गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020

घटना की निंदा के लिए शब्द नहींः ममता

हाथरस घटना की निंदा के लिए शब्द नहीं: ममता।


कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुई बर्बर और शर्मनाक घटना की कड़ी निंदा की हैं। ममता बनर्जी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “हाथरस में दलित युवती के साथ हुई इस बर्बर और शर्मनाक घटना की निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।”
मुख्यमंत्री ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “इससे अधिक शर्मनाक यह है कि परिवार की उपस्थिति या सहमति के बिना ही बलपूर्वक तरीके से पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। यह घटना उन लोगों को बेनकाब करती है जो वोटो के लिए झूठे वादे और नारे गढ़ते हैं।”
इससे पहले बुधवार को तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “दो दिन में लगातार दो जघन्य अपराध बताते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व में दलित और हमारी बच्चियां मजाक बन कर रह गई हैं। सरकार देश में हर दलित की जान को डरा रही हैं।”             


हाथरसः राहुल-प्रियंका को हिरासत में लिया

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी पुलिस ने हिरासत में लिया पैदल ही हाथरस जा रहे दोनों नेताओं को यूपी पुलिस ने रोका। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और यूपी पुलिस के बीच झड़प हुई। राहुल गांधी ने कहा कि मैं हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा हूं। ये मुझे रोक नहीं पाएंगे हाथरस गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए देशभर में आवाज़ें उठ रही हैं। गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हुए दोनों नेताओं का कहना है कि वो पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे। हालांकि एक्सप्रेस वे के पास राहुल-प्रियंका के पैदल मार्च को रोक लिया गया है।               


हवा में होगी कोरोना वायरस की पहचान

अब हवा में ही होगी कोरोना वायरस की पहचान, जाने कैसे।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। एक कंपनी ने दावा किया है कि उसने गेम चेंजिंग डिवाइस तैयार की है, जो हवा में कोरोना वायरस की पहचान कर सकती है। किसी जगह पर हवा में कोरोना वायरस मौजूद हैं या नहीं? आने वाले दिनों में यह पता लगाना आसान हो सकता है। कनाडा की एक कंपनी ने दावा किया है कि उसने गेम चेंजिंग डिवाइस तैयार की है जो हवा में कोरोना वायरस की पहचान कर सकती है। कंट्रोल इनर्जी कॉर्प नाम की कंपनी इनडोर एयर क्वालिटी और मॉनिटरिंग इक्विपमेंट बनाने का काम पहले से करती आई है। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद कंपनी ने कोरोना वायरस की पहचान करने वाली डिवाइस तैयार करने पर काम शुरू किया था। कंपनी ने कनाडा के ओन्टरियो की दो लैब्स में कोरोना वायरस के ऊपर रिसर्च करने के बाद बायोक्लाउड नाम से एक डिवाइस तैयार कर ली। यह डिवाइस हैंड ड्रायर की तरह दिखती है, लेकिन यह हवा अंदर की ओर खींचती है और फिर उस हवा का विश्लेषण कोरोना की जांच के लिए करती है।कंपनी का कहना है कि उसकी डिवाइस यह पता कर सकती है किसी खास जगह पर हवा में वायरस मौजूद तो नहीं है, अगर रिजल्ट पॉजिटिव आता है तो वहां मौजूद लोगों की अलग से जांच की जा सकती है। क्लासरूम या दफ्तर में भी यह डिवाइस काफी उपयोगी साबित हो सकती है।
कनाडा की वेस्टर्न यूनिवर्सिटी में माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर डेविड हेनरिक्स ने बायोक्लाउड डिवाइस की टेस्टिंग की है। कंपनी नवंबर तक इस डिवाइस को बाजार में लॉन्च कर करने वाली है जिसकी कीमत करीब 8.8 लाख रुपये होगी। कंपनी को दुनियाभर से ऑर्डर भी मिलने शुरू हो गए हैं। फिलहाल कंपनी हर महीने 20 हजार यूनिट तैयार कर सकती है।               


नाइट राइडर्स ने रोका जीत का सिलसिला

कोलकाता नाइटराइडर्स ने जीता मैच, रोका राजस्थान रॉयल्स के जीत का सिलसिला।


कोलकाता। आईपीएल सीजन-13 में आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया।जहां कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को 37 रन से हरा दिया। और इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स के लगातार दो मैच के जीत का सिलसिला रुक गया। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 175 रन का टारगेट सेट किया था। जिसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 137 रन ही बना सकी। कोलकाता नाइटराइडर्स ने सेट किया 175 का टारगेट।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए, कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से एक बार फिर से युवा शुभमन गिल ने 34 गेंद में 47 रन की पारी खेली, जिसमें पारी में 5 चौके और 1 सिक्सर लगाया। 23 गेंद में 34 रन बनाकर इयॉन मॉर्गन नाबाद रहे, पारी में 1 चौका और 2 सिक्सर लगाया, आंन्द्रे रसेल ने 14 गेंद में 24 रन बनाए, पारी में 3 सिक्सर लगाया, नीतीश राणा ने  17 गेंद में 22 रन की पारी खेली, पारी में 2 चौका और 1 सिक्सर लगाया। कप्तान दिनेश कार्तिक एक बार फिर से फेल रहे, और 3 गेंद में महज 1 रन बनाकर आउट हो गए, 10 गेंद में 12 रन की पारी कमिंस ने खेली। इस तरह से कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 175 रन का टारगेट सेट किया।
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी। बात राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की करें, तो राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों में ज्योफ्रा आर्चर ने एक बार फिर से 4 ओवर में महज 18 रन खर्च करके 2 विकेट हासिल किए, ज्योफ्रा की शानदार गेंदबाजी एक बार फिर से देखने को मिली, इसके अलावा टॉम कुर्रान, अंकित राजपूत, जयदेव उनादकट, और तेवतिया इन सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया। राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी। 175 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों की शुरुआत अच्छी नहीं रही, इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ और संजू सैमसन जो पिछले दो मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी, इस मैच में फेल रहे, मैच में कप्तान स्टीवन स्मिथ जहां 7 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हो गए, तो वहीं संजू सैमसन भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके, सैमसन 9 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए, सैमसन ने पारी में एक चौका लगाया,  पारी की शुरुआत करने आए जोश बटलर ने 16 गेंद में 21 रन बनाए, पारी में एक चौका और 2 सिक्सर लगाया, रॉबिन उथप्पा 7 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हो गए, रियान पराग 6 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हो गए, तेवतिया 10 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हो गए, हलांकि राजस्थान रॉयल्स के टॉम कुर्रान ने जरूर शानदार बल्लेबाजी की, और आखिरी तक डटे रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके, टॉम कुर्रान ने सबसे ज्यादा नाबाद 54 रन की पारी खेली, और इसके लिए 36 गेंद का सामना किया, पारी में 2 चौका और 3 सिक्सर लगाया, और इस तरह से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए। कोलकाता नाइटराइडर्स की शानदार गेंदबाजी।
बात कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजों की करें, कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, कोलकाता नाइटराइडर्स युवा गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और नागरकोटी तीनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट अपने नाम किया, इसके अलावा सुनील नारायण, पैट कमिंस और कुलदीप यादव तीनों गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया।               


पिकअप-ट्रक की भिड़ंत 4 लोगों की मौत

दर्दनाक सड़क हादसा: पिकअप और ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत, 4 की मौत।


रायगढ़। रायगढ़ के खरसिया थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मामला रात्रि 9ः30 बजे के आसपास का है। एसपी संतोष सिंह ने बताया कि  कि छाल रोड पर भालुनारा के पास तेज रफ्तार ट्रक व पिकप में आमने- सामने की टक्कर हो गई। विद्युत विभाग की पिकअप सोल्ड महेन्द्रा में चार लोग सवार थे। हादसे में दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर मौत हो गयी। वहीं दो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए खरसिया अस्पताल ले जाया गया। जहा उनकी मौत हो गई। हादसा कितना भयानक था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक के भी सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें (1) सुशील सिदार, जे.ई, खरसिया, विद्युत विभाग, उम्र करीब 42 वर्ष। निवासी चंद्रपुर । (2) अमल एक्का, 30 वर्ष, जे ई टुरेकेला। निवासी कोरबा। ( 3) राजेन्द्र सिदार, 43 वर्ष, ग्राम परस्कोल, लाइन मेन । (4) भार्गव वैष्णव, 28 वर्ष। पिकप चालक, खरसिया पुरानी बस्ती शामिल हैं।               


पुरुषों की सेहत के लिए बेस्ट है यह फूड्स

पुरुषों की सेहत के लिए बेस्ट माने जाते हैं ये 5 फूड्स।


यहां पर आपको कुछ ऐसे सुपरफूड्स के बारे में बताया जाएगा जो पुरुषों की सेहत के लिए बेहतरीन रूप से फायदेमंद होते हैं। इनका नियमित रूप से सेवन करने के कारण पुरुषों को जरूरी पोषक तत्वों की पूर्ति भी होती है।
पुरुषों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखने के लिए विभिन्न प्रकार के फूड्स का सेवन करना चाहिए। सामान्य तौर पर देखा जाए तो पुरुषों के शरीर को विभिन्न प्रकार के पोषक तत्वों की आवश्यकता महिलाओं की अपेक्षा अधिक मात्रा में होती है। इसलिए डायट को विभिन्न प्रकार के फूड्स से मेंटेन करते हुए पुरुषों को इनका सेवन करना चाहिए।
यहां पर आपको ऐसे ही फूड्स के बारे में जानकारी दी जा रही है। इनका नियमित रूप से सेवन करने के कारण आपके शरीर को कई प्रकार की बीमारियों का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाता है।
1. एवोकाडो
एवोकाडो एक ऐसा फल है जो बॉडीबिल्डिंग के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के पौष्टिक तत्वों की भी पूर्ति करता है। इसमें मौजूद प्रोटीन की मात्रा नई मांसपेशियों के निर्माण में भी काफी सहायता प्रदान करती है। वहीं, शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को संतुलित बनाए रखने के लिए भी एवोकाडो का सेवन फायदेमंद माना जाता है।
2. शहद
शहद एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ त्वचा को निखारने के लिए भी काम आता है। एक सुपरफूड के रूप में इसका नियमित रूप से किया गया सेवन कई प्रकार की बीमारियों के जोखिम को कम कर देता है। इसलिए शहद का सेवन भी नियमित रूप से कर सकते हैं।
3. शिलाजीत
जिन पुरुषों की पौरुष शक्ति काफी कमजोर होती है, उन्हें ऐसे फूड का सेवन करना चाहिए जिसके कारण टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बढ़ाने में मदद मिले। शिलाजीत एक ऐसा ही खाद्य पदार्थ है जो पौरुष शक्ति को मजबूत करने और टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बढ़ाने के लिए प्रभावी रूप से कार्य करता है। इसलिए पुरुषों को शिलाजीत का सेवन करने के बारे में भी जरूर सोचना चाहिए।
4. अंडा
पौष्टिक तत्वों से भरपूर होने के साथ-साथ सेहत के लिए विभिन्न प्रकार से फायदेमंद अंडे का सेवन करने की सलाह डॉक्टर के द्वारा भी दी जाती है। वहीं, जिन पुरुषों को बॉडीबिल्डिंग का शौक है, उनके लिए अंडा डायट का आवश्यक हिस्सा होता है। इसके अलावा इसमें मौजूद विटामिन-डी हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है।


5. सेब


इस फल का सेवन ना केवल पुरुषों को बल्कि बच्चों से लेकर महिलाओं को भी प्रतिदिन करना चाहिए। डॉक्टरों के द्वारा भी सेब का सेवन नियमित रूप से करने की सलाह दी जाती है। यह एक बेहतरीन फल के रूप में हमारे शरीर को लगभग सभी प्रकार के पौष्टिक तत्वों को प्रदान करने की क्षमता रखता है। इसलिए नाश्ते में सेब को भी अपनी डायट का हिस्सा बनाएं।               


वाल्मीकि महासभा का एसडीएम को ज्ञापन

पालूराम


गाजियाबाद। अखिल भारतीय बाल्मीकि महासभा ने की हाथरस के बेटी मनीषा के लिए न्याय की मांग। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की तहसील लोनी में अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा एवं सर्वभौमिक मानव अधिकार परिषद के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी लोनी के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लिए ज्ञापन दिया।
जिसमे ज़िला हाथरस के गांव गढ़ी में अमानवीय और मार्मिक सामूहिक रेप हत्याकांड के संबंध में अवगत कराया।
संगठन के पदाधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
जिसका समर्थन सार्वभौमिक मानव अधिकार परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष रिज़वान अली तंवर ने भी साथ में ज्ञापन देकर मांग की। घटना की सीबीआई जांच कराई जाए। पीड़ित परिवार के सदस्य को क्षति पूर्ति हेतु एक करोड़ की धनराशि दी जाए। भयभीत परिवार की सुरक्षा व्यवस्था कराई जाए।
मौके पर अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय गहलोत, भौमिक मानव अधिकार परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष रिजवान अली तंवर, जिलामंत्री वाल्मीकि महासभा कमल गहलोत,सुनील पीवल, संतोष तोमर,अध्यक्ष अखिल भारतीय खटीक महासभा लोनी, प्रदीप गहलौत समाज सेवी,आदर्श निठौरा, नवेतज प्रधान, चंदन प्रधान, गोलू राणा, राहुल उपाध्याय, अनीस अली, चिराग, आजम इदरीसी, एड. तुफैल, लेलेश, अरविंद, राजा, आकिल,अरुण याना, अंकित आदि लोग मौजूद रहे।               


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...