अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार
हापुड़ में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, परिवहन विभाग आया एक्शन मोड में
हापुड़। एआरटीओ महेश शर्मा लगातार सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों पर कर रहे हैं कार्रवाई, दिन निकलते ही सड़क पर निकले एआरटीओ की कार्रवाई। सड़क पर दौड़ रहे तेज स्पीड वाहन और ओवरलोड वाहनों पर एआरटीओ महेश शर्मा का चला चाबुक सात वाहन स्वामियों के खिलाफ की कार्रवाई। हापुड़ का परिवहन विभाग लगातार एक्शन में। ओवरलोड मिट्टी से भरे डंपर हो कि रोड पर चलने की मिल रही थी शिकायत को लेकर परिवहन विभाग ने लिया एक्शन एआरटीओ महेश शर्मा हापुड़ टीम के साथ सात डंपर को सीज किया।