शनिवार, 3 अक्टूबर 2020

वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए जाने पर दी शुभकामनाएं

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली परिवार ने गौरव कुमार कुमार को मुजफ्फरनगर के चकबंदी लेखपाल संघ का प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
उत्तर प्रदेश चकबंदी लेखपाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष आलोक यादव ने चकबंदी आयुक्त को भेजे एक पत्र में कहा कि संघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित कुमार की नियुक्ति किसी अन्य विभाग में हो गई थी। इसी कारण उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे दिया था यह पद रिक्त हो गया था। इसलिए शामली निवासी गौरव कुमार जो मुजफ्फरनगर चकबंदी लेखपाल पर कार्यरत हैं उन्हें चकबंदी लेखपाल संघ का प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया हैl हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के जिला प्रभारी बिट्टू कुमार, जिला संयोजक चौधरी रविंदर सिंह कालखंडे, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कौशिक, ने संयुक्त रूप से कहा गौरव कुमार को चकबंदी लेखपाल संघ का प्रांतीय प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाकर प्रदेश अध्यक्ष आलोक यादव ने शामली का कद बढ़ाया है इसलिए हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली परिवार श्री यादव का आभार व्यक्त करता है। और शुभकामनाएं देते हुए नव युक्त गौरव कुमार से आशा व्यक्त करता है। इसी पद पर रहते हुए लग्नसील व कर्मठता व ईमानदारी के साथ  लेखपाल संबंधित जनता की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करेंगे। हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के जिला संरक्षक अजय संगल, जिला प्रभारी बिट्टू कुमार, जिला संयोजक चौधरी रविंदर सिंह  कॉल खंडे, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कौशिक, जिला उपाध्यक्ष सुधीर राणा, प्रदीप निरवाल, अनुज गोयल, अमित गर्ग, जिला मंत्री अनुराग गोयल, जिला मीडिया प्रभारी निशांत सरोहा, नगर आशीष निरवाल जिला आईटी संयोजक ,नगर प्रभारी पंकज गुप्ता ,नगर संयोजक उपेंद्र  द्विवेदी, नगर अध्यक्ष मनोज  रुहेला, नगर महामंत्री महेश गोयल, कैराना ब्लॉक अध्यक्ष  सन्नी गर्ग, भानु प्रताप उपाध्याय, आदि ने अपने फोन के माध्यम से ही नव युक्त गौरव कुमार को चकबंदी लेखपाल  संघ का प्रांतीय प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए जाने पर शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।


दुष्कर्म करने वाले 4 दरिंदों को फांसी की मांग

भानु प्रताप उपाध्याय


देश की बेटी मनीषा वाल्मीकि दलित युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले चारों दरिंदों को फांसी की सजा दिलाए जाने की प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से की मांग अरविंद झंझोट


शामली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विभाग उत्तर प्रदेश प्रदेश सचिव अरविंद झंझोट के नेतृत्व में वीरपाल सिंह, लोकेश कटारिया कुमारी, काजल बाल्मीकि, परविंदर कुमार, गो गलियां, प्रदीप कश्यप, अनुज गौतम, अरुण झंझोट, नंदू प्रसाद, वाल्मीकि डॉक्टर, सुरेश चंद बेहो त मुकेश झंझोट, प्रमोद कश्यप, जीत कुमार मिले श्रीमान उप जिलाधिकारी जनपद शामली को एक ज्ञापन पत्र संबोधित माननीय प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन पत्र देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के गांव बुल गडी मैं देश की बेटी मनीषा वाल्मीकि दलित युवती के साथ 4 लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया और मनीषा को यातनाएं दी गई। जिसमें मनीषा की इनके द्वारा जीभ काटी गई और मनीषा की रीड की हड्डी भी तोड़ दी गई मनीषा का उपचार दिल्ली सफदरजंग हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था मनीषा वाल्मीकि अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझते हुए दिनांक 29 09 2020 में मृत्यु हो गई। मृत्यु के पश्चात हाथरस जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा मनीषा वाल्मीकि के पीड़ित परिवार को मनीषा का अंतिम संस्कार तक नहीं करने दिया गया और उनके परिवार के साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी की गई मनीषा वाल्मीकि का हाथरस जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार से अंतिम संस्कार का अधिकार भी छीन लिया गया और रात्रि में ही  2:30 के बीच में पुलिस द्वारा मनीषा वाल्मीकि का अंतिम संस्कार कर दिया गया ऐसे दोषी प्रशासनिक एवं पुलिस  अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई कराए जाने की मांग की और इस पूरे प्रकरण की गंभीरता उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की और देश की बेटी मनीषा वाल्मीकि दलित युवती के साथ जिन चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है।उन चारों दरिंदों को कड़ी सजा झांसी दिलाए जाने की मांग की ज्ञापन देने वालों में अरविंद झंझोट प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेश कुमारी काजल वाल्मीकि प्रदेश प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति अनुसूचित जाति विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेश लोकेश कटारिया जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेश उत्तर प्रदेश वीरपाल सिंह प्रदेश सचिव जन समस्या निस्तारण प्रकोष्ठ कॉन्ग्रेस उत्तर प्रदेश  प्रदीप कश्यप नगर अध्यक्ष जन समस्या निस्तारण प्रकोष्ठ कांग्रेश अनुज गौतम नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अरुण झंझोट नगर सचिव कांग्रेस कमेटी डॉ सुरेश चंद कुमारी लक्ष्मी नंदू प्रसाद बाल्मीकि जिला संयोजक राष्ट्रीय वाल्मीकि  समाज प्रतिनिधि मंच परविंदर कुमार गोवलिया प्रमोद कश्यप जीत कुमार मुकेश  झंझोट आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।             


बीमारी के चलते पत्रकार का निधन हुआ

मुजफ्फरनगर। दैनिक समाचार पत्र के प्रभारी संजीव वालिया का लंबी बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया। जिससे पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन धारण कर भगवान से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान किए जाने की प्रार्थना की।
मुजफ्फरनगर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार संजीव वालिया का बुधवार को लंबी बीमारी के चलते निर्धन हो गया वह  सांस और लीवर की बीमारी से परेशान थे जिनका मेरठ के सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा था बुधवार दोपहर उन्होंने अपने छोटे भाई राजेश वालिया के घर पर अंतिम सांस ली माली हालत खराब होने के कारण उनको सही उपचार नहीं मिल पाया सूचना से पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई उन्होंने 2 मिनट का मौन धारण कर भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान किए जाने की प्रार्थना की
 इस अवसर पर दिनेश भारद्वाज नाजिद आजाद जितेंद्र भारद्वाज राजपाल पारवा दीपक शर्मा राहुल शर्मा नदीम अहमद अनुज सैनी प्रवीण वशिष्ठ अमित  पंकज वालिया रवि जागलान शाहनवाज अनवर अंसारी आकाश शर्मा अमित शर्मा पंकज मलिक पंकज जैन आदि मौजूद रहे।                 


वकीलों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। मुरादाबाद में वकील पर हुए जानलेवा हमला तथा संपत्ति नष्ट करने के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से नाराज वकीलों ने हड़ताल रखी तथा कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया। मुरादाबाद के अधिवक्ता भुवनेश कुमार के घर पर अपराधियों द्वारा किया गया जानलेवा हमला तथा संपत्ति को नष्ट करने के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से नाराज अधिवक्ताओं ने हड़ताल रखी। बाद में उप जिलाधिकारी मणि अरोरा को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया जिसमें अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने तथा अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में बार संघ के अध्यक्ष सम्राट सिंह, यशवीर सिंह, सचिन मलिक, नवीन सरोहा, अनुज कुमार, जसवीर सोदाइ, राकेश कुमार, जोगिंदर सिंह आदि शामिल रहे।                  


सीट बंटवारे को लेकर बड़ी बेचैनीः एनडीए

मनोज सिंह ठाकुर


पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भी एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों का दौर लगातार जारी है, लेकिन बीजेपी की तमाम कोशिशों के बावजूद जेडीयू और एलजेपी के बीच तल्खी कम नहीं होती दिख रही है। इधर बीजेपी और जदयू में भी सीट बंटवारे को लेकर बेचैनी बढ़ गई है।


देवेन्द्र और भूपेन्द्र फिर पहुंचे पटना
जदयू और बीजेपी में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर हुए मंथन के बाद दोनों नेता पटना पहुंचे थे। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पटना आने के बाद एनडीए में सीट शेयरिंग का ऐलान हो जाएगा। लेकिन ऐन वक्त पर पेच फंस गया और बीजेपी के दोनों नेता देवेन्द्र फडणवीस और भूपेन्द्र यादव जदयू के बड़े नेताओं से बिना मिले ही वापस चले गए थे। जिसके बाद यह हल्ला तेज हो गया कि सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी और जदयू की बात नहीं बन पाई। लेकिन आज फिर से दिल्ली से दोनों नेता देवेन्द्र फडणवीस और भूपेन्द्र यादव पटना पुहंच गए हैं।


अमित शाह से मिलने के बाद पटना पहुंचे दोनों नेता
गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव पार्टी के नेताओं के साथ बैठक खत्म कर दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ली जाने के बाद देर रात इन दोनों नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह को रिपोर्ट दी है और बिहार की वर्तमान स्थिति के बारे में उन्हें बता दिया है। बीजेपी  नेतृत्व की तरफ से यह स्पष्ट किया गया है कि वह अपनी परंपरागत सीट को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। साथ ही लोजपा को देकर जितनी सीटें बचेंगी उसमें आधा-आधा का बंटवारा होगा। आज  चिराग पासवान शाम में बड़ा निर्णय ले सकते हैं और बिहार की 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर सकते हैं। इधर अमित शाह से मिलने के बाद बीजेपी के दोनों बड़े नेता भी पटना पहुंच चुके हैं ऐसे में आज का दिन काफी अहम होने वाला है। वैसे बीजेपी चिराग पासवान को छोड़ना नहीं चाहती है। वहीं जिस तरीके से जदयू और बीजेपी के बीच तल्खी बढ़ी है, उससे NDA में बड़ी टूट से इनकार नहीं किया जा सकता।               


एलजेपीः 143 दावेदारों के नाम पर मुहर

मनोज सिंह ठाकुर


पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए में टूट हो गई है। अब आज चिराग पासवान गठबंधन को लेकर अंतिम फैसला करने वाले हैं। आज एलजेपी संसदीय दल की बैठक होने वाली है। इसमें फाइनल फैसला हो जाएगा।


143 उम्मीदवारों के नामों पर लगेगी मुहर


बैठक में एलजेपी के कई सीनियर नेता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में चिराग पासवान 143 उम्मीदवारों के नामों पर फाइन मुहर लगा देंगे। उसके बाद वह अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कभी भी कर सकते हैं। क्योंकि पहले चरण के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू हो गई है, लेकिन अब तक उम्मीदवार भी फाइनल नहीं हुए है। नामांकन को लेकर अब सिर्फ पांच दिन का और समय बचा हुआ है।


सीएम पर किया पलटवार


चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सबसे बड़ा हमला बोल दिया। लोक जनशक्ति पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 7 निश्चय को भ्रष्टाचार का पिटारा करार दिया। चुनाव से ठीक पहले लोक जनशक्ति पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी किया है। पार्टी ने कहा है कि वह नीतीश कुमार के 7 निश्चय को नहीं मानती। 7 निश्चय के सारे काम अधूरे रह गये। जिन लोगों ने 7 निश्चय का काम किया उनके पैसा का भुगतान नहीं हुआ। बिहार के किसी गांव में जाकर इसकी हकीकत देखी जा सकती है। लोक जनशक्ति पार्टी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सात निश्चय भ्रष्टाचार का पिटारा है। पहले सात निश्चय पूरे ही नहीं हुए अब सात निश्चय पार्ट-2 की बात कही जा रही है। लोक जनशक्ति पार्टी इसे नहीं मानती और आगे भी नहीं मानेगी। लोकजन शक्ति पार्टी ने कहा है कि वह चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट के एजेंडे पर कायम है। बिहार विधानसभा चुनाव के बाद इस एजेंडे को लागू कराया जायेगा। बिहार में जो भी सरकार बनेगी वह लोजपा के समर्थन से ही बनेगी और उस सरकार के एजेंडे में बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट का एजेंडा शामिल होगा।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...