शनिवार, 3 अक्टूबर 2020

सीट बंटवारे को लेकर बड़ी बेचैनीः एनडीए

मनोज सिंह ठाकुर


पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भी एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों का दौर लगातार जारी है, लेकिन बीजेपी की तमाम कोशिशों के बावजूद जेडीयू और एलजेपी के बीच तल्खी कम नहीं होती दिख रही है। इधर बीजेपी और जदयू में भी सीट बंटवारे को लेकर बेचैनी बढ़ गई है।


देवेन्द्र और भूपेन्द्र फिर पहुंचे पटना
जदयू और बीजेपी में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर हुए मंथन के बाद दोनों नेता पटना पहुंचे थे। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पटना आने के बाद एनडीए में सीट शेयरिंग का ऐलान हो जाएगा। लेकिन ऐन वक्त पर पेच फंस गया और बीजेपी के दोनों नेता देवेन्द्र फडणवीस और भूपेन्द्र यादव जदयू के बड़े नेताओं से बिना मिले ही वापस चले गए थे। जिसके बाद यह हल्ला तेज हो गया कि सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी और जदयू की बात नहीं बन पाई। लेकिन आज फिर से दिल्ली से दोनों नेता देवेन्द्र फडणवीस और भूपेन्द्र यादव पटना पुहंच गए हैं।


अमित शाह से मिलने के बाद पटना पहुंचे दोनों नेता
गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव पार्टी के नेताओं के साथ बैठक खत्म कर दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ली जाने के बाद देर रात इन दोनों नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह को रिपोर्ट दी है और बिहार की वर्तमान स्थिति के बारे में उन्हें बता दिया है। बीजेपी  नेतृत्व की तरफ से यह स्पष्ट किया गया है कि वह अपनी परंपरागत सीट को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। साथ ही लोजपा को देकर जितनी सीटें बचेंगी उसमें आधा-आधा का बंटवारा होगा। आज  चिराग पासवान शाम में बड़ा निर्णय ले सकते हैं और बिहार की 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर सकते हैं। इधर अमित शाह से मिलने के बाद बीजेपी के दोनों बड़े नेता भी पटना पहुंच चुके हैं ऐसे में आज का दिन काफी अहम होने वाला है। वैसे बीजेपी चिराग पासवान को छोड़ना नहीं चाहती है। वहीं जिस तरीके से जदयू और बीजेपी के बीच तल्खी बढ़ी है, उससे NDA में बड़ी टूट से इनकार नहीं किया जा सकता।               


एलजेपीः 143 दावेदारों के नाम पर मुहर

मनोज सिंह ठाकुर


पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए में टूट हो गई है। अब आज चिराग पासवान गठबंधन को लेकर अंतिम फैसला करने वाले हैं। आज एलजेपी संसदीय दल की बैठक होने वाली है। इसमें फाइनल फैसला हो जाएगा।


143 उम्मीदवारों के नामों पर लगेगी मुहर


बैठक में एलजेपी के कई सीनियर नेता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में चिराग पासवान 143 उम्मीदवारों के नामों पर फाइन मुहर लगा देंगे। उसके बाद वह अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कभी भी कर सकते हैं। क्योंकि पहले चरण के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू हो गई है, लेकिन अब तक उम्मीदवार भी फाइनल नहीं हुए है। नामांकन को लेकर अब सिर्फ पांच दिन का और समय बचा हुआ है।


सीएम पर किया पलटवार


चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सबसे बड़ा हमला बोल दिया। लोक जनशक्ति पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 7 निश्चय को भ्रष्टाचार का पिटारा करार दिया। चुनाव से ठीक पहले लोक जनशक्ति पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी किया है। पार्टी ने कहा है कि वह नीतीश कुमार के 7 निश्चय को नहीं मानती। 7 निश्चय के सारे काम अधूरे रह गये। जिन लोगों ने 7 निश्चय का काम किया उनके पैसा का भुगतान नहीं हुआ। बिहार के किसी गांव में जाकर इसकी हकीकत देखी जा सकती है। लोक जनशक्ति पार्टी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सात निश्चय भ्रष्टाचार का पिटारा है। पहले सात निश्चय पूरे ही नहीं हुए अब सात निश्चय पार्ट-2 की बात कही जा रही है। लोक जनशक्ति पार्टी इसे नहीं मानती और आगे भी नहीं मानेगी। लोकजन शक्ति पार्टी ने कहा है कि वह चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट के एजेंडे पर कायम है। बिहार विधानसभा चुनाव के बाद इस एजेंडे को लागू कराया जायेगा। बिहार में जो भी सरकार बनेगी वह लोजपा के समर्थन से ही बनेगी और उस सरकार के एजेंडे में बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट का एजेंडा शामिल होगा।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)











 अक्टूबर 04, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-50 (साल-02)
2. रविवार, अक्टूबर 04, 2020
3. शक-1944, अश्विन, शुक्ल-पक्ष, तिथि- तीज, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 60:00, सूर्यास्त 06:20।


5. न्‍यूनतम तापमान 21+ डी.सै.,अधिकतम-34+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेंगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275                                


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                         











गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020

आईपीएलः क्रिकेट लीग में बड़ा बदलाव

आईपीएल की वजह से इस बड़ी क्रिकेट लीग पर हुआ बड़ा बदलाव, जानिए क्या है वजह ?


नई दिल्ली। आईपीएल सीजन-13 का आयोजन इन दिनों यूएई में जारी हैं। जहां हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाईवोल्टेज मुकाबलों का दौर भी जारी है, आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है, और इस लीग में दुनिया के हर क्रिकेटर के खेलने का सपना होता है, दुनिया का बड़े से बड़ा क्रिकेटर आईपीएल में खेलना चाहता है, और अपने खेल का जौहर दिखाना चाहता है। आईपीएल सीजन-13 का आगाज यूएई में 19 सितंबर से हुआ है, जो 10 नवंबर तक चलेगा, मतलब आईपीएल सीजन-13 का फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा।
अब इसी आईपीएल की वजह से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने लंका प्रीमियर लीग एलपीएल के डेब्यू सीजन के तारीखों में एक बार फिर बदलाव किया है, बता दें कि लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत पहली बार श्रीलंका में होने जा रहा है, जो पहले 28 अगस्त से 20 सितंबर के बीच खेला जाना था, लेकिन अब इसकी शुरुआत 21 नवंबर से की जाएगी, ये तीसरा मौका है, जब लंका प्रीमियर लीग के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को आईपीएल की वजह से अपने शेड्यूल में ये बड़ा बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा है।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया है जिससे आईपीएल में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को एलपीएल की शुरुआत से पहले क्वारंटीन होने का वक्त मिल सके।
एलपीएल ने इसे लेकर बयान भी जारी किया है जिसमें कहा गया है कि चूंकि आईपीएल 10 नवंबर तक चलेगा, इसलिए हमने सोचा कि आईपीएल में हिस्सा लेने वाले उन खिलाड़ियों के लिए कुछ समय रखी जाए, जो टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए एलपीएल में खेलना चाहते हैं।
गौर करने वाली बात है कि अगर एलपीएल की शुरुआत पहले 14 नवंबर से होनी थी, अगर तय समय पर ये लीग शुरु होती तो आईपीएल में जो दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं, वो एलपीएल के शुरुआती मैचेस में हिस्सा नहीं ले पाते।
एलपीएल टूर्नामेंट खिलाड़ियों का ड्रॉफ्ट पहले एक अक्टूबर को निकलना था, लेकन अब इसे बढाकर 9 अक्टूबर कर दिया गया है, इनमें क्रिस गेल, डैरेन सैमी, डैरेन ब्रावो, शाहिद आफरीदी, कोलिन मुनरो, मुनाफ पटेल और रवि बोपारा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। जानिए एलपीएल के बारे मेंः एलपीएल लंका प्रीमियर लीग को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड शुरू करने जा रहा है, ये पहला मौका है जब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इस लीग को शुरू कर रहा है, इसमें 5 फ्रेंचाईजी टीम हिस्सा लेंगी, हर फ्रेंचाईजी अपनी टीम में 19 खिलाड़ी रख सकेंगी, जिसमें 6 विदेशी और 13 श्रीलंकाई खिलाड़ी होंगे। ये लीग 23 मैचों की खेली जाएगी, हलांकि कोरोनाकाल की वजह से इस लीग के आयोजन की तारीखों में कई बार बदलाव हो चुका है।               


पेट्रोल-डीजल के भाव बनी रही स्थिरता

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। गुरुवार को आज दिल्ली में पेट्रोल का भाव 81.06 रुपये और डीजल का भाव 70.63 रुपये प्रति लीटर रहा। लेकिन बता दें कि महीने की शुरुआत से ही कई बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई है। दरअसल पेट्रोल डीजल के भाव में नरमी का मुख्य कारण कच्चे तेल की कीमतों में कमी है।वैश्विक ईंधन बाजार में कच्‍चे तेल के भाव में तेज गिरावट आई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक 01 अक्टूबर 2020 को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई समेत प्रमुख शहरों में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे।         


देश में मानसून की विदाई हुई जारी

देश से मानसून की विदाई, जाते- जाते भी झूमकर हो रही बारिश, सामान्य से नौ फीसदी ज्यादा बारिश, इस साल सामान्य रहेंगी सर्दियां, लेकिन कई इलाकों में शीत लहर और बर्फबारी अक्टूबर- नवंबर माह में।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश से अब मानसून विदाई ले रहा है। लेकिन जाते-जाते भी कई राज्यों में झमा झम बारिश का दौर जारी है। हालाँकि इस बार पिछले साल की तुलना में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। कई सालों बाद यह पहला मौका है जब उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की सरहद पर स्थित बुंदेलखंड में सामान्य बारिश हुई। यह इलाका पिछले कई सालों से सूखा ग्रस्त रहा है। पिछले 120 सालों में यह 19वां साल है जब 109 फीसदी या उससे ज्यादा बारिश देश के विभिन्न इलाकों में पड़ी हो। जानकारों की माने तो 61 साल बाद ऐसा हुआ है कि लगातार दो सालों तक मानसून में बारिश सामान्य से ज्यादा दर्ज की गई हो।
जानकारी के मुताबिक पिछले साल 2019 में 110 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी। जबकि 2020 में बारिश का आंकड़ा 109 फीसदी रहा। इससे पहले साल 1958 में 109.8 फीसदी और 1959 में 114.3 फीसदी बारिश दर्ज की गई थी। इसके अलावा साल 1916 में 110 फीसदी और 1917 में 120 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी।
यही नहीं इस बार देश के 36 में से 31 सब डिविजन में सामान्य से ज्यादा बारिश देखी गई। इस साल के मानसून सीजन में अगस्त महीने में सबसे ज्यादा बारिश देखी गई। चार महीने रहे मानसून में अगस्त महीने में 27 फीसदी बारिश दर्ज की गई। इस बार मानसून की वापसी लगभग 15 दिनों की देरी से हो रही है। मानसून की विदाई की तारीख सामान्य तौर पर 17 सितंबर होती है लेकिन इस बार मानसून ने जाने में देरी कर दी। इस साल ये विदाई की प्रक्रिया 28 सितंबर को राजस्थान और पंजाब से शुरू हुई। पूरे देश से मानसून की विदाई की सामान्य तारीख 15 अक्तूबर है।
मौसन वैज्ञानिक आर के जेनामनी के मुताबिक निसर्ग तूफान ने मानसून को जमीन क्षेत्र में खींचने और एक जून को ही दस्तक देने में मदद की। सामान्य तौर पर पूरे देश में मानसून आठ जुलाई को आता है लेकिन इस बार 26 जून को ही मानसून ने दस्तक दे दी। जुलाई में बंगाल की खाड़ी में मानसूनी विक्षोभ के पैदा ना होने से बारिश में काफी कमी देखी गई। मौसम विभाग ने जानकारी दी कि अगस्त के आखिर से प्रशांत महासागर में कमजोर ला-नीना और जुलाई से हिंद महासागर में न्यूट्रल आईओडी बनाया हुआ है। विभाग ने बताया कि अक्तूबर से दिसंबर तक यही स्थिति बनी रहने की संभावना है, इसलिए इस बार सर्दियां सामान्य रहेंगी।
मौसम वैज्ञानिक बताते है कि इस बार सर्दी सामान्य रहेगी लेकिन कई हिस्सों में शीत लहर का प्रकोप अक्टूबर माह के अंतिम हफ्ते से ही शुरू हो जायेगा। उनके मुताबिक पहाड़ी इलाकों में इस बार पहली की तुलना में बर्फ़बारी जल्द शुरू हो सकती है। उनका मानना है कि कुछ इलाकों में तो अक्टूबर – नवम्बर माह में ही पहली बर्फबारी नजर आ सकती है।             


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...