आईपीएल में आज दो मैच का रोमांच, दिल्ली कैपिटल्स के युवाओं को क्या हरा पाएगा मुंबई।
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। आईपीएल में आज रविवार का दिन है और रविवार के दिन आज क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये सुपर संडे होने वाला है, अच्छी खबर ये है कि आईपीएल में आज दो मुकाबले खेले जाएं। आईपीएल में आज का पहला मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच है जो जीत से कम तो बिल्कुल भी नहीं चाहेंगी। मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच है, मैच दुबई में भारतीय समयानुसार दिन में 3:30 बजे से शुरू होगा। तो वहीं आज का दूसरा मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच है जो जबरदस्त खेल दिखा रही हैं मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है, और इस मुकाबले पर हर किसी की नजर रहेगी क्योंकि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स काफी बैलेंसिंग टीम हैं, और मौजूदा सीजन में इनके कमाल का खेल जारी है, मुकाबला आबूधाबी में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इसलिए दिलचस्प होगा घमासान।
पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो आज का जो पहला मुकाबला है सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच तो यह मुकाबला काफी दिलचस्प हो सकता है क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद छह मैच में तीन जीत और तीन हार के साथ पांचवें नंबर पर है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम छह मैच में महज 2 मैच ही जीत सकी है जबकि चार मैच में हार मिली है और सातवें पोजीशन पर है इस स्थिति में दोनों ही टीम जीत हासिल करना चाहेंगी।
राजस्थान रॉयल्स की टीम से आज बेन स्टोक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
वहीं आज का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है और यह मैच काफी दिलचस्प हो सकता है क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स जहां पॉइंट टेबल की पहले नंबर की टीम है तो वहीं मुंबई इंडियंस प्वाइंट टेबल में दूसरी पोजीशन पर है, दिल्ली कैपिटल्स टीम के छह मैच में पांच जीत और एक हार हैं, तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम के चार जीत और दो हार हैं, दोनों ही टीम काफी बैलेंस है।
मुंबई और दिल्ली के मुकाबले में कैगिसो रबादा की गेंदबाजी और मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की टक्कर भी होगी, क्योंकि कैगिसो रबादा अबतक अपनी गेंदबाजी से कमाल का खेल दिखा रहे हैं, और दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़े ट्रंप कार्ड बने हुए हैं। हर किसी की नजर इस बात पर भी रहेगी कि दिल्ली कैपिटल्स के युवाओं से भरी टीम के सामने मुंबई इंडियंस की मजबूत टीम कैसा खेल दिखाती है।