शनिवार, 10 अक्तूबर 2020

शिक्षा प्रभावित होने पर छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन

प्रयागराज के बालसन चौराहे पर छात्र एवं छात्राओं ने किया प्रदर्शन


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। कोरोना महामारी के चलते सभी संस्थानो, विश्वविद्यालय, द्वारा विद्यार्थियों का एक सेमेस्टर जो लॉकडाउन के वजह से प्रभावित हुआ, प्रोन्नत किया गया है।2018 की बैच वालो को जिनकी फर्स्ट या सेकंड सेमेस्टर में एक भी बैक हो चाहे वह 1 नम्बर से ही क्यों न हो, उनका थर्ड सेमेस्टर प्रमोट नही किया जा रहा है। जबकि बाकी अन्य कोर्सेज, सभी को प्रमोट किया गया है। वहाँ ऐसा नियम लागू नहीं है सभी को प्रमोट किया गया।               


जांच अभियान, यातायात में सबको आराम

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


सावधान थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार ऐक्सन मूड में


हापुड़। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के हर  नियुक्त चैकिंग पाइंट पर बहादुरगढ़ पुलिस तैनात। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार का लगातार हर पोइंट पर नजर और संदिग्ध वाहनों की जबरदस्त चैकिंग। थाना प्रभारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चैकिंग अभियान चलता रहता है।
आवाम को किसी तरह से परेशानी नहीं होने दी जाएगी। लेकिन जनता की सुरक्षा हमारा दायित्व इतना ही नहीं, संक्रमण के चलते अपनी ही सुरक्षा में मास्क न लगाने वालों पर चालान के रुप में कार्यवाही होगी।             


पुलिस टीम पर चाकू से हमला किया, 2 अरेस्ट

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


पुलिस टीम पर चाकू से हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा


हापुड़। जनपद के थाना कोतवाली पिलखुवा को मिली बड़ी सफलता। पुलिस टीम द्वारा दो आरोपियों को 2 किलो 500 ग्राम डोडा के साथ किया गिरफ्तार। पुलिस टीम पर धारदार हथियार से हमला करने वाली शातिर महिला सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 307 में वांछित चल रहे अपराधी थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह की टीम को उस समय सफलता प्राप्त हुई। जब उपनिरीक्षक राम समझ राणा  अपने सहयोगियों के साथ रेलवे स्टेशन के सामने हाईवे से एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया जब उनके कब्जे से 2 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ डोडा पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार की गई महिला एक कुख्यात तस्कर है तथा गिरफ्तार अभयोक्त गण द्वारा थाना पिलखुवा पर तैनात कांस्टेबल 304 कमर मोहम्मद को दिनांक 9 अक्टूबर 2020 की रात्रि को उस समय चाकू मारकर घायल किया जब वह मादक पदार्थ तस्करी  की सूचना पर कॉन्स्टेबल विनय कुमार के साथ दबिश देने गए थे तो बहा उपस्थित महिला शबनम ने चाकू से कॉन्स्टेबल कमर मोहम्मद के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। अफरोज उर्फ शबनम पत्नी राजेंद्र निवासी मोहल्ला रामपुरा थाना पिलखुवा जनपद हापुड़, सलमान उर्फ जावेद पुत्र साकिर निवासी मोहल्ला रामपुरा थाना व कस्बा जनपद हापुड़ जिले के निवासी है तथा पुलिस को गिरफ्तारी के बाद इनके पास से 2 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ डोडा प्राप्त हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम ने उपनिरीक्षक राम समझ राणा, कांस्टेबल योगेंद्र कुमार, कांस्टेबल सुमित कुमार, कांस्टेबल बबीता रानी, कांस्टेबल दिपीका का सहयोग रहा।           


48 घंटेः आकाश हत्याकांड का खुलासा किया

अतुल त्यागी


हापुड़। पुलिस ने तीन दिन पूर्व हुए आकाश हत्याकांड के दो हत्यारोपियों को गिरफ़्तार किया। पुलिस ने हत्या में प्रयक्त तमंचा भी बरामद किया। तीन दिन पूर्व मोहल्ला इन्द्रगढ़ी में गोली मारकर की गई थी आकाश की हत्या। पुलिस ने हत्यारोपी मोनू उर्फ़ डागा व विकास उर्फ़ गोलू निवासी मोहल्ला इन्द्रगढ़ी को देवनंदनी पुल के नीचे से किया गिरफ़्तार। थाना प्रभारी सुमन कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने की गिरफ़्तारी। सीओ वैभव पांडे ने प्रेसवार्ता कर किया हत्याकांड का खुलासा।


हापुड़ पुलिस को 1 बार फिर मिली सफलता

जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली पुलिस को मिली सफलता।


अतुल त्यागी
हापुड़। पिलखुवा पुलिस ने पुलिस पर हमला और बदसलूकी करने वाले वांछित अभियुक्त को दस घंटे के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इतना ही नहीं, पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से अबैध असलाह भी बरामद किया। पिलखुवा पुलिस को मिली सफलता।                                       


एचडीएफसी ने कई कर्ज़ो पर दी भारी छूट

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत से सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी ने त्यौहारों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बंपर ऑफर दिया है। इसके तहत अर्ध शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों और किसानों को ट्रैक्टर से लेकर मोटर साइकिल और गोल्ड लोन पर भारी छूट दी जा रही है। ये ऑफर शुक्रवार से लागू हो गया है। एचडीएफसी बैंक ने ‘त्यौहारी धमाका ऑफर’ हर साल की तरह इस साल भी शुरू किया है, हालांकि इस साल भारत सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर नेटवर्क से गठजोड़ किया गया है, ताकि बैंक देश के कोने कोने तक पहुंच सके और इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी ले सकें। ये ऑफर अर्ध शहरी क्षेत्रों के लिए भी है। एचडीएफसी बैंक ने अपनी इस योजना के तहत भारी छूट देने की पेशकश की है। ताकि लोग कार, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल लोन लेकर अपने सपनों को पूरा कर सकें।इसमें सीएससी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 1.2 लाख पंजीकृत व्यवसायी भी यह सुविधा प्रदान कर सकेंगे। यही नहीं, बैंक से जुड़े 3000 से ज्यादा स्थानीय कारोबारी भी ये सुविधा बैंक की तरफ से प्रदान करेंगे। इसके तहत 5-15% तक की छूट दी जाएगी।
एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के इच्छुक लोग स्थानीय सीएससी पहुंचकर योजना का लाभ उठा सकेंगे। इस योजना के तहत प्रोसेसिंग फीस पर छूट मिलेगी, तो ईएमआई पर भी राहत मिलेगी। यही नहीं, समय से पहले लोन भरने वालों को भी छूट मिलेगी। एचडीएफसी बैंक अपने इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शून्य प्रोसेसिंग फीस पर लोन देगा। यही नहीं, सिर्फ 1999 के डाउन पेमेंट पर भी लोन मिल सकेगा। वहीं, शुरुआती 6 महीनों तक ईएमआई  पर 25% की छूट मिल सकेगी।किसान गोल्ड लोन योजना के तहत प्रोसेसिंग फीस आधी कर दी गई है। ये ऑफर एचडीएफसी बैंक के 30 सितंबर से चल रहे ऑफर का 2.0 वर्जन कहा जा रहा है।             


हरियाणा में पंचायती चुनाव की तैयारियां

हरियाणा में पंचायती चुनाव की तैयारियां शुरु, निर्वाचक अधिकारी नियुक्त


राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2021 के लिए मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एवं उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सूची तैयार करने के लिए हरियाणा पंचायती निर्वाचन नियम 1994 के नियम 2 डी के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा अधिसूचना के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला निर्वाचक (इलेक्ट्रोल)अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उपायुक्त ने जारी आदेश में झज्जर खंड के लिए एसडीएम झज्जर शिखा, बहादुरगढ़ खंड के लिए एसडीएम बहादुरगढ़ हितेंद्र शर्मा, बादली खंड के लिए एसडीएम बादली विशाल कुमार, बेरी खंड के लिए एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार, साल्हावास खंड के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डा. सुभिता ढाका, माछरौली खंड के लिए नगराधीश प्रवीण कुमार तथा मातनहेल खंड के लिए जिला राजस्व अधिकारी निर्मल दहिया को जिला निर्वाचक (इलेक्ट्रोल)अधिकारी नियुक्त किया है। उक्त सभी खंडों में संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सहयोगी रहेंगे।हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश  में निकट भविष्य में होने वाले नगर निगम और नगर परिषद के आम चुनाव तथा नगर पालिकाओं के उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 सितंबर, 2020 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची को बूथों और वार्डों के अनुसार वितरित और अपडेट करने के लिए कार्यक्रम जारी किया है।               


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...