बोल्ड अवतार में नजर आयी बॉलीवुड अदाकारा मौनी रॉय।
मुंबई। कोरोना महामारी में लोग घरों में कैद है। कोरुना वायरस के डर से लोग आपने घर से कम ही निकाल रहे है। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय इन दिनों मालदीव की वादियों में वेकेशन का मजा ले रही हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय ने आपने नए लुक के साथ फोटो सेयर की है। इंस्टाग्राम वॉल पर इस वेकेशन की कुछ झलकियां अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। जिनमें वह कहीं सनबाथ लेती तो कहीं साइकिल की सवारी करती नजर आ रही हैं।
टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं मौनी रॉय आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। ये लोगों के बीच मौनी रॉय की दीवानगी ही है कि उन्हें सोशल मीडिया में करोड़ों लोग फॉलो करते हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम की ही बात करें तो सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर ही मौनी के 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। टीवी की ‘नागिन’ के नाम से मशहूर मौनी रॉय भी अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मौनी ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। जिनमें वह टॉपलेस नजर आ रही हैं। मौनी की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।