शनिवार, 3 अक्टूबर 2020

हाथरस मामले की सीबीआई जांच होः माया

हाथरस मामले की सीबीआई जांच हो, राष्ट्रपति करें हस्तक्षेप: मायावती।


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने हाथरस में सामूहिक बलात्कार कांड की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूराे (सीबीआई) से कराने की मांग की है। बसपा सुप्रीमो ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये हस्तक्षेप की अपील की।
मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया “ हाथरस जघन्य गैंगरेप काण्ड को लेकर पूरे देश में ज़बरदस्त आक्रोश है। इसकी शुरूआती आई जांच रिपोर्ट से जनता सन्तुष्ट नहीं लगती है। अतः इस मामले की सीबीआई से या फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिये, बसपा की यह मांग है।”
उन्होने कहा “ देश के माननीय राष्ट्रपति यूपी से आते हैं व एक दलित होने के नाते भी इस प्रकरण में ख़ासकर सरकार के अमानवीय रवैये को ध्यान में रखकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये दखल देने की भी उनसे पुरज़ोर अपील।”             


समिति ने निकाली मोटर साइकिल रैली

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जिले में मुरादनगर से लोनी टीला मोड़ तक तकरीबन 18 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण और सौंदर्य करण की मांग को लेकर विकास संघर्ष समिति लगभग 20 साल से आंदोलन कर रही है। अभी बीते दिनों पहले ही रोड बनवाने की मांग को लेकर विकास संघर्ष समिति ने पदयात्रा भी की थी और आज आंदोलन के दूसरे चरण में 101 मोटर साइकिल की रैली निकालकर रोड बनवाने की मांग की है।




विकास संघर्ष समिति के सचिव सलेक भैया ने बताया कि बादशाही मार्ग मुरादनगर से टीला मोड़ लोनी तक रोड की लंबाई 18 किलोमीटर है। उनकी मांग है कि इस रोड़ का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण किया जाए। इस मांग को करते हुए उनको 20 साल हो चुके हैं। इतनी मांग करने के बावजूद जब उनकी सुनवाई नहीं हुई है तो उनको मजबूरी में आंदोलन करना पड़ा है। सलेक भैया ने बताया कि इस रोड से तकरीबन 51 गांव प्रभावित हो रहे हैं। अपनी इस मांग को लेकर आज उन्होंने आंदोलन के दूसरे चरण में 101 मोटर साइकिल की रैली निकाली है जो कि 51 गाँवों में होते हुए जाएगी।                   



नहीं देना होगा कर्ज पर 6 महीने का ब्याज

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने लोन लेने वालों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। सरकार ने सर्वोच्च में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि एमएसएमई लोन, एजुकेशन, हाउसिंग, कंज्यूमर, ऑटो, क्रेडिट कार्ड बकाया और उपभोग लोन पर लागू चक्रवृद्धि ब्याज (ब्याज पर ब्याज) को माफ किया जाएगा। सरकारी के मुताबिक 6 महीने के लोन मोरेटोरियम समय में दो करोड़ रुपये तक के लोन के ब्याज पर ब्याज की छूट देगी। कोरोना वायरस महामारी की स्थिति में, ब्याज की छूट का भार वहन सरकार करे यहीं सिर्फ  समाधान है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कहा है कि उपयुक्त अनुदान के लिए संसद से अनुमति मांगी जाएगी। आपको बता दें कि बता दें बीते महीने में सुप्रीम कोर्ट ने मोरेटोरियम मामले में केंद्र सरकार पर सख्त टिप्पणी की थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस बारे में हलफनामा दाखिल कर केंद्र सरकार अपना रुख स्पष्ट करे और रिजर्व बैंक के पीछे छुपकर अपने को बचाए नहीं। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि आप सिर्फ व्यापार में दिलचस्पी नहीं ले सकते। लोगों की परेशानियों को भी देखना होगा।             


यूपीः 24 घंटे में 520 नए संक्रमित हुए

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।


लखनऊ। बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 3946 नए मामले सामने आए हैं। राज्य की राजधानी लखनऊ की बात करें, तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 520 नए मरीज मिले हैं। वहीं 718 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं।
उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 4 लाख से ज्यादा कोरोना के केस सामने आ चुके हैं। राहत की बात यह है कि यहां मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। अब तक 3.51 लाख मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं।फिलहाल प्रदेश में 49,112 मामले एक्टिव हैं।                 


मुंबई इंडियंस ने पंजाब को 48 रन से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 13वें मैच में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रन से हराया।


चंडीगढ़/ मुंबई। मुंबई की टीम की इस टूर्नामेंट में ये दूसरी जीत है। वहीं, पंजाब की तीसरी हार है। पंजाब के खिलाफ मुंबई की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले मुंबई ने पंजाब को 2016 में 25 रन से हराया था। राहुल चाहर ने केएल राहुल और ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर मैच पलट दिया। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन दिए।
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन ही बना सकी। उसके लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने 25 और कृष्णप्पा गौतम ने 22 रनों की पारी खेली।                   


परिजनों के साथ व्यवहार की आलोचना की

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाथरस की पीड़ित युवती के परिजनों के साथ पुलिस के व्यवहार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि उन्हें धमकाया तथा डराया जा रहा है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “दुनिया की कोई भी ताकत मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘इस प्यारी बच्ची और उसके परिवार के साथ उप्र सरकार और उसकी पुलिस द्वारा किया जा रहा व्यवहार मुझे स्वीकार नहीं। किसी भी हिन्दुस्तानी को ये स्वीकार नहीं करना चाहिए।” प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा “उत्तर प्रदेश सरकार नैतिक रूप से भ्रष्ट है। पीड़िता को इलाज नहीं मिला, समय पर शिकायत नहीं लिखी, शव को जबरदस्ती जलाया, परिवार कैद में है, उन्हें दबाया जा रहा है- अब उन्हें धमकी दी जा रही कि नार्को टेस्ट होगा। ये व्यवहार देश को मंजूर नहीं। पीड़िता के परिवार को धमकाना बंद कीजिए।” इस बीच कांग्रेस ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी के सांसदों तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं का एक दल आज हाथरस जाएगा और पीड़ित परिजनों के साथ हो रहे पुलिस बर्ताव के बारे में विस्तृत जानकारी लेगा।                 


यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अरेस्ट, पुलिस तैनात

यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू होम अरेस्ट, पुलिस तैनात।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हाथरस की घटना पर मुखर कांग्रेस के बढ़ते कदमों काे थामने के लिये योगी सरकार ने तमाम इंतजाम किये हैं। इस कवायद में कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के लखनऊ स्थित बहुखंडी आवास में देर रात से ही पहरा बैठा दिया गया है। लल्लू ने कहा कि उन्हे उनके घर में देर रात एक बजे से ही नजरबंद कर दिया गया है। उन्हें कहीं बाहर जाने की मनाही है। पुलिस पूछने पर बताती है कि उनकी सुरक्षा के लिए ये कदम उठाया गया है।                      


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...