दर्दनाक सड़क हादसा: पिकअप और ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत, 4 की मौत।
रायगढ़। रायगढ़ के खरसिया थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मामला रात्रि 9ः30 बजे के आसपास का है। एसपी संतोष सिंह ने बताया कि कि छाल रोड पर भालुनारा के पास तेज रफ्तार ट्रक व पिकप में आमने- सामने की टक्कर हो गई। विद्युत विभाग की पिकअप सोल्ड महेन्द्रा में चार लोग सवार थे। हादसे में दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर मौत हो गयी। वहीं दो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए खरसिया अस्पताल ले जाया गया। जहा उनकी मौत हो गई। हादसा कितना भयानक था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक के भी सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें (1) सुशील सिदार, जे.ई, खरसिया, विद्युत विभाग, उम्र करीब 42 वर्ष। निवासी चंद्रपुर । (2) अमल एक्का, 30 वर्ष, जे ई टुरेकेला। निवासी कोरबा। ( 3) राजेन्द्र सिदार, 43 वर्ष, ग्राम परस्कोल, लाइन मेन । (4) भार्गव वैष्णव, 28 वर्ष। पिकप चालक, खरसिया पुरानी बस्ती शामिल हैं।