शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020

मृतक-1,6,490, संक्रमित-69 लाख, 6 हजार

देश में कोरोना मामले 69 लाख के पार, 24 घंटे में 70,496 नए मामले और 964 मौतें।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 69 लाख 6 हजार के पार हो गई है। इनमें से एक लाख 6 हजार 490 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या घटकर 8 लाख 93 हजार हो गई और कुल 59 लाख 6 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या छह गुना ज्यादा है। देश में लगातार तीन हफ्तों से नए रिकवरी केसों की संख्या, नए कोरोना केसों से अधिक आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, नए संक्रमण से ज्यादा ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटों में 70 हजार नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 78,365 मरीज ठीक भी हुए हैं।हालांकि 964 मरीजों की जान भी चली गई। आईसीएमआर के मुताबिक, 8 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 8 करोड़ 44 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है।  सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में एक्टिव केस। देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है। 
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिरकर 1.54% हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 13% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 85% पर है। भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।             


एचसी ने 34 बिंदुओं पर सरकार से मांगी रिपोर्ट

उत्तराखंड के अस्पतालों के बिगड़ते हालत पर हाईकोर्ट ने 34 बिंदुओं पर राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट


पंकज कपूर


देहरादून। हाईकोर्ट ने सरकार से राज्य के सभी अस्पताल और हेल्थ सेंटरों को लेकर 34 बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने यह भी पूछा है कि राज्य के अस्पतालों की क्या दशा है? उनमें कितने डॉक्टर हैं। कितने डॉक्टरों की कमी है? कितने ब्लड बैंक हैं? इन अस्पतालों में क्या सुविधा है? दवा, बिजली, पानी की क्या व्यवस्था है? चीफ जस्टिस की कोर्ट ने हफ़्ते में पूरी रिपोर्ट मांगी है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने इसका स्कोप बढ़ा दिया और सरकार से पूरे उत्तराखंड के अस्पतालों की रिपोर्ट देने को कहा। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अभिजय नेगी कहते हैं कि हाई कोर्ट ने जिन बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है वह पूरा चार्ट बनाकर हाई कोर्ट के निर्देश के बाद कोर्ट में दिया गया था। इस आदेश के बाद उम्मीद है कि पहाड़ की स्वास्थ्य सुविधाएं ठीक होंगी।
सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल किसी से छिपा नहीं है। जिन सरकारी अस्पतालों पर आम जनता के स्वास्थ्य का जिम्मा है उनमें न तो पर्याप्त डाक्टर हैं और न ही संसाधन। अब तक भी सरकारें इस मर्ज का इलाज नहीं ढूंढ पाई है। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए बीते सालों में नीतियां तो बनी मगर धरातल पर उतरी नहीं। यही वजह है कि इतने साल बाद भी सरकारी अस्पतालों में स्वीकृत पदों के अनुरूप न ही डॉक्टरों की तैनाती हुई और न ही अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता। हैरान करने वाली बात यह कि 13 जनपदों में स्थित सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के कुल 2715 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 1547 पर ही डॉक्टर तैनात हैं। इनमें भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है।                 


त्वचा पर 9 घंटे तक जीवित रहता है 'कोरोना'

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कोरोना महामारी पर नियंत्रण का अभी तक कोई ख़ास तरीका दिखाई नहीं दे रहा है किन्तु इस पर विश्व भर में हो रहे रिसर्च से नई-नई बातें सामने आ रही हैं। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि एसएआरएस-सीओवी-2 वायरस मानव त्वचा पर नौ घंटे तक जीवित रह सकता है। एसएआरएस-सीओवी-2 वायरस से ही कोविड-19 होता है। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इन्फ्लूएंजा ए वायरस आईएवी) मानव त्वचा पर दो घंटे जीवित रह सकता है। इन अनुसंधानकर्ताओं में जापान स्थित क्योटो प्रीफेक्चरल यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन के अनुसंधानकर्ता भी शामिल थे। यह अध्ययन पत्रिका ‘क्लिनिकल इंफेक्शस डिजीज’ में प्रकाशित हुआ है। इस अध्ययन में यह बात भी सामने आयी कि दोनों ही वायरस हैंड सैनेटाइजर से निष्क्रिय हो जाते हैं।               


हापुड़ः किशोर की ट्रेन से कटकर हुई मौत

हापुड़़: किशोर की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत


अतुल त्यागी 
हापुड़़। घर से किशोर सुबह दौड़़ लगाने के लिए निकला था। रास्ते में फाटक संख्या करते हुए अप लाइन पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस से कटकर किशोर की हो गई मौत। कानो में हेड फोन लगाकर दोड़़ लगा रहा था। 16 वर्षीय मूसा पुत्र शराफत निवासी हिम्मतपुर 11 वी क्लास का छात्र मृतक था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंच नामा भर परिजनों को सौपा। थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव सिंभावली फरीदपुर गांव के पास का मामला है।                  


गोलमालः विजिलेंस ने सचिव अरेस्ट किया

ईसपुर सहकारी सभा गोलमाल मामले में विजिलेंस ने सचिव को किया अरेस्ट। 


ऊना। हरोली उपमंडल के ईसपुर स्थित सहकारी सभा में बड़े स्तर पर हुए गोलमाल मामले में विजिलेंस ऊना की टीम ने सभा के सचिव शाम कुमार और सभा के प्रबंधन समिति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए, सचिव को गिरफ्तार कर लिया है। स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो यूनिट ऊना और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट शिमला की संयुक्त टीमों ने गुरुवार को ईसपुर में तीन स्थानों पर दबिश दी। वहीं देर रात तक इस दबिश के दौरान जांच जारी रही। इसी बीच विजिलेंस ऊना की टीम ने सहकारी सभा के सचिव शाम कुमार और सभा के प्रबंधन समिति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए, सचिव शाम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि हरोली उपमंडल के ईसपुर गांव स्थित सहकारी सभा में करोड़ों रुपये के गोलमाल का मामला सामने आने के बाद सभा के जमाकर्ताओं ने जांच की मांग को लेकर जिला के उच्चाधिकारियों और प्रदेश के सीएम तक कई शिकायतें भेजी थीं। वहीं, सोसायटी के जमाकर्ताओं ने मामले पर कोई कार्रवाई ना होने की सूरत में उग्र प्रदर्शन की भी चेतावनी दी थी। लंबे समय से चल रही इस मामले की खींचतान के बाद आज विजिलेंस की ऊना यूनिट और एसआईयू शिमला की संयुक्त कार्रवाई में तीन टीमों का गठन किया गया। इन तीन टीमों ने विजिलेंस के ऊना स्थित एएसपी सागर चंद्र शर्मा की अगुवाई में सहकारी सभा के सचिव श्याम कुमार के घर, उसके फार्म हाउस और उसी के एक नजदीकी रमन कुमार के घर पर दबिश दी। एएसपी विजिलेंस सागर चंद्र ने बताया कि आरोपी सचिव के ठिकानों पर छापेमारी में विजिलेंस को कई दस्तावेज हाथ लगे है, जिन्हे, जब्त कर लिया गया है। एएसपी ने कहा कि आरोपी सचिव को मामले में गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।                 


मेट्रो स्टेशन का नाम साल्ट लेक स्टेडियम

कोलकाता में मेट्रो स्टेशन का नाम होगा साल्ट लेक स्टेडियम


नीरज शर्मा


कोलकाता। युवा भारती क्रिडागंना के पास बने मेट्रो स्टेशन का नाम इंडियन फुटबाल एसोसिएशन साल्ट लेक स्टेडियम रखा गया है। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है कि देश में किसी खेल संघ का नाम इस तरह से किसी मेट्रो स्टेशन से जुड़ा हो। आईएफए के सचिव जयदीप मुखर्जी ने कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (केएमआरसी) को धन्यवाद देकर कहा, “बंगाल में फुटबाल ऐसी चीज है जो राज्य में हर किसी को बांधे रखती है। हम इसे खेल के भी हितधारकों के बड़े सम्मान के रूप में देखते हैं। यह हमारा शहर है, यह हमारा खेल है।”
उन्होंने कहा, “मैं केएमआरसी और पश्चिम बंगाल का उनके समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। यह महान लोगों और उन लोगों को श्रद्धंजलि है जो भारतीय फुटबाल को आगे ले गए हैं। स्टेशन का नाम फुटबाल पर रखना खेल से जुड़े लोगों के बेहद उत्साह की बात है। यह देश की फुटबाल के लिए गर्व का पल है।” 1893 में बना आईएफए देश का सबसे पुराना फुटबाल संघ है। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट सुब्रत दत्ता ने कहा, “दशकों से लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग स्टेडियम तक पहुंचने के लिए करते हैं। स्टेशन का नाम आईएफए साल्ट लेक स्टेडियम रखना प्रशंसकों को एक अलग अपनेपन का एहसास कराएगा। मैं इसे एक अलग मुहिम के तौर पर देखता हूं जो प्रशंसकों को तेजी से फुटबाल से जोड़ेगा।”               


विधानसभा चुनाव से पहले लालू की जमानत

चारा घोटाले में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव के बारे में आई ऐसी खबर।


रांची। चारा घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल गई है। चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को जमानत दे दी, मगर अभी उनकी रिहाई नहीं हो पाएगी। जब तक दुमका कोषागार मामले की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती, तब तक लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। दरअसल, चारा घोटाले से संबंधित चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद को रांची की सीबीआई कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है। लालू ने अपनी जमानत याचिका में कहा था कि इस मामले में उन्होंने आधी सजा काट ली है। इस आधार पर उन्हें जमानत मिलनी चाहिए।               


कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...