शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

एचडीएफसी ने कई कर्ज़ो पर दी भारी छूट

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत से सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी ने त्यौहारों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बंपर ऑफर दिया है। इसके तहत अर्ध शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों और किसानों को ट्रैक्टर से लेकर मोटर साइकिल और गोल्ड लोन पर भारी छूट दी जा रही है। ये ऑफर शुक्रवार से लागू हो गया है। एचडीएफसी बैंक ने ‘त्यौहारी धमाका ऑफर’ हर साल की तरह इस साल भी शुरू किया है, हालांकि इस साल भारत सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर नेटवर्क से गठजोड़ किया गया है, ताकि बैंक देश के कोने कोने तक पहुंच सके और इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी ले सकें। ये ऑफर अर्ध शहरी क्षेत्रों के लिए भी है। एचडीएफसी बैंक ने अपनी इस योजना के तहत भारी छूट देने की पेशकश की है। ताकि लोग कार, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल लोन लेकर अपने सपनों को पूरा कर सकें।इसमें सीएससी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 1.2 लाख पंजीकृत व्यवसायी भी यह सुविधा प्रदान कर सकेंगे। यही नहीं, बैंक से जुड़े 3000 से ज्यादा स्थानीय कारोबारी भी ये सुविधा बैंक की तरफ से प्रदान करेंगे। इसके तहत 5-15% तक की छूट दी जाएगी।
एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के इच्छुक लोग स्थानीय सीएससी पहुंचकर योजना का लाभ उठा सकेंगे। इस योजना के तहत प्रोसेसिंग फीस पर छूट मिलेगी, तो ईएमआई पर भी राहत मिलेगी। यही नहीं, समय से पहले लोन भरने वालों को भी छूट मिलेगी। एचडीएफसी बैंक अपने इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शून्य प्रोसेसिंग फीस पर लोन देगा। यही नहीं, सिर्फ 1999 के डाउन पेमेंट पर भी लोन मिल सकेगा। वहीं, शुरुआती 6 महीनों तक ईएमआई  पर 25% की छूट मिल सकेगी।किसान गोल्ड लोन योजना के तहत प्रोसेसिंग फीस आधी कर दी गई है। ये ऑफर एचडीएफसी बैंक के 30 सितंबर से चल रहे ऑफर का 2.0 वर्जन कहा जा रहा है।             


हरियाणा में पंचायती चुनाव की तैयारियां

हरियाणा में पंचायती चुनाव की तैयारियां शुरु, निर्वाचक अधिकारी नियुक्त


राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2021 के लिए मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एवं उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सूची तैयार करने के लिए हरियाणा पंचायती निर्वाचन नियम 1994 के नियम 2 डी के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा अधिसूचना के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला निर्वाचक (इलेक्ट्रोल)अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उपायुक्त ने जारी आदेश में झज्जर खंड के लिए एसडीएम झज्जर शिखा, बहादुरगढ़ खंड के लिए एसडीएम बहादुरगढ़ हितेंद्र शर्मा, बादली खंड के लिए एसडीएम बादली विशाल कुमार, बेरी खंड के लिए एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार, साल्हावास खंड के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डा. सुभिता ढाका, माछरौली खंड के लिए नगराधीश प्रवीण कुमार तथा मातनहेल खंड के लिए जिला राजस्व अधिकारी निर्मल दहिया को जिला निर्वाचक (इलेक्ट्रोल)अधिकारी नियुक्त किया है। उक्त सभी खंडों में संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सहयोगी रहेंगे।हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश  में निकट भविष्य में होने वाले नगर निगम और नगर परिषद के आम चुनाव तथा नगर पालिकाओं के उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 सितंबर, 2020 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची को बूथों और वार्डों के अनुसार वितरित और अपडेट करने के लिए कार्यक्रम जारी किया है।               


एकजुट नहीं एनडीए, सिंबल वापस किया

जमीन पर एकजुट नहीं है। एनडीए अंतर्विरोध देख जेडीयू उम्मीदवार ने सिंबल वापस किया


अविनाश श्रीवास्तव


पटना। विधानसभा चुनाव में एनडीए की एकजुटता को लेकर बीजेपी और जेडीयू के नेता चाहे लाख दावे कर रहे हो,लेकिन जमीनी स्तर पर या एकजुटता गायब दिख रही है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि खुद जेडीयू की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ने कहा है। मनोज कुशवाहा को मीनापुर विधानसभा सीट से जेडीयू ने उम्मीदवार बनाया। मनोज कुशवाहा तीन दिनों तक मीनापुर में जनसंपर्क अभियान भी करते रहे। लेकिन एनडीए के अंदर अंतर्विरोध देखकर आखिरकार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला कर लिया
सिंबल वापस। मनोज कुशवाहा आज मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपना सिंबल वापस करेंगे। फर्स्ट बिहार ने इस मसले पर मनोज कुशवाहा से विस्तार से बातचीत की है। मनोज कुशवाहा ने कहा है। कि जब मीनापुर पहुंच कर उन्होंने जमीन की सच्चाई देखी तो उनके होश उड़ गए ना केवल बीजेपी के कार्यकर्ता उनके विरोध में खड़े हैं। बल्कि जेडीयू के भी उन नेताओं और कार्यकर्ताओं के अंदर विरोध है। जो वहां से टिकट चाहते थे। मनोज कुशवाहा ने कहा है। कि वह कुढ़नी विधानसभा सीट से सिंबल चाहते थे। लेकिन बीजेपी की सेटिंग सीट होने के कारण वहां से पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया। नीतीश कुमार  के दबाव में मैं चुनाव लड़ने के लिए मीनापुर गया लेकिन अब मुझे पता चला कि वहां एनडीए एकजुट नहीं है।
बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं कर रहे सहयोग
मनोज कुशवाहा 2015 के विधानसभा चुनाव में कुढ़नी सीट से जदयू के उम्मीदवार थे लेकिन उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार केदार प्रसाद से हार का मुंह देखना पड़ा. तब नीतीश कुमार महागठबंधन के हिस्से में थे। लेकिन अब सीटिंग सीट होने के कारण बीजेपी के पाले में कुढ़नी विधानसभा सीट है। ऐसे में मनोज कुशवाहा को मीनापुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए भेजा गया। लेकिन अब कुशवाहा ने चुनाव लड़ने से पहले ही हाथ खड़े कर दिए हैं। फर्स्ट बिहार ने जब उनसे एनडीए की एकजुटता को लेकर सवाल पूछा तो उनका कहना था। कि बिहार में एनडीए के अंदर एकजुटता की कमी हार का बड़ा कारण बन सकती है। मनोज कुशवाहा ने कहा कि अब कुढ़नी की जनता के निर्देश पर वह तय करेंगे कि निर्दलीय चुनाव लड़ा जाए या नहीं।             


टिकट रिजर्वेशन के नियमों में किया बदलाव

रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत, टिकट रिजर्वेशन के नियमों में किया बड़ा बदलाव


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। अब रेल यात्री रिजर्वेशन ट्रेन के चलने के 30 मिनट पहले तक कर सकेंगे। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। ट्रेन के समय से 30 मिनट पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार होगा। नया नियम आज से लागू हो रहा है। रेलवे की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि कोरोना संक्रमण काल के चलते नियमों में बदलाव किया गया है। पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने के चार घंटे पहले होता था। जिसके बाद इंटरनेट या PRS सिस्टस के जरिये बुकिंग होती थी। जिसमें पहले आओ, पहले पाओ आधार पर होती थी।
दूसरा रिजर्वेशन चार्ज ट्रेन खुलने के 30 ​से 5 मिनट पहले तक तैयार किया जाता था। इस दौरान रिफंड नियमों के तहत पहले से बुक किए गए टिकटों को कैंसिल कराने की भी अनुमति होती थी। कोरोना वायरस महामारी की वजह से दूसरे रिजर्वेशन चार्ट के नियमों में बदलाव गया था। लेकिन दोबारा से नियम में बदलाव करते हुए, अब फिर से दूसरा रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन छूटने के समय से 30 मिनट पहले बनेगा।
दूसरे चार्ट तैयार होने से पहले टिकट बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन या फिर PRS टिकट काउंटर पर उपलब्ध रहेगी। ट्रेन छूटने से 30 मिनट पहले चार्ट बनाने की तकनीक को बहाल करने के लिए रेल सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस-CRIS) सॉफ्टवेयर में आवश्यक संशोधन कर दिया है।                


बरोदाः भाजपा-जजपा मिलकर लड़ेगी चुनाव

बरोदा में भाजपा-जजपा मिलकर लड़ेगी चुनाव, जानिये क्या होगा सिंबल ?


बरोदा। उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरु कर दी है। यह चुनाव सभी राजनीतिक दलों के लिए नाक का सवाल बन गया है। बरोदा चुनाव को लेकर सत्तारुढ़ भाजपा और जजपा ने भी पूरी तैयारी कर ली है। दोनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में शुक्रवार को हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया।बैठक में फैसला किया गया कि बरोदा के उपचुनाव में भाजपा और जजपा एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और यहां पर भाजपा के सिंबल पर ही केंडीडेट को उतारा जाएगा। आज केंडीडेट के नाम को लेकर चुनाव समिति की बैठक होगी। जिसके बाद कुछ नामों को फाइनल किया जाएगा। भाजपा के अलावा कांग्रेस की तऱफ से भी चुनाव लड़ने के लिए नेताओं से आवेदन मांगे गए थे, जिसमें कांग्रेस को पूर्व विधायक स्व. श्रीकृष्ण हुड्डा के बेटे जीता हुड्डा, पुत्रवधू समेत 30 लोगों ने आवेदन किया है। अब हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का पैनल इन नामों पर चर्चा करेंगे और उसके बाद केंद्रीय हाइकमान को नाम भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि बरोदा में 3 नवंबर को उपचुनाव होना है। यहां पर 10 नवंबर को मतगणना होगी। इससे पहले चुनावी प्रक्रिया शुरु होने वाली है। ऐसे में राजनीतिक दलों के साथ साथ चुनाव आयोग के अधिकारियों ने भी अपनी पूरी तैयारी कर दी है।               


खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 लोगों की मौत

सड़क हादसाः खड़ें ट्रक से टकराई कार चार लोगो की मौत भीषण सड़क हादसा


बिलासपुर-रायपुर। नेशनल हाइवे पर एक कार खड़ी ट्रक से टकरा गई। जिसमें चार लोगो की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से घायलों को उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार घटना सरगांव थाना चौकी के बरमदेव ढाबा के पास की है। घाटन उस वक्त की है। जब रायपुर निवासी एक परिवार कार में बिलासपुर से अपने घर रायपुर लौट रहा था। इसी सरगांव के बरमदेव ढाबा के पास एक राहगीर को बचाने के चक्कर मे सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराया। हादसे में एक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार सभी 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बिलासपुर के सिम्स में भर्ती कराया गया। जहां 3 लोगो की उपचार के दौरान मौत हो गई और 2 और लोगों की हालात गंभीर है।               


युवती से बात करने पर युवक की पीटकर हत्या

दिल्ली में अल्पसंख्यक समुदाय की युवती से बात करने पर युवक की पीट-पीट कर हत्या


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक हिन्दू युवक को अल्पसंख्यक समुदाय की युवती से बात करने पर युवती के परिजनों ने बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला। बुधवार शाम को आदर्श नगर में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने हत्यारोपी दो लोगों को गिरफ्तार कर तीन नाबालिगों को भी हिरासत में ले लिया है। ये सभी किशोरी के नजदीकी रिश्तेदार हैं। अंकित सक्सेना की हत्याकांड की तरह से ही यह केस भी सामने आया है। मृतक राहुल बीए सेकेंड ईयर का छात्र बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ा है।
न्यूज़ 18 के अनुसार 18 साल का राहुल आदर्श नगर इलाके में रहता था। वह डीयू के एसओएल से बीए सेकंड ईयर की पढ़ाई करने के साथ ही ट्यूशन पढ़ाता था। जबकि उसके पिता संजय पेशे से ड्राइवर हैं। राहुल की मां रेनू ने बताया कि घटना के दिन राहुल को फ़ोन करके ट्यूशन की बात करने घर से बुलाया गया था। घर से कुछ दूरी पर राहुल के साथ मारपीट की गयी। राहुल को इतना ज्यादा पीटा गया कि बुधवार देर ही राहुल की मौत हो गयी। राहुल की मां ने बताया कि राहुल ट्यूशन पढ़ाता था। राहुल की मां बोलीं- ऐसे कोई किसी को मारता है क्या
राहुल की मां रेनू का कहना है। कि राहुल की बहुत सारे लोगों से बात होती थी। लेकिन किसी से बात करने पर ऐसे कोई किसी को मार सकता है। क्या। राहुल की दादी का रो-रोकर बुरा हाल है। राहुल के पिता संजय ने कहा कि पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ा है। जबकि मारने वाले करीब 15 लोग थे। उन सभी को गिरफ्तार किया जाए। राहुल के पिता ने बताया कि कुछ लोगों ने बताया कि लड़की भी आयी थी। उसी के फ़ोन से कॉल करके राहुल को बुलाया गया था। इस मामले में लड़की से भी पूछताछ होनी चाहिए। चाचा बोले - शाम तक इलाज चला और रात को हो गई मौत। राहुल के चाचा धर्मपाल ने बताया कि बुधवार को एक शख्स ने आकर उनके भतीजे की पिटाई के बारे में बताया। मौके पर पहुंचकर किसी तरह से धर्मपाल ने हमलावरों के चंगुल से राहुल को बचाया और फिर स्थानीय डाक्टर के पास इलाज कराने के लिए चले गए। बताया जाता है। कि देर रात फिर राहुल की तबियत खराब हो गई तो उसे बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
घर से 500 मीटर की दूरी पर हुई घटना। जिस जगह राहुल की पिटाई की गई वो घर जगह से घर से करीब 500 मीटर दूरी पर है। आदर्श नगर में ही कुछ दूरी पर राहुल के साथ मारपीट की गई। घटनास्थल पर कई CCTV लगे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में लड़की के रिश्तेदार मोहम्मद राज और मनवव्वर हुसैन को गिरफ्तार किया है जबकि लड़की के तीन नाबालिग भाइयों हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस बोली- लड़की से दोस्ती पर नाराज़ थे परिजन नार्थ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी विजयन्ता आर्य का कहना है। मृतक राहुल को बेहोशी की हालत में बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच में पता चला कि मृतक राहुल और लड़की के बीच दोस्ती थी, जिस पर परिवार वालों को आपत्ति थी। इसी वजह से लड़की के परिजनों ने राहुल के साथ मारपीट और उसकी मौत हो गई। इस मामले में मोहम्मद राज और मुनव्वर हुसैन को गिरफ्तार किया गया है। और तीन नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। मीडिया के माध्यम से अपील है। कि इस मामलों को कोई और रुख ना दिया जाए, जिससे इलाके की शांति व्यवस्था भंग हो। ये दो परिवारों का मामला था। जिसमें विक्टिम राहुल की मौत हुई और इस मामले में 5 मुजरिम गिरफ्तार हुए हैं। आगे की जांच तेज़ी से की जा रही है।             


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...