रविवार, 11 अक्तूबर 2020

नगरपालिका के नाम पर हो रही अवैध उगाही

नगर पालिका के नाम पर ठैली चालको से हो रही अवैध वसूली।


ब्रजेश उदैनिया 
जालौन। नगर पालिका परिषद के नाम पर हो रही ठेला ठिलिया वालो से प्रतिदिन बीस रुपये अवैध वसूली से नाराज लोगों ने एक ज्ञापन अधिशाषी अधिकारी को सौंपने गये लेकिन अधिशाषी अधिकारी न मिलने पर ज्ञापन कर्मचारी को दिया। नगर में प्रतिदिन ठेला ठिलिया चलाने पर प्रतिदिन लोगों से गुंडागर्दी करके बीस रुपये लिए जा रहे है। जिसमे नगर पालिका की रसीद दी जाती है। जिससे नाराज ठिलिया चालक शाकिर कलाम, परमसुख, अरविंद, तुलाराम,  नसीरुद्दीन समेत दो दर्जन लोगों ने एक ज्ञापन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डीडी सिंह को देने गए थे। लेकिन अधिकारी के मिलने पर उन्होंने नगर पालिका के कर्मचारी राघवेंद्र को सौंपा जिसमें कहा गया कि वह लोग रजिस्ट्रेशन कराए तथा उसका शुल्क भी जमा करते हैं। लेकिन उसके बाद भी हम लोगों से जबरन उनसे 20 रुपये लिये जाते है विरोध करने पर ठेकेदार अपने गुंडों से जबरन गाली गलौज लड़ाई झगड़ा करते हैं। वैसे भी हम गरीब लोग किसी तरह अपनी मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। ठिलिया चालकों ने अधिशासी अधिकारी से मांग की कि अवैध वसूली को बंद कराया जाये। तो वही मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष ने इकबाल मंसूरी में भी ठेला ठिलिया चालकों से की जा रही अवैध वसूली की कड़ी निंदा की और ठेला ठिलिया चालकों को आश्वासन दिया कि वह उनके मन की बात शासन-प्रशासन सकते हैं। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष इकबाल मंसूरी, सपा नगर अध्यक्ष सोनू मंसूरी, पूर्व सभासद पप्पू चौहान, हाजी छिद्दी राईन, अशफाक राईन, अरविंद यादव, बबलू मंसूरी, अहमद राईन, मंगली राईन, इसहाक मंसूरी, डॉक्टर वारिस खान, आदि जिम्मेदार साथी मौजूद रहे।             


संपूर्ण समाधान का किया गया आयोजन

संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन


ब्रजेश उदैनिया


जालौन। कोतवाली परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी व सीओ अध्यक्षता में किया गया। जिसमें 2 शिकायतें दर्ज की गयी जिसमे दोनों शिकायतों को निस्तारण के लिये भेज दिया गया। थाना समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह एवं सीओ विजय आनंद की उपस्थिति में किया गया जिसमें शिकायतकर्ता शिवनारायण पुत्र पातीराम ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग ने शौचालय का गड्ढा खोदने को लेकर पड़ोसी से विवाद की शिकायत की तो वहीं गजेंद्र कुमार पुत्र बाबूराम ग्राम सिकरी राजा ने दबंगों द्वारा चकरोड तोड़ने की शिकायत दर्ज कराई। इस मौके पर 2 शिकायतें दर्ज की जिसमें क्षेत्र के लेखपाल निस्तारण के लिए भेज दिया गया। इस मौके पर कोतवाल रमेश मिश्रा, आनंद, बलराम शर्मा, रामचंद्र सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।                 


जेपी की जयंती, बताया राष्ट्रभक्त जनसेवक

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उन्होंने सदैव एक जनसेवक के रूप में नि:स्वार्थ भाव से देशहित में काम किया। शाह ने रविवार को ट्वीट कर कहा ‘लोकनायक जयप्रकाश नारायण देशभक्ति, निर्भिकता और स्वाभिमान के प्रतीक है। उन्हें न सत्ता का मोह था न किसी पद की लालसा, उन्होंने सदैव एक जनसेवक के रूप में निस्वार्थ भाव से देशहित में काम किया। आपातकाल के विरुद्ध देश को एक कर अराजकता और अन्याय से डट कर लड़ने वाले ऐसे महान नेता को नमन।’ उल्लेखनीय है कि जयप्रकाश नारायण यानी जेपी का जन्म 11 अक्टूबर 1902 को बिहार में सारन के सिताबदियारा में हुआ था। पटना से शुरुआती पढ़ाई के बाद उन्होंने अमेरिका में पढ़ाई की। 1929 में स्वदेश लौटे और स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय हुए।               


ट्रक की टक्कर लगने से युवक की मौत

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के दुबरा जगदीशपुर गांव में ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। नवाबगंज के दुबरा जगदीशपुर गांव निवासी नितिन कुमार दुबे (28वर्ष) पुत्र राजेंद्र प्रसाद रविवार सुबह घर से पैदल टहलने के लिए निकला। घर से कुछ दूर ही गया था कि उसे किसी ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने पुलिस एवं परिजनों को खबर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। अपर पुलिस अधीक्षक गंगा पार धवल जायसवाल ने बताया कि सोमवार की सुबह एक युवक की ट्रक की टक्कर से मौत हुई है। पुलिस शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।                


बांदीपोरा में भीषण आग, 14 घर जलकर राख

जम्मू-कश्मीर: गुरेज में भीषण आग, 14 घर जलकर राख।


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा जिले के गुरेज में भीषण आग लगने से कम से कम 14 घर जलकर राख हो गये। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरेज तुलाई घाटी में स्थित एक घर में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों के आग पर काबू पाने से पहले आस-पास की इमारतें उसकी चपेट में आ चुकी थीं। उन्होंने बताया कि इस घटना में 14 घरों को नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इस घटना में 28 पशुओं की भी मौत हो गयी है। लेकिन कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।              


यूपीः यमुना नदी में मिला तीसरे साधु का शव

यूपीः यमुना नदी में मिला तीसरे ‘साधु’ का शव।


बागपत। यमुना नदी में एक के बाद एक अब लगातार तीसरी बार एक साधु का शव तैरता हुआ मिला है। नेवादा गांव की यह घटना मेरठ और बागपत जिलों में हुई घटनाओं से मिलती-जुलती है, जहां दो साधुओं के शव ऐसे ही संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए थे। पुलिस द्वारा शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान की कोशिश जारी है। भगवा रंग के पोशाक में बरामद किया गया यह शव मध्यम आयु वर्ग का मालूम पड़ता है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उनकी मौत का कारण पता चलेगा। 24 सितंबर को जिले के टिकरी इलाके में स्थित एक तालाब में एक तपस्वी का शव पाया गया था। पुलिस की तरफ से मेरठ के सरधना क्षेत्र के ऊपरी गंगा नहर से एक और साधु के शव को बरामद किया गया। इन शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इन मौतों के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने शनिवार को ट्वीट किया, “यमुना से एक साधु का शव मिला है। पिछले एक महीने में तीन ऐसे शव मिले हैं। उत्तरप्रदेश में साधुओं पर अत्याचार खत्म नहीं हो रहे हैं, जंगल राज अपने सबसे बुरे स्तर पर है।”             


रमन ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना

रमन सिंह ने बेरोजगार युवाओ को लेकर फिर भूपेश सरकार पर साधा निशाना।


मनोज सिंह ठाकुर
रायपुर। मुख्यमंत्री निवास के सामने एक बेरोजगार युवक के आत्मदाह करने पहुंचे मामले को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रमन सिंह ने ट्वीट कर भूपेश सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा।
डा. रमन सिंह ने कहा कि शनिवार को एक बेरोजगार युवा बेरोजगारी से तंग आकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास के सामने आत्महत्या करने पहुंचा था। जो सरकार के मुंह पर तमाचा है। डा. सिंह ने कहा कि सरकार की वादाखिलाफी के चलते हम युवा हरदेव सिन्हा को खो चुके हैं। आखिर यह संवेदनहीन सरकार कब जागेगी। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओ से किए वादे निभाए।             


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...