रविवार, 27 सितंबर 2020

छत्तीसगढ़ में सामने आए 896 नए संक्रमित

कोरोना वायरसः छत्तीसगढ़ में सामने आए ,896 नए संक्रमित मामले, संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार।


रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा, जिसे रोकने के लिए लॉकडाउन की प्रक्रिया को बढ़ाया गया था। वहीं राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान अब तक एक ही दिन में सबसे अधिक 3,896 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है।
राज्य में शनिवार को 643 लोगों को सफल इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 2544 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है। राज्य में शनिवार को  कोरोना वायरस संक्रमित 23 लोगों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 3896 नए मामले आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रायपुर जिले से 891, दुर्ग से 313, राजनांदगांव से 111, बालोद से 61, बेमेतरा से 34, कबीरधाम से 65, धमतरी से 155, बलौदाबाजार से 76, महासमुंद से 108, गरियाबंद से 62, बिलासपुर से 213, रायगढ़ से 281, कोरबा से 247, जांजगीर-चांपा से 183, मुंगेली से 42, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 34, सरगुजा से 131, कोरिया से 41, सूरजपुर से 28, बलरामपुर से 47, जशपुर से 30, बस्तर से 188, कोंडागांव से 103, दंतेवाड़ा से 99, सुकमा से 146, कांकेर से 127, नारायणपुर से 40, बीजापुर से 37 तथा अन्य राज्य से तीन मरीज शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,34,460 नमूनों की जांच की गई है। इनमें 1,02,461 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।70,955 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 30,689 मरीज उपचाराधीन हैं।राज्य में अब तक वायरस से संक्रमित 817 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 31,777 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 387 लोगों की मौत हुई है।             


'डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट'- 2020 का करेंगे उद्घाटन

आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ‘डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट-2020’ का करेंगे उद्घाटन।


नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज वर्चुअल तरीके से ‘डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट-2020’ का उद्घाटन करेंगे।वह पूर्वोत्तर परिषद परिषद के अध्यक्ष भी हैं।डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय का एक कैलेंडर इवेंट है जिसे पूर्वोत्तर क्षेत्र को देश के अन्य हिस्सों के करीब लाने और राष्ट्रीय एकीकरण को मजबूत करने के उद्देश्य से संकल्पित किया गया है।
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डोनर) के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, जन शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह इस आयोजन में सम्मानित अतिथि होंगे।डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट 2020 का थीम “द इमर्जिंग डिलेक्टिव डेस्टिनेशंस” है जो सेक्टर के गति पकड़ने पर पर्यटन स्थलों को मजबूत और अधिक आकर्षक बनाने की बात करता है।
विश्व पर्यटन दिवस पर उद्घाटन कार्यक्रम।
कार्यक्रम ज्यादातर पर्यटन पर केंद्रित है और 27 सितंबर 2020 को ‘विश्व पर्यटन दिवस’ के अवसर पर इसका उद्घाटन होने जा रहा है। चार दिवसीय कार्यक्रम में राज्यों और क्षेत्र के पर्यटन स्थलों की ऑडियो विजुअल प्रस्तुति, राज्य के प्रसिद्ध और उपलब्धियां हासिल करने वाले व्यक्तियों के संदेश, प्रमुख स्थानीय उद्यमियों से परिचय कराया जाएगा और इसमें हस्तकला। रंपरिक फैशन और स्थानीय उत्पादों की आभासी प्रदर्शनी की सुविधा होगी।
कार्यक्रम में सभी आठ राज्यों के मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री विशेष संदेश देंगे।साथ ही राज्य अपने-अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम और मिली-जुली संस्कृतियों के संयोजन का प्रदर्शन करेंगे। 30 सितंबर को होने वाले समापन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री किरेन रिजिजु होंगे, जबकि केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रामेश्वर तेली विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।              


ये वो एनडीए नहीं हैं जिसकी कल्पना की थी

गठबंधन से अलग होने के बाद हरसिमरत कौर बोलीं, ये वो एनडीए नहीं जिसकी कल्पना वाजपेयी जी और बादल साहब ने की थी।


नई दिल्ली। कृषि विधेयक को लेकर भाजपा से चल रही अनबन के बीच शिरोमणि अकाली दल ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अपना नाता तोड़ लिया है। भाजपा के सबसे पुराने सहयोगी दलों में से एक शिरोमणि अकाली दल की ओर से काफी वक्त पहले से ही संसद के दोनों सदनों में पारित किए गए तीनों कृषि विधेयक का विरोध किया जा रहा है। अकाली दल के एनडीए के अलग होने के ऐलान के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने ट्वीट करते हुए कहा कि यदि तीन करोड़ पंजाबियों की पीड़ा और विरोध के बावजूद भारत सरकार का दिल नहीं पसीज रहा तो वो एनडीए नहीं है। जिसकी कल्पना वाजपेयी जी और बादल साहब ने की थी। ऐसा गठबंधन जो अपने सबसे पुराने सहयोगी की बात नहीं सुनता है। और पूरे देश का पेट भरने वालों से नजरें फेर लेता है। तो ऐसा गठबंधन पंजाब के हित में नहीं है। वहीं शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर किसानों की फसलों की खरीद की गारंटी देने से मना करने के कारण भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन से अलग होने का फैसला किया है।
बादल ने कहा, कोई भी गठबंधन या मंत्रालय अन्नदाता से अधिक महत्वपूर्ण नहीं है। हम पहले दिन से किसान और खेत मजदूर के साथ हैं। यही कारण है। कि हमने तीनों किसान विधेयक का विरोध किया और एनडीए से हटने का फैसला ले लिया। हम अब विधेयकों को निरस्त करने के लिए आंदोलन करेंगे। गौरतलब है। कि इससे पहले कृषि विधेयक पर विरोध दर्ज करवाते हुए केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।                 


रकुलप्रीत ने खटखटाया एचसी का दरवाजा

ड्रग केसः एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा मीडिया ट्रायल से हुईं परेशान।


नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी के सामने रोज नए खुलासे हो रहे हैं। बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन में बड़े-बड़े सितारों का नाम सामने आ रहा है। इस मामले में एनसीबी की पूछताछ का सामना कर रही एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट का रूख किया है। रकुलप्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। एक्ट्रेस ने मीडिया ट्रायल से परेशान होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। और अंतरिम निर्देश जारी करने की मांग की है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सवालों का सामना कर चुकीं एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने दिल्‍ली हाईकोर्ट का रुख किया है। एक्ट्रेन ने कोर्ट के सामने याचिका दाखिल कर मांग की है। कि वह अंतरिम निर्देश जारी कर मीडिया ट्रायल पर रोक लगाए। एक्ट्रेस ने याचिका दाखिल कर मांग की है। कि ड्रग्स मामले में मीडिया उनसे जुड़ा कोई कार्यक्रम या प्रोग्राम या लेख, राइट।अप प्रसारित और प्रकाशित नहीं किया जाए। उन्होंने कोर्ट से मांग की है। कि उत्तरदाताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए एक अंतरिम निर्देश दिया जा सके कि मीडिया उनके ड्रग केस से जुड़े किसी लेख को प्रकाशित या प्रसारित न कर सके। आपको बता दें कि ड्रग्स मामले में एनसीबी ने रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ की। इससे पहले रकुल प्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय को मीडिया ट्रायल को लेकर निर्देश जारी करने की मांग की। गौरतलब है। कि इस मामले में बॉलीवुड के कई नामचीन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। एनसीबी के सामने रोज नए खुलासे हो रहे हैं। एनसीबी ने इस मामले में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर जैसे कलाकारों से पूछताछ की है।             


बिना मास्को वालों की अब खैर नहींः एचसी

बिना मास्क मिलने वालो की अब खैर नही, हाईकोर्ट ने दिए सख्त आदेश।


लखनऊ। कोरोना वायरस का संक्रमण थमता न देखकर हाईकोर्ट ने पूरे प्रदेश में लोगों का मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि प्रदेश में कोई भी नागरिक घर से बाहर बिना मास्क के दिखाई नहीं देना चाहिए। घर से बाहर निकलने वाला हर व्यक्ति यह सुनिश्चित करे कि उसका मुंह और नाक ढंका हो। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले पर मौजूदा कानून के तहत ही कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
कोर्ट ने आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए हर जिले के प्रत्येक थाने में एक टास्क फोर्स गठित करने का निर्देश दिया है। जिसमें मौजूदा से ज्यादा संख्या में पुलिसकर्मी रखे जाएं। अदालत ने प्रशासन और पुलिस को इस बात के लिए भी आगाह किया है कि वह मास्क पहनना सुनिश्चित करने की नाकामी जनता पर नहीं थोप सकेंगे।             


चोर-अपहरणकर्ताओं का डीएल होगा रद्द

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला- चोरी व अपहरण करने वाले अपराधियों का रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस।


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पहली बार चोरी करने अथवा यात्री का अपहरण करने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के मकसद से उनका ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) रद करने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार सूचना प्रौद्योगिकी का सहारा लेगी। डीएल व वाहन से जुड़े सभी दस्तावेजों को एम-परिवहन पर डाउनलोड कर इलेक्ट्रॉनिक रिकार्ड रखा जाएगा। राज्यों को भी अपना पोर्टल बनाना होगा जोकि एम-परिवहन से संबंद्ध रहेगा। सरकार के इस फैसले से क्षेत्रीय परिहवन कार्यायल (आरटीओ) में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।
सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने शुक्रवार को कई अधिसूचनाएं एक साथ जारी की है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहली बार वाहन चोरी करने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने का कानून लागू किया है। वर्तमान व्यवस्था में पुलिस वाहन चोर पड़कने पर संबंधिति धाराओ में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज देती थी। उसका डीएल रद्द करने का प्रावधान नहीं था। राज्यों से नया पोर्टल बनाने को कहा है। पुलिस को उक्त पोर्टल पर चोर के बारे में उल्लेख करना होगा। इसके आधार पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) उसका डीएल रद करेगी।
इसी प्रकार सरकार ने यात्रियों का अपहरण करने वाले ड्राइवरों का डीएल रद्द करने का फैसला किया है। ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े गुरमीत का कहना है कि कैब।टैक्सी में सफर करने वाली अकेली महिलाओं की सुरक्षा मजबूत होगी। वहीं ट्रक बस टैक्सी चलाने वाले अपराधियों की पहचान हो सकेगी। मंत्रायल की एक दूसरी अधिसूचना में राज्य की पुलिस , परिवहन विभाग अथवा अन्य सादी वर्दी में तैनात अधिकारी को सड़क पर रोके गए सभी वाहनों के नंबर व ड्राइवर सहित जानकारी राज्य के पोर्टल में दर्ज कराना अनिवार्य होगा। इसमें जिनके दस्तावेज पूरे हैं। और कोई ई-चालान नहीं किया उसका भी जिक्र करना होगा। साथ ही स्टाप हस्ताक्षर युक्त रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। इससे ड्राइवरों का नाहक शोषण रुकेगा। स्टेट रजिस्टर ऑफ ड्राइविंग लाइसेंस बनाना अनिवार्य सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने नए सेक्शन 25 ए में सभी राज्य सरकारों को स्टेट रजिस्टर ऑफ ड्राइविंग लाइसेंस बनाना अनिवार्य किया है। इसमें चालक व वाहन संबंधी पूर्ण विवरण दर्ज होगा। इसके साथ ही स्टेट रजिस्टर को केंद्र सरकार के नेशनल रजिस्टर ऑफ ड्राइविंग लाइसेंस से संबंद्ध करना होगा। नेशनल रजिस्टर में प्रत्येक चालक का यूनिक ड्राइविंग लाइसेंस नंबर जारी किया जाएगा। इस नंबर के बगैर राज्य सरकार किसी व्यक्ति के डीएल के नवीनीकरण अथवा नया डीएल नहीं बना सकेगा। देशभर के सभी ड्राइविंग लाइससों को आधार नंबर से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। इससे फर्जी डीएल बनवाना आसान नहीं होगा।               


नशे में दो बेटों की गला घोटकर हत्या की

नशे में धुत व्यक्ति ने गला घोटकर की दो बेटों की हत्या की।


महोबा उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के महोबकंठ क्षेत्र में शराब के आदी एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़े के बाद दो बेटों की गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
महोबा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरुण कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि परापांतर गांव में शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे शराब के नशे में धुत हरनारायण (32) नामक व्यक्ति ने खेत में खेल रहे अपने बेटों आशीष (आठ) और आर्यन (पांच) की गमछे से गला घोटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे हरनारायण को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।
एसपी ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि हरनारायण की पत्नी रीना खेत में तिल का फसल काट रही थी। तभी शराब के नशे में हरनारायण वहां पहुंचा और जल्दी घर न चलने पर उससे झगड़ा करने लगा। इसके बाद उसने दोनों बच्चों को पहाड़ी में ले जाकर उनका गला घोंट दिया।
उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिए गए हैं। और हिरासत में लिए गए हरनारायण के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।               


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...