रविवार, 27 सितंबर 2020
दिल्लीः 24 घंटे में 3372 नए संक्रमित मिलें
मुक्तसरः मुहिम के तहत बाटें गए 300 मास्क
मुक्तसर। पुलिस तथा मुक्तिसर वेलफेयर क्लब द्वारा बिजली वाला खूह के पास 300 लोगों को मास्क बांटकर कोरोना से बचाने जिए भी जागरुक किया गया। थाना सिटी के प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि कोरोना बीमारी से बचने के लिए सावधनियां बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना अति जरुरी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही रहबर मुहिम के तहत क्लब द्वारा जगह-जगह पर राहगीरों को मास्क बांटे जा रहे हैं तथा कोरोना वायरस के बचाव लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा भी जगह जगह पर सेमिनार लगाकर लोगों को इस बीमारी के बचाव लिए जानकारी दी जा रही है। इस मौके पर केशव धूडियां, प्रिस कुमार, अमनदीप सिंह, मुनीष कुमार, लवप्रीत सिंह, राज कुमार के अलावा पुलिस कर्मचारी भी उपस्थित थे।
यूपी में संक्रमितों की संख्या-50000 पार
लखनऊ। यूपी में लखनऊ कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है। यहां अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है। इनमें सबसे ज्यादा 20-40 आयु वर्ग के लोग प्रभावित हुए हैं। यहां अब तक 653 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हालांकि रिकवरी के आंकड़े सुकून देने वाले हैं। बीते तीन चार दिनों के छोड़े दे तो सितंबर में प्रतिदिन औसतन 900 से हजार मामले सामने आए हैं। कोरोना केस के मामले में दूसरा कोई भी जिला लखनऊ के आसपास भी नहीं है। लखनऊ के बाद कानपुर नगर में 23,800 लोग संक्रमित हो चुके हैं। लखनऊ में बढ़ते मामले देख व खासतौर पर बीते दिनों चार प्राइवेट अस्पतालों की लापरवाही के कारण हुई 48 लोगों की मौत के मामले उजागर होने के बाद डीएम अभिषेक प्रकाश लगातार अस्पतालों का दौरा कर स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। लखनऊ में अब तक 39580 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, तो वहीं 9391 सक्रिय केस हैं। अब तक 653 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
डीसी ने गौशाला का निरीक्षण व गौ सेवा की
फरीदकोट। डीसी विमल कुमार सेतिया ने गेशाला आंदियाना गेट पहुंचकर गोसेवा की, और गोशाला में किए जा रहे सेवा के कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। गोशाला के सेवादार प्रमोद गोयल ने बताया के यहां पर गोमाता को बड़े-बड़े ही प्रेम एवं सेवा भाव से रखा जाता है, सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है और साफ पानी पिलाया जाता है। गोवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में हवादार शेड भी बनाए गए हैं। गोमाता के आराम के लिए कच्ची जगह भी छोड़ी गई है, इसके अलावा शुद्ध दाना भी यहां पर ही चक्की लगाकर तैयार किया जाता है। शहर वासियों को देसी गौ माता का दूध वाजिब दाम पर सुबह शाम उपलब्ध करवाया जाता है। इस कार्य में गोशाला के कर्मचारियों सेवादारों एवं शहर निवासियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त है। डीसी सेतिया ने गौशाला के काम की सराहना की और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर गौशाला मैनेजर शैलेंद्र शर्मा दफ्तर इंचार्ज, देविदर देवगन श्री प्रेम संकीर्तन मंडल महासचिव, हरी चंद अरोड़ा समाजसेवी, दर्शन लाल चुग एवं अन्य कर्मचारी व सेवादार हाजिर रहे।
उपहारः कोरोना मरीजों को बांटे गए फल
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते क्लीन एंड ग्रीन सेवा सोसायटी के प्रधान तरसेम गोयल की तरफ से लगातार जरुरतमंद लोगों की मदद की जा रही है। इसी लड़ी के तहत कोरोना पॉजिटिव मरीजों के को फ्रूट बांटे गए जिससे की लोगों को प्रोटीन मिले तथा वह जल्द से जल्द सेहतमंद हो सकें। उन्होंने कोरोना पीड़ित मरीजों को अपील की कि वह सेहत विभाग की तरफ से जारी हिदायतों का पालन करें। मास्क तथा हाथों को बार-बार सैनेटाइजर तथा साबुन से साफ रखें।
इस अवसर पर उनके साथ एसएमओ सतीश गोयल, डॉ. भारत भूषण, डॉ. नरिदर, डॉ. बलजीत कौर, प्रिसिपल संजीव जिदल, बिल्लू कटारिया, राजन बांसल, राज कुमार, आदि उपस्थित थे।
फतेहाबादः 49 नए संक्रमित, 334 सक्रिय
फतेहाबाद। जिले में शनिवार को कई स्कूलों के स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव मिले। ऐसे में मुश्किल बढ़ सकती है। वजह है कि पॉजिटिव मिले मरीज पहले स्कूल में गए थे। उन्होंने बच्चों को भी पढ़ाया था। ऐसे में अब बच्चे भी कोरोना की चपेट में आ सकते हैं। शनिवार को सबसे अधिक भूना क्षेत्र में स्कूल स्टाफ कोरोना के मरीज मिले हैं। वैसे शनिवार को जिले 52 कोरोना के मरीज ठीक हो गए, वहीं 49 कोरोना के नए केस आए। अब 334 ही कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। जो एक सप्ताह पहले 500 से अधिक थे। अब तक जिले में 1817 लोग कोरोना का मात दे चुके हैं। यह बड़ी राहत की बात है। हालांकि स्कूल स्टाफ पॉजिटिव आने से सरकार के स्कूल खोलने की दिशा में बाधा पैदा हो गई। वहीं भूना के ढाणी ढाणी नहला में एक परिवार के 4 लोग पॉजिटिव मिले। बैजलपुर, गोरखपुर, ढाणी सांचला व अहलीसदर के सरकारी स्कूल के स्टाफ पॉजिटिव आए।
पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया
गोहाना (सोनीपत)। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं मत्स्य और डेयरी विकास मंत्री जयप्रकाश दलाल ने शनिवार को बरोदा हलका के चार गांवों में पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इन परियोजनाओं पर करीब 16 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मंत्री ने गोहाना की नई अनाज मंडी में अटल किसान मजदूर कैंटीन का लोकार्पण किया, जहां किसानों व मजदूरों को दस रुपये में भरपेट खाना मिलेगा।
मंत्री जयप्रकाश दलाल गांव बुटाना, नूरनखेड़ा, भावड़ व निजामपुर पहुंचे। उन्होंने बुटाना में 3 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत जलघर के नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ किया और तीन ट्यूबवेल की आधारशिला रखी। गांव नूरनखेड़ा में 2 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से जलघर के नवीनीकरण, गांव भांवड़ में 5 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से जलघर के नवीनीकरण और गांव निजामपुर में 3 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से नहरी पानी आधारित जल परियोजना का शिलान्यास किया। दलाल ने अपने दौरे में ग्रामीणों की शिकायतें भी सुनीं। उन्होंने कहा कि बरोदा हलके में हैफेड द्वारा करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक चावल मिलिंग मिल स्थापित की जाएगी। इससे धान उत्पादक किसानों को लाभ होगा और उनकी आमदनी में वृद्धि होगी। मिल की स्थापना से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए तीन विधेयक लेकर आई है जो विपक्ष को हजम नहीं हो रहे हैं। दलाल ने बरोदा के लोगों से अपील की कि एक बार भाजपा को मौका देकर देखें, यहां की तस्वीर बदल दी जाएगी। दलाल ने नई अनाज मंडी में कृषि कार्यों को दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को चेक वितरित किए। इस मौके पर सांसद रमेश कौशिक, राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा, जिला अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, डॉ. धर्मबीर सिंह नांदल, योगेश्वर दत्त, तीर्थ राणा, ओमप्रकाश शर्मा, पंडित उमेश शर्मा, भलेराम नरवाल, महेंद्र मलिक, भूपेंद्र मोर, रणधीर लठवाल मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन रहा चौकन्ना
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री जयप्रकाश दलाल 24 सितंबर को बरोदा हलका के दौरे पर पहुंचे थे। गांव मुंडलाना पहुंचने पर बर्खास्त पीटीआइ ने उनकी गाड़ी का घेराव करके काले झंडे दिखाए थे। शनिवार को मंत्री के दौरे के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन चौकन्ना रहा। मंत्री के सभी कार्यक्रमों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।
डीएम ने 'वन स्टाफ सेंटर' का निरीक्षण किया
डीएम ने 'वन स्टाफ सेंटर' का निरीक्षण किया मदन कुमार केसरवानी कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरक...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...