गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020

सांसद रवि किशन को वाई प्लस सुरक्षा

बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन को मिली वाई प्लस सुरक्षा।


नई दिल्ली। बॉलीवुड और भोजपुरी अभिनेता बीजेपी सांसद रवि किशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रवि किशन को वाई प्लस कैटेगिरी की सिक्योरिटी दी गई है। रवि किशन के खिलाफ हो रही बयानबाजी और बॉलीवुड मामलों में उनके बयान के बाद ये सुरक्षा बढ़ाई गई है। अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने के बाद रवि किशन ने ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने की जानकारी दी है। साथ ही खुद को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ऋणी बताया है।
रवि किशन ने ट्वीट कर लिखा- आदरणीय श्रद्धेय योगी आदित्यनाथ महाराज जी, पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो वाई+ सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है। इसके लिए मैं, मेरा परिवार तथा मेरे लोकसभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी है और आपका धन्यवाद करती है। मेरी आवाज़ हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी।
बीते सितंबर महीने में रवि किशन ने एक बयान में दावा किया कि पड़ोसी मुल्क चीन और पाकिस्तान हिन्दुस्तान की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने के लिये नशीले पदार्थों की तस्करी करा रहे हैं। रवि किशन ने कहा था कि नशे के इस जंजाल में बड़ी संख्या में फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी शामिल हैं।                


पाक गोलीबारी में 2 जवान शहीद, 4 घायल

कुपवाड़ा में पाकिस्तानी गोलीबारी में दो जवान शहीद, चार घायल।


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलीबारी की जिसमें दो जवान शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने जिले के नौगाम सेक्टर में अग्रिम चौकियों और नियंत्रण रेखा से सटे रिहायशी इलाकों में बिना किसी उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में दो सैनिक शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए। कर्नल कालिया ने बताया कि सीमा के इस ओर से सैनिकों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी सैनिकों को हालांकि कितना नुकसान हुआ, यह अब तक पता नहीं चल सका है।               


वैक्सीन में चाहिए सार्क के लिवर का तेल

मानवजाति को कोरोना से बचाने बड़ी संख्या में चढ़ानी पड़ेगी शार्कों की बलि, वैक्सीन के निर्माण में उनके लीवर से मिलने वाले तेल का होगा इस्तेमाल।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में शार्क को बड़ी मात्रा में बलि दी जाने वाली है। एक अनुमान के अनुसार, मानव जाति के लिए  पर्याप्त मात्रा में कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए करीबन 5 लाख शार्क का कत्ल करना पड़ेगा। इससे तय हो गया है कि कोरोना केवल इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि अन्य जीव-जंतुओं के लिए भी मौत का संदेश लेकर आया है। सभी वैक्सीन में सुरक्षा के लिए लिहाज से एडजावुंट नाम का एक तत्व होता है, लैटिन में जिसका अर्थ ‘मदद’ होता है, जिससे वैक्सीन की प्रतिरोधक क्षमता को और सुदृढ़ होती है। इस एडजावुंट की मदद से वैक्सीन अतिरिक्त एंटीबॉडी निर्मित करता है, जो उपभोक्ता को रोग के खिलाफ लड़ने में ज्यादा मदद करता है। तमाम तरह के एडजावुंट में से एक स्कॉवालिन है, यह प्राकृतिक तेल शार्क के लीवर में हुआ करती है। इस स्कॉवालिन को हासिल करने के लिए शार्क की हत्या करनी पड़ती है। एक टन स्कॉवालिन को हासिल करने के लिए 3000 शार्क को मारने की जरूरत होती है। कैलिफोर्निया, अमेरिका में सक्रिय शार्कएलाइज  संरक्षण समूह ने चेतावनी दी है कि दुनिया के सभी लोगों को कोविड19 के एक डोज के निर्माण के लिए करीबन 2.5 लाख शार्क की हत्या करनी पड़ेगी, और यदि दो डोज देना पड़ा तो करीबन 5 लाख शार्क को मारना पड़ेगा। हालांकि, स्कॉवालिन अन्य जानवरों के भी लीवर में पाया जाता है, लेकिन इस नैसर्गिक कंपाउंड के लिए व्यावसायिक तौर पर मुख्य स्रोत शार्क का ही इस्तेमाल किया जाता है। संरक्षणवादियों के एक अनुमान के अनुसार, कॉस्मेटिक्स, मशीन ऑयल और अन्य उत्पादों में स्कॉवालिन की जरूरत को पूरा करने के लिए हर साल करीबन 30 लाख शार्क को मारा जाता है। संरक्षणवादियों को भय है कि वैक्सीन के वृहद पैमाने पर निर्माण की वजह से न केवल शार्क की आबादी को खतरा पैदा हो जाएगा, बल्कि उनकी पूरी प्रजाति पर खतरा मंडराने लगेगा, क्योंकि इनमें प्रजनन जल्दी नहीं होता है। यही नहीं स्कॉवालिन से परिपूर्ण गुल्पर शार्क और बास्किंग शार्क की आबादी पहले ही खतरनाक तौर पर कम हो चुकी है, ऐसे में और हत्या किए जाने से इनका दुनिया से सफाया ही हो जाएगा। हालांकि, शार्क के प्रजातियों की संरक्षण के लिए वैज्ञानिक गन्ना के खमीरीकरण से निर्मित सिंथेटिक स्कॉवालिन के निर्माण की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह से कोरोना फैल रहा है, और जिस शिद्दत से वैक्सीन की जरूरत महसूस हो रही है, उसमें आशंका इसी बात की है कि अनुमानित संख्या से कहीं ज्यादा शार्कों की कुर्बानी देनी पड़ेगी।             


घटना की निंदा के लिए शब्द नहींः ममता

हाथरस घटना की निंदा के लिए शब्द नहीं: ममता।


कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुई बर्बर और शर्मनाक घटना की कड़ी निंदा की हैं। ममता बनर्जी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “हाथरस में दलित युवती के साथ हुई इस बर्बर और शर्मनाक घटना की निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।”
मुख्यमंत्री ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “इससे अधिक शर्मनाक यह है कि परिवार की उपस्थिति या सहमति के बिना ही बलपूर्वक तरीके से पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। यह घटना उन लोगों को बेनकाब करती है जो वोटो के लिए झूठे वादे और नारे गढ़ते हैं।”
इससे पहले बुधवार को तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “दो दिन में लगातार दो जघन्य अपराध बताते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व में दलित और हमारी बच्चियां मजाक बन कर रह गई हैं। सरकार देश में हर दलित की जान को डरा रही हैं।”             


हाथरसः राहुल-प्रियंका को हिरासत में लिया

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी पुलिस ने हिरासत में लिया पैदल ही हाथरस जा रहे दोनों नेताओं को यूपी पुलिस ने रोका। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और यूपी पुलिस के बीच झड़प हुई। राहुल गांधी ने कहा कि मैं हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा हूं। ये मुझे रोक नहीं पाएंगे हाथरस गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए देशभर में आवाज़ें उठ रही हैं। गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हुए दोनों नेताओं का कहना है कि वो पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे। हालांकि एक्सप्रेस वे के पास राहुल-प्रियंका के पैदल मार्च को रोक लिया गया है।               


हवा में होगी कोरोना वायरस की पहचान

अब हवा में ही होगी कोरोना वायरस की पहचान, जाने कैसे।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। एक कंपनी ने दावा किया है कि उसने गेम चेंजिंग डिवाइस तैयार की है, जो हवा में कोरोना वायरस की पहचान कर सकती है। किसी जगह पर हवा में कोरोना वायरस मौजूद हैं या नहीं? आने वाले दिनों में यह पता लगाना आसान हो सकता है। कनाडा की एक कंपनी ने दावा किया है कि उसने गेम चेंजिंग डिवाइस तैयार की है जो हवा में कोरोना वायरस की पहचान कर सकती है। कंट्रोल इनर्जी कॉर्प नाम की कंपनी इनडोर एयर क्वालिटी और मॉनिटरिंग इक्विपमेंट बनाने का काम पहले से करती आई है। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद कंपनी ने कोरोना वायरस की पहचान करने वाली डिवाइस तैयार करने पर काम शुरू किया था। कंपनी ने कनाडा के ओन्टरियो की दो लैब्स में कोरोना वायरस के ऊपर रिसर्च करने के बाद बायोक्लाउड नाम से एक डिवाइस तैयार कर ली। यह डिवाइस हैंड ड्रायर की तरह दिखती है, लेकिन यह हवा अंदर की ओर खींचती है और फिर उस हवा का विश्लेषण कोरोना की जांच के लिए करती है।कंपनी का कहना है कि उसकी डिवाइस यह पता कर सकती है किसी खास जगह पर हवा में वायरस मौजूद तो नहीं है, अगर रिजल्ट पॉजिटिव आता है तो वहां मौजूद लोगों की अलग से जांच की जा सकती है। क्लासरूम या दफ्तर में भी यह डिवाइस काफी उपयोगी साबित हो सकती है।
कनाडा की वेस्टर्न यूनिवर्सिटी में माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर डेविड हेनरिक्स ने बायोक्लाउड डिवाइस की टेस्टिंग की है। कंपनी नवंबर तक इस डिवाइस को बाजार में लॉन्च कर करने वाली है जिसकी कीमत करीब 8.8 लाख रुपये होगी। कंपनी को दुनियाभर से ऑर्डर भी मिलने शुरू हो गए हैं। फिलहाल कंपनी हर महीने 20 हजार यूनिट तैयार कर सकती है।               


नाइट राइडर्स ने रोका जीत का सिलसिला

कोलकाता नाइटराइडर्स ने जीता मैच, रोका राजस्थान रॉयल्स के जीत का सिलसिला।


कोलकाता। आईपीएल सीजन-13 में आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया।जहां कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को 37 रन से हरा दिया। और इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स के लगातार दो मैच के जीत का सिलसिला रुक गया। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 175 रन का टारगेट सेट किया था। जिसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 137 रन ही बना सकी। कोलकाता नाइटराइडर्स ने सेट किया 175 का टारगेट।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए, कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से एक बार फिर से युवा शुभमन गिल ने 34 गेंद में 47 रन की पारी खेली, जिसमें पारी में 5 चौके और 1 सिक्सर लगाया। 23 गेंद में 34 रन बनाकर इयॉन मॉर्गन नाबाद रहे, पारी में 1 चौका और 2 सिक्सर लगाया, आंन्द्रे रसेल ने 14 गेंद में 24 रन बनाए, पारी में 3 सिक्सर लगाया, नीतीश राणा ने  17 गेंद में 22 रन की पारी खेली, पारी में 2 चौका और 1 सिक्सर लगाया। कप्तान दिनेश कार्तिक एक बार फिर से फेल रहे, और 3 गेंद में महज 1 रन बनाकर आउट हो गए, 10 गेंद में 12 रन की पारी कमिंस ने खेली। इस तरह से कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 175 रन का टारगेट सेट किया।
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी। बात राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की करें, तो राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों में ज्योफ्रा आर्चर ने एक बार फिर से 4 ओवर में महज 18 रन खर्च करके 2 विकेट हासिल किए, ज्योफ्रा की शानदार गेंदबाजी एक बार फिर से देखने को मिली, इसके अलावा टॉम कुर्रान, अंकित राजपूत, जयदेव उनादकट, और तेवतिया इन सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया। राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी। 175 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों की शुरुआत अच्छी नहीं रही, इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ और संजू सैमसन जो पिछले दो मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी, इस मैच में फेल रहे, मैच में कप्तान स्टीवन स्मिथ जहां 7 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हो गए, तो वहीं संजू सैमसन भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके, सैमसन 9 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए, सैमसन ने पारी में एक चौका लगाया,  पारी की शुरुआत करने आए जोश बटलर ने 16 गेंद में 21 रन बनाए, पारी में एक चौका और 2 सिक्सर लगाया, रॉबिन उथप्पा 7 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हो गए, रियान पराग 6 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हो गए, तेवतिया 10 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हो गए, हलांकि राजस्थान रॉयल्स के टॉम कुर्रान ने जरूर शानदार बल्लेबाजी की, और आखिरी तक डटे रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके, टॉम कुर्रान ने सबसे ज्यादा नाबाद 54 रन की पारी खेली, और इसके लिए 36 गेंद का सामना किया, पारी में 2 चौका और 3 सिक्सर लगाया, और इस तरह से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए। कोलकाता नाइटराइडर्स की शानदार गेंदबाजी।
बात कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजों की करें, कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, कोलकाता नाइटराइडर्स युवा गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और नागरकोटी तीनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट अपने नाम किया, इसके अलावा सुनील नारायण, पैट कमिंस और कुलदीप यादव तीनों गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया।               


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...