रविवार, 27 सितंबर 2020

लेबनान: मुठभेड़ में 13 आतंकी किए ढेर

बेरूत। लेबनान के वादी खालिद में सेना और एक सशस्त्र समूह के बीच मुठभेड़ में 13 आतंकी मारे गये। लेबनानी सेना ने शनिवार को वादी खालिद में सेना ने छापेमारी की, जिसमें सीरियन सीमा के पास झड़पें हुईं। लेबनानी सेना ने अल-बेदादवी क्षेत्र में दो सप्ताह पहले इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के एक सदस्य को अल-बेदावी क्षेत्र में एक मुठभेड़ में शामिल होने के मद्देनजर गिरफ्तार किया था, जिसमें सेना के चार जवानों की मौत हो गयी और आईएस समूह का एक आतंकी भी मारा गया।                   


जनपद में तेंदुए ने बच्चे को बनाया निवाला

लखीमपुर खीरी: हिंसक हो चुके तेंदुए ने बच्चे को बनाया निवाला।


आदर्श श्रीवास्तव


लखीमपुर खीरी। ईसानगर की बेलागढ़ी के गांव साहबदीन पुरवा में हिंसक हो चुके तेंदुआ ने एक और नाबालिक बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। ग्राम प्रधान की सूचना के बाद पुलिस व फॉरेस्ट की टीम घटना स्थल पर पहुंची।
बीते करीब बीस दिनों से ईसानगर क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना हिंसक तेंदुए ने एक और बच्चे की जान ले ली है। रविवार को ईसानगर थाना क्षेत्र के गांव बेलागढ़ी के मजरा साहबदीन पुरवा में नेकराम भार्गव का तेरह वर्षीय पुत्र चंदन को तेंदुए ने मार डाला।
बताया जाता है कि चंदन सुबह करीब आठ बजे अपने साथियों के साथ खेत पर घास काटने गया था। जहां पर घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। हमलावर हुए तेंदुए को देखकर बच्चे ने शोर मचाया। जबतक पास पड़ोस के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण पहुँचते तेंदुआ मासूम बच्चे की गर्दन काट चुका था। हालांकि ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद तेंदुआ खेतों की तरफ भाग निकला। ग्रामीणों के बताए जाने पर ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस समेत फॉरेस्ट को दी है।
बता दें कि कर्तानिया घाट से नदी की तलहटी से होते हुए ईशानगर क्षेत्र में पंहुचे हिंसक तेंदुए ने दूसरी घटना को अंजाम दिया है। जबकि वन विभाग तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाए है, लेकिन अफसरों की लापरवाही ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। इसके पहले करीब बीस दिन पूर्व चकदहा में एक बच्चे को हिंसक तेंदुए ने नोच कर मौत के घाट उतार दिया था।                       


बस-ट्रक की टक्कर 1 की मौत, 10 घायल

अयोध्या: बस और ट्रक की भीषण टक्कर में एक की मौत, 10 घायल।


अयोध्या। अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर एक रोडवेज की बस और ट्रक में भिड़ंत होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। 10 यात्री घायल हुए हैं जिसमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कोतवाली बीकापुर के कनक मलेथू चौराहे की है। देर रात प्रयागराज डिपो की बस अयोध्या आ रही थी उसी दौरान प्रयागराज जा रहे ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। बस चालक द्वारा एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में यह भिड़ंत हुई है। बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। आगे बैठे हुए व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस व अपनी जीप से जिला अस्पताल पहुंचाया। सभी 10 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इनमें से चार व्यक्ति बुरी तरह घायल हैं। मृतक व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है की कनक मलेथू गांव का यह मोड़ एक्सीडेंटल जोन में आता है यहां पर अक्सर एक्सीडेंट हुआ करते हैं। बस और ट्रक की भिड़ंत का सबसे बड़ा कारण मोटरसाइकिल सवार को बचाना बताया जा रहा है। पुलिस इस पूरी घटना की तहकीकात कर रही है। यह भी देख रही है कि क्या बस या ट्रक का ड्राइवर रात्रि के समय शराब के नशे में तो नहीं था।             


पुलिस से मुठभेड़ में 6 लुटेरे किए गिरफ्तार

गंगापार। लूट करने वाले छह लुटेरों को क्राइम ब्रांच और नवाबगंज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो तमंचे, कारतूस, पिस्टल, लूट के 81 हजार रुपये और बाइक, 21 बम बरामद हुए हैँ। डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि नवाबगंज पुलिस ने मुठभेड़ में थरवई के रविनंदन यादव, मोहम्मद सरफराज, शंकर सरोज और सोरांव के हरिकेश यादव, राजू मौर्य और विनीत पटेल को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में रविंनंदन यादव कोटेदार का बेटा है। पुलिस रिकॉर्ड में रविनंदन शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या लूट और गैंगस्टर समय 10 मुकदमे दर्ज हैं। विनीत के खिलाफ भी 10 मुकदमे दर्ज हैं। डीआईजी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पिछले कुछ महीनों में लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया था, जिसमें 16 जून को नवाबगंज में जन सेवा केंद्र संचालक से डेढ़ लाख रुपये व लैपटॉप और 19 अगस्त को जन सेवा केंद्र के संचालक से 1.80 लाख रुपये और लैपटॉप लूटा था। तीसरी लूट भी इसी तरह के लोगों ने नवाबगंज हाईवे पर की थी। इसके अलावा एक बाइक सवार को लूटा था। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।             


 

मरीजों की संख्या 60 लाख के करीब पहुंची

देश में कोरोना मरीज की संख्या 60 लाख के करीब, 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 60 लाख के करीब पहुंचने वाला है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना के 88 हजार 600 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1124 लोगों को मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में नए कोरोना केस के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 59,92,532 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 9 लाख 56 हजार 402 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 94 हजार 503 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 49 लाख 41 हजार 627 लोग रिकवर हो चुके हैं। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 9,87,861 कोरोना जांच की गई है। आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं।
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 20,419 नए मामले आए और संक्रमण से 430 लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 13,21,176 हो गई है।संक्रमण से 430 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में अब तक 35,191 लोगों की मौत हो चुकी है। उपचार के बाद कुल 23,644 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। अब तक राज्य में 10,16,450 लोग ठीक हो चुके हैं जब​कि 2,69,119 मरीजों का इलाज चल रहा है।
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस के 46 मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों की यह संख्या 70 से अधिक दिन में सर्वाधिक है। अब तक यहां कुल 5,193 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में कोविड-19 के 3,372 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 2,67,822 पर पहुंच गए। इससे पहले 16 जुलाई को एक दिन में सबसे ज्यादा 58 संक्रमितों की मौत हुई थी।
गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1417 नये मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,31,808 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर कहा है कि संक्रमण के कारण प्रदेश में 13 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 3,409 पर पहुंच गया है।             


भाजपा सरकार उखाड़ फेंकने का संकल्प

आप पार्टी ने भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प।


सितारगंज। आम आदमी पार्टी नानकमत्ता विधानसभा की एक बैठक नानकमत्ता विधानसभा प्रभारी बिशन दत्त जोशी के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में नानकमत्ता विधानसभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में इस बार भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नानकमत्ता विधानसभा प्रभारी बिशन दत्त जोशी ने कहा कि नानकमत्ता विधानसभा की जनता ने दो बार कांग्रेस को और दो बार भाजपा के विधायक को इस सीट से जिताया लेकिन इन दोनों विधायकों ने क्षेत्र का विकास करने की बजाय अपना विकास किया। पूरे नानकमत्ता विधानसभा की सड़कों, स्कूलों, अस्पतालों की स्थिति दयनीय है। बेरोज़गारी चरम पर है, किसानों को उनकी फसलों का मूल्य नही मिल रहा है, दलालों व बिचौलियों की चांदी हो रही है।
जोशी ने कहा कि इस बार नानकमत्ता विधानसभा सहित पूरे उत्तराखंड में भाजपा व कांग्रेस ने जो गन्दगी वर्षो से जमा कर रखी है उसको साफ करना जरूरी है इसलिए इस बार उत्तराखंड की महान जनता एक तरफ झाड़ू चलकर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी। बैठक में नानकमत्ता विधानसभा के दूर दराज के विभिन्न ग्रामों से कार्यकर्ता आये थे।
बैठक में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से सरदार बलवंत सिंह, सरदार गोपाल सिंह, कुलवंत सिंह, करनजीत सिंह, परमजीत सिंह, नूरी हिना, सुशील सक्सेना, टीका राम रस्तोगी, गौरव शाही, प्रमिला देवी, डॉ. एस हालदार, मंटू भाई, भूपेंद्र सिंह मटियाली, मोहन सिंह नेगी, हरीश जोशी, कमल सिंह बिष्ट आदि थे।             


स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं है 'माता-पिता'

उत्तर प्रदेश: बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं हैं माता-पिता।


लखनऊ/ प्रयागराज। प्रयागराज जिले में उत्तर प्रदेश बोर्ड के एक हजार माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों में से 80 फीसदी के माता-पिता कोविड-19 महामारी के बीच अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं हैं।
उप्र बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने स्कूलों के जिला निरीक्षकों (डीआईओएस) को निर्देश दिया था कि वे महामारी के बीच फिर से शुरू किए गए स्कूलों में अपने बच्चों को भेजने को लेकर माता-पिता से लिखित में अनुमति लें।
डीआईओएस आर.एन. विश्वकर्मा ने कहा, “हमने 9 वीं कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक के ऐसे 3,42,657 छात्रों के माता-पिता से संपर्क किया, जिनके घर कंटेनमेंट जोन में नहीं थे। उनमें सिर्फ 71,958 (21 प्रतिशत) छात्रों के माता-पिता ही अपने बच्चों को स्कूल भेजने और शिक्षकों से मिलने के लिए सहमत हुए।” शेष 79 प्रतिशत माता-पिता महामारी के चलते अपने बच्चों की सुरक्षा के बारे में अभी भी अनिश्चित थे।
बता दें कि महामारी के कारण मार्च के बाद से ही स्कूल बंद हैं और छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं में आने वाली समस्याओं पर अपने शिक्षकों से बातचीत करने की अनुमति देने की योजना बनाई है। राज्य के 28,000 से अधिक उप्र बोर्ड के स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक में लगभग 1.25 करोड़ छात्र पढ़ते हैं।
उन्होंने आगे कहा, “अकेले प्रयागराज में 3,79,961 छात्र 1,079 स्कूलों में नामांकित हैं। इनमें से 1,023 स्कूल कंटेन्मेंट जोन के बाहर स्थित हैं और कक्ष 6ठी से 12 वीं तक 3,42,657 स्टूडेंट्स दाखिला ले चुके हैं। वहीं प्रयागराज में कंटेन्मेंट जोन के बाहर उप्र बोर्ड के स्कूलों की संख्या 56 है।”
अधिकारी ने कहा कि एक जागरूकता अभियान के जरिए 2,65,153 छात्रों के अभिभावकों को सरकार द्वारा विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न शैक्षणिक सामग्री से अवगत कराया गया है। जालवा के केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य विजनेश पांडे ने कहा कि स्कूलों ने अपने छात्रों के माता-पिता को फीडबैक के लिए ऑनलाइन फॉर्म भेजे थे, जिनमें से 95 प्रतिशत से अधिक अभिभावक अपने बच्चों को फिर से स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं थे।               


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...