सोमवार, 5 अक्टूबर 2020

वाटसन और फाफ की बेहतर बल्लेबाजीः धोनी

जीत के बाद बोले एम एस धोनी, शेन वाटसन और फाफ डुप्लेसिस की बेहतर बल्लेबाजी का खोला राज।


नई दिल्ली। आखिरकार लगातार तीन हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को वह जरूरी जीत मिल ही गई, जिसका इंतजार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम और उसके फैंस लंबे समय से कर रहे थे।बीते रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों ही टीमों के लिए जीत जरूरी थी। जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने इस लड़ाई में बाजी मारी चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 179 रन का टारगेट सेट किया था जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग की टीम ने 17.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए 181 रन ठोक दिए।
इस तूफानी जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग की टीम ने पांच मैच में अब दो मैच जीत लिए हैं तीन मैच में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है, अपने शुरुआती मैच में इस टीम ने मुंबई इंडियंस को हराया था और अब किंग्स इलेवन पंजाब को हराया है। इस जीत के साथ ही पॉइंट टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम छठे नंबर पर पहुंच गई है जीत के बाद कप्तान धोनी ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि हमने छोटी-छोटी चीजें सही की है यह हमारे लिए बेहद जरूरी था बल्लेबाजी में हमें जिस तरह की शुरुआत मिली उसकी हमें बहुत जरूरत थी उम्मीद है हम आने वाले मैचेस में इसे दोहरा सकेंगे।
धोनी ने जीत के बाद वाटसन और डुप्लेसिस की भी जमकर तारीफ की लेकिन धोनी ने ये भी कहा कि आक्रामक होने की बात नहीं है, वाटसन नेट में गेंद को काफी अच्छे से मार रहे थे और आपको यह पिच पर भी करना अहम है यह सिर्फ समय की बात है फाफ ने हमारे लिए शीट एंकर का रोल अदा किया है वह अपने लैप शॉट से हमेशा गेंदबाजों को दुविधा में डाल देते हैं।
टीम चयन को लेकर भी एम एस धोनी ने कहा है कि टीम सेलेक्श में निरंतरता पर हम भरोसा करते हैं और कई बार स्टीफन फ्लेमिंग को इसका श्रेय नहीं मिलता ऐसा नहीं है कि हम इसे लेकर चर्चा नहीं करते लेकिन हमारे पास एक ही प्लान होता है हमारे बीच इसी तरह का संबंध है।
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जिस तरह की धमाकेदार जीत दर्ज की है लगातार तीन हार के बाद जिस तरह से 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर वापसी की है, वो काबिले तारीफ है, फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है वह काबिले तारीफ है शेन वॉटसन ने जहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 53 गेंद में 83 रन ठोक दिए पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए तो फाफ डु प्लेसिस ने 53 गेंद में नाबाद 87 रन ठोक दिए पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया।             


स्तर गिरने के बाद ट्रंप को दी डेक्सामेथासन

ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद ट्रम्प को दी गयी डेक्सामेथासन।


वाशिंगटन डीसी। कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने कहा है। कि ट्रम्प के रक्त में ऑक्सीजन का स्तर कम होने के बाद उन्हें ऑक्सीजन दी गयी। डॉक्टरों के मुताबिक ट्रम्प को डेक्सामेथासन दवाई भी दी गयी जिससे उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। और वह जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर व्हाइट हाउस लौटेंगे। वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर के डॉक्टरों की टीम ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद ट्रम्प इलाज के लिए शुक्रवार से इसी अस्पताल में भर्ती हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति का इलाज कर रहे डॉक्टर ब्रायन गैरीबाल्डी ने कहा। ऑक्सीजन का स्तर कम होने के बाद 74 वर्षीय राष्ट्रपति को शनिवार को डेक्सामेथासन दवा दी गयी। ट्रम्प के रक्त में ऑक्सीजन का स्तर इस समय सामान्य है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक डेक्सामेथासन दवाई केवल कोरोना के उन मरीजों को दी जानी चाहिए जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के बयान के कुछ देर बाद राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडॉ ने कहा। पिछले 24 घंटों के दौरान राष्ट्रपति के सभी स्वास्थ्य मानकों की हालत काफी चिंताजनक थी और अगले 48 घंटे उनके स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होंगे। हम अभी स्पष्ट रूप से नहीं कह सकते कि वह कब तक ठीक हो पायेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को ट्वीट करके स्वयं और पत्नी मेलानिया ट्रम्प के कोरोना से संक्रमित होने के बारे में जानकारी दी थी। गौरतलब है। कि ट्रम्प ऐसे समय में कोरोना से संक्रमित हुए हैं। जब राष्ट्रपति चुनाव में केवल एक माह का समय रह गया है।                 


'सीएम' आवास का घेराव करेंगे पदाधिकारी

मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे पदाधिकारी।
शगुफता परवीन 


देहरादून। 14 दिनों से आंदोलन कर रहे राज्य के नेतृत्व वाले संगठन के पदाधिकारी मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।इसके लिए जगह-जगह से 2000 के करीब ग्राम प्रधान देहरादून पहुंच गए हैं। संगठन 12 बजे गांधी पार्क से कूच करेगा। रविवार को धरना जारी रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल ने बताया कि 21 सितंबर से शुरू हुए धरने प्रदर्शन में हर जिले से ग्राम प्रधान धरने में शामिल हुए लेकिन सरकार ने उनकी सुध नहीं ली। उन्होंने बताया कि प्रदेश प्रधान संगठन की 12 सूत्रीय मुख्य मांगों में जल जीवन मिशन में कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत को बनाया जाए। योजना में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर मिशन के अंतर्गत बनने वाली योजना की राशि परियोजना की देखरेख योजना के निर्माण में पूर्ण रूप से ग्राम प्रधान का हस्तक्षेप रखा जाए व ग्राम प्रधानों को विश्वास में लेकर योजना निर्माण किया जाए।
मनरेगा में वर्तमान वर्ष में कार्य दिवस 100 दिन प्रति परिवार से बढ़ाकर 200 दिन प्रति परिवार किया जाए। वहीं मनरेगा कार्य में मजदूरी 202 से बढ़ाकर 400, कुशल श्रमिकों की मजदूरी 398 से बढ़ाकर 600 किया जाए। प्रदेश में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पंचायत कनिष्ठ अभियंता कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों में तुरंत बढ़ोतरी की जाए।
वर्तमान में एक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के पास 25 ग्राम पंचायतों का चार्ज है। जिससे जनता को पंचायत से संबंधित कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इसके अलावा प्रधानों का मानदेय 1500 से बढ़़ाकर पांच हजार किया जाए। यातायात भत्ते के रूप में 15000 अतिरिक्त ग्राम प्रधान को दिया जाए व पेंशन की सुविधा भी प्रधानों को मिले।               


चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामला, केस दर्ज किया

उत्तराखंड की धार्मिक राजधानी में सामने आया चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामला केस दर्ज।


देहरादून। उत्तराखंड में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामला हरिद्वार में दर्ज किया गया है। खासबात यह है। कि फेसबुक ने इस मामले में स्वयं संज्ञान लेते हुए पुलिस के केंद्रीय आईटी सेल को शिकायत भेजी। इसके बाद छानबीन में पता चला कि यह पोस्ट उत्तराखंड की धार्मिक राजधानी हरिद्वार से डाली गई थी। फेसबुक ने पोस्ट को ब्लॉक कर दिया है। और अब नगर कोतवाली हरिद्वार में मामला दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। बताया गया है। कि पोस्ट में क्या है। इसकी एक वीडियो सीडी के माध्यम से पुलिस को भेजी गई है। अब पुलिस को यह पता करना है। कि यह वीडियो हरिद्वार के किसी फेसबुक यूजर ने डाली और उसका मकसद क्या था। यही नहीं अगर आपत्तिजनक कंटेन्ट वीडियो है। तो वह कहां शूट हुई और अगर वह तस्वीर है। तो वह कहां खींची गई। हालांकि पुलिस सूत्र बता रहे हैं। कि अभी सीडी को प्ले करके नहीं देखा गया है। लेकिन पुलिस ने फेसबुक की शिकायत के आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।               


बीमारी की 8वीं शिकार बनी 12 वर्षीय बच्ची

गलघोंटू ने ली सिमखेत गांव की 12 वर्षीय बच्ची की जान, एसटीएच हल्द्वानी में तोड़ा दम, जानलेवा बीमारी की बनी 8वीं शिकार।


हल्द्वानी। बागेश्वर के गरूड़ तहसील की गलघोंटू (डिप्थीरिया) बीमारी से ग्रस्त एक 12 वर्षीय छात्रा ने यहां एसटीएच में कल रात दम तोड़ दिया। गरूड़ के सिमखेत की रहने वाले हरीश सिंह नेगी की बेटी हर्षिता इस बागेश्वर जिले में इस जानलेवा बीमारी की 8वीं शिकार है। परिजनों के अनुसार हर्षिता नामक इस 12 वर्षीय बच्ची को चिकित्सकों ने जब उसके टेस्ट कराए तो उन्हें बच्ची में डिप्थीरिया के लक्षण दिखे इस पर उन्होंने बच्ची को एसटीएच हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया। शनिवार को परिजन बच्ची को लेकर एसटीएच हल्द्वानी पहुंचे जहां उसका उपचार चल रहा था कल रात लगभग पौने बारह बजे बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।               


पेंट फैक्टरी में लगी भयंकर आग, फैला धुआं

पेंट फैक्टरी में लगी भयंकर आग कई सौ मीटर दूर से दिख रहा था धुआ


कानपुर। मंधना पचोर रोड पर आज सुबह एक पेंट फैक्ट्री में आग लग गई। पेंट में केमिकल होने के होने के कारण लगभग 50 धमाकों के साथ पूरा मंधना दहल गया। धुंआ का गुबार कई सौ मीटर की दूर से देखा जा सकता है। सूचना पर दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। फैक्ट्री में किसी मजदूर के न फंसे होने की बात अभी तक सामने आ रही है। कमल ग्रामोद्योग के नाम से पचोर रोड पर पेंट फैक्ट्री चलाई जा रही है। फैक्ट्री मालिक कमल धीर को घटना के बारे में जानकारी दी गई है। मजदूरों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 9:30 बजे वह लोग काम करने पहुंचे थे। सुबह के समय पांच मजदूर आए थे। जैसे ही उन्होंने फैक्ट्री का गेट खोला तो अंदर आग धधक रही थी। मजदूर बाहर की तरफ शोर मचाते हुए भागे और उन्होंने आसपास के लोगों को सूचना दी गई। ग्रामीणों ने पुलिस के अलावा फैक्ट्री मालिक को सूचना दी। इसी दौरान एक-एक कर लगभग 50 धमाके हुए।
ग्रामीण अपने घरों को छोड़कर सड़क की तरफ भाग निकले। धमाके इतने जोरदार थे। की ड्रम के टुकड़े उड़कर 100 मीटर से अधिक दूरी तक गिरे। दमकल की गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। अभी तक किसी मजदूर के फंसे होने की बात पुष्ट नहीं हो सकी है।             


4 धाम यात्रा के लिए बढ़ा श्रद्धालुओं का कोटा

चार धाम यात्रा के लिए बढ़ा श्रद्धालुओं का कोटा। जानिए कहाँ करें रजिस्ट्रेशन।


नई दिल्ली। देवस्थानम बोर्ड ने चार धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ा दी है। संबन्धित तीनों जिलों के जिलाधिकारियों की रिपोर्ट के आधार देवस्थानम बोर्ड ने यह फैसला लिया है। अब तक बदरीनाथ में रोज 1200, केदारनाथ में 800, गंगोत्री में 600 व यमुनोत्री में 450 श्रद्धालुओं को दर्शन की मंजूरी थी।
पिछले सप्ताहांत में धामों में उमड़ी भीड़ के मद्देनजर बोर्ड ने श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया। बोर्ड ने धामों में तय संख्या से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारणों की पड़ताल कराई तो पता चला कि दो और तीन अक्तूबर की तारीख में दर्शन करने को लोगों ने 10 से 15 अक्तूबर के पास का प्रयोग कर लिया। इस पर बोर्ड ने तय किया कि पास की जांच हरिद्वार, ऋषिकेश, मुनिकीरेती, गौचर, सोनप्रयाग में होगी।  इस दौरान आगे की तारीख वाले पासधारकों को वहीं रोक दिया जाएगा। बोर्ड के रविनाथ रमन ने बताया कि यात्रियों की संख्या धामों में आवास, भोजन, शौचालय व अन्य जरूरतों के साथ ही सामाजिक दूरी के मानक के अनुसार तय की गई है।
तीन बजे के बाद सोनप्रयाग से आगे प्रवेश नहीं
केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को शाम तीन बजे के बाद सोनप्रयाग से आगे प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। ऐसा रात के समय में धाम में सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं की मौजूदगी सुनिश्चित कराने के लिहाज से किया जा रहा है।
हरिद्वार, ऋषिकेश से ही सख्ती से होगी पास की जांच
धामों में तय संख्या से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारणों की बोर्ड ने पड़ताल कराई। तो मालूम चला कि लोगों ने दो तीन अक्तूबर की तारीख में दर्शन करने को 10 से 15 अक्तूबर की तारीख के पास का इस्तेमाल कर लिया। इस पर बोर्ड ने तय किया है। कि हरिद्वार, ऋषिकेश, मुनिकीरेती, गौचर, सोनप्रयाग में ही पास की जांच होगी। यदि पास आगे की तारीख के होंगे। तो श्रद्धालुओं को वहीं रोक लिया जाएगा। इसके लिए हरिद्वार, देहरादून और टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली के जिलाधिकारियों को सख्ती से व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं।                 


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...