जीत और एक हार हैं, तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम के  चार जीत और दो हार हैं, दोनों ही टीम काफी बैलेंस है।
मुंबई और दिल्ली के मुकाबले में कैगिसो रबादा की गेंदबाजी और मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की टक्कर भी होगी, क्योंकि कैगिसो रबादा अबतक अपनी गेंदबाजी से कमाल का खेल दिखा रहे हैं, और दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़े ट्रंप कार्ड बने हुए हैं। हर किसी की नजर इस बात पर भी रहेगी कि दिल्ली  कैपिटल्स के युवाओं से भरी टीम के सामने मुंबई इंडियंस की मजबूत टीम कैसा खेल दिखाती है।             


अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का इतिहास जाने

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस: जाने क्या है इतिहास।


रायपुर। हर साल 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। बालिका दिवस को मनाने का उद्देश्य बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूक करना है। आधुनिक युग में लड़कियों को उनके अधिकार देने और उनके प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई तरह से प्रयास किए जा रहे हैं। यहीं कारण है कि इस दिशा में सरकारें काम कर रही है और कई योजनाएं लागू कर रही है।
क्या है अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस वर्ष 2012 से मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और उन्हें उनके अधिकार प्रदान करने में मदद करना, ताकि दुनिया भर में उनके सामने आने वाली चुनौतियों का वे सामना कर सकें और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें। साथ ही दुनिया भर में लड़कियों के प्रति होने वाली लैंगिक असामानताओं को खत्म करने के बारे में जागरूकता फैलाना भी है।
ये है अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का इतिहास। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बालिका दिवस मनाने की पहल एक गैर-सरकारी संगठन ‘प्लान इंटरनेशनल’ प्रोजेक्ट के रूप में की गई। इस संगठन ने “क्योंकि में एक लड़की हूँ” नाम से एक अभियान भी शुरू किया। इसके बाद इस अभियान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने के लिए कनाडा सरकार से संपर्क किया। फिर कनाडा सरकार ने 55वें आम सभा में इस प्रस्ताव को रखा। अंतत: संयुक्त राष्ट्र ने 19 दिसंबर, 2011 को इस प्रस्ताव को पारित किया और इसके लिए 11 अक्टूबर का दिन चुना। इस प्रकार पहला अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर, 2012 को मनाया गया और उस समय इसका थीम था “बाल विवाह को समाप्त करना है।           


महिलाओं को कमर दर्द से राहत देगा 'ब्लाउज'

महिलाओं को कमर दर्द से राहत देगा ये ब्लाउज, जानिए इसकी खासियत।


लंदन। कमर दर्द से परेशान मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है। फ्रांस स्थित लिली यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं ने ‘एटलस’ नाम का एक ऐसा ब्लाउज तैयार किया है, जो रीढ़ की हड्डी पर पड़ने वाले दबाव में कमी लाकर कमर दर्द की छुट्टी करेगा। निर्माण दल से जुड़े रॉजर हैकनी ने बताया कि ‘एटलस’ में लगे अत्याधुनिक सेंसर और मोटर कमर के उस हिस्से में मौजूद मांसपेशियों में खिंचाव लाते हैं, जो दर्द का सबब हैं। इससे दर्द के एहसास में तो कमी आती ही है, साथ ही व्यक्ति झुककर किए जाने वाले काम भी आसानी से निपटा पाता है। पेरिस में कमर दर्द से जूझ रहे 32 मरीजों पर इस ब्लाउज के इस्तेमाल के सकारात्मक नतीजे देखने को मिले हैं। सभी मरीज दर्दनिवारक दवाएं खाए बगैर ही तकलीफ से निजात पाने और सामान्य जीवन जीने में सफल रहे।              


जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी हैदराबाद

आईपीएल-13: जीत का क्रम जारी रखना चाहेगी हैदराबाद।


आबुधाबी। पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था और अब उसकी कोशिश अपने जीत के क्रम को बनाए रखने की होगी।
राजस्थान के सामने उसके लिए यह आसान भी लगता है। क्योंकि शुरुआत में दम दिखाने वाली 2008 की विजेता टीम धीरे-धीरे अपनी लय खो चुकी है और हार झेल रही है। उसके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है और न ही उसके स्टार खिलाड़ी अपनी उस फॉर्म को दिखा पा रहे हैं जो उन्होंने शुरुआत में दिखाई थी। इस मैच में राजस्थान के बेन स्टोक्स के खेलने की उम्मीद थी जिन्होंने शनिवार को अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर लिया है, लेकिन शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच के बाद स्मिथ ने कहा कि स्टोक्स अगले मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है क्योंकि उन्होंने अभ्यास नहीं किया है।
स्मिथ ने कहा, “स्टोक्स ने ज्यादा अभ्यास नहीं किया है, उनका क्वारंटीन कल खत्म हुआ है। इसलिए देखना होगा कि वह अगले मैच में खेलते हैं या नहीं।” अगर स्टोक्स खेलते हैं तो यह राजस्थान के लिए बड़ी राहत होगी और उसे गेंदबाजी के साथ-साथ मध्य क्रम में जिस मजबूती की जरूरत है वो मिलेगी। स्टोक्स अपने देश के जोफ्रा आर्चर के साथ मिलकर टीम के लिए मजबूत गेंदबाजी आक्रमण तैयार करेंगे। लेकिन अगर नहीं आते हैं तो राजस्थान को नुकसान ही है।
लेकिन एक खिलाड़ी टीम को मैच नहीं जिताता। इसके लिए जरूरी है कि बाकी के खिलाड़ी भी योगदान दें। कप्तान स्टीव स्मिथ, जोस बटलर और संजू सैमसन शुरूआती गुरराहट के बाद शांत हैं और इनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में अपने पिछले मैच में राजस्थान ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम जैसे छोटे मैदान पर खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया गया था। लेकिन राजस्थान के गेंदबाज अपने इसी कसे हुए प्रदर्शन को कायम रख पाते हैं या नहीं यह देखना होगा।
वहीं हैदराबाद की बात की जाए तो राजस्थान पर उसका पलड़ा भारी है और इसका कारण उसकी गेंदबाजी है। भुवनेश्वर कुमार के बाहर होने के बाद भी टीम पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है और टीम के गेंदबाजों ने अच्छा किया है। कमजोर राजस्थान के सामने तो यह गेंदबाजी आक्रामण और खतरनाक साबित हो सकता है। संदीप शर्मा, खलील अहमद और टी. नटराजन ने तेज गेंदबाजी का भार साझा किया है तो वहीं स्पिन में राशिद खान से बेहतर टीम के पास कोई हो नहीं सकता।
बल्लेबाजी में जरूर टीम को अपने शीर्षक्रम के भरोसा ही रहना होगा। डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की जिस जुगलबंदी का इंतजार फैंस को था वो किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में देखने को मिली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़े। अगर यह दोनों इसी फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो राजस्थान के लिए समस्या ही होगी। इन दोनों के अलावा मनीष पांडे और केन विलियम्सन है जिनसे रन करने की उम्ममीदें।
टीमें (सम्भावित)
सनराइजर्स हैदराबाद। डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव।
राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक माकंर्डे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन।             


प्यार में पागल अधिकारी ने गिफ्ट किया मकान

प्यार में पागल अधिकारी ने गिफ्ट किया मकान, तबादला होते ही प्रेमिका ने दूसरे से लड़ा लीं आंखें। पता चला तो ऐसे फटा प्यार का बम।


लखनऊ। इन दिनों सेना के अफसर और उनकी मासूका का मामला काफी चर्चा में है। बरेली में तैनाती के दौरान युवती से जब उनका प्यार परवान चढ़ा तो उन्होंने एक घर उसे तोहफे में दे दिया लेकिन जब उनका ट्रांसफर सहारनपुर हुआ तो मासूका किसी डॉक्टर से दिल लगा बैठी। धोखा खाये सैन्य अफसर ने कोर्ट से नोटिस भेजकर युवती से घर खाली करवाने के लिए कहा। इस पर युवती रोती हुई थाने पहुंची पर वहां भी उसको निराशा ही हाथ लगी।
सैन्य अफसर का आरोप है, बदायूं निवासी युवती ने उन्हें प्यार के झांसे में लिया। पूर्व में वे जाट रेजीमेंट सेंटर बरेली में तैनात थे। इसी बीच उनकी युवती से मुलाकात हुई। मेल-मुलाकात का दौर बढ़ने के बाद कुछ ही दिन में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। अफसर ने प्रेमिका को पीलीभीत रोड सेटेलाइट के पास एक आलीशान घर खरीदकर गिफ्ट कर दिया। घर गिफ्ट करने के कुछ दिन बाद उनका तबादला सहारनपुर हो गया। ट्रांसफर के बाद भी वे बरेली आते-जाते रहे लेकिन कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण 11 माह तक वह बरेली नहीं आ सके। इधर, युवती किसी डॉक्टर से दिल्लगी कर बैठी। डॉक्टर का सैन्य अफसर के गिफ्ट किये मकान में आना जाना शुरू हो गया। मकान के पड़ोस में सैन्य अफसर के एक दोस्त का घर भी है जब उनके दोस्त ने उनकी प्रेमिका और डॉक्टर के बीच के किस्से बताये तो सैन्य अफसर को पहले तो विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब डॉक्टर को उन्होंने युवती के साथ देखा तो उनके बीच काफी गर्मागर्मी हो गई। धोखा खाने के बाद सैन्य अफसर ने युवती से मकान छीनने का निर्णय लिया। सैन्य अफसर ने युवती से मकान वापस लेने के लिए सहारनपुर न्यायालय में वाद दायर किया। कोर्ट से जब युवती के पास नोटिस पहुंचा तो वह मकान छिनने के डर से परेशान हो गई। शनिवार को वह थाना बारादरी में समाधान दिवस में पहुंची। खुद को बेकसूर बताते हुए इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मियों से सैन्य अफसर से समझौता कराने की बात कही। पुलिसकर्मियों ने सैन्य अधिकारी से बात की, लेकिन उन्होंने युवती से संबंध रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती रोती हुई थाने से चली गई।             


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...