गुरुवार, 8 अक्तूबर 2020

अयोध्याः ट्रैक्टर पलटा 1 की मौत, 1 घायल

अयोध्या: ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत, एक घायल।


रुदौली(अयोध्या)। पटरंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे चौकी के जरैला गांव के पास ट्रैक्टर पलटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी मवई में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर को  मोहनलाल पुरवा निवासी पवन उर्फ नन्हे व पूर्व प्रधान सुरेश कुमार वर्मा खेत की जुताई करने जा रहे थे। जरैला गांव के समीप अचानक छुट्टा जानवर को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्डे में पलट गया। जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव कांस्टेबल आकाश कुमार कांस्टेबल सुशील पाल ने तत्काल दोनों घायलों को सीएचसी मवई ले गए। जहां इलाज के दौरान पवन की मौत हो गई। वहीं घायल सुरेश कुका इलाज चल रहा है।
हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि दोनों घायलों को सीएचसी मवई में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान पवन की मौत हो गई। मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है।
               


पंडाल में लगी आग, 14 बच्चे झूलसे 3 गंभीर

बलरामपुर में बड़ा हादसाः पंडाल में लगी भीषण आग 14 बच्चे झुलसे, तीन की हालत गंभीर


बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से 14 बच्चे झुलस गए ये 12 से 15 साल की उम्र के हैं। घटना हरैया थाना क्षेत्र के मजगामा गांव की है। गांव के पास राम वर्मा के यहां पर ही संस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से पर्दे पर राहुल सोना लो सिनेमा देखने के लिए लोग एकत्रित हुए थे। इस प्रोजेक्टर के लिए हाई टेंशन लाइन से कटिया लगाकर बिजली आपूर्ति ली गई थी। सुबह करीब 4 बजे बजे बिजली के तार आपस में लड़ने से चिंगारी उठी और करंट पूरे पंडाल में फैल गया। जिससे सिनेमा देख रहे हैं। 14 लोग घायल हो गए।                 


7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना

उत्तरप्रदेशः सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना 9 अक्टूबर को।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर 3 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना कल जारी की जायेगी। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी। चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार 16 अक्तूबर तक नामांकन पत्र भरे जायेंगे तथा 19 अक्टूबर को उनकी जांंच होगी। तीन नवम्बर को मतदान होगा और 10 नवम्बर को परिणाम घोषित किये जायेंगे।
अमरोहा की नौगाव सादात, बुलंदशहर, फिरोजाबाद की टूंडला, उन्नाव की बांगरमऊ, कानपुर की घाटमपुर, देवरिया और जौनपुर की मल्हनी सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इनमें मल्हनी सीट समाजवादी पार्टी तथा शेष छह सीटें भारतीय जनता पार्टी के पास थीं। नामांकन पत्र कोविड 19 के तहत जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार ही दाखिल किये जायेंगे। प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने अपने किसी एक समर्थक के साथ पीठासीन अधिकारी के कक्ष में जा सकेगे। निर्वाचन कार्यालय परिसर में केवल दो वाहन ले जाने की अनुमति होगी।             


योजनाः सस्ते में घर खरीदने का सुनहरा मौका

प्रधानमंत्री आवास योजनाः सस्ते में घर खरीदने का सुनहरा मौका।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री आवास योजना  के तहत सरकार लोगों को काफी सस्ते दामों में घर उपलब्ध करा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना  के तहत शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते घर खरीद सकते हैं। बता दें कि सरकार ने 31 मार्च 2022 तक 2.47 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग घर लेने का सपना पूरा कर सकते हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी  ने 25 जून 2015 को इस योजना की शुरुआत की थी। सरकार होम लोन के ब्याज पर 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडी देती है। 31 मार्च 2022 तक 2.47 करोड़ घर का लक्ष्यः बता दें कि सरकार ने 31 मार्च 2022 तक 2.47 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा है। 6 अक्टूबर तक 1.68 करोड़ घरों को मंजूरी दी गई है। यह दूसरे चरण के तहत पूरे किए जाएंगे। ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से इस बारे में समीक्षा की गई है। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सस्ते मकान मिलते हैं। इसमें तीन श्रेणी होती है। आर्थिक रूप से कमजोर निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग।
आर्थिक रूप ( ईडब्ल्यूएस) से कमजोर— 3 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार होने चाहिए
निम्न वर्ग ( एलाइजी ) 3 लाख से 6 लाख रूपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार तक की वार्षिक आय वाले परिवार ई डब्ल्यू एसऔर एल आई जी वालों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी का फायदा 31 मार्च 2022 तक मिलता रहेगा।
आवेदन के लिए क्या चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने के लिए पहचान पत्र के रूप में पैन  कार्ड का होना जरूरी है। एड्रेस प्रूफ के लिए वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो आई कार्ड आदि चाहिए। इनकम प्रूफ में पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट इनकम टैक्स रिटर्न (आरटीआर) की रसीद और पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप देनी होगी।
कैस कर सकते है।आवेदनाः आवास के तहत आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं। ऑनलाइन के लिए  के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर ( सीएससी) के माध्यम से उपलब्ध फॉर्म भरकर स्कीम के लिए ऑफलाइन अप्लाई किया जा सकता है।               


चुनाव को लेकर अभी से कसे कमरः यादव

शिवपाल यादव ने साफ की पार्टी को लेकर ये बात।


लखनऊ। प्रसपा प्रदेश मुख्यालय में कार्यकारिणी की बैठक शिवपाल यादव की अध्यक्षता में शुरू हुई। उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा के 2022 में होने वाले चुनाव के लिए अभी से जुटने और प्रसपा के प्रभावी नेतृत्व वाली सरकार बनाने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होने  साफ किया कि उनकी पार्टी का विलय समाजवादी पार्टी के साथ नहीं होगा। उन्होंने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि प्रसपा का स्वतंत्र अस्तित्व बना रहेगा और किसी के सम्मान के साथ समझौता नहीं होगा। आपको बता दें बुधवार को हुई इस बैठक में राज्य व केंद्र सरकार की नीतियों पर भी तीखे हमले किए गए और 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के आह्वान किया गया और कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गांव, गरीब, किसान, पिछड़े, दलित, व्यवसायी, मध्यवर्ग और युवाओं को सिर्फ छला है। सरकार शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान, रोजगार और इलाज उपलब्ध करा पाने में पूर्णतया नाकामयाब रही है। बेटियों को सुरक्षा और न्याय न दे पाने की वजह से जनता में सरकार के खिलाफ बहुत गुस्सा है।               


सेफ सीटी परियोजना के सेंटर की स्थापना

1090 में होगी डेटा एनालिटिक्स सेंटर की स्थापना।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के लिए ‘सेफ सिटी परियोजना’ के अन्तर्गत ‘महिला पॉवर लाइन 1090’ में ‘डाटा एनालिटिक्स सेंटर’ की स्थापना की जा रही है। शासन द्वारा इस परियोजना को यथाशीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को यहां बताया कि इस ‘डाटा एनालिटिक्स’ सेंटर में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की शिकायतों का डेटा एकत्र कर उसके विश्लेषण एवं मिलान की कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से ऐसे अपराधों, विशेष रूप से छेड़खानी के ‘हॉटस्पॉट’ का चिह्नीकरण कर तथा मासिक समीक्षा के आधार पर जनपद पुलिस एवं ‘एण्टी रोमियो स्क्वाड’ को और अधिक सक्रिय किया जा सकेगा।
अवस्थी ने बताया कि ‘सेफ सिटी परियोजना’ के अन्तर्गत 1090 की साइबर सेल को सुदृढ़ीकृत किया गया है। इसके अन्तर्गत अत्याधुनिक साइबर फॉरेन्सिक माध्यमों का उपयोग करते हुए इस प्रकार की शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जा रहा है।               


अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा मिर्जापुर

अपनी ही बदहाली पर आंसू बहा रहा मिर्जापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वच्छ भारत मिशन की उड़ा रहा धज्जियां।


मिर्जापुर/ शाहजहांपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर परिसर में जगह जगह कूड़े कचरे के ढेर लगे हुए हैं। एक और जहां सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ भारत का दावा करती हैं। वहीं दूसरी मिर्जापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में यह दावा पूर्ण रूप से झूठ साबित होता है। आमतौर पर सबसे अधिक सफाई रोगियों के पास रखनी अति आवश्यक होती है, इसीलिए अस्पतालों में सफाई का उचित ध्यान रखा जाता है लेकिन यह मामला ही कुछ अलग है। प्रसव कक्ष के आगे कूड़े के ढेर लगे हुए हैं ऐसे ही कूड़े के ढेर अस्पताल परिसर में जगह-जगह देखने को मिले माननीय प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत मिशन महात्मा गांधी जी के जन्मदिन पर प्रारंभ किया गया था लेकिन अभी 4 दिन पहले ही महात्मा गांधी का जन्मदिन था लेकिन इस अवसर पर भी अस्पताल प्रशासन में अस्पताल की सफाई कराने आवश्यक नहीं समझी जबकि अस्पताल में लगातार इसी गंदगी के बीच प्रसव कराए जाते हैं। हद तो तब हो गई जब अस्पताल में मौजूद स्टाफ से इस गंदगी के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी कोरोना के चलते सफाई नहीं हो पाई है। आखिर जिम्मेदार खामोश क्यों क्यों अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं इस गंदगी से उत्पन्न होने वाली भयंकर बीमारियों का सामना कौन करेगा।                                       


अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...