गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020

आयकर विभाग ने नया नियम जारी किया

नई दिल्ली। एक अक्टूबर से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स कलेक्टेड ऐट सोर्स को लेकर नया नियम जारी किया है। नए नियम के मुताबिक, किसी भी ई-कॉमर्स ऑपरेटरको यह अधिकार दिया गया है, है कि वह एक अक्टूबर से गुड्स और सर्विस सेल पर एक फीसदी का टीसीएस काटे वित्त अधिनियम 2020 में इनकम टैक्स कानून 1961 में एक नई धारा 194-ओ जोड़ी गई है। इसके तहत ई- कॉमर्स ऑपरेटर को यह अधिकार दिया गया है कि एक अक्ट्रबर 2020 से उसके डिजिटल अथवा इलेक्ट्रॉनिक सुविधा अथवा प्लैटफॉर्म के जरिये होने वाले माल अथवा सेवा अथवा दोनों के कुल मूल्य पर एक फीसदी की दर से इनकम टैक्स लेना होगा। फाइनैंश ऐक्ट 2020 में इनकम टैक्स कानून की धारा 206सी में एक उप-धारा (1 एच) भी जोड़ी गई है। इसके तहत यदि बिक्री का मूल्य 50 लाख रुपये से अधिक है अथवा पिछले साल के दौरान ग्रॉस सेलिंग 50 लाख रुपये से अधिक था उसमें विक्रेता को खरीदार से 0.1 फीसदी की दर से कर वसूलना होगा। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि उसे इस सबंध में ज्ञापन प्राप्त हुये थे कि कुछ एक्सचेंजों और क्लियरिंग कार्पोरेशन के स्तर पर स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) और स्रोत पर कर वसूली (टीसीएस) के प्रावधानों को अमल में लाने में परेशानी हो रही थी। यह बताया गया कि कई बार इस तरह के सौदों में खरीदार और विक्रेता के बीच सीधे संपर्क नहीं होता है। सीबीडीटी ने स्पष्ट किया है कि टीसीएस का नया प्रावधान जो लागू किया गया है वह मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों में होने वाले जिंस अथवा प्रतिभूतियों के सौदों पर लागू नहीं होगा। यह प्रावधान बिजली नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्रों और ऊर्जा बचत प्रमाणपत्रों के लेनदेन पर भी लागू नहीं होगा।


बीपीसीएल की बोली लगाने का समय बढ़ा

सरकार ने बीपीसीएल की बोली लगाने की समय सीमा 16 नवंबर तक बढ़ाई
नई दिल्ली। सरकार ने को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) में हिस्सेदारी खरीदने के लिए प्रारंभिक बोली जमा करने की समयसीमा डेढ़ महीने बढ़ाकर 16 नवंबर तक कर दी है। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, ''इच्छुक बोलीदाताओं (आईबी) के अनुरोध और कोविड-19 महामारी से पैदा हुई मौजूदा स्थितियों को देखते हुए अभिरुचि पत्र जमा करने की अंतिम तारीख को आगे 16 नवंबर 2020 (शाम पांच बजे) तक बढ़ा दिया गया है। बीपीसीएल के शेयर बीएसई में दोपहर के कारोबार के दौरान 6.55 प्रतिशत गिरकर 360.90 पर थे।               


इंदिरापुरम में ज्वेलर्स की दुकान में लूट

इंदिरापुरम में ज्वेलर्स की दुकान में बदमाशों ने लूटी लाखों की ज्वेलरी


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में आए दिन बदमाश किसी न किसी घटना को अंजाम देकर मौके से आसानी से फरार हो जाते हैं। जिसमें पुलिस लाख कोशिशों के बावजूद बदमाशों पर लगाम लगाने में असमर्थ दिखाई दे रही है। ऐसा ही एक ताज़ा मामला सामने आया है। जिसमें दुर्गा ज्वैलरी नामक ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की घटना को अंजाम दे बदमाश आसानी से फरार हो गए।
आपको बता दें कि यह मामला न्याय खंड का है जहां पर हथियारबंद बदमाशो ने दुर्गा ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बनाया और लाखों के सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना इंदिरापुरम पुलिस पास में लगे सीसीटीवी कैमरा के आधार पर बदमाशों की तलाश करने की बात कह रही है। वहीं एसपी सिटी ने बताया कि तीन से चार बदमाश ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप में आए और दुकानदार को डरा धमका कर डेढ़ सौ ग्राम सोना और कुछ किलो चांदी लेकर फरार हो गए वही एसपी सिटी ने बताया कि हमने कुछ टीमें बनाकर बदमाशों की धरपकड़ के लिए रवाना कर दी है और बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।               


भीषण अग्निकांड में 70 दुकानें जलकर राख

काशीपुर में भीषण अग्निकाण्ड 70 दुकानें जलकर खाक करोड़ों का हुआ नुकसान 


काशीपुर। उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में बीती देर रात अज्ञात कारणों के चलते शहर की पुरानी सब्जी मंडी की दुकानों में आग लग गयी और देखते-देखते इस आग ने करीब 70 से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। हालांकि दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। आग की सूचना पर मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। इस अग्निकाण्ड में अब तक करीबन 4 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात को काशीपुर की पुरानी सब्जी मंडी की एक दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने आसपास की करीब 70 दुकानों को अपनी चपेट में लेकर खाक कर दिया। इस अग्निकाण्ड के दौरान मची अफरा तफरी में कई लोग गिर कर घायल भी हो गए। बताया जा रहा है कि आग रेडीमेड की एक दुकान से शुरू होकर बहुत तेजी से पूरे बाजार क्षेत्र में फैल गई। सूचना पर जब तक दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची तब तक काफी नुकसान हो चुका था। बाजार में छोटी गालियां होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी क्षेत्र के अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाई और दुकानें जल कर राख हो गयी।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि दमकल विभाग की टीम काफी देरी से घटनास्थल पर पहुंची तब तक आग ने अधिकतर दुकानों को अपनी चपेट में लिया। उपजिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि आग को बुझाने के लिए आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ी लगाई गई। उन्होंने बताया कि आग से करीब 70 फड़ों को नुकसान हुआ है। इस अग्निकाण्ड में करीब 4 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा।               


पीएम ने राष्ट्रपति को जन्मदिन की बधाई दी

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी समृद्ध अंतर्दृष्टि और नीतिगत मामलों में विद्वता देश के लिए बहुत बड़ी संपत्ति है। रामनाथ कोविंद 25 जुलाई 2017 को देश के 14 वें राष्ट्रपति बने थे और आज वह 75 वर्ष के हो गए। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति को बधाई संदेश में कहा,” राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की बधाई। उनकी समृद्ध अंतर्दृष्टि में और नीतिगत मामलों में विद्वता देश के लिए बहुत बड़ी संपत्ति है। वह कमजोरों की सेवा में अत्यंत दयालुता से जुटे रहते हैं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करता हूं।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)











 अक्टूबर 02, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-49 (साल-02)
2. शुक्रवार, अक्टूबर 02, 2020
3. शक-1944, अश्विन, शुक्ल-पक्ष, तिथि- पूर्णिमा , विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 60:04, सूर्यास्त 06:25।


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-36+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेंगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275                                


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                                                                       











सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...