रविवार, 27 सितंबर 2020

यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट

यूपी के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना।


लखनऊ। देश के कई हिस्सों में लौटते हुए मानसून का असर दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 से 36 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में बीते दिनों में काफी बारिश हुई है। खासकर राज्य के पूर्वी जिलों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, वाराणसी, बलिया और मऊ में मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के इस हिस्से में बारिश के आसार अब भी बने हुए हैं। वहीं कानपुर के आस-पास और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ​ जिलों में बारिश की प्रबल संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
इसके साथ-साथ आगे बढ़ रहा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र समुद्र तल से 5.8 किमी ऊंचाई पर है। मानसून की अक्षीय रेखा जैसलमेर, अजमेर, भीलवाड़ा, ग्वालियर, मध्य प्रदेश पर बने कम दबाव के क्षेत्र से होते हुए डाल्टनगंज, बांकुरा और बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भागों पर बनी हुई है। इसका असर उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में भी देखने को मिलेगा ऐसा अनुमान मौसम विभाग ने जताया है।                 


2 महीने में 10 लाख नौकरी देंगेः तेजस्वी

बिहार के लोगों ने मौका दिया तो दो महीने में 10 लाख लोगों को देंगे नौकरी: तेजस्वी।


अविनाश श्रीवास्तव


पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरते हुए वादा किया कि अगर बिहार के लोग उनकी पार्टी को मौका देते है, तब सरकार बनने के दो महीने के अंदर 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
पटना में राजद प्रदेश कार्यालय में तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का फैसला किया जाएगा। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में 50 हजार पुलिसकर्मियों के पद रिक्त है, जिस पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि बिहार में एक लाख आबादी पर 77 पुलिसकर्मी हैं जबकि राष्ट्रीय औसत 144 पुलिसकर्मियों का है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में भी बिहार में 1 लाख 25 हजार चिकित्सकों की जबकि कुल मिलाकर 2 लाख 50 हजार चिकित्सकों और सपोर्टिंग स्टॉफ की जरूरत है। इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों में 2 लाख 50 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं तथा कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर 50 हजार प्रोफेसरों के पद रिक्त है। उन्होंने कहा कि राज्य में जूनियर इंजीनियर के 66 प्रतिशत पद रिक्त हैं।
उन्होंने कहा, “अगर उनकी पार्टी को यहां के लोग मौका देते हैं तो इन सभी पदों पर नियुक्ति की जाएगी।” उन्होंने कहा कि यह वादा नहीं मजबूत इरादा है। उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल काम करने वालों ने यहां क्या किया? आज बिहार में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि पांच सितंबर को राजद ने बेरोजगारों के निबंधन के लिए एक वेब साइट तथा एक मिस्ड कॉल के नंबर जारी किया था। उन्होंने कहा कि वहां 22 लाख से अधिक लोगों ने अपना निबंधन करवाया है।                


बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की

बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम।


जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा रविवार को घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया। बीएसएफ सूत्रों ने कहा कि सांबा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से पांच आतंकवादियों के एक समूह की गतिविधि को पिछली रात सतर्क जवानों ने नोटिस किया।
बीएसएफ सूत्रों ने कहा, “रात के दौरान, भारी हथियारों से लैस 5 आतंकवादियों के समूह ने लंबे-बढ़े सरकंडा की आड़ लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन उनके करीब आने पर सतर्क बीएसएफ जवानों ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। ”
बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ जवानों के ललकारने पर उन्होंने उस समय जवानों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जबकि पाकिस्तान रेंजर्स के पोस्ट ने भी घुसपैठियों की मदद के लिए फायरिंग की। बीएसएफ जवानों की जवाबी फायरिंग के बाद आतंकवादी वहां से भाग गए।
बीएसएफ ने कहा कि उसने पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा समर्थित पाकिस्तान की ओर से हथियारबंद आतंकवादियों की घुसपैठ की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया है। सितंबर में 14 से 15 विफल प्रयासों के बाद आतंकवादियो के समूह द्वारा सांबा सेक्टर के माध्यम से घुसपैठ का यह दूसरा प्रयास है।                


पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक 35 सिटिंग बैंच

छतरपुर ढ़ाडा पंचायत में सार्वजनिक स्थलों में लगेंगे 35 सिटिंग बैंच
जिला पार्षद पंकज सहोड़ ने पंचायत की मांग को करवाया पूरा
सत्यदेव शर्मा सहोड़
ऊना। विधानसभा ऊना सदर हल्के की पंचायत छतरपुर ढ़ाडा में सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को बैठने की सुविधा के लिए 35 बैंच लगाए जाएंगे। पंचायत प्रधान दलजीत कौर, उपप्रधान अनिल शर्मा व पूर्व उपप्रधान महेंद्र मोहन ने जिला परिषद वार्ड नंबर 10 से पार्षद पंकज सहोड़ के समक्ष गांव में सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के लिए बैठने की सुविधा के लिए बैंच लगवाने की मांग उठाई गई। जिस पर जिला पार्षद पकंज सहोड़ ने जिला परिषद की मासिक बैठक में रखा, जिसे मंजूर कर लिया गया है। ज्ञात रहे कि अभी हाल ही में यह पंचायत विकास खंड हरोली में थी, जिसको अब ऊना ब्लॉक के जिला परिषद वार्ड नंबर 10 रायपुर सहोड़ां में लगभग दो महीने पहले शामिल किया गया। इसके लिए स्थानीय ग्रामीणों ने छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर का आभार व्यक्त किया है। इस पंचायत के हरोली ब्लॉक में होने के कारण यहां के लोगों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। जबकि इस पंचायत का विधानसभा हल्का ऊना सदर पड़ता है। इस पंचायत का ऊना ब्लॉक में शामिल होने के बाद यहां के लोगों को अपने काम करवाने के लिए अब हरोली ब्लॉक में नहीं जाना पड़ेगा। जो भी विकास कार्य होंगे अब ऊना ब्लॉक के तहत ही होंगे। पंकज सहोड ने बताया कि ग्राम पंचायत छतरपुर ढ़ाडा द्वारा गांव में सार्वजनिक स्थलों पर बैठने हेतु 35 बेंच लगाने की मांग की गई। लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर बैठने के लिए बैंचों की सुविधा न होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए लोगों को बैठने की लिए बेंच उपलब्ध करवाने की मांग को जिला परिषद की मासिक बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष के माध्यम से जिला प्रशासन से उठाया गया। जिला प्रशासन ने पंचायत में 35 बैंच छतरपुर ढ़ाडा में सार्वजनिक स्थलों में लगाने की अनुमति प्रदान कर दी है। इसमें गांव के शिव मंदिर वार्ड नंबर 5, गुरुद्वारा वार्ड नंबर दो व श्मशान घाट में लोगों को बैठने के लिए 5-5 बेंच लगाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा वार्ड नंबर एक से पांच तक प्रत्येक वार्ड को 4-4 बेंच लगाने का प्रस्ताव है। स्थानीय लोगों की मांग पर जिला पार्षद पंकज सहोड़ ने 10,5000 रुपए से 35 (सीमेंट कंक्रीट) बेंच लगाने की स्वीकृति ली। पंकज सहोड़ ने बताया कि जिला परिषद रायपुर सहोडां वार्ड नंबर 10 अंतर्गत आने वाली पंचायतों और स्थानीय लोगों ने सिटिंग बैंच लगाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद फंड से 10,5000 रुपए से पब्लिक प्लेस, चौराहा, पंचायत घर, मंदिर, गुरुद्वारा, प्ले ग्राउंड व पार्क आदि में आम लोगों को बैठने के लिए सिटिंग बैंचेस उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सिटिंग बैंच छतरपुर ढ़ाडा में 10,5000 रुपए से 35 सिटिंग बैंचेस लगाए जाएंगे। पंकज सहोड़ ने कहा कि बैंचस लगने से जहां लोगों को बैठने की सुविधा मिलेगी। छतरपुर ढ़ाडा गांव में कुल 5 वार्ड हैं, जिनमें हर वार्ड में चार-चार सिटिंग बेंच लगाए जाएंगे। जिससे लोगों को बैठने की जगह मिलेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही सिटिंग बैंच को लगाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। उधर, छतरपुर ढ़ाडा की पंचायत प्रधान दलजीत कौर, उपप्रधान अनिल शर्मा, पूर्व उपप्रधान महेंद्र, कुलदीप, निखिल, रजनी, राजेंद समेत अन्य ग्रामीणों ने जिला पार्षद पंकज सहोड़ द्वारा 35 सिटिंग बैंच उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया है।           


बरेलीः 300 बेड का हॉस्पिटल चालू कराया

नोडल अधिकारी नवनीत सहगल ने 300 बेड हॉस्पिटल शुरू कराने के दिए निर्देश।


बरेली। नोडल अफसर नवनीत सहगल 12:30 बजे 300 बेड के कोविड अस्पताल पहुंचे। उन्होंने आइसीएयू वार्ड, प्राइवेट वार्ड का निरीक्षण किया। मौके पर सीएमएस डॉ. वागीश वैश्य से जानकारी ली।
नोडल अधिकारी ने कहा कि पोर्टेबल डिजिटल एक्सरे मशीन आ गई है। सभी व्यवस्थाएं सुचारू मिलने पर 300 बेड अस्पताल शुरू करने को कहा। सीएसएस ने एमबीबीएस डॉक्टर की तैनाती की मांग उठाई। इससे पहले उन्होंने राजश्री मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के साथ बैठक की।              


लखनऊः खरीददारों को मिलेगा मॉल में प्रवेश

लखनऊ के मॉल्स में खरीदारी को लेकर गंभीर लोगों को ही मिलेगा प्रवेश।


संदीप मिश्र


लखनऊ। विंडो-शॉपिंग के शौकीन या मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में यूं ही घूमने के शौकीन लोग अब अपने इस शौक को लखनऊ में पूरा नहीं कर पाएंगे। अधिकारियों ने मालिकों/प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे उन्हीं लोगों को प्रवेश दें जो कि खरीदारी करने के मकसद से आएं और मास्क पहन रखा हो।
प्रशासन द्वारा जारी किए गए नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, कोरोनो वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सभी मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के कर्मचारियों, साथ ही आगंतुकों को सभी स्वास्थ्य सुरक्षा गियर पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, अन्य बाजारों और दुकानों के लिए भी कोविड के मद्देनजर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, व्यापारियों और दुकानदारों ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी ग्राहक खरीदारी करते समय मास्क और ग्लव्स पहनें।
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा, “क्योंकि महामारी अभी जारी है, इसलिए हमने शॉपिंग मॉल और कॉम्प्लेक्स के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। आगंतुकों को जागरूक किया जाएगा कि केवल ‘सीरियस खरीदारों’ को मॉल में प्रवेश करने की अनुमति दी जाए। उन्हें खरीदारी खत्म होते ही मॉल से चले जाने के लिए भी कहा जाएगा।
दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी आगंतुकों और कर्मचारियों के लिए उचित थर्मल जांच से गुजरना अनिवार्य है। दिशा-निर्देशों में कहा गया, “यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी सार्वजनिक संपर्क क्षेत्र, जिनमें एस्केलेटर, दरवाजे, रेलिंग, लिफ्ट, पार्किं ग एरिया और अन्य शामिल हैं, आगंतुकों और कर्मचारियों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निमित रूप से सैनिटाइज किए जाएं।”
मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्वास्थ्य सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए दो नोडल अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। नए दिशानिर्देशों को लेकर मॉल मालिकों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
एक मल्टी-ब्रांड स्टोर के मालिक ने कहा, ‘हम सीरियस खरीदारों और विंडो शॉपर्स के बीच अंतर कैसे कर सकते हैं? जो लोग विंडो शॉपिंग में शामिल रहते हैं वो बाद में कुछ न कुछ खरीद लेते हैं। हम ग्राहकों से यह यह नहीं कह सकते हैं कि अगर आप हमारे स्टोर के सामानों को बस देख रहे हैं तो यहां से चले जाएं।”                


सरकार का पुतला फूंककर विरोध जताया

 किसान विरोधी बिल के विरोध में मोदी सरकार का पुतला फूंका, केंद्र सरकार लगातार काला कानून ला रही है – जोशी।


मोटाहल्दू। केंद्र सरकार हाल ही में कोरोना काल के चलते 3 कृषि अध्यादेश लेकर आई है, जिन्हें केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा कृषि रिफॉर्म, कृषि में सुधार बताया जा रहा है। लेकिन यहां आज देवभूमि उद्योग व्यपार मंडल के कृषि बागवानी एवं पशुपालन कुमाऊं संयोजक शम्भू दत्त कविदयाल एवं प्रदेश सचिव रमेश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में किसान विरोधी बिल के विरोध में रविवार को व्यपार मंडल कार्यालय बरेली रोड़ मोटाहल्दू पर मोदी सरकार का पुतला जलाया। नेताओं ने कहा कि सरकार ने किसानों के हित में नहीं बल्कि उद्योगपतियों के हित में बिल पास किया है।
किसान विरोधी बिल का विरोध करते हुए व्यपार मंडल कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर प्रदेश सचिव रमेश जोशी ने कहा कि यह किसान विरोधी बिल है, इससे किसान भुखमरी के कगार पर आ जाएगा, केंद्र सरकार लगातार काला कानून ला रही है और देश को आर्थिक गुलामी की तरफ धकेल रही है। इस सरकार ने एक भी काम आम आदमी के हक में नहीं किया। नोटबंदी से लेकर जीएसटी तक सभी जनविरोधी साबित हुए।
अब किसान विरोधी बिल पास किया गया है ये भी पूजीपतियों के लिए है। इस मौके पर किसान नेता एनके कपिल व डॉ. बालम सिंह बिष्ट ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी, छात्र विरोधी, रोजगार विरोधी सरकार है, यह पूंजीपतियों की सरकार है। यहां गरीब जनता की कोई अहमियत नहीं है।
सरकार अपने साथ-साथ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही हैं। पुतला फूंकने वालो में मुख्य रूप से किसान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष हेम चन्द्र दुर्गापाल, किसान नेता रमेश तिवारी, एन के कपिल, शम्भू दत्त कविदयाल, रमेश चन्द्र जोशी, डॉ. बालम सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान बीड़ी खोलिया, राधा कृष्ण पाठक, महताब व हरीश ऐठानी सहित तमाम लोग मौजूद थे।              


'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...