बांदा: जसपुरा में मिट्टी का टीला ढहने से दो सगे भाइयों की मौत।
बांदा/जसपुरा। जसपुरा थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों की मिट्टी खोदते वक्त टीला ढह जाने से दबकर मौत हो गई। टीला गिरने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों भइयों को मिट्टी से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जसपुरा थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव का बीरेंद्र अपनी पत्नी और बच्चों सहित जसपुरा कस्बे में लगभग 10 साल से किराए का कमरा लेकर रह रहे हैं। वह जिस घर में रहते है वह घर कच्चा था। सुबह मां ने विवेक एवं अभिषेक दोनों बेटों को मिट्टी लाने के लिए कस्बे से कुछ दूर तरौडा मोड़ के पास मिट्टी लाने के लिए भेजा था।जहां पर मिट्टी खोदने के समय टीला गिर जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना सुबह लगभग 8 बजे की है। टीला गिरने की आवाज सुनकर आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलने पर पहुंचे जसपुरा थाना प्रभारी अर्जुन सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर जेसीबी मशीन बुलाई। जेसीबी मशीन से खुदाई में 10 बजकर 14 मिनट में अभिषेक मिला फिर 16 मिनट बाद विवेक का शव मिला। पहले से ही खड़ी एम्बुलेंस से जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर गए जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।