रविवार, 11 अक्तूबर 2020

बिहार आ रही है लेफ्ट की 'महिला टीम'

सीपीआई ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची बिहार आ रही है लेफ्ट की महिला टीम।


पटना। बिहार में विधान सभा चुनाव को लेकर इस बार चुनाव आयोग ने स्टार प्रचारकों की संख्या में बदलाव किया है। अब स्टार प्रचारकों की संख्या को 40 से घटाकर 30 कर दिया गया है। लिहाजा सभी दल स्टार प्रचारकों की सूची में तीस नेताओं को जगह दे रहे। कांग्रेस से लेकर कई अन्यदलों ने अब तक पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। माकपा ने भी 30 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक सूची में राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी, पोलित ब्यूरो सदस्य हन्नान मोल्ला, एस आर पिल्लई, महिला नेत्री बृंदा करात मोहम्मद सलीम के अलावा राज्य सचिव अवधेश कुमार, राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण मिश्रा, सर्वोदय शर्मा, रामाश्रय सिंह, ललन चौधरी, महिला नेत्री रामपरी, अहमद अली,श्याम भारती, प्रभु नारायण राव, बिनोद कुमार, गणेश शंकर सिंह, युवा नेता मनोज कुमार चंद्रवंशी, छात्र नेता मुकुल राज के साथ ही जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष आइशी घोष, हैदराबाद छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक नंदन, पश्चिम बंगाल की युवा नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी सहित अन्य शामिल हैं। पार्टी की तरफ से बताया गया है। कि ये स्टार प्रचारक विभूतिपुर, मांझी, मटिहानी,पिपरा में पार्टी के उम्मीदवार के अलावा महागठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में सभा को सम्बोधित करेंगे।  इसके साथ ही पार्टी के सोशल मीडिया का जिम्मा कुमार निशांत और जयवर्धन को दिया गया है।             


रिकॉर्डः हर 5 मिनट में बिक रही है यह कार

तोड़ा सारे रिकॉर्ड: हर 5 मिनट में बिक रही है यह कार जानिए इसकी खासियत।


नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच 16 मार्च 2020 को नई क्रेटा लॉन्च हुई थी, उसके एक हफ्ते के बाद देशभर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन का ऐलान हो गया था। लेकिन लॉकडाउन के दौरान भी नई क्रेटा की बिक्री हुई थी। मार्च से लेकर अब तक के आंकड़े बताते हैं कि क्रेटा को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। नई क्रेटा की डिमांड कुछ इस कदर है कि यह एसयूवी 6 महीने से (अप्रैल-सितंबर) तक अपने सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार रही है। इन 6 महीनों में क्रेटा की कुल 46,051 यूनिट्स बिकीं। सितंबर 2020 में क्रेटा की 12,325 यूनिट्स बिकीं। जो अभी तक इस कार का एक महीने में सबसे बढ़िया प्रदर्शन है।
यही नहीं, कंपनी के मुताबिक नई क्रेटा की बुकिंग अभी तक 1.15 लाख से ज्यादा हो चुकी है। वहीं पिछले 5 साल में 5.2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। यानी कंपनी हर 5 मिनट में एक हुंडई क्रेटा बेच रही है। क्रेटा के ओल्ड और न्यू जेनेरेशन मॉडल को मिलाकर अभी तक 5.2 लाख यूनिट्स से ज्यादा की सेल हो चुकी है। हुंडई ने साल 2015 में क्रेटा लॉन्च किया था। तब इस कार का जलवा बरकरार है।
नई क्रेटा के लुक में बदलाव किया गया है और इसके साथ ही कई फीचर्स अपडेट किए गए हैं। जिससे ग्राहकों को नई क्रेटा पहली नजर में पसंद आ रही है। नई क्रेटा एसयूवी 5 इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन और 5 वेरिएंट लेवल में उपलब्ध है। अगर कीमत की बात करें तो बेस मॉडल की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत 9.99 लाख रुपये है। जबकि टॉप मॉडल की कीमत 17.20 लाख रुपये है। नई क्रेटा के डीजल इंजन में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। भारतीय बाजार में क्रेटा की टक्कर किआसेल्टोस, एमजी हेक्टर, महिंद्रा एक्सयूवी 500 और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी से है। नई हुंडई क्रेटा बीएसवीआई पेट्रोल औरबीएसवीआई डीजल दोनों इंजन विकल्पों में है। इसमें 1.5L पेट्रोल, 1.4L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन विकल्प हैं। हुंडई क्रेटा 2020 पांच वेरिएंट में उपलब्ध है- ई , ईअक्स, एस, एसअक्स और ऐसअक्स(O) है।  नई क्रेट में किआ सेल्टोस में लगाए गए इंजन का ही इस्तेमाल किया गया है। अगर सेफ्टी की बात करें तो 2020 हुंडई क्रेटा में ड्युअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्राइवर व पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा कार के हायर वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स, इले​क्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक्स, स्टीयरिंग एडेप्टिव पार्किंग गाइडलाइन्स के साथ रियर कैमरा, आईएसओएफआईएक्स और बर्गलर अलार्म दिए गए हैं।             


जिले की हालत जानने के लिए डीएम बने किसान

एक डीएम ऐसे भी–मंडी की हकीकत जानने के लिए गमछा पहन खुद बन गए किसान।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार क्रय केन्द्रों में चल रही घपलेबाजी को पकड़ने के लिए खुद किसान बन मंडी में पहुँच गए। क्रय केंद्रों पर घपलेबाजी पकड़ने के लिए डीएम आंजनेय कुमार सिंह खुद किसान बन गए। मुंह पर मास्क और अंगोछा और पैरों में चप्पल पहनकर पैदल ही क्रय केंद्र पहुंचे और कुछ देर तक कोई पहचान नहीं पाया,लेकिन जब बाद में डीएम ने अंगोछा उतारा तो अफसरों और कर्मचारियों में खलबली मच गई। डीएम ने घपलेबाजी करने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार रामपुर में धान क्रय के लिए स्थापित किए गए क्त्रय केंद्रों पर धान की खरीद को लेकर तमाम तरह की शिकायतें मिल रही हैं। इन शिकायतों को देखते हुए डीएम ने शनिवार को किसान की वेशभूषा धारण कर ली। डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने मुंह पर मास्क और अंगोछा बांधा और निजी गाड़ी से बिलासपुर के क्रय केंद्र पहुंच गए। उन्होंने निजी गाड़ी क्रय केंद्र से पांच सौ मीटर कीदूरी पर छोड़ दिया था। जिलाधिकारी ने किसान की तरह क्रय केंद्रों पर गोपनीय तरीके से व्यवस्थाएं देखीं तथा प्रभारियों से धान बिक्त्री के लिए प्रक्रिया के बारे में पूछा। उसके बाद उन्होंने किसानों के बीच जाकर उनसे बिक्री के दौरान क्रय केंद्र संचालकों द्वारा अपनाई जा रही प्रक्रिया एवं अनियमितताओं के बारे में भी गोपनीय जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी को सामान्य किसान की वेशभूषा में केंद्र संचालक पहचान नहीं पाए। बाद में डीएम ने जब अंगोछा उतारा तो कर्मचारियों में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी बिलासपुर सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए। जिलाधिकारी ने बारी-बारी से केंद्र प्रभारियों की क्लास लगाई। बिलासपुर स्थित एनसीसीएफ के क्रय केंद्र पर भारी अनियमितता पर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी के विरुद्ध धान क्त्रय में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण एफआईआर दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने किसानों का धान क्त्रय न किए जाने के कारणों के बारे में पूछा तथा कहा कि यदि धान में नमी है तो उसे सुखाने के लिए किसानों को पर्याप्त जगह मुहैया कराएं ताकि किसानों को धान वापस ले जाने के बजाय परिसर में ही सुखाने की सुविधा मिल सके। इसके बाद जिलाधिकारी ने केमरी स्थित क्रय केंद्र एवं मिलक के मंडी परिसर में स्थापित क्रय केंद्रों पर भी पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी। मिलक मंडी सहित अन्य क्रय केंद्रों पर खराब व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि केंद्रों पर खराब व्यवस्था के कारण यदि किसानों को समस्या होगी तो केंद्र प्रभारी सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।                 


निर्वाचन अधिकारी ने क्षेत्रों का भ्रमण किया

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मरवाही के दूरस्थ क्षेत्रों का किया भ्रमण।


बिलासपुर। नीलेश मसीह -मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहब कंगाले ने मरवाही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के दूरस्थ आदिवासी बहुल ग्रामों का भ्रमण कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मरवाही निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा के लिए श्रीमती कंगाले ज़िले के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुँची। उन्होंने विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति बहुल गांवों में पहुँचकर ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने चर्चा करते हुए सभी मतदाताओं के पास इपिक कार्ड की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लोगों को मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती कंगाले ने कहा कि मताधिकार हमारा अधिकार होने के साथ- साथ कर्तव्य भी है। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि कोरोना संक्रमित संदिग्ध(प्रमाणित) मतदाता, दिव्यांग मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता को डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है।
श्रीमती कंगाले ने निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों में पेयजल, विद्युत आपूर्ति, शौचालय सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 से बचाव के संबंध में दिए गए सभी दिशा-निर्देर्शों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश मरवाही के अनुविभागीय दंडाधिकारी को दिए। उन्होंने संवेदनशील मतदान केन्द्रों और वेब कास्टिंग के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी जानकारी ली। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र ठाकुर, मरवाही अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री रवि सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।              


उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या- 5,4,525

उत्तराखंड में 462 और मिले कोरोनावायरस संख्या बढ़कर हुई 54525।


पंकज कपूर


देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 462 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 54525 हो गयी है। आपको बताते चले अभी तक 46186 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है तथा प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 7321 एवं टोटल मृत्यु 734 है।               


अपहृत बच्चे को 36 घंटे में बरामद किया

पुलिस ने अपहृत बच्चे को 36 घंटे के अन्दर सकुशल किया बरामद।


मड़ियाहूँ। थाना मड़ियाहूँ क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम डेडारपुर निवासी श्री सोनू बनवासी पुत्र कल्लू बनवासी ने थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दिया कि उनके 01 वर्षीय पुत्र को अपहरण कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मुअसं 260/20 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के शीघ्र अनावरण व बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा टीम का घठन कर लगाया गया। त्वरित कार्यवाही करते हुए प्र0नि0 मड़ियाहूँ मय टीम द्वारा अपहृत बालक पुत्र सोनू बनवासी ग्राम डेडारपुर थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर को 36 घण्टे के अन्दर बरामद कर लिया गया तथा अपहरणकर्ता अभियुक्ता रमावती पत्नी करिया उर्फ राजकुमार मुसहर निवासी जगदीशपुर कोठिया की बारी थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि मेरे लड़के की शादी अपहृत बालक के बुआ के साथ हुई है। जिसकी विदाई उसके माँ बाप द्वारा नही की जा रही थी। इसी में दबाव बनाने के लिए मेरे लड़के द्वारा बच्चे का अपहरण किया गया था।
बरामद अपहृत का विवरण।
1. अपहृत बालक पुत्र सोनू बनवासी ग्राम डेडारपुर थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर।
गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण।
1. रमावती पत्नी करिया उर्फ राजकुमार मुसहर निवासी जगदीशपुर कोठिया की बारी थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र 38 वर्ष ।
गिरफ्तारी टीम का विवरण-
1. उ0नि0 श्री सुनील कुमार, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
2. का0 सतीश यादव, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
3. का0 अवनीश कुमार, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
4. म0का0 ममता कुमार, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।


समाज सेवा ट्रस्ट ने चलाया सफाई अभियान

लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट ने चलाया सफाई अभियान


बाराबंकी। लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम पाण्डेय व राष्ट्रीय महामंत्री विशाल गुप्ता की अगुवाई में बाराबंकी की तहसील सिरौली गौसपुर के अन्तर्गत बरोलिया में लगे पारिजत वृक्ष की जगह की सफाई अभियान चलाकर सफाई की। सफाई करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम पाण्डेय ने कहा कि पारिजात वृक्ष दुनिया में एक है। जो बाराबंकी जिले के बरोलिया ग्राम में स्थित है। उन्होने कहा कि स्वच्छता अभियान सिर्फ मोदी का ही सपना नही होना चाहिए।बल्कि हर एक भारतीय नागरिक का सपना होना चाहिए ।क्योकि साफ सफाई प्रत्येक व्यक्ति कर सकता है। उन्होने यह भी कहा की सबसे दुखद बात यह है की पूरे विश्व मे मात्र एक ही वृक्ष होने के बावजूद भी इस पर कोई नेता, मंत्री और सरकार का सहयोग नही मिलता जिससे वृक्ष खोखला होता जा रहा है।उन्हीने अनुरोध किया कि पारिजात वृक्ष की सुरक्षा सभी लोग करे और जितना हो सके सहयोग दें। महामंत्री विशाल गुप्ता ने कहा कि लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट के माध्यम से हम वृक्ष के जगह की सफाई अभियान चला रहे है। ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होने कहा कि स्वच्छता अभियान से सभी लोग जुड़े और स्वच्छता अभियान को सार्थक बनाए।इस मौके पर रामकुमार कौर जिला संयोजक ,आशुतोष कुमार जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा,अजय कुमार जिलाउपाध्यक्ष युवा मोर्चा,लक्ष्मीकान्त ब्लाक अध्यक्ष ,रामप्रताप ब्लाक उपाध्यक्ष,विनोद कुमार वर्मा ,अंकुल कुमार,राकेश पटेल ,सरोज कुमार,चेतराम ,रामेन्द्र, रामकिशोर,धर्मराज अमित कुमार आदि काफी संख्या में लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।               


'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...