घर जाते समय क्षेत्र पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या, मचा कोहराम।
मुरलीपुर। जनपद के मुरलीपुर गांव के निवासी छितौना गांव के बीडीसी सदस्य व डेयरी संचालक शैलेंद्र यादव (45) दुकान बंद कर घर जा रहे थे कि बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रास्ते में गोली मार दी। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां मौत हो गई। घटना का का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस छानबीन में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार। सोमवार की शाम सवा सात बजे शैलेंद्र यादव केराकत रेलवे स्टेशन स्थिति अपनी पनीर, घी व खोवा आदि की दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे थे। मनियरा मोड़ पर पहुंचे ही थे कि विद्युत विभाग के कार्यालय के समीप मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक करके उन्हें रोक लिया। वह जब तक कुछ समझ पाते एक बदमाश ने लक्ष्य करके गोली चला दी। कमर के ऊपर गोली लगते ही वह लहूलुहान गिरकर तड़पने लगे। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। आस-पास के लोगों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बदमाशों ने गोली क्यों मारी यह पता नहीं चल सका है। जानकारी के बाद पहुंचे परिवार के लोगों ने बताया कि वह हमेशा दूसरे रास्ते से घर आते थे। शायद किसी ने फोन कर उन्हें बुलाया था।