बुधवार, 7 अक्टूबर 2020

4 जुआरीयों के साथ नगदी और ताश बरामद

कांधला। गंगेरु पुलिस ने जुआरीओ स्थानों पर छापेमारी की है पुलिस ने इस दौरान मौके से 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने हजारों की नगदी सहित ताश की गड्डी भी बरामद की है, पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरु का है। जहां पर गंगेरु पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुआरियों के स्थानों पर छापेमारी करते हुए 4 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने तलाशी के दौरान हजारों रुपए की नकदी व एक ताश की गड्डी बरामद की है।                                                                   


पाक के इशारे पर हो रहे हैं आतंकी हमले

पाकिस्तान के इशारे पर आतंकवादी कर रहे हमले: डीजीपी।


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के निर्देश पर आतंकवादी प्रदेश में नागरिकों की लक्षित हत्या और सुरक्षा बलों पर हमलों को अंजाम दे रहे हैं। दिलबाग सिंह ने संवाददाताओं से कहा,“अब पाकिस्तान ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) के आतंकवादियों का इस्तेमाल उन नागरिकों को निशाना बनाने तथा पत्रकारों और अन्य लोगों को धमकाने के लिए कर रहा है जो जम्मू-कश्मीर को समृद्ध बनाना चाहते हैं।”
पुलिस महानिदेशक ने निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) मोहम्मद अल्ताफ हुसैन को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि टीआरएफ पाकिस्तान का एक आतंकवादी संगठन है। उन्होंने कहा कि यह संगठन पत्रकारों और उन सभी लोगों के लिए गंभीर खतरा है जो जम्मू-कश्मीर में विकास गतिविधियों और शांति से जुड़े हैं।               


पलानी स्वामी ओम के सीएम पद के दावेदार

तमिलनाडु: 2021 विधानसभा चुनाव में पलानीस्वामी ही होंगे सीएम पद के उम्मीदवार।


चेन्नई। तमिलनाडु की सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने बुधवार को घोषणा की है कि मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ही 2021 विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। पार्टी के समन्वयक और उपमुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम द्वारा पार्टी मुख्यालय में यह घोषणा की गई।
पन्नीरसेल्वम की मांग को स्वीकार करते हुए पार्टी ने पार्टी का मार्गदर्शन करने के लिए 11 सदस्यीय स्टीयरिंग कमेटी (संचालन समिति) की स्थापना की भी घोषणा की है। स्टीयरिंग कमेटी के गठन की घोषणा पार्टी के संयुक्त समन्वयक और मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने की।
स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य हैं: डिंडीगुल सी. श्रीनिवासन, एस.पी. वेलुमणि, पी. थंगमणि, सी.वी. शनमुगम, डी. जयकुमार, आर. कामराज, मनोज पांडियन, जे.सी.डी. प्रभाकर, पी.मोहन, गोपालकृष्णन और मणिकम। घोषणा का स्वागत करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशी में मुख्यालय में पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी।
पार्टी की कार्यकारी समिति की हालिया बैठक में, 2021 विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा का मुद्दा उठाया गया था। पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी के समर्थकों के बीच जुबानीजंग भी हुई थी। पन्नीरसेल्वम की मांग रही है कि पहले के समझौते के अनुसार पार्टी का मार्गदर्शन करने के लिए एक स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया जाए। इतने वर्षों में पलानीस्वामी स्टीयरिंग समिति के लिए सहमत नहीं थे और पन्नीरसेल्वम चुप रहे।
पार्टी की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद, उप समन्वयक के.पी. मुनुसामी ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा 7 अक्टूबर को पन्नीरसेल्वम और पलानीसामी द्वारा की जाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, “मौजूदा धड़े में कोई बदलाव नहीं होगा। यथास्थिति यही रहेगी। पलानीस्वामी की अगुवाई में पार्टी चुनाव लड़ेगी जबकि पन्नीरसेल्वम पार्टी के समन्वयक बने रहेंगे।”               


भागते घोड़ों की तस्वीर क्यों लगाई जाती है

घर में भागते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर आखिर क्यों लगते हैं। लोग 


कोई भी व्यक्ति जब घर लेता है। तो उसे वास्तु के हिसाब से डिजाइन करवाता है। अक्सर आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि उनके घर में लड़ाई झगड़े मनमुटाव आदि होते रहते हैं। इसके पीछे का मुख्य कारण वास्तु के हिसाब से घर सेट ना कर पाना है। वास्तु शास्त्र में सभी दिशाओं का अपना एक अलग महत्व होता है। आपने बहुत से लोगों को घर में भागते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर लगी देखा होगा। क्या आपको पता है। इस तस्वीर का क्या महत्व होता है। वास्तु के अनुसार दौड़ते हुए सात घोड़ो की तस्वीर को लगाना बहुत शुभ माना जाता है। वास्तु में दौड़ते घोड़ो को प्रगति और शक्ति का कारक माना जाता है। और शास्त्रों में सात की संख्या को शुभ माना जाता है। इसलिए व्यापार स्थल पर इनकी तस्वीर लगाना शुभ रहता है। इससे आपके व्यापार में तरक्की होती है। आइए जानते हैं। वास्तु के हिसाब से ये तस्वीर घर की किस दिशा में लगाई जानी चाहिए। व्यापार की जगह पर सात घोड़ो की तस्वीर को केबिन में लगाया जाना चाहिए। इस तस्वीर को इस तरह से लगाएं कि घोड़े अंदर की तरह आते हुए हो। इससे बिजनेस में प्रगति होती है। और पैसों की कमी नहीं होती। वास्तु के हिसाब से कार्यस्थल में दौड़ते हुए घोड़ो की तस्वीर को पूर्व दिशा में लगाया जाना चाहिए. इससे कार्यप्रणाली पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। और काम करने की क्षमता में तेजी आती है। घर पर घोड़ो की तस्वीर लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि घोड़े आक्रोशित न हो बल्कि प्रसन्नचित मुद्रा में हों। साथ ही इस बात का ख्याल भी रखें कि घोड़ो की यह तस्वीर कहीं से भी टूटी हुई ना हो। कभी भी अकेले घोड़े की तस्वीर न लगाएं। अकेले घोड़े की तस्वीर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा आती है।
वास्तु के अनुसार यह माना जाता है। कि दक्षिण दिशा की दीवार पर दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाने से जीवन में जल्दी ही पैसो की परेशानी का अंत हो जाता है। और व्यक्ति जल्दी जल्दी अमीर बनने लगता है।
घर में दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर लगाने से पहले इस बात को भी तय कर लें कि घर में दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर किसी लडाई की ना हो जिसमें रथ को खींच रहे हो तस्वीर बिलकुल सिम्पल होनी चाहिए।               


आईपीएल के बीच में मैच में राजस्थान हराया

अबुधाबी। शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 20वें मैच में मंगलवार को मुंबई इंडियन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 57 रनों से हरा दिया। जीत के लिए 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 18.1 ओवर में 136 रनों पर ही सिमट गई। राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 44 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 70 रनों की बेहद अहम पारी खेली। इसके अलावा अगर जोफ्रा आर्चर (11 गेंदों में 24 रन) को छोड़ दिया जाए तो कोई भी बल्लेबाज मुंबई की तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने नहीं टिक पाया। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक चार विकेट अपने नाम किए। वहीं ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन ने दो-दो जबकि राहुल चाहर और कीरोन पोलार्ड ने एक-एक विकेट हासिल किया। मुंबई के सूर्यकुमार यादव को उनकी बेहतरीन पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच करार दिया गया। इससे पहले मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। मुंबई के लिए सबसे अधिक रनों का योगदान सूर्यकुमार यादव ने दिया। उन्होंने 47 गेंदों में 79 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के भी निकले। इसके अतिरिक्त कप्तान रोहित शर्मा ने 23 गेंदों में 35 हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों में 30 (नाबाद) क्विंटन डिकॉक ने 15 गेंदों में 23 और क्रुणाल पांड्या ने 17 गेंदों में 12 रनों की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स के लिए श्रेयस गोपाल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। वहीं जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 34 रन देकर 1 औरे कार्तिक त्यागी ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। अंकित राजपूत ने अपने 3 ओवर में 42 टॉम कुर्रन ने 3 ओवर में 33 और राहुल तेवतिया ने 2 ओवर में 13 रन लुटाए।               


सांसद को ज्ञापन दिया नशा मुक्त पुनर्वास

नैनीताल सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन नशा मुक्त पुनर्वास।


रंजीत कुमार संपादक
नैनीताल। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू मार्गदर्शक विनीत अग्रवाल के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से नशे से पीड़ित लोगों को नशा से मुक्ति दिलाने के लिए नशा मुक्त पुनर्वास के अंतर्गत नशा मुक्ति पुनर्वास एवं हस्तशिल्प प्रशिक्षण केन्द्र बनाकर नशे से ग्रसित व्यक्तियों के लिए निशुल्क नशा मुक्त इलाज एवं हस्तशिल्प प्रशिक्षण देने के लिए संस्था पदाधिकारियों ने नैनीताल सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन देकर माँग की गई। इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार ने संयुक्त रूप से कहा किसी भी राष्ट्र की जनता ही वहाँ का सबसे बड़ा धन और ताकत होती है यदि जनता का भविष्य ही नशे के अंधकार में चला जाऐं तो वह देश उन्नति नहीं कर सकता है, लेकिन आज की युवा पीढ़ी बीड़ी सिगरेट गुटखा गांजा शराब चरस अफीम शुगर स्मैक हीरोइन कोकीन धुम्रपान करने में अपनी शान समझते हैं,जिससे खुद को नशे का आदि बना चुके हैं जबकि हमारे भारतीय समाज में नशे को सदा बुराइयों का प्रतीक माना और स्वीकार किया गया हैं। इनमें सर्वाधिक प्रचलन शराब का है। शराब सभी प्रकार की बुराइयों की जड़ है शराब व अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से मानव के विवेक के साथ सोचने समझने की शक्ति नष्ट हो जाती है,क्योंकि नशा करने वाला व्यक्ति निरंतर अपने परिवार से झगड़ा करते करते फिर बाहर के लोगों से मारपीट लूटपाट डकैती बलात्कार एक्सीडेंट जैसे कई अपराधिक कार्यों को अंजाम देता है,जिससे परिवार के साथ क्षेत्र शहर जिला प्रदेश औऱ देश की भी शान्ति कभी कभी भंग हो जाती है और इस तरह से नशा करने वाला व्यक्ति अपने जीवन व परिवार की खुशहाली के साथ साथ क्षेत्र शहर जिला प्रदेश औऱ देश के विकास की राह में रोड़ा बन जाता है,क्योंकि हो सकता है की नशे से ग्रसित व्यक्ति जिस पैसे से नशारूपी बुराई खरीद कर इस्तेमाल कर रहे हैं, कहीं उसका पैसा उनके स्वास्थ्य के साथ ही पूरे समाज और भारत को भी तबाह कर रहा है, क्योंकि नशीली पदार्थों पर खर्च हुऐं पैसों से ड्रग्स माफिया अपना जाल फैलाकर उनके उसी पैसे से आतंकवादी हथियार खरीदकर हमारी भारतीय सीमाओं की रक्षा कर रहे। भारतीय जवानों का खून बहा सकते हैं औऱ सरकारों के आँखों के नीचे नशे का कारोबार बहुत ही तेजी से चल रहा है लोग नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं,और मर रहे हैं। समाचार पत्र छप रहे हैं और सब कुछ हो रहा है सिनेमा में भी बार बार इस बात को बताया जा रहा है लेकिन सरकार इसके विरुद्ध कदम ही नहीं उठा रही है जो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण विषय है। इसका एक ही कारण हो सकता है की नशीली पदार्थों के बेचने वालों ड्रग्स माफियाओं को राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त हो सकता है यदि नशा मुक्त पुनर्वास के अंतर्गत हर प्रदेश सरकार अपने अपने प्रदेशों में अधिक से अधिक नशा मुक्त पुनर्वास केन्द्र एवं हस्तशिल्प प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण कराकर नियमित रूप से निशुल्क नशा मुक्त इलाज एवं हस्तशिल्प प्रशिक्षण देकर नशे से पीड़ित व्यक्तियों के जीवन को अंधकार में जाने से बचा सकते हैं। तो फिर नशा मुक्त व्यक्ति सामूहिक शक्ति प्राप्त कर चरित्रवान बलवान बनेंगे औऱ तामसी वृत्ति समाप्त हो जाएगी और सात्विक वृत्ति बढ़ने लगेगी जिससे धर्म और कर्तव्य की भावना विकसित होगी क्योंकि संघर्ष को मानव जीवन का दूसरा नाम कहा जाता है इसी संघर्ष से व्यक्ति कुन्दन की तरह शुद्ध और पवित्र बन जाता है। जिससे फिर व्यक्ति हमेशा समाजहित और भारतहित में कार्य करता है।
इस दौरान नैनीताल सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन देने में संस्था मार्गदर्शक विनीत अग्रवाल,अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार,साहू कोषाध्यक्ष,बलराम हालदार,शक्तिफार्म संस्था उपसचिव राकेश बैरागी,अभिजीत सरकार,संदीप यादव,रितिक साहू ,गोविन्द मिस्त्री,मुकेश कुमार,सूरज मिस्त्री,सुशील राय,दीपक प्रजापति लोग उपस्थित रहे।             


नक्सलियों ने अपने 6 साथियों की हत्या की

नक्सलियों ने अपने ही 6 साथियों को मौत के घाट उतारा


जगदलपुर। दक्षिण बस्तर क्षेत्र के नक्सली संगठन में ग्रामीणों की हत्याओं को लेकर आपसी मतभेद में गैंगवार की स्थिति निर्मित हो गई है। विगत 01 महिने में जिला बीजापुर में नक्सलियों ने अपने 06 साथियों की हत्या कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिशाविहीन एवं नेतृत्वविहीन हो रही नक्सली संगठन में आपसी विवाद से पश्चिम बस्तर डिवीजन जिला बीजापुर में अब तक 06 नक्सलियों की हत्या हुई जिसमें 10 लाख के ईनामी नक्सली मोडिय़म विज्जा पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी सदस्य निवासी कमकेली जिला बीजापुर 03 लाख के ईनामी नक्सली लखु हेमला नक्सली जनताना प्रभारी साकिन पीडिय़ा थाना गंगालूर जिला बीजापुर 03 लाख के ईनामी नक्सली संतोष डीएकएमएस रेंज कमेटी अध्यक्ष साकिन कावनारगट्टा जिला बीजापुर 01 लाख के ईनामी नक्सली कमलू पुनेम जनमिलिशिया कमाण्डर पीडिय़ा क्षेत्र थाना गंगालूर जिला बीजापुर 01 लाख के ईनामी नक्सली संदीप उर्फ बुधराम कुरसम- जनमिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर साकिन सावनार जिला बीजापुर 01 लाख के ईनामी नक्सली दसरू मण्डावी जनताना सरकार अध्यक्ष साकिन डोडी तुमनार जिला बीजापुर की हत्या कर दिया है।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया कि निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों की नक्सलियों द्वारा की गई हत्याओं का चौतरफा विरोध से आपसी मतभेद में नक्सली अब एक-दुसरे की हत्या कर रहे हैं।                 


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...