मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

पुलिस ने किया 1 किलो सोना बरामद

निजी कंपनी के कैशियर से पुलिस ने किया एक किलो सोना बरामद।


कोरबा। एक निजी कंपनी के कार्यालय से हुई लूट की घटना की जांच के दूसरे दिन पुलिस ने कंपनी के ही कैशियर के घर से एक किलो सोना बरामद किया है। इसके पहले इस आरोपित के पास से 10 लाख 60 हजार रुपये पुलिस बरामद कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि लूट की वारदात तो हुई है, पर जिस कर्मचारी के घर से नकद व सोना बरामद किया गया है। अभी यह जांच की जा रही कि यह लूटी गई राशि का हिस्सा है या फिर उसने गबन किया है।
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एसईसीएल की गेवरा परियोजना क्षेत्र में संचालित सैनिक माइनिंग कंपनी के कैंपस परिसर स्थित कार्यालय में रात को सुरक्षा के लिए तैनात दो कर्मचारी देवी प्रसाद व श्याम सुंदर ने शनिवार की देर रात अपने अधिकारियों को कार्यालय के एक आलमारी में रखे रूपए लूट लिए जाने की सूचना दी। दोनों कर्मचारियों ने बताया कि खिड़की का राड़ तोड़ कर तीन से चार आरोपित घुसे और आलमारी तोड़ कर रुपये लेकर भागने लगे। कर्मचारियों के अनुसार उन्होंने रोकने की कोशिश की, तो राड से हमला कर दिया और एक कमरे में बंद कर भाग गए। सुरक्षा कर्मियों ने मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद से पुलिस की अलग-अलग 15 टीम मामले की जांच में लगी है। कंपनियों के कर्मचारियों से पूछताछ के बाद सहायक कैशियर जवाहर लाल प्रसाद पिता बजरंगी लाल वास्तव 44 निवासी बी-24 गरूणनगर दीपका कोरबा व स्थाई पता ग्राम रोशन गंज, थाना रोशन गंज जिला गया बिहार के घर से 10.60 लाख रुपये पुलिस ने रविवार की देर शाम ही बरामद कर लिया। सोमवार को पुलिस की टीम ने जवाहर के घर से करीब 50 लाख का एक किलो सोने की बिस्किट बरामद की। सीएसपी दर्री केएल सिन्हा का कहना है कि लूट की वारदात तो हुई है। इस मामले के अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। सोने की बिस्किट कंपनी की है क्षया फि र कैशियर की, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस इस मामले में धारा 394, 406, 458, 34 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही।                   


अलवरः गैंगरेप दोषियों को आजीवन कारावास

अलवर जिले के थानागाजी गैंगरेप मामले में दोषियों को आजीवन कारावास, पति के सामने किया था सामूहिक दुष्कर्म।


अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के बहुचर्चित थानागाजी क्षेत्र में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण कोर्ट में विशेष न्यायाधीश बृजेश कुमार ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए चार आरोपियों को (376-D)आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। जबकि मुकेश को आईटी एक्ट में 50 हजार रुपए का जुर्माना और पांच साल की सजा सुनाई गई है। इन सभी पर एक -एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और आरोपी हंसराज को एक लाख रुपए का अतिरिक्त जुर्माना लगाया गया है।
यह वारदात 26 अप्रेल 2019 को दिनदहाड़े हुई थी। इसके बाद सामूहिक गैंगरेप का मुकदमा 2 मई 2019 को थानागाजी थाने में दर्ज हुआ था। थानागाजी के सामूहिक दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने के इस मामले में पांच आरोपियों के विरुद्ध लगे आरोपों पर सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने 6 अक्टूबर की तारीख फैसला सुनाए जाने के लिए तय की थी। इससे पहले थानागाजी पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ विशिष्ठ न्यायाधीश अजा-जजा अत्याचार निवारण प्रकरण बृजेश कुमार की अदालत में चालान पेश किया था। प्रकरण में एक आरोपी बाल अपचारी है, जिस पर किशोर न्याय बोर्ड में सुनवाई चल रही है। मामले में अभियोजन पक्ष द्वारा विशिष्ठ लोक अभियोजक कुलदीप जैन तथा आरोपियों की ओर से एडवोकेट भूपसिंह पोसवाल, भूपेंद्र खटाणा व महेश गोठवाल की ओर से पैरवी की गई। एएसआई अजय शर्मा ने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट 2 मई 2019 को दर्ज होने के 16 दिनों बाद ही 18 मई को पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही अदालत में चालान पेश कर दिया था। ये है थानागाजी दुष्कर्म प्रकरण।
राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी पुलिसथाना क्षेत्र में यह घटना 26 अप्रैल 2019 की है। थानागाजी के रहने वाले एक दंपति बाइक पर अपने घर जा रहे थे। तभी पांच युवकों ने उनका पीछा करके उन्हें रास्ते में रोक लिया। इसके बाद वह उन्हें जबरन जंगल ले गए और महिला के पति के सामने सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया था। इस मामले में 2 मई को एफआईआर दर्ज हुई। पुलिस ने पहले यह मामला दर्ज नही किया लेकिन विडियो वायरल होने पर जिला पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज किया गया था।              


जिनसे रोज वास्ता, उनसें भी 2 गज की दूरी

पीएम मोदी से दो गज की दूरी के अंदर रहता है सिर्फ ये व्यक्ति… वो अमित शाह नहीं है।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। अब तक आप अमित शाह को पीएम नरेंद्र मोदी का सबसे करीबी मानते होंगे और ये सोचते होंगे कि कोरोनाकाल में दो गज की दूरी के अंदर वे नरेंद्र मोदी के साथ रहते होंगे, तो आप गलत सोच रहे है। वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी अपनी बढ़ी दाढ़ी को लेकर सुर्खियों में है। ये किसी को नहीं पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दाढ़ी क्यों बढ़ाए चले जा रहे हैं? यह चर्चा अब आम है पर कोई पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि इसका राज क्या है। जो लोग मोदी के बेहद करीब रहते हैं, उन्हें भी इस बात की कोई भनक नहीं है कि दाढ़ी क्यों बढ़ाई जा रही है? एक दलील यह दी जा रही है कि कोविड के कारण प्रधानमंत्री किसी को भी अपने निकट नहीं आने देना चाहते और जिनसे उन्हें रोज वास्ता पड़ता है, उन्हें भी वह 6 फुट की दूरी पर रखते हैं। खैर अब बात करते है उस व्यक्ति की जो पीएम मोदी के साथ 2 गज की दूरी के अंदर रहता है। पीएम मोदी अपने 20 साल पुराने रसोईए के अलावा किसी को भी दो गज की दूरी के अंदर अपने करीब नहीं आने देते। बात इतनी ही नहीं है। मोदी को अपने सुरक्षा घेरे में लेने वाली एसपीजी को भी उनके लिए 6 फुट की दूरी वाला नया सुरक्षा फॉर्मेट बनाना पड़ा है।               


इंडियंस के सामने रॉयल्स की चुनौती होगी

आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस के सामने होगी, राजस्थान रॉयल्स की चुनौती, क्या टूट पाएगा राजस्थान रॉयल्स के हार का सिलसिला।


नई दिल्ली। आईपीएल सीजन 13 में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा मैच। मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आबूधाबी में होगा मुकाबला। भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और इस मैच में जहां मुंबई इंडियंस की टीम अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले दो मैच में हार के बाद फिर से जीत के ट्रैक पर वापस आना चाहेगी। मुंबई इंडियंस की टीम जहां अपना पिछला मैच जीतकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले में मैदान पर उतर रही है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार दो मैच हारकर मैदान पर उतरेगी, ऐसे में मुंबई इंडियंस का कॉन्फिडेंस लेवल काफी हाई होगा जबकि राजस्थान रॉयल्स किसी भी कीमत पर इस मैच में जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी। इस बीच हालांकि राजस्थान रॉयल्स के लिए थोड़ी कॉन्फिडेंस देने वाली बात ये है कि साल 2018 से इस लीग में वापसी करने के बाद से मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए सभी चार मैचों में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीत दर्ज की है।
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों पर नजर डालें तो सभी बल्लेबाज फॉर्म में नजर आ रहे हैं चाहे फिर रोहित शर्मा की बात की जाए युवा इशान किशन की बात की जाए क्विंटन डी कॉक की बात की जाए या फिर मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पंड्या कीरोन पोलार्ड क्रुणाल पांड्या यह सभी बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं काफी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों को अच्छी तैयारी के साथ मैदान पर उतरना होगा हालांकि राजस्थान रॉयल्स के बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं जो उनके सबसे बड़े ट्रंप कार्ड खिलाड़ी बेन स्टोक्स हैं, वो अभी क्वॉरेंटाइन में ही है।
पिच और मौसम। पिच की बात करें तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में आबूधाबी का शेख जायेद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है, साइज के हिसाब से ये ग्राउंड भी काफी बड़ा है लेकिन यहां दुबई की तरह तेज गेंदबाजों को मदद नहीं मिलेगी। यहां भी बात मौसम की करें तो वहां का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा तो वही ओस की भूमिका इस मैच में भी अहम हो सकती है। मौजूदा सीजन में दोनों टीम।
मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस की टीम ने पांच मैचों में तीन जीत दर्ज किए हैं दो हार मिली है और पॉइंट टेबल में अभी ये टीम दूसरे पोजीशन पर बरकरार है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो सीजन के शुरुआत में तो इस टीम ने बैक टू बैक दो मैच जीते कमाल का खेल दिखाया, संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ की बल्लेबाजी, राहुल तेवतिया के एक ओवर में लगाए गए 5 सिक्सर और ज्योफ्रा आर्चर की गेंदबाजी और आखिरी में उनकी हिटिंग काफी सुर्खियों में रही, लेकिन पिछले दो मैच से इस टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है और दोनों ही मैच में संजू सैमसन का बल्ला खामोश रहा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चार मैच खेले हैं दो जीत दर्ज किए हैं, दोनों शुरुआती मैच जीते थे तो वहीं दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है इसके साथ ही पॉइंट टेबल में राजस्थान रॉयल्स की टीम पांचवें नंबर पर है।             


5 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल

5 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल, देखिये सूची।


रायपुर। राज्य सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। आईएएस सोनमणि बोरा सचिव, संसदीय कार्य विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, राज्यपाल, सचिव, श्रम विभाग एवं राज्य नोडल अधिकारी को सचिव, संसदीय कार्य विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
परदेशी सिद्धार्थ कोमल सचिव मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री सचिवालय तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, लोक निर्माण विभाग, सचिव, विमानन विभाग, सचिव, खेल से मुक्त करते हुए सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अविनाश चंपावत सचिव, जल संसाधन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को केवल सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अंबलगन पी सचिव, खनिज साधन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, पर्यटन विभाग, सचिव, संस्कृति विभाग, सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
एलेक्स व्ही. एफ. पॉल मेनन व्ही। विशेष सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार श्रमायुक्त को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ राज्य नोडल अधिकारी, श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।             


गाजियाबादः चला पॉलिथीन मुक्त अभियान

स्वच्छ वैशाली टीम ने चलाया पॉलिथीन मुक्त अभियान, पैंठ व्यापारियों को किया जागरूक।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। स्वच्छ वैशाली वसुंधरा टीम ने सेक्टर 6 में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में व्यापारियों से वैशाली सेक्टर 6 ग्रीन बेल्ट, तथा वसुंधरा सेक्टर 19 सीवर पंप स्टेशन के आसपास दुकान लगाने वालों से साफ सफाई की अपील की गई। इसके साथ ही टीम ने बाजार में आने वाले ग्राहकों से पॉलिथीन ना प्रयोग करने की अपील की गई। सभी दुकानदारों को पर्यावरण तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए पैंपलेट का वितरण भी किया गया। सभी दुकानदारों ने बात को ध्यान से सुना तथा आश्वासन दिया की इस विषय में हर प्रकार से सहयोग किया करेंगे। दुकानदारों ने लोगों से भी अपील की कि वे अपने घरों से कपड़े के बने हुए थैले लेकर आए तथा उन्हें पॉलिथीन ना देने के लिए मजबूर करें। आपको बता दें कि साप्ताहिक सोम बाजार के बाद आसपास के इलाके में गंदगी फैल जाती है। जिसके कारण संक्रमण का खतरा बना रहता है। लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। काफी समय से वैशाली सेक्टर 6 और उसके आसपास के सेक्टर के लोग ग्रीन बेल्ट और उसके आसपास साफ सफाई रखने का प्रयास कर रहे हैं। साप्ताहिक बाजार के समाप्त होने के बाद दूसरे दिन जगह जगह पर गंदगी का अंबार नजर आता है। तथा कूड़ा करकट ग्रीन बेल्ट और आसपास के इलाके में फेंक दिया जाता है। जिसको लेकर लोगों ने चिंता जाहिर की है। इस अवसर पर पुष्कर रावत, मिथिलेश कुमार, प्रवीण, वीरेंद्र राणा, अमर झा, सीएस पांडे, कौशल शर्मा, अभिषेक, नंद नेगी जी और अन्य सदस्य शामिल रहे।             


एक बार फिर वही वकील होंगे आमने-सामने

हाथरस गैंगरेप एपी सिंह लड़ेंगे, आरोपियों का केस निर्भया कांड के वकील एकबार फिर होंगे आमने-सामने।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। हाथरस में कथित तौर पर एक दलित युवती के साथ गैंगरेप केस में अब तथाकथित आरोपियों की ओर से वकालत एपी सिंह करेंगे। इससे पहले एडवोकेट ए. पी सिंह ने निर्भया के बलात्कारियों का अदालत में कानूनी बचाव किया था। पूर्व केन्द्रीय मंत्री मानवेन्द्र सिंह की तरफ से लिखे गए पत्र कहा गया है। कि हाथरस के आरोपियों का केस एपी सिंह लड़ेंगे। इसके साथ ही आगे कहा गया है। कि एपी सिंह की फीस अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की तरफ से इकट्ठी कर दी जाएगी। एससी एसटी एक्ट का हुआ दुरुपयोग
मानवेन्द्र सिंह के पत्र में आगे कहा गया है कि हाथरस केस में एससी-एसटी कानून का पूर्ण रूप से दुरुपयोग कर सवर्ण समाज खासकर राजपूत को बदनाम किया जा रहा है। इसलिए हाथरस केस में मामले को दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए एपी सिंह को वकील नियुक्त किया जा रहा है। स्मृद्धि कुशवाहा लड़ेंगी पीड़िता का केस
दूसरी तरफ, निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने वाली अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा अब हाथरस में दलित लड़की के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में पीड़ित परिवार का मुकदमा लड़ेंगी। इसके लिए पीड़ित परिवार ने भी सहमति दे दी है। और जरूरी दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। आपको बता दें कि 14 सितबंर को 19 वर्षीय दलित युवती के साथ यह खौफनाक सलूक किया गया था। उसकी हालत बिगड़ते देख दिल्ली के सफदरजंग में इलाज के लिए रेफर किया गया। लेकिन उसने वहां पर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।  इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगाते हुए मीडिया समेत सभी की एंट्री पर यह कहते हुए रोक लगा दी थी। कि एसआईटी जांच चल रही है। इसके बाद योगी सरकार की तरफ से इलाके के इंस्पेक्टर, डीएसपी और एसपी को सस्पेंड कर दिया गया और सीबीआई जांच की सिफारिश की गई। लेकिन डीएम पर कोई कार्रवाई न होने को लेकर चौतरफा सवाल उठाया जा रहा है। इस बीच हाथरस आरोपियों के बचाव में कई सभाएं हुई हैं। और कहा जा रहा है। कि उन्हें फंसाया जा रहा है।             


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...