रविवार, 11 अक्टूबर 2020

फ्रांस में 2 विमानों की टक्कर, 5 की मौत

बड़ा हादसाः विदेश में दो विमानों की टक्कर में पांच लोगो की गई जान।


पेरिस। फ्रांस में विमान दुघर्टना में 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। दरअसल यहां एक यात्री विमान की टक्कर माइक्रोलाइट विमान से हो गई। यह घटना शनिवार शाम तकरीबन 4.30 बजे पश्चिम फ्रांस में हुई है। सरकारी प्रवक्ता नाडिया सेगहायर ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा है। कि माइक्रोलाइट प्लेन में 2 लोग सवार थे। उसकी टक्कर DA40 यात्री विमान से हो गई। यात्री विमान में 3 लोग सवार थे। विमानों की आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।
माइक्रोलाइट प्लेन एक घर के पास लैंड हुआ जबकि दूसरा यात्री विमान रिहायशी इलाके से काफी दूर लैंड हुआ। शुक्र है कि जिस घर के पास माइक्रोलाइट प्लेन क्रेश हुआ वहां विमान में दो लोगों के मारे जाने के अलावा और कोई नहीं मरा। हादसे के बाद मौके पर तकरीबन 50 फायरफाइटर्स पहुंचे और विमान में लगी आग को बुझाने की कोशिश की।आग पर कई घंटों बाद काबू पाने में सफलता मिल पाई।
हालांकि अभी तक इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है। उनकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है। कि वह इस क्रैश की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार ट्रेवलर प्लेन पोयटायर्स शहर से उड़ान भरने के बाद दुघर्टनाग्रस्त हुआ। विमान लोशे से करीब 62 मील की दूरी पर दुघर्टनाग्रस्त हुआ है।             


अमित जोगी ने सीएम भूपेश को लिखा पत्र

अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र।


रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने श्री बघेल को जोगेरिया रोग होने की बात कहते है। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
श्री जोगी ने अपने पत्र में लिखा है। कि मरवाही उपचुनाव जीतने के लिए खुले आम साड़ी, शॉल, शराब, कंबल, बरतन, बकरा, बाली, पायल आदि सब बटवा दिया। एक वोट के लिए 15000 रूपये भी दे दिया। इतनी सौगातों के अलावा आपने मेरी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को अपनी अपार उदारता से कांग्रेस प्रवेश भी करा लिया। आपके इशारे पर चलने वाले अपने प्रिय अधिकारी को भी निर्वाचन अधिकारी बना लिया। इन सबके बावजूद भी अब आपको चुनाव जीतने को लेकर किस बात का डर है। कि आप राज्यपाल के नाम के दुरूपयोग से कानून को ही रातो-रात बदल के और मोतिमपुर में तंत्र-मंत्र से मुझे चुनाव लडऩे से भी रोकना चाहते है।
श्री जोगी ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को कहा कि आप मेरे स्वर्गीय पिता और मेरे से जोगेरिया रोग से ग्रसित थे। अब मेरी मां और मेरे दुधमुह बेटे की मां ऋचा का भी जोगेरिया रोग आपको हो गया है। उम्मीद करता हूं। कि कोरोना की वैक्सीन के साथ जोगेरिया की वैक्सीन भी जल्द आएगी ताकि आप स्वस्थ हो सकें। अमित जोगी ने इस पत्र को लेकर मीडिया को एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है। जिसमें उन्होंने पत्र में लिखी सारी बातों का उल्लेख  करते हुए कहा है। कि इस चुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। साम-दाम-दंड-भेद की नीति, तरह-तरह के पैतरे बाजी, सत्ता बल, बाहु बल, धनबल का दुरुपयोग कर रही, फिर भी जोगी परिवार को चुनाव लडऩे से क्यों रोक रही है।             


विश्व में संक्रमण के मामले 3.7 करोड़ के पार

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामले 3.7 करोड़ के पार।


वाशिंगटन डीसी। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 3.7 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है, जबकि संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 1,071,400 हो गई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने रविवार को दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि रविवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 37,087,467 हो गई, वहीं मृत्यु दर बढ़कर 1,071,399 हो गई थी।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोविड-19 प्रभावित देश है। यहां संक्रमण के 7,711,079 मामले और उससे 214,337 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं मामलों की दृष्टि से भारत 6,979,423 आंकड़ों के साथ दूसरे स्थान पर आता है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 107,416 हो गई। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के अधिक मामलों वाले अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील (5,055,888), रूस (1,278,245), कोलम्बिया (902,747), अर्जेंटीना (883,882), स्पेन (861,112), पेरू (843,355), मेक्सिको (815,147), फ्रांस (732,434), दक्षिण अफ्रीका (690,896), ब्रिटेन (593,565), ईरान (496,253), चिली (479,595), इराक (400,124), बांग्लादेश (377,073), और इटली (349,494) हैं। संक्रमण से हुई मृत्यु की दृष्टि से वर्तमान में ब्राजील 149,639 आंकड़ों के साथ अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। वहीं 10,000 से अधिक मृत्यु दर वाले देशों में मेक्सिको (83,842), ब्रिटेन (42,850), इटली (36,140), पेरू (33,158), स्पेन (32,929), फ्रांस (32,601), ईरान (28,293), कोलम्बिया (27,660), अर्जेंटीना (23,581), रूस (22,331), दक्षिण अफ्रीका (17,673), चिली (13,272), इक्वाडोर (12,188), इंडोनेशिया (11,765) और बेल्जियम (10,151) हैं।             


स्वामित्व योजना से ग्रामीण बनेंगे आत्मनिर्भर

स्वामित्व योजना से ग्रामीण बनेंगे आत्मनिर्भर: 'मोदी'


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि केंद्र की स्वामित्व योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोग ‘आत्मनिर्भर’ बनेंगे। मोदी ने सर्वे ऑफ विलेजेज एंड मैपिंग विद इम्प्रोवाइज्ड टेक्नॉलोजी इन विलेज एरिया (स्वामित्व) योजना का उद्घाटन किया। जिसके अंतर्गत प्रॉपर्टी के कार्ड का फिजिकल वितरण किया जाएगा। इस मौके पर देश को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रॉपर्टी कार्ड देश के प्रत्येक गांवों में पहुंचे।”
उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड इसके स्वामी में आत्मविश्वास की बढ़ोतरी करेगा और निवेश के नए द्वार खोलेगा। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि स्वामित्व योजना ग्राम पंचायतों को ताकत प्रदान करेगा और गांवों में जमीनों के आसान प्रबंधन को बढ़ावा देगा। प्रधानमंत्री ने कहा, “दशकों से गांवों के करोड़ों परिवार के पास अपना घर नहीं था। आज गांव में करीब दो करोड़ गरीब परिवारों को पक्का घर मिला है।” मोदी ने कहा कि इस योजना से ऐतिहासिक बदलाव आएगा। उन्होंने कहा, “आज आप लाभार्थियों के पास अधिकार है, एक वैध दस्तावेज हैं कि आपका घर आपका ही है।” प्रधानमंत्री ने कहा, “आपके प्रॉपर्टी के रिकार्ड से, आपको बैंक से आसानी से लोन मिल जाएगा।” लाभार्थियों से संवाद करते हुए, उन्होंने पूछा कि क्या उनके जमीन में अब कोई विवाद है, जिसके जवाब लाभुकों ने ना के रूप में दिया। स्वामित्व योजना को प्रधानमंत्री ने अप्रैल में लांच किया था, ताकि ग्रामीण आबादी अपने प्रॉपर्टी का प्रयोग एक वित्तीय संसाधन के रूप में कर पाए और ग्रामीण संपत्तियों का एक डेटाबेस तैयार हो सके।             


प्रशिक्षण कार्यशाला, मंडल की बैठक संपन्न

भाजपा प्रशिक्षण कार्यशाला को लेकर बलराम नगर मंडल की बैठक संम्पन


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। बलराम नगर मंडल मे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व एव जिलाध्यक्ष श्रीमान दिनेश सिंघल के दिशा निर्देश में मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार की अध्यक्षा मे कामकाजी बैठक की गई। जिसमे मार्गदर्शन के लिए आए राजेन्द्र बाल्मीकि जिला महामंत्री ने आगामी भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण शिविर को लेकर जिसमे उन्होंने इस कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में विस्तार से हर बिंदुओं पर जानकारी दी और इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने वाले अपेक्षित कार्यकर्ताओं को सूचीबद्ध किया एव तमाम जानकारी उपलब्ध कराई और साथ ही बताया कि आगामी प्रशिक्षण शिविर मे शामिल होकर किस प्रकार से भाजपा कार्यकर्ता संगठन को मजबूत कर सकते है और अपने बौद्धिक स्तर बढाने मे किस प्रकार ये प्रशिक्षण शिविर कार्यकर्ताओ मे नई ऊर्जा का संचार करेगा। जिन के निर्देश पर मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार जी ने सभी कार्यों को सही तरीके से करने हेतु मंडल के सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी प्रदान की।
बैठक मंडल मंत्री राजेश सोम के संस्थान पर सम्पन्न हुई।जिसका संचालन मण्डल उपाध्यक्ष ब्रह्ममेश तिवारी ने किया।मंडल की बैठक संपन्न इस बैठक मे प्रमुख रुप से मण्डल महामंत्री राहुल श्याम सुंदर चन्द्रपाल प्रधान मण्डल उपाध्यक्ष रविन्द्र पंवार अवधेश यादव दिनेश डेढा मंडल मंत्री कपिल पांचाल विश्वकर्मा नरेन्द्र पाण्डेय डा रवीश शर्मा डा०रोहित पाल सेक्टर संयोजक एड.विकास गुप्ता मण्डल कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा बूथ अध्यक्ष लोकेश आदि मौजूद रहे।             


कांग्रेस स्टार प्रचारक बने प्रमोद तिवारी

कांग्रेस स्टार प्रचारक बने प्रमोद तिवारी का स्वागत


बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। जिसमे कांग्रेस वर्किंग कमेटी सीडब्ल्यूसी के सदस्य प्रमोद तिवारी को भी शामिल किया गया है। प्रमोद तिवारी को स्टार प्रचारक बनाये जाने से उत्साहित कांग्रेसियो ने सिविल लाइन्स स्थित उनके आवास पर फूल माला पहनाकर नारेबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया।प्रमोद तिवारी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा बीजेपी की नौजवान और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आम जनमानस में घोर आक्रोश व्याप्त है। जिसका परिणाम बिहार विधानसभा चुनाव में साफ देखने को मिलेगा वहीं दो तिहाई बहुमत के साथ आरजेडी और कांग्रेस की सरकार बनेगी। प्रमोद तिवारी ने दो टूक शब्दों में कहा की बिहार में नीतीश सरकार की विदाई गाजे-बाजे के साथ तह है। स्वागत करने वालो में: जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी, रामकिशुन पटेल, नफीस अनवर, मकसूद खान, सुधाकर तिवारी, तलत अज़ीम, मुकुन्द तिवारी, हसीब अहमद, गौरव पाण्डेय, महेश त्रिपाठी, जावेद उर्फी, दीपचंद्र शर्मा, मुन्ना उपाध्याय, नैय्यर रिज़वी, मकसूद शेख, तंजीद अहमद, अज़गर मदनी, दानिश माबूद समेत आदि लोग।                    


सम्मानित डॉक्टरों को प्रोत्साहित किया गया

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। सिद्धि विनायक एजेंसी के द्वारा कोरोना काल मे निरंतन कार्य करते हुए संधर्षशील चुनिदा डॉक्टरो को जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना निरन्तरं कार्य करते चले आ रहे है। उन वीर कोरोना डॉक्टर योद्धाओं को सम्मानित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रयागराज फूलपुर सांसद श्रीमती संसद केसरी देवी पटेल रही कार्यक्रम का संचालन कर रहे सिद्धिविनायक एजेंसी से सुदेश कुमार सुरेश चंद्र सहित नितिन शिवहरे, नीतीश गुप्ता, डॉक्टर ऋषि सहाय, डॉ अमृता चौरसिया, डॉ अंशु योगी, डॉ मनीष राज चौरसिया सहित अनेक गणमान्य ब्यक्ति मैजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन सांसद महोदया केसरी देवी पटेल के आगमन के उपरांत शुरू हुआ। जिसमें चुनिदा डॉक्टरो को सम्मानित करते हुए उनका आभार प्रगट किया गया। उस दौरान सम्मानित होने वाले डॉक्टरो में कोविड-19 के नोडल व जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने बताया इनदिनों कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। जिस प्रकार हमारी टीम ने कोरोना पॉजिटिव मरीजो को ढूंढ-ढूंंढ कर असोलेट कराने में दिन रात कार्य किया और कोरोना महामारी को फैलने से रोका वह प्रसानीय व वंदनीय है परतु आज खतरा अधिक बढ़ गया है। अगर हम लोगो ने थोड़ी सी भी लापरवाही की तो परिणाम भयावत हो सकती है आने वाले सर्दियों के दौरान यह महामारी काफी घातक हो जाती है इसका सिर्फ एक ही उपाय दो गज दूरी मास्क है जरूरी ही है।
उस दौरान कार्यक्रम संचालन सिद्धि विनायक एजेंसी के सुदेश कुमार ने कहा कोरोना महामारी में दैरान विभिन्न क्षेत्रों के लोगो ने अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिसमे पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, सफाईकर्मी, समाजसेवी संगठन, व चिकित्साकर्मी आदि शामिल है। कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में कोविड-19 के नोडल व जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय के टीम ने बिना छुट्टी लिए दिनरात कार्य करते हुए मिशाल कायम किया है। उनकी जितनी भी प्रसंसा की जाए कम है उन्होंने डॉक्टरो की गरिमा को उच्च शिखर तक पहुचाया है। उन्हें व उनकी टीम को प्रसस्ति पत्र और यलईडी टीवी देकर सम्मानित करते हुए मैं गर्व महसूस कर रहा हु
इसके अलावा सांसद केसरी देवी पटेल ने उन डॉक्टरो को प्रभार प्रगट करते हुए प्रसंसा की मौजूद लोगों ने भी उनका अभिनदंन किया।           


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...