22 बीईओ के खिलाफ एक्शन लापरवाही के कारण शिक्षा विभाग ने वेतन रोका।
पटना। जिले के सैकड़ों शिक्षकों के आधार कार्ड और पैन कार्ड में अशुद्धियां है। इसे सुधार के लिए बीईओ और स्कूल के प्राचार्य से यूनिवर्सल एकाउंट नंबर को जेनरेट करने को कहा गया था। इसके लिए स्कूलों को 30 सितंबर तक का समय दिया गया था। लेकिन अभी तक प्राचार्य द्वारा यूनिवर्सल एकाउंट नंबर जेनरेट नहीं किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने बताया कि प्राचार्य द्वारा समय से जानकारी नहीं देने कई कठिनाई हो रही है। इसके लिए शिक्षकों का डाटा मांगा गया था। जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो संबंधित स्कूल के शिक्षकों का आधार कार्ड और पैन कार्ड का डिटेल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय में मौजूद डाटा से अलग है। डीईओ ने बाताया कि स्कूल प्राचार्य को 24 घंटे के अंदर सारी जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा गया है।