अपनी ही बदहाली पर आंसू बहा रहा मिर्जापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वच्छ भारत मिशन की उड़ा रहा धज्जियां।
मिर्जापुर/ शाहजहांपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर परिसर में जगह जगह कूड़े कचरे के ढेर लगे हुए हैं। एक और जहां सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ भारत का दावा करती हैं। वहीं दूसरी मिर्जापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में यह दावा पूर्ण रूप से झूठ साबित होता है। आमतौर पर सबसे अधिक सफाई रोगियों के पास रखनी अति आवश्यक होती है, इसीलिए अस्पतालों में सफाई का उचित ध्यान रखा जाता है लेकिन यह मामला ही कुछ अलग है। प्रसव कक्ष के आगे कूड़े के ढेर लगे हुए हैं ऐसे ही कूड़े के ढेर अस्पताल परिसर में जगह-जगह देखने को मिले माननीय प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत मिशन महात्मा गांधी जी के जन्मदिन पर प्रारंभ किया गया था लेकिन अभी 4 दिन पहले ही महात्मा गांधी का जन्मदिन था लेकिन इस अवसर पर भी अस्पताल प्रशासन में अस्पताल की सफाई कराने आवश्यक नहीं समझी जबकि अस्पताल में लगातार इसी गंदगी के बीच प्रसव कराए जाते हैं। हद तो तब हो गई जब अस्पताल में मौजूद स्टाफ से इस गंदगी के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी कोरोना के चलते सफाई नहीं हो पाई है। आखिर जिम्मेदार खामोश क्यों क्यों अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं इस गंदगी से उत्पन्न होने वाली भयंकर बीमारियों का सामना कौन करेगा।