सोमवार, 28 सितंबर 2020

मथुराः जन्मभूमि मामले में 30 को सुनवाई

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक मामले को लेकर दाखिल याचिका पर अब 30 सितंबर को सुनवाई होगी। सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन याचिकाकर्ता अदालत नहीं पहुंचे।


श्रीकृष्ण विराजमान, स्थान श्रीकृष्ण जन्मभूमि और कई लोगों की ओर से पेश किए दावे में कहा गया है कि 1968 में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ (जो अब श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के नाम से जाना जाता है) और शाही ईदगाह मस्जिद के बीच जमीन को लेकर समझौता हुआ था। इसमें तय हुआ था कि मस्जिद जितनी जमीन में बनी है, बनी रहेगी।सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हरीशंकर जैन और विष्णु शंकर जैन ने मथुरा की सीनियर सिविल जज छाया शर्मा की अदालत में याचिका दाखिल की है। भगवान श्रीकृष्ण विराजमान की ओर से दाखिल की गई इस याचिका में न्यायालय से 13.37 एकड़ की जन्मभूमि का मालिकाना हक मांगा गया है।                


जल्दः ब्याज पर ब्याज में छूट पर निर्णय

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। केंद्र ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि मोरेटोरियम के दौरान स्थगित ईएमआई में ब्याज पर ब्याज में छूट को लेकर निर्णय लेने की प्रक्रिया एडवांस स्टेज में है और दो या तीन दिनों के भीतर फैसला आ सकता है। न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को सूचित किया है कि मुद्दे सरकार द्वारा सक्रिय रूप से विचाराधीन हैं, और दो या तीन दिनों के भीतर निर्णय लिए जाने की संभावना है। मेहता ने शीर्ष अदालत के समक्ष कहा कि वह गुरुवार तक हलफनामा सर्कुलेट करने का प्रयास करेंगे और मामले की सुनवाई सोमवार को हो सकती है।         


कश्मीरः मुठभेड़ में घायल युवक ने तोड़ा दम

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के सिरहामा में शुक्रवार को मुठभेड़ स्थल पर एक जिंदा ग्रेनेड के अचानक फटने से घायल हुए एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी। मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ स्थल पर गोलीबारी खत्म होने के बाद वहां गए यासीन अहमद राथर, एक जिंदा ग्रेनेड के अचानक फटने से घायल हो गया था।


अनंतनाग के एसएसपी संदीप चौधरी ने बताया, “आतंकवादियों ने तीन ग्रेनेड दागे थे। दो विस्फोट हुए, जबकि तीसरे को मलबे से बरामद नहीं किया जा सका। घायल व्यक्ति को वह ग्रेनेड मलबे से मिला था और वह उठाते समय फट गया।”                 


गाजियाबाद में मिले 229 नए संक्रमित

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जिले में 229 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों की अवधि में गाज़ियाबाद में 117 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। गाज़ियाबाद में वर्तमान सक्रिय मरीजों की संख्या 1,861 है। मरने वाले व्यक्ति की उम्र 65 वर्ष थी और वह चिप्याना गाँव के रहने वाले थे।  उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत होने पर 4 दिन पहले एल-3 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि जिला स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि तकनीकी कारणों से इस मौत को नोएडा के खाते में दर्ज किया जाएगा।


अब देह व्यापार अपराध नहींः हाईकोर्ट

मुंबई। देह व्यापार अब अपराध नहीं क्योंकि कोई भी वयस्क महिला जीवनयापन के लिए अपना पेशा चुन सकती है | मुंबई हाईकोर्ट के इस महत्वपूर्ण फैसले से देश में नई बहस छिड़ गई है | मुंबई हाई कोर्ट ने देह व्यापार में शामिल तीन युवतियों से जुड़े एक मामले की सुनवाई करते हुए उन्हें सुधारगृह से रिहा करने के आदेश दिए। अदालत ने तीन महिलाओं से जुड़े देह व्यापार के मामले पर सुनवाई करते हुए कहा, किसी भी वयस्क महिला को अपना पेशा चुनने का अधिकार है। अदालत ने कहा कि किसी भी वयस्क महिला को उसकी सहमति के बिना लंबे समय तक सुधारगृह में नहीं रखा जा सकता। मामले की सुनवाई के बाद फैसला देते हुए अदालत ने तीन युवतियों को सुधारगृह से रिहा करने का आदेश दिया | न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि इममॉरल ट्रैफिकिंग कानून 1956 (अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम) का उद्देश्य देह व्यापार को खत्म करना नहीं है। इस कानून के अंतर्गत ऐसा कोई भी प्रावधान नहीं है जो वेश्यावृत्ति को स्वयं में अपराध मानता हो अथवा देह व्यापार से जुडे़ हुए को दंडित करता हो। इस कानून के तहत सिर्फ व्यवसायिक उद्देश्य के लिए यौन शोषण करने व सार्वजनिक जगह पर अशोभनीय हरकत को दंडित माना गया है।           


जोखिम में जीडीपी, खतरे में लाखों नौकरियां

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कोरोना महामारी की चपेट में आने और सरकारी उदासीनता का सामना करते हुए सैंकड़ों टूर ऑपरेटरों ने विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर रविवार को दिल्ली एक ‘विरोध रैली’ निकाली जिसे वो एक अपील रैली कह रहे थे। इन प्रदर्शनकारियों ने इस संकट से निपटने के लिए सरकार से मदद और राहत की मांग की है। इसके लिए दिल्ली में लगभग 150 गाड़ियों में 300 टूर ऑपरेटरों ने वसंत कुंज से लेकर इंडिया गेट तक एक शांतिपूर्ण रैली निकाली, पोस्टरों पर लिखा था- ‘हमने अपने टैक्स का भुगतान किया। हमने अपने कर्मचारियों को भुगतान किया और अब सरकार को हमें ध्यान देने की आवश्यकता है’, ‘10% जीडीपी जोखिम में’ और ‘लाखों नौकरियां खतरे में’ इस दौरान इंडिया गेट पर इस रैली में शामिल हुए दिल्ली बेस्ड ट्रैवल फर्म प्लैनेट इंडिया ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड के राजेश मुदगिल ने दिप्रिंट को बताया, ‘हमने एयरलाइनों और रेलवे को जो बहुत सारा पैसा एडवांस दिया था वो अब रिफंड नहीं हो रहा है। ये हमें एक गहरे वित्तीय संकट में धकेल रहा है।’ उन्होंने यह भी कहा कि उनमें से कई लोगों को अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए अपनी ही संपत्ति बेचनी भी पड़ी है। वे बताते हैं ‘अब हम एक लंबे समय तक अपने कर्मचारियों को भुगतान करने में सक्षम नहीं होंगे। अगर हम लोन भी लेते हैं तो उस लोन के ब्याज का भुगतान भी नहीं कर पाएंगे। सरकार को इस व्यवसाय को बनाए रखने में मदद करनी चाहिए।’


गाजियाबादः नशे में चालक ने मारी टक्कर

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। इंदिरापुरम गाज़ियाबाद के अभय खंड क्षेत्र में रविवार रात को कार और मोटर साइकिल के बीच हुई टक्कर में दो युवक घायल हो गए।  साई मंदिर के पास हुई इस दुर्घटना के बाद राहगीरों ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि घायलों को उपचार के लिए ट्रांस हिंडन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल युवकों के नाम सतवीर और रोहन हैं जो रिश्ते में चाचा भतीजे लगते हैं।  इन्दिरा पुरम थाना प्रभारी  निरीक्षण संजीव शर्मा ने बताया कि चिपियाना खुर्द गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले सतवीर अपने भतीजे रोहन के साथ रविवार रात करीब दस बजे खोड़ा की ओर से घर जा रहे थे। अभय खंड क्षेत्र में साई मंदिर के पास कार ने पीछे से उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों घायल हो गए। राहगीरों ने कार चालक को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया दोनों घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि दुर्घटना के समय कार चालक नशे में धुत था। चर्चा यह भी है कि वह दिल्ली पुलिस में सिपाही है, हालांकि इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है।         


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...