शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020

यूपी: 175 रास्तों को बनाएगी 'योगी सरकार'

अब UP की सड़कों पर मिलेगा इम्यूनिटी का डोज योगी सरकार 175 रास्तों को बनाएगी


कोरोना काल में दो कदम आगे बढ़कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक खास प्लान तैयार किया है। अब यूपी के सड़कों पर लोगों को इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले पौधें मिल जाएंगे।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सड़कों पर अब इम्यूनिटी का डोज मिलेगा। स्वच्छ हवा के साथ बीमारियों से लड़ने को मजबूती भी मिलेगी। योगी सरकार ने प्रदेश की 175 सड़कों को हर्बल बनाने की योजना पूरी कर ली है। पीपल, नीम, तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा जैसी 30 प्रजातियों के 38 हजार से ज्यादा हर्बल और आयुर्वेदिक पौधे सड़कों के दोनों तरफ लगाए गए हैं। ये हर्बल पौधे सड़कों पर प्रदूषण  कम करने के साथ ही संक्रामक बीमारियों का रास्ता भी रोकेंगे। मजबूती के साथ कोरोना से जंग लड़ रही योगी सरकार ने भविष्य की चुनौतियों से निपटने की तैयारी भी कर ली है।
कोरोना जैसी किसी भी संक्रामक बीमारी से पार पाने के लिए राज्य सरकार की रणनीति लोगों की इम्यूनिटी मजबूत करने की है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक निर्माण विभाग को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ सड़कों को हर्बल मार्ग के तौर पर विकसित करने के निर्देश दिए थे। योजना के तहत प्रदेश से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों समेत राज्य सरकार की सड़कों को चिन्हत कर दोनों तरफ पीपल, नीम, गिलोई, मेंथा, लेमन ग्रास, भ्रिंगराज, मुई, आंवला, ब्राहमी, तुलसी, अनंतमूल, ग्वारपाठ,अवश्वगंधा और हल्दी जैसे आयुर्वेदिक और हर्बल पौधे लगाने के निर्देश दिए गए थे। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल इस योजना पर लोक निर्माण विभाग ने काम पूरा कर लिया है। लोक निर्माण विभाग के मुताबिक योजना में 18 मंडलों के जिलों से एक सड़क को हर्बल मार्ग के तौर पर विकसित किया गया है।
मार्ग के किनारे मिलेंगे ये पौधे मासपर्णी, सप्तपर्णी, जत्रोफा, जलनीम, छोटा नीम, सहजन, पीपल, मिलोई,मेंथा,लेमन ग्रास,भ्रिंगराज,मुई,आंवला,ब्राहृमी,तुलसी,अनंतमूल,अश्वगंधा,ग्वारापाठा और हल्दी बिना अतिरिक्त खर्च के पूरी कर ली योजना। तकरीबन 800 किमी की हरबल मार्ग योजना की खास बात यह भी रही कि लोकनिर्माण विभाग ने बिना किसी अतिरिक्त खर्च के इस योजना को अंजाम तक पहुंचा दिया। पीलब्ल्यूडी के अधिकारियों के मुताबिक विभाग में मौजूद संसाधन और कर्मचारियों के सहयोग से बिना किसी अतिरिक्त बजट के इस योजना को पूरा किया गया है। पौधे तैयार करने उनकी रोपाई और देखभाल के लिए विभागीय कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर तैयार किया गया है।               


15 अक्टूबर तक होगें ऑनलाइन एडमिशन

एमए वूमेन स्टडीज में 20 सीट के लिए सिर्फ दो आवेदन आए जिसमें से एक ने भी एडमिशन नहीं लिया है


बरकतउल्ला। विवि में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन एडमिशन दिए जाएंगे। अब पहले आओ। पहले पाओ के आधार पर एडमिशन दिए जा रहे हैं।
जो भी छात्र पहले आवेदन कर पहले फीस जमा कर देगा उसे खाली सीट होने पर एडमिशन मिल जाएगा। प्रमुख कोर्स को छोड़ दें तो कुछ कोर्स ऐसे हैं जिनमें 100 प्रतिशत तक सीटें खाली हैं। विवि के महिला अध्ययन विभाग में संचालित दोनों कोर्स में अभी तक एक भी एडमिशन नहीं हुआ है। एमए वूमेन स्टडीज में 20 सीट के लिए सिर्फ दो आवेदन आए। जिसमें से एक ने भी एडमिशन नहीं लिया है।                   


ऋषिकेशः अमेरिकी महिला से दुष्कर्म का मामला

अमेरिकी महिला से ऋषिकेश में रेप पीडि़ता का आरोप- ड्रग्स देकर किया दुष्कर्म धर्मनगरी में योग सीख रही अमेरिकी महिला से दुष्कर्म का मामला, ऋषिकेश


पंकज कपूर


देहरादून। धर्मनगरी में योग सीख रही अमेरिकी महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। अमेरिकी महिला ने ड्रग्स का सेवन कराकर कथित रूप से बलात्कार करने का आरोप इस युवक पर लगाया है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक पर केस दर्ज किया है। भाजपा, कांग्रेस की सरकारों में दलितों पर अत्याचार बढ़ा। मायावती ऋषिकेश के मुनि की रेती थाने के प्रभारी निरीक्षक राम किशोर सकलानी ने बताया कि अमेरिका की 37 वर्षीय महिला ने लिखित शिकायत में कहा है कि तपोवन निवासी अभिनव राय ने उसके साथ कथित रूप से कई बार बलात्कार किया। इस दौरान आरोपी युवक ने मारपीट व जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं की। राजस्थान : 6 दबंगों ने पुजारी को पेट्रोल डालकर जलाया 1 गिरफ्तार उन्होंने बताया कि अमेरिकी महिला का आरोप है कि अभिनव ने उसे कई बार अपने फ्लैट पर बुलाकर धोखे से ड्रग्स का सेवन कराकर कथित रूप से बलात्कार किया। पीडि़ता योग सीख रही है और योग के बहाने ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि अभिनव के पिता उसपर केस वापस लेने के लिए दबाव डाल रहे हैं। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।             


बेटी की शादी अधेड़ से कराना चहाते थे परिजन

पढ़ी-लिखी बेटी की अधेड़ से शादी कराना चाहते थे परिजन,
एसएसपी से शिकायत


मेरठ। दौराला क्षेत्र में परिजन एक पीढ़ी-लिखी युवती की शादी एक अधेड़ से करना चाहते है। इसके खिलाफ युवती ने गुरुवार को एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने मामले पर जांच बैठा दी है। एसएसपी कार्यालय में गुरुवार को पहुंची पीड़ित युवती ने बताया कि उसकी उम्र 27 वर्ष है और वह एमए कर चुकी है। पीड़िता का आरोप है कि उसके माता-पिता और भाई उसकी शादी जबरन 45 साल के अधेड़ से कराना चाहते हैं। जबकि वह खुले विचारों की है और अपना जीवन अपने तरीके से बिताना चाहती है। युवती ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले उसके परिवार के लोगों ने एक खेत में ले जाकर उसकी हत्या का भी प्रयास किया। इतना ही नहीं उसके माता-पिता ने ही उसे अधेड़ के हवाले करते हुए उसके साथ दुष्कर्म कराने की कोशिश की। मगर उसकी जान और इज्जत बच गई। पीड़िता का कहना है कि इस घटना के बाद वह अपने घर से निकल गयी और वर्तमान समय में एक अज्ञात स्थान पर छिपकर रह रही है। पीड़िता का आरोप है कि इसके बावजूद उसके परिवार के लोग उसकी जान के दुश्मन बने हैं और दो दिन पहले भी परिजनों ने उसकी हत्या का प्रयास किया। शिकायत करने पर दौराला थाने की पुलिस ने इसे घरेलू मामला बताते हुए कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने एसएसपी अजय साहनी से शिकायत करते हुए अपने ही परिवार के लोगों के खिलाफ करवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।                   


फतेहपुर में शिक्षिका के साथ किया दुष्कर्म

शौच के लिए गई शिक्षका की हत्या,दुष्कर्म का आरोप लगा हंगामा


फतेहपुर। जिले में बुधवार देर शाम मलवां थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से शौच के लिए एक शिक्षिका के वापस न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू किया। देर रात शिक्षिका का शव खेत से बरामद हुआ। शिक्षिका के स्वजनों ने दुष्कर्म की आशंका जताई है। सूचना पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तत्परता से कई थानों की पुलिस को लेकर पहुँचे। गांव में पीएसी भी तैनात की गई है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। घटना में अन्य लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है। जिस पर जांच चल रही है। दुष्कर्म हुआ कि नहीं यह पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नवयुवती (20) स्नातक की पढ़ाई कर रही थी और एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी। बुधवार की देर शाम वह घर से शौच के लिए खेतों पर जाने की बात कहकर निकली थी। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। आधी रात उसका शव खेत पर पड़ा मिला तो सनसनी फैल गई। उसके कपड़े अस्तव्यस्त थे। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मलवां थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घटना की पड़ताल शुरू की। घरवालों ने दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा कई थानों का फोर्स लेकर गांव पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कहते हुए आक्रोश जताया। तनाव के मद्देनजर गांव में पीएसी तैनात की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और दुष्कर्म की आशंका को लेकर स्लाइड बनवाई है। उन्होंने बताया कि हत्या के आरोपी मकनपुर गांव के आदित्य रैदास को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। घटना में अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी मिल रही है। जिसकी जांच कराई जा रही है। स्लाइड परीक्षण के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि होगी। हत्या का मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।           


बेलगाम लाइनमैन, सीएम पर अभद्र टिप्पणी

बेलगाम लाइन मैंन ने सरकार सहित मुख्यमंत्री पर की अभद्र टिप्पणी


विधायक संजय गुप्ता ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग


कौशाम्बी। 5 अक्टूबर को स्थाई विद्युत कर्मियों की हड़ताल के होने के चलते विद्युत सप्लाई बंद होने पर जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका था। जिस पर जिलाधिकारी से संजय कुमार गुप्ता विधायक ने बात कर विद्युत सप्लाई आउटसोर्सिंग के द्वारा चालू कराए जाने की बात कही थी। जिलाधिकारी से बात करने के बाद संजय गुप्ता विधायक के निर्देश पर पुलिस चौकी इंचार्ज मूरतगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज शुक्ला महामंत्री सुनील संजीव चौधरी आदि लोग आउटसोर्सिंग के लाइनमैन से विद्युत लाइन चालू कराने पावर हाउस गए थे। वहां पर तैनात संविदा लाइनमैन उत्तम शुक्ला अनिल पटेल राजेंद्र पटेल आदि ने लाइन चालू करने से रोक दिया जब लोगों ने कहा कि जिलाधिकारी से बात हुई है। लाइन चालू की जाएगी तो विद्युत लाइनमैन ने सरकार से लेकर मुख्यमंत्री के बारे में अभद्र टिप्पणी शुरू कर दी। विधायक संजय गुप्ता ने पत्र के माध्यम से अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड को प्रकरण से अवगत कराते हुए सरकार और मुख्यमंत्री के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने वाले लाइनमैन के ऊपर कार्यवाही की बात कही है। मुख्यमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले लाइनमैन का जब विवाद बढ़ा तो अवर अभियंता जैनुलाब्दीन अंसारी भी विवाद में कूद पड़े और अपने को पूर्व मंत्री मुख्तार अंसारी का रिश्तेदार बताते हुए भाजपा महामंत्री संजीव चौधरी को फोन पर धमकी देते हुए कहा कि लाइनमैन के साथ अभद्र व्यवहार किया है तुम्हारी औकात क्या है और मैं भाजपा सपा बसपा किसी पार्टी को नहीं समझता हूं। मैं इन पार्टियों के नेताओं और सरकार को भी देख लूंगा और विद्युत सप्लाई एक सप्ताह के लिए ठप कर दूंगा किसी की औकात नहीं कि वह विद्युत सप्लाई चालू कर सकें।           


आरबीआई ने दिया झटका, नहीं मिलेगी राहत

त्‍योहारी सीजन से पहले आरबीआई ने दिया झटका, नहीं मिलेगी ईएमआई पर राहत।


नई दिल्ली। बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( आरबीआई) मौद्रिक नीति समिति ( एमपी सी) बैठक में आज रेपो रेट में कोई बदलाव  नहीं किया। रेपो रेट 4 फीसदी पर बरकरार है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि अर्थव्यवस्था में पहली तिमाही में आई गिरावट पीछे छूट चुकी है। स्थिति में सुधार के संकेत दिखने लगे हैं। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारतीय अर्थव्यवस्था निणार्यक चरण में प्रवेश कर रही है। आरबीआई आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने के लिये उदार रुख बनाये रखेगा। अंकुश लगाने के बजाय अब अर्थव्यवस्था को उबारने पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।
रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदलावः आज रेपो रेट या रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले अगस्त में भी  नीतिगत समीक्षा में रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। केंद्रीय बैंक इससे पहले पिछली दो बैठकों में नीतिगत दर में 1.15 प्रतिशत की कटौती कर चुका है। फिलहाल रेपो दर 4 प्रतिशत रिवर्स रेपो दर 3.35 प्रतिशत और सीमांत स्थायी सुविधा (एमसीएफ) दर 4.25 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम के बाद अर्थव्यवस्था को मजबूती के रास्ते पर लाने के लिए सावधानी के साथ आगे बढ़ना होगा।               


कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...