गुरुवार, 8 अक्तूबर 2020

वायुसेना दिवस पर राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

वायुसेना दिवस पर राष्ट्रपति… पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, लिखी ये बात।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के लिए एक बहुत ही अहम दिन हैं। वायुसेना आज अपना गौरवशाली 88 वां स्थापना दिवस मना रही है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने कहा, ‘वायुसेना दिवस पर, हम गर्व से हमारे वायु योद्धाओं, दिग्गजों और भारतीय वायु सेना के परिवारों का सम्मान करते हैं। राष्ट्र हमारे आकाश को सुरक्षित रखने और मानवीय सहायता और आपदा राहत में नागरिक अधिकारियों की सहायता करने में भारतीय वायुसेना के योगदान के लिए ऋणी है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘राफेल, अपाचे और चिनूक को शामिल करने के साथ आधुनिकीकरण की चल रही प्रक्रिया भारतीय वायुसेना को और भी अधिक सामरिक बल में तब्दील करेगी।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर वायुसेना को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, में लिखा कि एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना दिवस पर ट्वीट कर कहा, ‘वायुसेना दिवस-2020 के अवसर पर वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को मेरी शुभकामनाएं। अस्सी सालों के समर्पण, त्याग और उत्कृष्टता ने भारतीय वायुसेना की यात्रा को चिह्नित किया है जो आज एक घातक और दुर्जेय बल है। राष्ट्र को नीली जर्सी वाले अपने पुरुषों और महिलाओं पर गर्व है और भारतीय वायुसेना की प्रगति को सलाम करता है क्योंकि यह चुनौतियों का सामना करने और प्रतिकूल परिस्थितियों के लिए हमेशा तैयार रहता है। हम आधुनिकीकरण और स्वदेशीकरण के माध्यम से भारतीय वायुसेना की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’             


मामले को लेकर योगी सरकार का एक्शन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार  को लेकर यूपी सरकार  एक्शन में आ गयी है । मुख्यमंत्री योगी ने भ्रष्टाचार के आरोप में तत्कालीन अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, लखनऊ परिमंडल निलंबित कर दिए गए हैं।भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत अब निर्माण योजनाओं में होने वाली कमीशनखोरी और भ्रष्टचार पर अंकुश लगाने की तैयारी है। 

आपको बता दें सीएम ने टेंडर कार्यों में अनियमितता के आरोपों में एमएम हुसैन तत्कालीन अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, लखनऊ परिमंडल (संप्रति कानपुर परिमंडल) को निलंबित करने का आदेश दिया है। हुसैन पर आरोप था कि जनपद लखनऊ और हरदोई में करीब आधा दर्जन निर्माण कार्यों के लिए निविदा आवंटन में अनियमितता की गई है।               

कोरोनाः पीएम मोदी शुरू करेंगे 'जन आंदोलन'

कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी शुरू करेंगे 'जन आंदोलन'


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्तूबर से शुरू होने वाले त्योहारी मौसम, सर्दियों और अर्थव्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोरोना के खिलाफ बचाव को लेकर आज से एक ‘जन आंदोलन’ की शुरूआत करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। गौरतलब है कि अक्तूबर से लेकर दिसंबर तक के बीच में दशहरा, दिवाली, नवरात्र, दुर्गापूजा, छठ पूजा, क्रिसमस आदि त्योहार आने वाले हैं। इसके अलावा सर्दियों का मौसम भी शुरू होने जा रहे हैं, ऐसे में आज के कार्यक्रम का फोकस इस दौरान कोरोना से बचने पर होगा।                 


सत्ता के 20 साल, कही मोदी ने 'मन की बात'

सत्‍ता में लगातार 20 साल बने रहने पर पीएम मोदी ने कही ‘मन की बात’


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री के पद तक लगातार 20वें साल चुनी हुई सरकार का नेतृत्व करने के लिए भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और उनके नेतृत्व की जमकर सराहना की। 7 अक्टूबर के दिन ही वर्ष 2001 में मोदी पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। लगभग 13 साल तक राज्य का मुख्यमंत्री रहने के बाद 2014 में वह देश के प्रधानमंत्री बने। तभी से देश का नेतृत्व भी कर रहे हैं। इस खास अवसर पर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस उपलब्धि के लिए जहां प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया और अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई दी। इसके बाद खुद मोदी ने भी ट्विटर पर अपने अनुभव को साझा किया।
जनता-जनार्दन ईश्वर का रूूपः उन्होंने कहा कि बचपन से मेरे मन में एक बात संस्कारित हुई कि जनता-जनार्दन ईश्वर का रूप होती है और लोकतंत्र में ईश्वर की तरह ही शक्तिमान होती है। इतने लंबे कालखंड तक देशवासियों ने मुझे जो जिम्मेदारियां सौंपी हैं, उन्हें निभाने के लिए मैंने पूरी तरह से प्रामाणिक और समर्पित प्रयास किए हैं। आज जिस प्रकार देश के कोने-कोने से आप सबने आशीर्वाद और प्रेम बरसाए हैं, उसका आभार प्रकट करने के लिए आज मेरे शब्दों की शक्ति कम पड़ रही है। देश सेवा, गरीबों के कल्याण और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का हम सबका जो संकल्प है, उसे आपका आशीर्वाद, आपका प्रेम और मजबूत करेगा।
यह कोई दावा नहीं कर सकता कि मुझमें कोई कमी नहीं 
उन्‍होंने कहा कि कोई व्यक्ति कभी यह दावा नहीं कर सकता कि मुझमें कोई कमी नहीं है। इतने महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी भरे पदों पर एक लंबा कालखंड बिताया है। एक मनुष्य होने के नाते मुझसे भी गलतियां हो सकती हैं। यह मेरा सौभाग्य है कि मेरी इन सीमाओं और मर्यादाओं के बावजूद आप सबका प्रेम उत्तरोत्तर बढ़ रहा है। मैं अपने-आपको, आपके आशीर्वाद के योग्य, आपके प्रेम के योग्य बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगा। देशवासियों को एक बार फिर से विश्वास दिलाता हूं कि देशहित और गरीबों का कल्याण, यही मेरे लिए सर्वोपरि है और हमेशा सर्वोपरि रहेगा।             


वेस्ट यूपी में योगी का अपराध पर शिकंजा

सम्राट सिंह राठौड़

बागपत। उत्तर प्रदेश के कुख्यात और मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या के आरोपी सुनील राठी पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत सुनील राठी के टीकरी कस्बे में स्थित तीन मकान कुर्क कर दिया और एक गाड़ी को सीज किया है। जिलाधिकारी बागपत के निर्देश पर रविवार  यानि आज  टीकरी कस्बे में कुख्यात सुनील राठी के आवास अवैध सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की गई।

टीकरी कस्बे की पूर्व चेयरमैन राजबाला के बेटे कुख्यात सुनील राठी पर गैंगस्टर की कार्रवाई को लेकर रविवार को सीओ बड़ौत आलोक सिंह व सीओ बागपत ओमपाल सिंह के नेतृत्व में 6 थानों की पुलिस टीकरी पहुची,जहां पर सुनील राठी के मकान की कुर्की की। परिवार के लोगो ने विरोध किया,लेकिन पुलिस बल के सामने उनकी एक नही चली।                

कृतिः मैं तुम्हें ऐसे ही चाहता रहूंगा...

मैं तुम्हें ऐसे ही चाहता रहूंगा...
अलग-अलग रंग में,
अलग-अलग ढंग में,
अलग-अलग संघ में,
अलग-अलग रूप में,
शीतल छांव में और धधकती धूप में,
जैसे कोई लता किसी तरु से, लिपटकर रहती है। ऐसे ही तुम से लिपटा रहूंगा।
मैं तुम्हें ऐसे ही चाहता रहूंगा...
चंदन पर जैसे लिपटा रहता है भुजंग। 
ना कोई कान-केश, ना हाथ-पैर और ना कोई विशेष रंग। 
इसी तरह सदा मैं तुम्हारे रंग में रंगा रहूंगा..... 
मैं तुम्हें ऐसे ही चाहता रहूंगा।


वायरस के खिलाफ खड़ा होने का समय आ गया है।


दूरी सबसे पहले, बहुत जरूरी।
मास्क का व्यापार भी है जरूरी।


चंद्रमौलेश्वर शिवांशु  'निर्भयपुत्र'


पठान के निधन पर आयोजित की 'शोकसभा'

कांग्रेस नेता नसीब पठान के निधन से कांग्रेसियों में शोक की लहर
अतुल त्यागी


हापुड़। स्वर्ग आश्रम रोड स्थित पी. एस.गार्डन में पूर्व एमएलसी और पूर्व विधान परिषद के सदस्य नसीब पठान के निधन पर एक शोक सभा आयोजित की गई। कांग्रेसियों ने नसीब पठान के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता नसीब पठान के निधन से कांग्रेस पार्टी को एक अपूर्णीय क्षति पहुंची हैं उनके निधन से कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी कमी कोंग्रेस पार्टी में कभी पूरी नहीं की जा सकती। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि नसीब पठान जी कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिसके चलते उनके आकस्मिक निधन की सूचना प्राप्त हुई। नसीब पठान जी की छवि एक दमदार नेता के रूप में हमेशा जानी जाती रही हैं। भले ही नसीब पठान जी आज दुनिया मे न रहे हों, लेकिन आज भी नसीब पठान साहब के विचार लोगों के दिलो में जिंदा हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन औऱ पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि नसीब पठान जी काँग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही और व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने हमेशा कांग्रेस के प्रति सच्ची निष्ठा से काम किया हैं। इसके साथ ही कई कांग्रेस नेताओं ने नसीब पठान जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें स्मरण किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश महासचिव विजय कुमार गोयल,उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के सचिव अंकित शर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कोर्डिनेटर मोहम्मद खालिद खान,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कोंग्रेस के जिलाध्यक्ष एजाज अहमद,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कोंग्रेस के शहर अध्यक्ष आतिफ असलम,महिला कांग्रेस प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष शगुफ्ता राणा, नगर पालिका के पूर्व डिप्टी चेयरमैन किशन बाटला, रिजवान सभासद, युवा नेता एकलव्य सिंह सहारा, शहर कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा, शहर उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कश्यप,शहर सचिव गौरव गर्ग,जस्सा सिंहहरीश कुमार एडवोकेट,रतनलाल पारचा,भरत लाल शर्मा,राकेश बेदी,अभिनव शर्मा,मोहम्मद हम्माद, हर्षित,अमित कश्यप आदि आदि लोग उपस्थित रहे।               


अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...