रविवार, 27 सितंबर 2020

जनाधिकारों के प्रति जागरूकता अभियान

भानु प्रताप उपाध्याय


कमजोर वर्गों को अपने हकों के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया जाएगा अभियान अरविंद झंझोट!


शामली। भारतीय अनुसूचित जन जागृति समिति (रजि.) के केंद्रीय मुख्यालय पर एक आवश्यक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने की संचालन नंदू प्रसाद बाल्मीकि ने किया। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अरविंद झंझोट ने संगठन को मजबूत करने के लिए कहा और गरीब कमजोर वर्गो को अपने हकों के प्रति जन समाज को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। झंझोट ने कहा कि आज शहरी क्षेत्र की गरीब वर्ग की बस्तियों में विकास कार्य नहीं हो रहा है। सरकार की योजनाओं को लाभ भी गरीब वर्ग के लोगों को नहीं मिल पा रहा है और बेरोजगार लोगों को ऋण भी नहीं मिल पा रहे हैं। बैंक ऋण गरीब वर्ग के लोगों के  ऋण स्वीकृत नहीं करते हैं गरीब वर्ग के लोगों की ऋण फाइलें की कई माह तक बैंकों में पड़ी रहती है जिन्हें बैंक के अधिकारी उन  फाइलों को स्वीकृत ना करके भेज देते हैं आज बेरोजगार युवा वर्ग बेरोजगारी से अत्यधिक मानसिक रूप से परेशान है जिन्हें ना तो रोजगार मिल पा रहा है और ना ही उन्हें बैंकों से ऋण मिल पा रहा है झंझोट ने सरकार से इस समस्या पर ध्यान देने के लिए आग्रह किया है!
कुमारी काजल बाल्मीकि प्रदेश प्रभारी समिति ने कहा कि महिलाओं को जागरूक किया जाएगा और और नारी प्रथम शक्ति है जिसका सम्मान करना प्रथम अधिकार है। नारी के सम्मान में उनके हकों के अधिकारों के लिए प्रयास किया जाएगा और संगठन में महिलाओं को शामिल किया जाएगा और संगठन को भी मजबूत किया जाएगा!
बैठक में कविता देवी बबीता देवी रेखा पाल कुसुम प्रजापति राजेश देवी कुमारी रितिका रितिक झंझोट मुकेश कुमार नंदू प्रसाद बाल्मीकि शामिल रहे!               


अतीक के शूटर्स-गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई

पूर्व सांसद अतीक अहमद के बाद अब उसके शूटर्स और गुर्गों पर सरकार की कार्यवाही।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। इलाहाबाद में पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ कार्यवाही का सिलसिला जारी है अतीक और उनके रिस्तेदारो की प्रॉपर्टी पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के बाद पुलिस और प्रशासान अतीक के गुर्गों और शूटरों द्वारा ज़मीन कब्जे करके बनाये गए मकानों को गिरा रही है। अतीक के गुर्गे भुट्टो के लॉज पर बुल्डोजर चला कर ढहाया जा रहा है। अतीक के इस गुर्गे ने अपराध के दम पर कछार की ज़मीन पर लॉज बनालिया था। इसके अलावा अतीक के शूटर रहे कम्मू और जाबिर के मकान को खाली करा कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कि जा रही है।कम्मू और जाबिर दोनोभाई है। पहले इन्होंने अतीक के इशारे पर कई अपराध किये है और सुपारी लेकर हत्या का भी इन पर आरोप है । हालांकि दोनों भाई यो की 3 साल पहले अतीक अहमद से रंजिश हो गई थी। अतीक ने दो हत्या कराकर सपा की सरकार में दोनों भाइयों पर हत्या का आरोप लगवा दिया था बाद में सरकार बदलने पर जांच हुई तो इस हत्याकांड में अतीक और उसके खास गुर्गे आबिद का नाम सामने आया था। इसी मामले में जाबिर जेल मेंभी है। पुलिस ने इन लोगो की हिस्ट्री शीट खोली है जिसमे दोनों पर हत्या सहित कई  संगीन धाराओं में कुल 17 मुकदमे दर्ज है।आज पुलिस इनके घर को खाली कराकर ध्वस्तीकरण कराएगी आरोप है कि इन लोगो ने कछार की ज़मीन पर कब्ज़ा करके आलीशान मकान बनाया है। इस कार्यवाही से साफ है कि अतीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर आराम से रहने वाले उनके पूर्व शूटर और गुर्गों की भी मुश्किलें बढ़ेगी।और जो कार्यवाही अतीक पर हो रही है वो भी उससे नही बच पायेगे।             


गायब युवक का शव नदी में तैरता मिला

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार


युवक का तालाब में तैरता मिला शव


हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव लुखराडा में उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया। जब ग्रामीणों के द्वारा शव तालाब में तैरता देखा गया।
आपको बता दें कि थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव लुखराडा में 3 दिन से गायब एक युवक का शव गांव में बने तालाब में तैरता हुआ देखा गया वहीं सूचना पर पहुंची। पुलिस ने शव को तालाब से निकलवा ग्रामीणों की मदद से उसकी पहचान चमन सिंह के रूप में की गई वही बताया जा रहा है कि चमन सिंह पिछले 3 दिन से घर से गायब था। जिसको पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही पुलिस जांच में जुट गई।


सड़क हादसा, बाइक सवार 2 को मारी टक्कर

अतुल त्यागी, मुकेेेश सैनी
तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को मारी जोरदार टक्कर।


हापुड़। एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत, दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को कराया पास के निजी अस्पताल में भर्ती डॉक्टरों ने हालत गंभीर होती देख दूसरे अस्पताल को किया रेफर दोनों व्यक्ति बाइक पर सवार होकर गाजियाबाद की तरफ से हापुड़ अपने घर जा रहे थे। जैसे ही पिलखुवा के नेशनल हाईवे पर छिजारसी चौकी क्षेत्र में पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी बाइक पर सवार अभिषेक जैन पुत्र राजकुमार जैन निवासी प्रेमपुरा कोठीगेट की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सुशील पुत्र मुन्नालाल निवासी गोपीपुरा गम्भीर घायल हो गया।                   


हापुड़ः फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़ में अवैध असले के साथ युवती का फायर करते हुए, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वीडियो वायरल।


हापुड़। मामला जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का, बताया जा रहा है वीडियो, एक युवती बेखौफ तरीके से अवैध असले के साथ, फायर करते हुए वीडियो में दिखाई दे रही है साफ-साफ, बड़ा सवाल यह है आखिर अवैध हथियार लोगों पर आ कहां से रहे हैं। वहीं थाना इंचार्ज का पिलखुवा कहना है ,अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं है जैसे ही मामला संज्ञान में आता है,  जांच कर कार्यवाही की जाएगी, जबकि कई दिन से हो रहा है सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है वीडियो। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पता चला है यह महिला पहले भी दरोगा बाबू की पिस्टल से फायर करते हुए चर्चाओं में रह चुकी है अब देखना यह है पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला की क्राइम कुंडली खंगाल कर क्या कार्रवाई करती है।                 


बड़ें भाई पर धार दार हथियार से हमला

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


छोटे भाई से उधारी के रुपए मांगना बड़े भाई को पड़ा महंगा


हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के मजीद पुरा में एक युवक को अपने छोटे भाई से अपने उधारी के रुपये मांगना उस समय भारी पड़ गया। जब उसके भाई ने किसी धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया और वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के बुलन्दशहर रोड पर से स्थित मोहल्ला मस्जिद पुरा गली नंबर 2 निवासी लियाकत अली अपने छोटे भाई से उधार दिए हुए रुपए की मांग करने उसके पास पहुंचे परंतु छोटे भाई ने अचानक उनकी पीठ पर किसी धारदार हथियार से वार कर दिया और उन्हें घायल अवस्था में छोड़ फरार हो गया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।


पहली बार बिना दर्शकों के खेला जाएगा मैच

अमीरात। अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में कुछ देर बाद कोरोना के खौफ के बीच पूरा विश्व आईपीएल के रंग में रंग जाएगा। यह पहला मौका होगा जब कोई सीजन बंद स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेला जाएगा। क्रिकेट को धर्म की तरह मानने वाले हिंदुस्तानी बेहद उत्सुकता से 13वें सीजन का इंतजार कर रहे हैं। 19 सितंबर से शुरू होने वाले ड्रीम 11 आईपीएल 2020 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत होगी।               


रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे

रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसि...