सोमवार, 5 अक्टूबर 2020

रिपोर्ट के बाद स्वरा भास्कर का ट्वीट वायरल

रिया को रिहा करो एम्स की रिपोर्ट के बाद स्वरा भास्कर का ट्वीट वायरल।


रोशन प्रजापति
नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की रिपोर्ट आने के बाद ड्रग तस्करी और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में बंद अभिनेत्री रेय चक्रवर्ती को रिहा करने की मांग उठने लगी है। इस मामले में अभिनेत्री स्वरा भास्कर का रिएक्शन भी सामने आया है। उन्होंने रिया को रिहा करने की मांग की है। दरअसल सुशांत मामले में भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टरों ने कहा कि यह केस सुसाइड का है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी एम्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद लोकसभा में रिया को रिहा करने की मांग की थी। कांग्रेस नेता की बात के समर्थन में स्वरा ने एक ट्वीट में लिखा।वेल डन सर। और हैशटैग के साथ हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ लिखा। रिलीज रिया चक्रवर्ती। स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक ट्वीट में लिखा। हम सभी सुशांत जी की मृत्यु से दुखी हैं। लेकिन एक महिला को आरोपी के रूप में फंसा कर उन्हें (सुशांत को) सम्मानित नहीं किया जा सकता। मैंने पहले ही कहा है कि रिया चक्रवर्ती एक बेकसूर महिला है। उन्हें और अधिक प्रताड़ित किए बगैर रिहा किया जाना चाहिए वह राजनीतिक साजिश का शिकार हुई है।
हाल ही में द वीक में प्रकाशित एक कॉलम में स्वरा ने लिखा था कि नेपोटिज्म की शुरुआती बहस के बाद सुशांत के पिता द्वारा पटना में एफआईआर दर्ज कराने के बाद ध्यान रिया की ओर कर दिया गया। स्वरा ने लिखा।यह एक चौंकाने वाले बदनामी कैपेंन और हिस्टेरिकल मीडिया ट्रायल के कारण हुआ जिसने व्यावहारिक रूप से रिया को हत्या का दोषी बता दिया। बिना किसी सबूत और तथ्यों के आधार पर जो अब झूठ साबित हो रहा है।               


सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का करेंगे लोकार्पण

सीएम- शिवराज 7 अक्टूबर को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का करेंगे लोकार्पण।


रीवा। सुपर स्पेशलिटी के लोकार्पण की तारीख दो बार बढ़ चुकी है। तीसरी बार 7 अक्टूबर को फिर से तय किया गया है। इस दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान सुपर स्पेशलिटी का लोकार्पण करने आ रहे हैं। इस दिन वह त्योथर के पूर्व विधायक एवं मंत्री रहे रमाकांत तिवारी के आवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जाएंगे। सुपर स्पेशलिटी को सजाया जा रहा। सीमए शिवराज के आगमन को लेकर सुपर स्पेशलिटी को सजाया जा रहा है। परिसर में मंच आदि की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। अस्पताल से लेकर पूरे परिवार को चकाचक किया जा रहा है। आप-पास एरिया में खराब दिखने वाली दीवारों का भी रंगरोगन किया जा रहा है। इस बार की तैयारी से लग रहा है कि अबकी बार तिथि बढऩे की संभावना नहीं है। इधर, सुपर स्पेशलिटी में अभी डॉक्टर, स्टाफ नर्स समेत अन्य स्टाप की नियुक्तियों का मामला फाइनल नहीं हो सका है। स्टाफ नर्स स्टाफ की नियुक्ति में शामिल अभ्यर्थियों में असंतोष है। कलेक्टर तैयारियों की समीक्षा करेंगे आज रीवा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रीवा जिले में एक दिवसीय दौरा आगामी 7 अक्टूबर को प्रस्तावित है। कलेक्टर इलैयाराजा टी 5 अक्टूबर को प्रात: 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।              


कैपिटल-चैलेंजर्स के बीच होगा घमासान

आईपीएल सीजन-13, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के बीच होगा घमासान, जो जीतेगा वो नंबर-1 बनेगा।


नई दिल्ली। आइपीएल सीजन-13 में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा। मैच रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। जिस पर सबकी नजर रहने वाली है, क्योंकि यह दो ऐसी टीम है। जो दोनों ही फॉर्म में चल रही हैं और शानदार खेल दिखा रही हैं और दोनों ही टीम अपने जीत के सिलसिले को इस मैच में भी बरकरार रखना चाहेंगी ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त घमासान होने की उम्मीद है।
जानिए कहां होगा मैच ?
रॉयल रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला दुबई में खेला जाएगा मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। सीजन-13 में दोनों टीम। दोनों टीमों के पॉइंट टेबल की पोजीशन की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे नंबर पर है तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम तीसरे नंबर पर है।हालांकि मुकाबले जीतने की बात करें तो दोनों ही टीमों ने चार-चार मैच खेले हैं और तीन -तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है, तो वहीं 11 मैच में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन इसमें फर्क बस इतना है। कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम नेट रन रेट में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम से आगे है। दिल्ली कैपिटल्स में जहां युवा खिलाड़ियों की भरमार है और इस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम से शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत  यह सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जो रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु के गेंदबाजों के लिए सर दर्द साबित हो सकते हैं। तो स्टोइनिस ऑलराउंडर खेल दिखाकर दिल्ली के लिए काफी कियायती खिलाड़ी भी साबित हो रहे है। टीम को बैलेंस कर रहे हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में अमित मिश्रा, आर अश्विन कैगिसो रबादा जैसे खतरनाक गेंदबाज भी इस टीम में शामिल है। इतना ही नहीं रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की बात करें तो इस टीम में भी धुरंधर खिलाड़ियों की भरमार है। हालांकि इस टीम में विराट कोहली कप्तान है और एबी डिविलियर्स जैसा स्टार प्लेयर इस टीम में है। इसके अलावा पडिक्कल युवा खिलाड़ी हैं। और बहुत अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। और इस टीम को शानदार शुरुआत दे रहे हैं। जिनकी तारीफ खुद विराट कोहली भी कर चुके हैं। मतलब साफ है। मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। दो इनफॉर्म टीमों के बीच मैच है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है। क्योंकि जो भी टीम आज का मैच जीतेगी वह पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी।                


बधाई को लेकर किन्नरों के दो पक्षों में मारपीट

गाज़ियाबादः बधाई को लेकर किन्नरों के दो पक्षों में हुई जमकर लड़ाई कई घायल।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कविनगर इलाके में किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में कई किन्नर घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलवाया गया है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। एक पक्ष का आरोप है। कि दूसरे पक्ष के लोग फर्जी किन्नर हैं। जो इलाके में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए मारपीट करते हैं। बताया जा रहा है। कि पहले भी इस मामले को लेकर मारपीट हो चुकी है। आरोप लगाया जा रहा है। कि दूसरा पक्ष अपने साथ पिस्टल भी ले कर आया था। घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायल किन्नरों को पहले थाने लाया गया फिर अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल के बाद ही सही वजह साफ हो पाएगा।
मामले में दूसरा पक्ष फिलहाल फरार बताया जा रहा है। वहीं पुलिस दावा कर रही है। कि जल्द मामले में एफआईआर दर्ज करके संबंधित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं किन्नरों ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पुलिस उन्हें समझाने में जुटी हुई है और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।             


दो मुंह, चार हाथ, दो पैर एक धड़ वाला बच्चा

शाहजहांपुर। नगर के सत्यानंद अस्पताल में एक महिला ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया है। जिसे डाक्टर भी देखकर चकित रह गये कि ऐसे आधुनिक जमाने में ऐसे बच्चे का जन्म होना मेडिकल सांइस को सोचने पर बिवस होना पड रहा है। लेकिन ईश्वर जो चाहे वह करता है और वही होता है। उसके सामने सभी विज्ञानिक और विज्ञान फेल है। दर असल मामला एक ऐसा सामने आया है कि एक महिला के प्रसव पीडा होने पर उसे शाहजहाँपुर के सत्यानन्द अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उसने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया। जिसके दो मुंह चार हाथ दो पैर एक धड है। जिसे डा० भी देखकर चकित रह गये है। दो सिर दो मुँह चार हाथ दो पैर एक धड वाले बच्चे के जन्म की सूचना अस्पलाल वालों व वहाँ भर्ती मरीजों के तीमार दारों को लगी तो बच्चे को देखने के लिये भीड लग गयी। यह खबर जब अन्य लोगों को मिली तो बच्चे को देखने के लिए उत्सुक लोगों का अस्पताल में आना जाना शुरू हो गया तथा देखने वालों का ताता लगा हुआ है। जिला हरदोई के गांव धुसेपुर थाना बेहटा गोकुल निवासी यासीन पत्नी शाहीन बेगम उम्र लगभग 25 वर्ष को कल समय लगभग शाम 9:00 बजे सत्यानंद अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसकी आज सुबह डिलीवरी हुई जिसमें महिला ने दो मुंह चार हाथ दो पैर एक धड के स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। ईश्वर का करिश्मा एक अनोखे बच्चे को देखने के लिए लोगो का अस्पताल में जमावाडा लग गया। बच्चे की साँसे भी सही चल रहीं हैं तथा स्वस्थ भी दिखाई दे रहा है। 


गुल मोहम्मद               


वाटसन और फाफ की बेहतर बल्लेबाजीः धोनी

जीत के बाद बोले एम एस धोनी, शेन वाटसन और फाफ डुप्लेसिस की बेहतर बल्लेबाजी का खोला राज।


नई दिल्ली। आखिरकार लगातार तीन हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को वह जरूरी जीत मिल ही गई, जिसका इंतजार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम और उसके फैंस लंबे समय से कर रहे थे।बीते रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों ही टीमों के लिए जीत जरूरी थी। जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने इस लड़ाई में बाजी मारी चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 179 रन का टारगेट सेट किया था जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग की टीम ने 17.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए 181 रन ठोक दिए।
इस तूफानी जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग की टीम ने पांच मैच में अब दो मैच जीत लिए हैं तीन मैच में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है, अपने शुरुआती मैच में इस टीम ने मुंबई इंडियंस को हराया था और अब किंग्स इलेवन पंजाब को हराया है। इस जीत के साथ ही पॉइंट टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम छठे नंबर पर पहुंच गई है जीत के बाद कप्तान धोनी ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि हमने छोटी-छोटी चीजें सही की है यह हमारे लिए बेहद जरूरी था बल्लेबाजी में हमें जिस तरह की शुरुआत मिली उसकी हमें बहुत जरूरत थी उम्मीद है हम आने वाले मैचेस में इसे दोहरा सकेंगे।
धोनी ने जीत के बाद वाटसन और डुप्लेसिस की भी जमकर तारीफ की लेकिन धोनी ने ये भी कहा कि आक्रामक होने की बात नहीं है, वाटसन नेट में गेंद को काफी अच्छे से मार रहे थे और आपको यह पिच पर भी करना अहम है यह सिर्फ समय की बात है फाफ ने हमारे लिए शीट एंकर का रोल अदा किया है वह अपने लैप शॉट से हमेशा गेंदबाजों को दुविधा में डाल देते हैं।
टीम चयन को लेकर भी एम एस धोनी ने कहा है कि टीम सेलेक्श में निरंतरता पर हम भरोसा करते हैं और कई बार स्टीफन फ्लेमिंग को इसका श्रेय नहीं मिलता ऐसा नहीं है कि हम इसे लेकर चर्चा नहीं करते लेकिन हमारे पास एक ही प्लान होता है हमारे बीच इसी तरह का संबंध है।
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जिस तरह की धमाकेदार जीत दर्ज की है लगातार तीन हार के बाद जिस तरह से 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर वापसी की है, वो काबिले तारीफ है, फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है वह काबिले तारीफ है शेन वॉटसन ने जहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 53 गेंद में 83 रन ठोक दिए पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए तो फाफ डु प्लेसिस ने 53 गेंद में नाबाद 87 रन ठोक दिए पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया।             


स्तर गिरने के बाद ट्रंप को दी डेक्सामेथासन

ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद ट्रम्प को दी गयी डेक्सामेथासन।


वाशिंगटन डीसी। कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने कहा है। कि ट्रम्प के रक्त में ऑक्सीजन का स्तर कम होने के बाद उन्हें ऑक्सीजन दी गयी। डॉक्टरों के मुताबिक ट्रम्प को डेक्सामेथासन दवाई भी दी गयी जिससे उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। और वह जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर व्हाइट हाउस लौटेंगे। वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर के डॉक्टरों की टीम ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद ट्रम्प इलाज के लिए शुक्रवार से इसी अस्पताल में भर्ती हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति का इलाज कर रहे डॉक्टर ब्रायन गैरीबाल्डी ने कहा। ऑक्सीजन का स्तर कम होने के बाद 74 वर्षीय राष्ट्रपति को शनिवार को डेक्सामेथासन दवा दी गयी। ट्रम्प के रक्त में ऑक्सीजन का स्तर इस समय सामान्य है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक डेक्सामेथासन दवाई केवल कोरोना के उन मरीजों को दी जानी चाहिए जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के बयान के कुछ देर बाद राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडॉ ने कहा। पिछले 24 घंटों के दौरान राष्ट्रपति के सभी स्वास्थ्य मानकों की हालत काफी चिंताजनक थी और अगले 48 घंटे उनके स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होंगे। हम अभी स्पष्ट रूप से नहीं कह सकते कि वह कब तक ठीक हो पायेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को ट्वीट करके स्वयं और पत्नी मेलानिया ट्रम्प के कोरोना से संक्रमित होने के बारे में जानकारी दी थी। गौरतलब है। कि ट्रम्प ऐसे समय में कोरोना से संक्रमित हुए हैं। जब राष्ट्रपति चुनाव में केवल एक माह का समय रह गया है।                 


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...