बुधवार, 7 अक्टूबर 2020

प्रमोट हुए 8 एआरटीओ को मिली तैनाती

 प्रमोशन पाने वाले आठ एआरटीओ को मिली नई तैनाती।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्रमोशन पाने वाले आठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को नई तैनाती दी है। प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने सभी की तैनाती के लिए आदेश जारी किए।
ललित कुमार को आगरा का एआरटीओ प्रवर्तन, दयाशंकर को हरदोई का एआरटीओ प्रवर्तन, महेंद्र बाबू को मऊ का एआरटीओ प्रशासन, सर्वेश कुमार को चतुर्वेदी वाराणसी का एआरटीओ प्रशासन, विष्णु दत्त शर्मा को अंबेडकरनगर का एआरटीओ प्रवर्तन, बृजेश को इटावा का एआरटीओ प्रशासन, रमेश चंद्र श्रीवास्तव को औरैया का एआरटीओ प्रशासन और सुधीर कुमार वर्मा को कानपुर नगर के एआरटीओ प्रवर्तन पद पर तैनात किया गया है।               


मोदी समझ सकते हैं 130 करोड़ लोगों की आकांक्षा

मोदी ही समझ सकते हैं 130 करोड़ देशवासियों की आकांक्षा।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही 130 करोड़ देशवासियों की आकांक्षा को सही मायने में समझ सकते हैं और अपनी सोच से वह सशक्त, आधुनिक तथा आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर रहे हैं। अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री बनने और उसके बाद के योगदान का उल्लेख करते हुए आज सिलसिलेवार ट्वीट किये। उन्होंने लिखा है, “ 07 अक्टूबर देश के इतिहास में एक बहुत महत्वपूर्ण दिन है। 2001 में आज ही के दिन नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और उस दिन से शुरू हुआ बिना रुके, बिना आराम किए हर दिन देशहित और जनसेवा में समर्पित एक ऐसा सफर जिसने नित नए आयाम स्थापित किए। ” एक अन्य टि्वट में उन्होंने लिखा है “अगर कोई सही मायने में 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को समझ सकता है तो वह नरेन्द्र मोदी जी हैं। अपनी दूरदर्शी सोच से वह ऐसे भारत का निर्माण कर रहे हैं जो सशक्त, आधुनिक व आत्मनिर्भर हो। एक जनप्रतिनिधि के रूप में उनके 20वें वर्ष पर उन्हें हृदयपूर्वक बधाई देता हूं।” अमित शाह ने कहा है, “चाहे भुज को भयावह भूकंप से बाहर निकाल विकासपथ पर अग्रसर करना हो या गुजरात को शांति और सौहार्द का प्रतीक बनाना हो या अपने परिश्रम और दूरदर्शी सोच से देश को विकास व प्रगति का एक गुजरात मॉडल देना हो, यह सिर्फ और सिर्फ मोदी जी की कटिबद्धता का ही परिणाम है। गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी जी प्रदेश में विकास की क्रांति लाए और अब प्रधानमंत्री के रूप में विभिन्न ऐतिहासिक योजनाओं व कार्यों से करोड़ों गरीब, किसान, महिला व समाज के वंचित वर्ग को सशक्त कर उनके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।”                


सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी

हाथरस। सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि आज देश में मोदी सरकार हमेशा की तरह महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद सख्त व संवेदनशील है। हाथरस कांड की घटना के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निष्पक्ष रूप से जांच का कार्य कर रही है, वो दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने का कार्य करेगी। लेकिन फिर भी आयेदिन विपक्षी दलों के राजनेता महिलाओं से जुड़े इस बेहद संवेदनशील और ज्वंलत मुद्दे पर ओछी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसको लेकर हमारे सभ्य समाज में हर तरफ़ बहुत ज्यादा चिंता व्यक्त की जा रही है। जब हम लोगों के सामने नारी की अस्मिता की रक्षा करने के लिए बलात्कार-मुक्त समाज बनाने का सवाल खड़ा है, तो उस समय कुछ राजनेता एक ज्वंलत समस्या का समाधान में सहायक बनने की जगह लोगों को भड़का कर अपना राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं। आज जब हम सभी लोगो के सामने यह प्रश्न खड़ा है कि सिर्फ कानून बनाकर या प्रशासन के जरिए बलात्कार-मुक्त समाज बनाने की कोशिश अपने आपको धोखा देने से ज्यादा कुछ नहीं है, कानून व प्रशासन रेप के अपराध को कम करने में व पीडित पक्ष को न्याय देने में तो सक्षम है, लेकिन इस तरह के जघन्य अपराध पर रोक लगाने के लिए समाज व हम सभी लोगों को मिलजुलकर धरातल पर पहल करनी होगी।               

जनपद में अब गायब नहीं हो पाएगें 'कर्मचारी'

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। नगर निगम के सफाई कर्मचारी अब वार्डों से गायब नहीं रह सकेंगे। इसके लिए नगर निगम में खास तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। निगम सभी सफाई कर्मचारियों के आधार नंबर हासिल कर उसे हाजरी डेटा से जोड़ेगा। जिसके बाद आधार डेटा के आधार पर स्पॉट हाजरी लेगा। इसके लिए निगम स्पॉट हाजरी के लिए जीपीएस लेस मशीन लेगा। निगम इस तरह की दो सौ मशीन खरीदने की तैयारी में है। हालांकि, नगर निगम क्षेत्र में केवल 100 वार्ड है। दरअसल, कई बोर्ड की बैठक में कर्मचारियों की हाजरी का मसला उठाया गया था। कार्यकारिणी की बैठक में भी इस मसले पर बात हो चुकी है। तय किया गया था कि प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मचारियों की संख्या पूरी होनी चाहिए। इसके लिए हाजरी लगाई जानी चाहिए। कई पार्षद आरोप लगा चुके हैं कि वार्डों में कई सफाई कर्मचारी ड्यूटी से नदारद रहते हैं। इसी के चलते शहर में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं रहती है। इस मामले को लेकर निगम प्रशासन अब एक्शन में है।             


नेट रन रेट में नाइट राइडर्स का छटा स्थान

अबुधाबी। फॉर्म में लौट चुके महेंद्र सिंह धोनी के सामने होने वाले मुकाबले में फॉर्म तलाश रहे दिनेश कार्तिक के कोलकाता नाईट राइडर्स की चुनौती होगी। कोलकाता की टीम चार मैचों में दो जीत और दो हार तथा चार अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है जबकि चेन्नई की टीम के भी पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक हैं लेकिन वह नेट रन रेट के आधार छठे स्थान पर है। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम की स्थिति में सुधार होगा। चेन्नई ने अबु धाबी में टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था। लेकिन फिर उसे शारजाह में राजस्थान रॉयल्स से, दुबई में दिल्ली कैपिटल्स से और दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई ने लगातार तीन पराजयों के बाद शानदार वापसी करते हुए दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से मात दी। कोलकाता को अबु धाबी में अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता ने फिर अबु धाबी में हैदराबाद को और दुबई में राजस्थान को हराया, लेकिन अपने पिछले मैच में कोलकाता को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों शारजाह में पराजय मिली। कोलकाता का आईपीएल में चेन्नई से पहली बार मुकाबला होने जा रहा है और विकेटकीपर बल्लेबाजों की कप्तानी वाली दोनों टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगी। चेन्नई ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए पंजाब को 10 विकेट से हराया था। पंजाब ने 178 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था लेकिन चेन्नई ने 17.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोये 181 रन बनाकर आसान जीत अपने नाम की थी। फॉर्म में लौटे शेन वाटसन (नाबाद 83) और फॉर्म में चल रहे फाफ डू प्लेसिस (नाबाद 87) ने शानदार अर्धशतक ठोककर चेन्नई को एकतरफा जीत दिलाई थी। वाटसन का फॉर्म में लौटना कोलकाता के लिए खतरे की घंटी है। वाटसन ऐसे बल्लेबाज हैं जो अकेले अपने दम पर मैच निपटा देते हैं।
कोलकाता के लिए राहत की बात यही है कि उसे बड़े स्कोर वाले मुकाबले में दिल्ली ने हराया था। दिल्ली के 228 रनों के मुकाबले कोलकाता ने 210 रन बनाये थे। नीतीश राणा (58) को छोड़कर कोलकाता के शीर्ष क्रम ने इस मैच में निराश किया था लेकिन इयोन मोर्गन ने 44 और राहुल त्रिपाठी ने 36 रन बनाकर मुकाबले को नजदीकी बनाया था। कोलकाता के शीर्ष क्रम और ख़ास तौर पर कप्तान कार्तिक को फॉर्म में वापसी करनी होगी तभी जाकर वे चेन्नई के खिलाफ जीत की उम्मीद कर पाएंगे।                 


प्रदेश में हादसों का सिलसिला रुक नहीं रहा




रायपुर। प्रदेश में हादसों का सिलसिला थम नहीं हो रहा है। मंगलवार को सड़क हादसे में हुई डॉक्टर की मौत के बाद आज एक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गयी। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कोसमनारा सत्यनारायण बाबाधाम तिराहे की है। हादसे के ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर मारने के बाद भी ट्रक चालक नहीं रूका और 100 मीटर तक बाइक को ट्रक चालक घसीटता चला गया। जानकारी के मुताबिक उर्दना गांव के डिपापारा के रहने वाले जयसिंह अपनी 70 वर्षीय मां को लेकर बालपुर जा रहा था। तभी कोतरा इलाके के कोसमनारा सत्यनारायण बाबाधाम तिराहे के पास ट्रेसर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के मां-बेटे रोड पर गिर पड़े, जिन्हें ट्रक ने वहीं कुचल दिया।           




वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को मास्क-फल बांटे

नई दिल्ली। रहबर मुहिम के तहत एसएसपी सुडरविली की अगुआई में डीएसपी हेमंत शर्मा के सहयोग से समाजसेवी तथा क्लीन एंड ग्रीन सेवा सोसायटी के प्रधान तरसेम गोयल की तरफ से एलाइंस क्लब इंटरनेशनल की अगुआई में वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को फल मास्क, कपड़े तथा सैनिटाइजर बांटे। क्लीन एंड ग्रीन सेवा सोसायटी की तरफ से प्रधान तरसेम गोयल की तरफ से कोरोना महामारी के चलते लगातार समाज सेवा की जा रही है। उनके द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों को फल, किताबें, पनीर तथा अन्य पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है।


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...