अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार
जनपद में दबंगों ने मॉडल शॉप में घुसकर की जबरदस्त तोड़-फोड़ बरपाया कहर।
हापुड़। मामला जनपद के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के मॉडल शॉप का है, जहां 1 दर्जन से अधिक दबंगों ने ठेके में घुसकर जबरदस्त तोड़फोड़ कर दी इतना ही नहीं दबंगों ने वहां पर रखें कुर्सी मेज को भी तोड़ दिये। कांच के लगे शीशों को भी नहीं छोड़ा ठेके में रखी बियर की और दारू की बोतलों को भी तोड़ डाला ठेके में रखे केस को भी दबंगों ने लूटने का प्रयास किया इस दौरान दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। ठेका संचालकों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा ठेके में मौजूद ठेका संचालक सहित कई लोग घायल हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी नेशनल हाईवे 9 मॉडल शॉप की घटना।