शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

अवैध शराब के साथ 4 महिलाएं गिरफ्तार

बिसवां अवैध शराब के साथ चार महिला गिरफ्तार


सीतापुर। पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह के आदेशानुसार जनपद में अवैध शराब बनाने बेचने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में चार महिला अभियुक्त 1 माधुरी पत्नी श्रीपाल,2 गुड्डी पत्नी रहेराम निवासी हुलासपुरवा मजरा जनुआ थाना बिसवां,व 3सीता देवी पत्नी सीताराम 4उर्मिला पत्नी रामकिशोर,को पांच पांच लीटर अवैध शराब के साथ ग्राम हुलासपुरवा मोड़ व ग्राम मढिया सेमरी के निकट से एक एक प्लास्टिक की पिपिया में पांच पांच लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर,संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने में उ०नि०अखिलेश कुमार ,का०बिट्टू राम, का०अचल कुमार,का०विजय कुमार यादव,का०विष्णु गुप्ता,म०का०नीतू,म०का०पूनम सिंह की मुख्य भूमिका रही।               


समाज को समरस बनाना ही उद्देश्य: हर्षवर्धन

विश्व हिन्दू परिषद का उद्देश्य समाज को समरस बनाना: हर्षवर्धन।


शाहाबाद (हरदोई)। विश्व हिंदू परिषद का उद्देश्य जाति, धर्म, संप्रदाय के भेद से मुक्त होकर समाज को समरस बनाना है। यह बात विहिप के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह ने नर्मदा तीर्थ स्थल पर विहिप के कोरोना योद्धा सम्मान कार्यक्रम में कही। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि परिषद का प्रथम उद्देश्य संतों द्वारा उद्घोषित राष्ट्रीयता का बोध, संस्कार व जीवन वृत्ति के लिए,प्रामाणिक मानक स्वीकार करना है। दूसरा उद्देश्य जाति, धर्म, संप्रदाय के भेद से मुक्तहोकर समाज को समरस बनाना है। तीसरा उद्देश्य विश्व के समस्त ¨हिन्दू मान बिंदुओं व हिंदुओं कीसनातन संस्कृति की सुरक्षा तथा संस्कार की ज्योति को निरंतर जलाये रखना तथा चौथा उद्देश्य कथित मुस्लिमों एवं ईसाइयों द्वारा धर्मातरित हिंदुओं को पुन: घर वापसी कराना है।श्री सिंह ने को योद्धाओं के योगदान मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव, अधिशाषी अधिकारी विमला पति, इंस्पेक्टर महेश चन्द्र पाण्डेय, सी एच सी अधीक्षक डॉ प्रवीण दीक्षित,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बरीष कुमार सक्सेना,वरिष्ठ पत्रकार कमलेश मिश्र,राम प्रकाश राठौर,पंकज मिश्रा,संजीव राठौर आदि को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विहिप के जिला संगठन मंत्री महेंद्र,जिला कार्याध्यक्ष मोहित मिश्रा,बजरंग दल जिला संयोजक अनुराग द्विवेदी,जिला सुरक्षा प्रमुख अंकित गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।संचालन रवि मिश्रा ने किया।रोली प्रजापति,प्रीति प्रजापति ने भी सहभागिता की।             


हिंदुस्तान किसान मंच ने सौंपा 'प्रमाण-पत्र'

हिंदुस्तान किसान मंच ने किया पद विस्तार, प्रमाण पत्र सौंपा।


सिधौली। सीतापुर हिंदुस्तान किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत तिवारी के निर्देशन पर संगठन ने पद विस्तार का कार्य किया। जिसमें शिवमंगल प्रजापति को ब्लॉक अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ कसमंडा, अनुपम भार्गव को ब्लॉक उपाध्यक्ष, शोभित सिंह को ब्लॉक सचिव व संदीप सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष विश्वा मनोनयन पत्र देकर नियुक्त किया गया। इस मनोनयन पर संगठन ने जहां खुशी व्यक्त की और यह आशा रखी कि यह सभी लोग संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे इस मौके पर जिला अध्यक्ष रोहित सिंह , जिला महासचिव संदीप मिश्रा, जिला अध्यक्ष आईटी सेल विमल तिवारी ,जिला युवा उपाध्यक्ष सोनू तिवारी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।                 


विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस, जागरूकता जरूरी

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (10 अक्टूबर ) पर विशेष।


नई दिल्ली। मानसिक स्वास्थ्य के प्रति हर किसी को जागरूक होना जरूरी। मानसिक रूप से अस्वस्थ का उपहास न उड़ायें, दें साथ। मानसिक स्वास्थ्य को करें स्वीकार, खुलकर इस पर करें बातकानपुर। कोविड-19 महामारी के परिणामस्वरूप हमारे दैनिक जीवन में काफी बदलाव आया है। पिछले महीनों में कई चुनौतियां जैसे स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना के डर के बीच कार्य करना, छात्रों का घर से कक्षाएं लेना, शिक्षकों को घर से पढ़ाना। लोगों का बेरोज़गार होना व मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित लोगों का सामाजिक अलगाव होना आदि शामिल हैं। वही कुछ लोग जिन्हे अपने प्रियजन को अलविदा कहने का भी मौका नही मिला है। यह वह स्थितियाँ है जिसकी वजह से मानसिक तनाव, डिप्रेशन बढ़ा है। यह कहना है मानसिक स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी डॉ॰ महेश कुमार का। वह बताते हैं कि आपात स्थिति को देखते हुए, यह उम्मीद की जाती है कि आने वाले महीनों और वर्षों में मानसिक स्वास्थ्य और मनोसामाजिक समर्थन की आवश्यकता में काफी वृद्धि होगी। जिसके लिए सभी को इसके प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। यदि कोई व्यक्ति मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित है तो उसे पागल करार न करें  और न ही उसका उपहास करें , बल्कि उसका साथ दें । बहुत मामलों  में हमें नहीं पता चलता कि व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ  है, ऐसे में परिवार की भूमिका अहम हो जाती या व्यक्ति विशेष खुद एक्सपर्ट  से राय ले सकता है।विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार स्वास्थ्य के क्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य सबसे ज्यादा उपेक्षित क्षेत्रों में से एक है। विश्व में करीब 100 करोड़ लोग एक मानसिक विकार के साथ जी रहे हैं व प्रत्येक 40 सेकंड में एक व्यक्ति आत्महत्या करके मर जाता है।  अब, दुनिया भर के करोड़ों लोग कोविड-19 महामारी से प्रभावित हैं, जिसका लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर और प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही दुनिया भर में बहुत कम लोगों की पहुँच गुणवत्ता युक्त मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक है। निम्न और मध्यम आय वाले देशों में, मानसिक, न्यूरोलॉजिकल और मादक पदार्थों के सेवन से ग्रसित 75% से अधिक लोग बिल्कुल भी इलाज नहीं कराते हैं। साथ ही सामाजिक कलंक और भेदभाव के कारण बहुत से लोग खुलकर इसको स्वीकार नहीं करते। जिसका असर मानव जीवन पर पड़ रहा है।मानसिक रोग के यह हैं लक्षणमनोचिकित्सक डा. चिरंजीव का कहना है कि नींद न आना, चिंता, घबराहट, तनाव होना, काम में मन न लगना, आत्महत्या के विचार आना, मन में उदासी रहना, किसी से बात न करना, एकांत वास करना, भूत प्रेत-देवी देवता आदि की छाया का भ्रम होना, याददाश्त की कमी होना, बुद्धि का कम विकास होना, किसी प्रकार का नशा करना, मिर्गी व बेहोशी के दौरे आना इत्यादि मानसिक रोग के कारण हो सकते हैं । परिवार के किसी भी व्यक्ति में यह सभी लक्षण पाए जाने पर उसे स्वास्थ्य इकाई तक जरूर ले जाएं। हर दिन 8-10 लोग आते हैं। अस्पतालमानसिक रोग विभाग में कार्यरत निलेश बताते हैं कि इस समय रोजाना 8-10 लोग काउंसिलिंग के लिए आते हैं। कोरोना के प्रति उपजे भ्रम और डर को दूर करने के लिए कोरोना से सही होने वाले लोग व इसके प्रति चिंता वाले लोग ज्यादा आ रहे हैं।           


अलीगढ़ः बस पलटने से 3 की मौत, 5 घायल

उत्तरप्रदेशः अलीगढ़ में बस पलटने से तीन की मौत, पांच घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुख। 


अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना टप्पल इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे पर कानपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस बेकाबू होकर पलट गई। दुर्घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई। जबकि पांच यात्री घायल हो गए हैं। इस सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री योगी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज के पीआरओ ने बताया कि अलीगढ़ जिले के थाना टप्पल इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे पर कानपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस टायर फटने से बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में करीब 5 लोग घायल हो गए हैं। बस कानपुर से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। बस में करीब 3 दर्जन लोग सवार थे। घायलों को जेवर के कैलाश हस्पिटल, सीएचसी टप्पल समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद अलीगढ़ के टप्पल में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।               


दुबई में धोनी-कोहली की हुई जोरदार टक्कर

आईपीएल-13: दुबई में आज धोनी और कोहली की टक्कर। 


दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में शनिवार को दूसरे मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। चेन्नई ने जहां छह मैचों में सिर्फ दो जीत हासिल की हैं वहीं बेंगलोर ने पांच मैचों में तीन जीत हासिल की है।
चेन्नई को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार मिली थी और यह हार, जीत के करीब पहुंच कर मिली थी। एक समय जीतती दिख रही चेन्नई ने आखिरी के ओवरों में लगातार विकेट खोकर मैच गंवा दिया था। शेन वाटसन और अंबाती रायडू टीम को मैच जिताते दिख रहे थे लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद और फिर कप्तान धोनी के जाने के बाद टीम संभल नहीं पाई थी।
वाटसन और फाफ डु प्लेसिस शानदार फॉर्म में हैं और रायडू भी अपना योगदान दे रहे हैं। रवींद्र जडेजा भी इस सीजन एक अर्धशतक जमा चुके हैं। लेकिन फाफ और वाटसन को छोड़कर कोई निरंतर अच्छा नहीं कर पा रहा है और टीम को जीत के लिए एक संयुक्त प्रदर्शन की जरूरत है।
गेंदबाजी में दीपक चहर और सैम कुरैन सहित शार्दूल ठाकुर ने अच्छा किया है। यह सभी किफायती साबित हुए हैं। पिछले मैच में धोनी ने पीयूष चावला के स्थान पर कर्ण शर्मा को मौका दिया था। कर्ण मे चार ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट लिए थे। इसलिए इस मैच में भी उनके खेलने की पूरी संभावना है।
कोलकाता के खिलाफ धोनी ने जडेजा को गेंदबाजी का मौका नहीं दिया था। इस मैच में जडेजा को मौका मिलता है या नहीं यह देखना होगा। पिछले कुछ मैचों में चेन्नई की गेंदबाजी ने पहले से बेहतर किया है और इसलिए धोनी को यहां राहत है लेकिन उनकी सबसे बड़ी समस्या बल्लेबाजी है जहां वो सभी से योगदान की उम्मीद करेंगे, खुद से भी।
जहां तक बेंगलोर की बात है तो एरॉन पिंच, देवदत्त पडिकल, कप्तान विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स के रहते उसकी बल्लेबाजी बहुत मजबूत है, निचले क्रम में मोइन अली के आने से टीम को मजबूत मिली है। गेंदबाजी में नवदीप सैनी और इसुरु उदाना ने टीम का भार संभाला है और स्पिन में युजवेंद्र चहल, कोहली के तुरुप के इक्के हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने पिछले मैच में प्रभावित किया था। इस मैच में भी कोहली को सभी से पिछले प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
टीमें (सम्भावित):
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान) एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोशुआ फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन।
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चहर, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन।               


पीड़ित परिवार के घर मिली 1 फर्जी रिश्तेदार

हाथरस पीड़ित परिवार के घर मिली एक फर्जी रिश्तेदार, परिवार को भड़काने में भी हाथ।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर जांच पड़ताल जारी है। इसी बीच जांच में पता चला है कि पीड़ित के गांव में फर्जी रिश्तेदारों ने डेरा डाला हुआ था। जी हां हाल ही में एक महिला का सच सामने आया है जो कि खुद को पीड़ित परिवार का रिश्तेदार बता रहे हैं। वही पुलिस का दावा है,कि महिला पीड़ित परिवार को भड़का रही थी। पुलिस के मुताबिक तथाकथित रिश्तेदार डॉक्टर राजकुमारी पीड़ित परिवार को भड़काते हुए देखी गई। केवल दलित होने के नाते परिवार के लोगों को भरोसे में लेकर पिछले कई दिनों से पीड़ित परिवार के यहां वह महिला रह रही थी। पूछताछ में महिला ने खुद को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर बताया। पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिवार को मीडिया में क्या बयान देना है।उसके लिए यह फर्जी रिश्तेदार गाइड कर रही थी। पुलिस के शक होते ही महिला घर से चुपचाप खिसक ली। वही मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने आरोपी के परिवार से पूछताछ के लिए शुक्रवार को उन्हें बुलाया था। दो आरोपियों के परिवारों से एसआईटी ने पूछताछ की थी। साथ ही जांच दल ने पीड़ित परिवार के पड़ोसियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया। इनमें वह लोग भी शामिल है जो घटना वाले दिन खेत के आसपास थे।             


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...