रविवार, 4 अक्टूबर 2020

कोरोना की चपेट में आए नेपाली प्रधानमंत्री

कोरोना की चपेट में आए प्रधानमंत्री, मिले संक्रमित, आवास हुआ सैनेटाइज।


काठमांडू। कोरोना संक्रमण का प्रकोप नेपाल के प्रधानमंत्री आवास में देखने को मिला है। यहां प्रधानमंत्री केपी ओली के साथ ही उनके निजी सलाहकार और डॉक्टर भी कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं। इतना ही नहीं नेपाली प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात 76 जवान भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। नेपाल सरकार की समाचार एजेंसी ने जानकारी दी है कि देश का प्रधानमंत्री आवास बुरी तरह से कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री आवास को पूरी तरह से खाली करने के बाद सैनेटाइज किया जा रहा है। एजेंसी ने बताया कि हाल ही में पीएम ओली के निजी चिकित्सक डॉ दिव्या शाह को कोरोना से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद कॉटैक्ट ट्रेसिंग का पता लगाने पर उनके संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है।
खबर मिल रही है कि पीएम ओली की सुरक्षा में लगे नेपाली सेना के 28 कमांडो, नेपाल पुलिस के 19 अधिकारी, सशस्त्र प्रहरी बल के 27 और खुफिया विभाग के 2 अधिकारी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। जिसके बाद ही पीएम की सुरक्षा में तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों के पूरे दस्ते को बदल दिया गया है। बता दें कि हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप को कोरोना संक्रमित पाया गया है। उनके साथ ही उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण का आंकड़ा 3 करोड़ 51 लाख के पार पहुंच गया है।             


अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए आज का दिन अहम

अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम


वाशिंगटन डीसी। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। इस बुलेटिन के अनुसार ट्रंप के लिए अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं। उन्हें बुखार नहीं है। हालांकि व्हाइट हाउस से जारी बुलेटिन में राष्ट्रपति की सेहत को लेकर कुछ खास नहीं कहा गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने ट्रंप के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मिडोज के हवाले से कहा है कि राष्ट्रपति की हालत बहुत ही ज्यादा चिंताजनक है। 24 घंटे के दौरान ट्रंप के स्वास्थ्य में सुधार आया है। ट्रंप के इलाज में जुटी मेडिकल टीम ने कहा कि उन्हें सांस लेने में कोई समस्या नहीं हो रही है। उन्हें ऑक्सीजन भी देने की जरूरत नहीं पड़ रही है। टीम ने कहा कि ट्रंप अच्छा कर रहे हैं पर अगला 48 घटना उनके लिए बेहद अहम है। इस टीम के डॉक्टर सीन कॉल्ने ने कहा कि ट्रंप अपने बिस्तर से उतरे और उन्होंने वॉक भी किया। उन्हें 24 घंटों के दौरान बुखार, कफ, बंद नाक और थकान की भी शिकायत नहीं हुई है।
व्हाइट हाउस में क्वारंटीन हैं मेलानिया।
डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। ट्रंप का इलाज वाल्टर रीड आर्मी हॉस्पिटल में चल रहा है। वहीं, मेलानिया व्हाइट हाउस में ही सेल्फ आइसोलेशन में हैं। ट्रंप के शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में पता चला था। डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने अपने और अपनी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में सूचित किया था। उन्होंने लिखा था कि उनका और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। व्हाइट हाउस ने सूचना देते हुए कहा कि ट्रंप थकान महसूस कर रहे थे, लेकिन वो आशावान बने हुए हैं।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को रेमडेसिवीर दवा दी जा रही है। कोरोना संक्रमण का कोई इलाज नहीं है, लेकिन इस वायरस को कमजोर करने में जिन दवाओं की सबसे ज्यादा चर्चा रही है, उनमें से एक रेमडेसिवीर है। अमरीका ने इस साल मई में रेमडेसिविर को गंभीर तौर पर बीमार कोरोना रोगियों के इलाज के लिए इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। रेमडेसिविर अमेरिकी फार्मा कंपनी गिलियड की एक एंटीवायरल दवा है। इस दवा की बड़ी खेफ अमेरिका ने भारत से मंगवाई थी।                         


दावाः नोटों से भी फैल सकता है संक्रमण

नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने रविवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने माना है कि है कि करंसी नोट कोरोना के संभावित वाहक हो सकते हैं। संस्था ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकारी प्रोत्साहन दिए जाने की मांग की है। इससे पहले 9 मार्च को सीएआईटी ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर पूछा था कि क्या करंसी नोट बैक्टीरिया और वायरस के वाहक हैं या नही। कन्फेडरेशन ने एक बयान में कहा है कि मंत्रालय से यह पत्र आरबीआई को भेज दिया गया था। उसने सीएआईटी को संकेत देते हुए जवाब दिया था कि नोट बैक्टीरिया और वायरस के वाहक हो सकते हैं, जिसमें कोरोना वायरस भी शामिल है। लिहाजा, इससे बचने के लिए डिजिटल भुगतान का अधिक से अधिक उपयोग किया जाना चाहिए। पत्र में आरबीआई ने आगे कहा, “कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए जनता विभिन्न ऑनलाइन डिजिटल चैनलों जैसे मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से घर बैठे भुगतान कर सकती है। इससे वह नकदी का उपयोग करने और निकालने से बचेगी।”           


कश्मीर में हथियारों का जखीरा बरामद किया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने हथियारों का जखीरा बरामद किया। पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने जिले के सूरन को में जांच अभियान चलाया, जिसमें हथियारों का जखीरा उनके हाथ लगा। बरामद किए गए हथियारों में बड़ी मात्रा में गोला-बारूद समेत एके 47 राइफल, तीन मैक्जीन और एक पिस्टल शामिल हैं। सुरक्षा बलों को आतंकी ठिकाने के बारे में एक विशेष सूचना मिली, जिसके आधार पर इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया।


युवक की हत्या के 3 आरोपी किए गिरफ्तार





नरेश राघानी


रेवाड़ी। बहुचर्चित भीम हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो नाबालिग हैं। ये वारदात रेवाड़ी के मुंडनवास गांव में हुई थी। तभी से बदमाशों का सुराग लगाने के लिए पुलिस की कई टीमें जगह-जगह दबिश दे रहीं थी।


दरअसल कसोला थाना क्षेत्र के गांव मुंडनवास निवासी 22 वर्षीय युवक भीम सिंह की तीन दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भीम सिंह अपने घर से खेतों की तरफ घूमने के लिए चला गया था। जब वो रात 9 बजे वापस आ रहा था, तो श्मशान घाट के निकट बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेवाड़ी के डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। तभी से पुलिस इन बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। बीती रात पुलिस ने तीन बमदाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक की पहचान गांव के ही योगेश उर्फ गोलू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई बाइक और एक पिस्तौल बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि नाबालिग आरोपियों को अदालत में पेश कर बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के परिवार के सदस्य की 27 साल पहले गांव में हुए मर्डर का बदला लेते हुए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।






यूके में 1419 नए कोरोना संक्रमित आए सामने

देहरादून। उत्तराखंड में एक दिन राहत के बाद फिर संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो गई है। दरअसल उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के 1419 नए मामले सामने आए। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 51481 हो गई है। जबकि 41487 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 9089 के एक्टिव हैं, जबकि 652 की मौत हो चुकी है। स्वस्थ होने वालों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी से रिकवरी रेट बढ़कर 80.19% प्रतिशत हो गया है।
आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मरीजों की संख्या अल्मोड़ा 0, बागेश्वर  26, चमोली 48, चंपावत 30, देहरादून 472, हरिद्वार 164, नैनीताल  89, पौड़ी 58, पिथौरागढ़ 29,  रुद्रप्रयाग  30, टिहरी  196, ऊधमसिंह नगर में संक्रमित मिले हैं।                 


हाथरसः सफाई कर्मचारियों की 1 दिन हड़ताल

संदीप मिश्र


बरेली। हाथरस की घटना को लेकर सोमवार को सफाई कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इसके कारण तीन दिनों का कूड़ा मंगलवार को उठेगा। ऐसी परिस्थिति में शहरवासियों को भी सजग रहना होगा। कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे घर के पास, सड़क, नाली में गंदगी अधिक हो। विभाग का मानना है कि अब इन दिनों का कूड़ा करीब एक हजार मीट्रिक टन से अधिक होगा जिसे एक दिन में उठाना संभव नहीं होगा।


शहर के 80 वार्डों में करीब 10 लाख की आबादी रहती है। वहीं, 1.42 लाख भवन आवासीय व कामर्शियल हैं। जहां से प्रतिदिन करीब 450 से 500 मीट्रिक टन कूड़ा प्रति दिन निकलता है। शहर की सफाई व्यवस्था की कमान 2487 सफाई कर्मचारियों के हाथ में है। नगर निगम की 210 कूड़ा गाड़ियां कूड़ा डंपिंग ग्रााउंड तक पहुंचाती हैं जबकि सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाने, नाले की सफाई और सड़कों को साफ करते हैं। साथ ही सामुदायिक शौचालयों को भी साफ-सुथरा रखने का दायित्व भी इनके कंधे पर है।             


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...