शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020

बिहार में पीएम की 20 रैलियों की संभावना

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव में 20 रैलियां कर सकते हैं। ये सभाएं वर्चुअल और फिजिकल दोनों तरह से होंगी। इन चुनावी सभाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीएम के साथ मंच साझा कर सकते हैं।पार्टी की तरफ़ से इसका प्रस्ताव पीएम को भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक़ जल्द ही पीएम की गया और भागलपुर में सभाएं हो सकती हैं। फ़िलहाल पार्टी स्तर पर इसकी तैयारी अंतिम रूप से चल रही है। जल्द ही इसकी तारीख तय कर घोषणा कर दी जायेगी। सूत्रों के मुताबिक़ 20 अक्टूबर के बाद से पीएम मोदी की रैलियां शुरू हो सकती हैं। इस दौरान 15 दिन के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में 20 से ज्यादा चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इनमें से कुछ रैलियों में सीएम नीतीश भी उनके साथ मंच पर रहेंगे। इस सप्ताह पीएम की रैली के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक़, केंद्रीय गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार रैलियों में कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियम जैसे सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाएगी और मास्क पहनना अनिवार्य होगा।                 


एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री को कहा अलविदा

सना खान के फैंस को बड़ा झटकाः ग्लैमरस एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री को कहा अलविदा।


मुंबई। बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस सना खान के फैंस के लिए बहुत बड़ी शॉकिंग खबर है। सना खान ने इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर इसके बारे में बताया। सना बताया कि अब वो शोबिज की दुनिया से दूर रहेंगी। सना खान ने लिखा- ‘भाईयों और बहनों, आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड पर आप से बात कर रही हूं। मैं सालों से शोबिज की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में हर तरह की शोहरत, इज्जत और दौलत मुझे अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई, जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं, लेकिन अब कुछ दिन से मुझ पर ये एहसास कब्जा जमाए हुए है कि क्या इंसान के इस दुनिया में आने का मतलब सिर्फ ये है कि वो केवल दौलत और शोहरत कमाए?’ ‘क्या उसका ये फर्ज नहीं है कि वो अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजार दे जो बेआसरा और बेसहारा हैं? क्या इंसान को ये नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है?’
सना ने आगे लिखा- ‘इन दो सवालों के जवाब में मुद्दत से तलाश कर रही हूं। खासतौर पर दूसरे सवाल का कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा? इस सवाल का जवाब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है। वो इस सूरत में बेहतर हो कि जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुकूम के मुताबिक जिंदगी गुजारे और सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद ना बनाए बल्कि गुनाह की जिंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करे और अपने पैदा करने वाले के बताए हुए तरीकों पर चले।’इसलिए मैं आज ये ऐलान करती हूं कि आज से मैं अपनी शोबिज की जिंदगी छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकूम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं। आखिर में तमाम भाइयों और बहनों से दरख्वास्त करती हूं कि वो अब मुझे शोबिज के किसी काम के लिए दावत न दें। बहुत बहुत शुक्रिया।’
एक्ट्रेस, डांसर, मॉडल, सना खान ऑलराउंडर हैं और अपने लुक्स और टैलेंट के चलते वे हर बार खुद को साबित करती आई हैं। सना 50 से अधिक विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2005 में आई ये है हाई सोसाइटी नाम की फिल्म से की थी। इसके बाद उन्हें बिग बॉस सीजन 6 से बड़ा ब्रेक मिला था। वो सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ में भी नजर आईं थी। उनके इस फैसले से लाखों लोगों का दिल टूटने वाला है।


आरबीआई ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव

त्योहारी सीजन में ग्राहकों को ईएमआई पर राहत नहीं: आरबीआई ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कोरोना काल और त्योहारी सीजन में ग्राहकों को राहत की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक आज समाप्त हो गई है और आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ग्राहकों को ईएमआई में कटौती की उम्मीद थी, लेकिन आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। केंद्रीय बैंक द्वारा नए हाउसिंग लोन पर रिस्क वेटेज को कम कर दिया गया है साथ ही संकट के समय में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के मद्देनजर दिसंबर 2020 से आरटीजीएस को 24 घंटे लागू करने का प्रस्ताव है। बता दें कि यह एमपीसी की 25वीं बैठक थी, जो पहले 28 सितंबर को होनी थी। समिति में स्वतंत्र सदस्यों की नियुक्ति में देरी के कारण बैठक को आगे टालना पड़ा था। अब तीन जाने माने अर्थशास्त्रियों अशिमा गोयल, जयंत आर वर्मा और शशांक भिड़े को एमपीसी का सदस्य नियुक्त कर दिया गया है।
केंद्रीय बैंक ने ग्राहकों के लिए कई ऐलान किए जो इस प्रकार हैं। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति के नए सदस्यों का स्वागत किया और उनका आभार प्रकट किया। आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। यह चार फीसदी पर बरकरार है। एमपीसी ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है यानी ग्राहकों को ईएमआई या लोन की ब्याज दरों पर नई राहत नहीं मिली है। रिवर्स रेपो रेट को भी 3.35 फीसदी पर स्थिर रखा गया है। गवर्नर ने कहा कि हाल में आए आर्थिक आंकड़ों से अच्छे संकेत मिले हैं। वैश्विक अर्थव्यवस्था में रिकवरी के मजबूत संकेत मिले हैं। कई देशों में मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल बिक्री में रिकवरी देखने को मिली है। साथ ही खपत और निर्यात में भी कई देशों में सुधार दिखा गया।
चालू वित्त वर्ष के आखिरी तिमाही में जीडीपी में वृद्धि की उम्मीद है। हम बेहतर भविष्य के बारे में सोच रहे हैं। सभी सेक्टर्स में ग्रोथ देखने को मिल रही है।
शक्तिकांत दास ने कहा कि, ‘मैं आशावादी हूं। तीसरी तिमाही में वैश्विक अर्थव्यवस्था की गतिविधियों में असमान रूप से ही लेकिन रिबाउंड देखने को मिला है।’ वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही का गहरा संकुचन पीछे छूट चुका है। उन्होंने कहा कि अब फोकस रिवाइवल पर है। भारत कोरोना वायरस से पहले की वृद्धि के आंकड़े को छू सकता है।
जीडीपी चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक संकुचन के रास्ते से हटकर फिर से वृद्धि के रास्ते पर आ सकती है।
वित्त वर्ष की पहली छमाही के धीमे सुधार को दूसरी छमाही में गति मिल सकती है, तीसरी तिमाही से आर्थिक गतिविधियां बढ़ने लगेंगी: दास। दास ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक मुद्रास्फीति के तय लक्ष्य के दायरे में आ जाने का अनुमान है। देश में रबी फसलों का आउटलुक बेहतर दिख रहा है। जीडीपी वृद्धि का अनुमान निगेटिव में 9.5 फीसदी रखा गया है। सितंबर माह में पीएमआई बढ़कर 56.9 हो गया, जो जनवरी 2012 के बाद से सबसे अधिक है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में उधार की औसत लागत 5.82 फीसदी पर है, जो 16 साल में सबसे कम है।’
छोटे कर्जदारों के लिए 7.5 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दे दी गई है। केंद्रीय बैंक का ध्यान फाइनेंस को आसान बनाने और वृद्धि पर है, जिस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अगले हफ्ते 20,000 करोड़ रुपये का ओपन मार्केट ऑपरेशन यानी ओएमओ होगा। ओपन मार्केट ऑपरेशन (ओएमओ) के तहत केंद्रीय बैंक सरकारी सिक्योरिटी और ट्रेजरी बिल की खरीद और बिक्री करते हैं। भारत में यह काम आरबीआई करता है।
आरबीआई देश की अर्थव्यवस्था में पैसे की आपूर्ति को नियंत्रित करने के लिए ओपन मार्केट ऑपरेशन करता है।
केंद्र सरकार के लिए डब्ल्यूएमऐ (वेस एंड मीन्स एड्वांसेस) की सीमा 1.25 लाख करोड़ रुपये रखी गई है। मार्च 2021 तक एक लाख करोड़ का ऑन टेप-टीएलटीआरओ उपलब्ध होगा। इसे रेपो रेट से जोड़ा जाएगा।
सभी एनबीएफसी और एचएफसी को सह-ऋण देने की योजना का विस्तार करिया जाएगा। केंद्रीय बैंक तरलता और आसान वित्त स्थितियों के लिए बाजार सहभागियों को आश्वस्त करने के लिए आवश्यक सभी उपाय करने के लिए तैयार है।             


हिमाचल प्रदेश के दुर्गम जिलें में हिली धरती

हिमाचल के इस जिला में हिली धरती , जान माल का नुकसान नहीं। 


शिमला। कोरोना काल के बीच कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हिमाचल में शुक्रवार को दुर्गम जिला लाहुल-स्पीति में भूकंप के झटके महसूस किए गए। आज आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 33 मापी गई है। भूकंप का केंद्र लाहुल स्पीति में पांच किलोमीटर भूमि के अंदर था। लोगों ने सुबह 2.43 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए। हालांकि, भूकंप के झटकों से किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप के यह झटके लाहुल- स्पीति के साथ कुल्लू और चंबा में भी महसूस किए गए हैं। इससे पहले लद्दाख में भी गुरुवार सुबह 9:22 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई थी। भूकंप से वहां पर किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था।               


फैक्टरी में लगी आग, लाखों का नुकसान

कालाअंब में धागा बनाने वाली फैक्टरी में भीषण अग्निकांड, लाखों का नुकसान। 


नाहन। कालाअंब-त्रिलोकपुर सड़क पर स्थित एक धागा बनाने वाली फैक्टरी में भीषण अग्निकांड हुआ है। हालांकि, अभी आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग के चलते फैक्टरी प्रबंधन का 40 लाख का नुकसान आंका गया है। जानकारी के अनुसार रात करीब डेढ़ बजे अग्निशमन विभाग को शिवोम कोटस्पिन लिमिटेड में आग लगने की सूचना मिली। इसके पांच मिनट बाद ही दमकल विभाग के कर्मी फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंचे। रातभर काफी मशक्कत के बाद विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। अभी भी विभाग के कर्मी मौके पर डटे हैं। इस अग्निकांड से उद्योग में रखे 900 के करीब कॉटन के बंडल जलकर राख हो गए। वहीं शैड को भी भारी नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा है कि सुबह के समय भी कॉटन में हल्की फुल्की आग लग रही थी। जिसपर काबू पाने के लिए विभाग के कर्मी मौके पर तैनात रहे। उधर, कालाअंब फायर चौकी के प्रभारी रामकुमार ने बताया कि आग से 40 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। उन्होंने बताया कि विभाग के कर्मी रातभर आग बुझाने में डटे रहे। फायर स्टेशन नाहन से भी एक फायर टेंडर रात को ही मौके पर बुलाया गया। उन्होंने बताया कि कोटन में अभी भी आग भड़की हुई है। इसे बुझाने के प्रयास जारी हैं।               


एफआईआर में नहीं है रिपब्लिक टीवी का नाम

एफ़आईआर में नहीं है रिपब्लिक टीवी का नाम, मुंबई पुलिस ने मानी गलती।


मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का जल्दबाज़ी में बयान दिया गया। अब मुंबई पुलिस के लिए ही भारी पड़ रहा है और उसकी दुनिया भर में किरकिरी हो रही है। दरअसल टीआरपी में तथाकथित फर्जीवाड़ा के मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिपब्लिक टीवी का नाम लिया था और कहा था कि पैसे देकर इस चैनल ने अपनी रेटिंग बढ़ाई। हालांकि, हंसा की ओर से जारी कराई गई एफआईआर में रिपब्लिक टीवी नहीं बल्कि इंडिया टुडे चैनल का नाम है। पूरे मामले में किरकिरी के बाद मुंबई पुलिस ने सफाई दी है कि जांच में इंडिया टुडे के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है और आरोपियों ने रिपब्लिक टीवी का ही नाम लिया था।
पूरे मामले में अब मुंबई पुलिस को सफाई देनी पड़ रही है क्योंकि कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमिश्नर परमबीर सिंह ने इंडिया टुडे के खिलाफ एफआईआर होने की बात नहीं बताई थी। मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ​मिलिंद भरांबे ने कहा है कि एफआईआर में इंडिया टुडे का नाम है, लेकिन न ही किसी आरोपी ने और न ही गवाह ने इस दावे की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि  आरोपियों और गवाहों ने रिपब्लिक टीवी, फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा का नाम लिया है।’ टेलीविजन रेटिंग एजेंसी बीऐआरसी के लिए बार-ओ मीटर लगाने वाली कंपनी की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में कई बार इंडिया टुडे का नाम है। एफआईआर के बाद हंसा के रिलेशनशिप मैनेजर विशाल भंडारी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एफआईआर के मुताबिक, विशाल भंडारी से विनय नामक शख्स ने फर्जी तरीके से इंडिया टुडे की टीआरपी बढ़ाने के लिए संपर्क किया था। मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने गुरुवार को कहा था कि अर्नब गोस्वामी के स्वामित्व वाले रिपब्लिक टीवी समेत तीन चैनल पैसे देकर टीआरपी हासिल कर रहे थे। उन्होंने दावा किया था कि ये चैनल रेटिंग मीटर वाले घरों में 400 से 500 रुपये देकर टीआरपी हासिल कर रहे थे।                 


15 से गाजियाबाद में नहीं चलेंगे 'जेनरेटर'

मंदी में जैसे-तैसे रोजगार दे रहे उद्यमियों पर बड़ी मार, 15 अक्तूबर से गाज़ियाबाद में नहीं चलेंगे डीजल जेनरेटर।


अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद और दिल्ली के उद्यमियों के लिए अच्छी खबर नहीं है। सर्वोच्च न्यायालय से अधिकार प्राप्त पर्यावरण प्राधिकरण ने गुरुवार को आदेश पारित कर कहा है कि प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब होने के कारण आने वाले समय में डीजल जेनेटर चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। प्राधिकरण ने सुझाव दिया है कि डीजल जेनरेटर के स्थान पर सीएनजी जेनरेटरों का इस्तेमाल करना बेहतर होगा। उद्योग, हाउसिंग सोसायटी सभी पर पड़ेगा प्रभाव। प्राधिकरण के यह आदेश औद्योगिक इकाइयों के साथ-साथ हाउसिंग सोसायटियों, शॉपिंग मॉल, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और दुकानदारों पर भी लागू होगा। आदेश 15 अक्तूबर से लागू होगा और पर्यावरण प्राधिकरण ने 10 दिन पहले ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, विकास प्राधिकरण और प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी प्रति भेज दी है। प्राधिकरण के प्रमुख भूरे लाल ने राज्यों को लिखे पत्र में कहा है कि राजमार्ग और मेट्रो जैसी बड़ी निर्माण परियोजनाओं से जुड़े अधिकारियों को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और प्रदूषण नियंत्रण समितियों को एक हलफनामा देंगे कि वे धूल प्रबंधन के लिए तय मानदंडों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करेंगे। प्राधिकरण ने कहा है कि प्रदूषण नियंत्रण के आपात कदम के रूप में विनिर्माण कार्यों या ट्रकों के परिचालन जैसी आर्थिक गतिविधियों पर रोक लगाने से कोरोना वायरस महामारी के कारण पहले से खराब अर्थव्यवस्था की स्थिति और बिगड़ जाएगी। प्राधिकरण ने अपने पत्र में माना है कि लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था की हालत अच्छी नहीं है। पत्र में कहा गया है कि हम सभी को कोशिश करनी चाहिए कि वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए आपात कदम न उठाने पड़ें। ऐसे में हमारा संयुक्त प्रयास यह सुनिश्चित करना होगा कि हालत और न बिगड़ें।              


कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...