शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

बेकाबू तेज रफ्तार बस, 3 की मौत 3 घायल

 बेकाबू क्लस्टर बस की चपेट में आए राहगीर, 3 की मौत, 3 गंभीर


उत्तर-पूर्वी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार की रात दर्दनाक हादसा हुआ। बेकाबू हुई क्लस्टर बस की चपेट में आकर कई राहगीर घायल हो गए। इस हादसे में एक 12 साल के किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा दिल्ली के नंद नगरी इलाके में रात करीब 9.30 बजे हुआ। बस चालक को आसपास मौजूद लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।


जानकारी के मुताबिक क्लस्टर बस मंडोली फ्लाईओवर की तरफ से भोपुरा की तरफ जा रही थी। जब बस फ्लाईओवर से उतर रही थी, चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। बेकाबू बस सड़क किनारे सर्विस रोड की ओर तेज रफ्तार से आगे बढ़ी. वहां पर कुछ रेहड़ी वालों के साथ ही राहगीर भी थे। सड़क के किनारे खड़े कई लोग बस की चपेट में आकर घायल हो गए।


हादसे के बाद चालक ने बस को बैक किया और वहां से भागने की कोशिश की। इस कोशिश में बस ने सर्विस रोड पर खड़ी एक टाटा 407 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बस ने टक्कर इतनी जोर से मारी कि 407 सड़क के किनारे दूसरी तरफ चली गई। इसके बाद लोगों को घायल हालत में देखकर जिनमें बच्चे भी थे, आसपास मौजूद लोग गुस्से में आ गए और बस पर पथराव शुरू कर दिया। लोगों ने बस चालक को मौके से ही पकड़ लिया तभी मौके पर दिल्ली पुलिस की टीम भी पहुंच गई। लोगों ने बस चालक को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। भीड़ को संभालने में दिल्ली पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक किशोर समेत तीन को मृत घोषित कर दिया।


हादसे में जान गंवाने वाले 12 साल के किशोर का नाम करण बताया जा रहा है। करण के साथ ही 22 साल के रवींद्र और 40 साल के एक अन्य शख्स की भी मौत हो गई। तीसरे मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घायलों का उपचार चल रहा है। घायलों में कंचन, सुजीत और सुधीर की हालत गंभीर है। हर्ष विहार थाने की पुलिस ने इस हादसे को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है। चश्मदीदों का कहना है कि बस की रफ्तार बेहद तेज थी और सड़क के किनारे अवैध तरीके से कई सारे ऑटो खड़े थे। जिसकी वजह से बस ड्राइवर आगे की तरफ बस ले जाने की बजाय सर्विस रोड की तरफ मुड़ गया और लोग बस की चपेट में आ गए।


 साजिद खान 


सावधानः वायरस के असामान्य लक्षण

पालूराम


नई दिल्ली। बढ़ते मामलों के साथ-साथ कोरोना वायरस के नए-नए लक्षण भी सामने आ रहे हैं। कोरोना से संक्रमित होने वाले हर व्यक्ति का अनुभव अलग-अलग है। वायरस के शुरुआती दिनों में माना जा रहा था कि ये सांस की बीमारी वालों को ज्यादा शिकार बना रहा है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। ये शरीर के कई अंगों को निशाना बनाता है।


बुखार, कफ या सांस लेने में दिक्कत के अलावा और भी कई लक्षण हैं, जिनके बारे में जागरुक होने की जरूरत है। बिना लक्षण वाले मरीजों को भी इन पर गौर करने की जरूरत है। ब्रिटेन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (National Health Service) द्वारा एक नया दिशा-निर्देश जारी किया गया है। इसमें संक्रमित लोगों के 4 असामान्य लक्षणों के बारे में बताया गया है। आइए जानते हैं इनके बारे में।


कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देने में 2 से 14 दिनों का वक्त लगता है। एनएचएस की नई ए़डवाइजरी के मुताबिक ये असामान्य लक्षण एक दिन तक रह सकते हैं, बार-बार हो सकते हैं या फिर संक्रमण से ठीक होने के बाद भी दिखाई दे सकते हैं। इन लक्षणों को नजरअंदाज बिल्कुल ना करें।


आंखों की समस्या- ए़डवाइजरी में आंखों में खुजली, लाल होना या सूजन आना जैसे नए लक्षण बताए गए हैं। ये लक्षण बहुत कम देखे जा रहे हैं और लोग इन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कुछ मामलों में आंखों के आसपास की नसें भी सूज जाती हैं या आंखों में बहुत ज्यादा पानी आ जाता है। हालांकि ये लक्षण बहुत असामान्य हैं लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि गंभीर संक्रमण के मामलों में ये लक्षण देखने को मिलते हैं।


बेसुध और दुविधा की स्थिति- COVID-19 का प्रभाव  मनोवैज्ञानिक रूप से भी पड़ रहा है, जिसका सीधा असर दिमाग पर हो रहा है। हालांकि ये लक्षण ठीक हुए मरीजों में ही देखने को मिले हैं। एनएचएस का कहना है कि सिरदर्द और थकान की समस्या के साथ ही बेचैनी और दुविधा जैसे लक्षण महसूस होते हैं। ये लक्षण भी गंभीर रूप से बीमार मरीजों में ही देखे गए हैं।


लगातार खांसी आना- हालांकि सूखी खांसी कोरोना वायरस के प्रमुख लक्षणों में से एक है लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि लगातार खांसी आना वायरस की शुरुआत का एक नया संकेत हो सकता है। यूके के एक सर्वे में पाया गया है कि कोरोना वायरस के सारे मरीजों ने करीब एक से चार घंटे तक लगातार खांसी आने की शिकायत की थी।


स्किन में बदलाव आना- कोरोना वायरस के कई मरीजों की त्वचा में सूजन और चकते भी पड़ते हैं। हालांकि नई एडवाइजरी में त्वचा के रंग में बदलाव जैसी बात भी कही गई है। इसमें बताया गया है कि ये लक्षण ज्यादातर युवाओं में देखे गए हैं, जिन्हें पहले से कोई शिकायत नहीं थी। कुछ मामलों में पैरों में घाव जैसे लक्षण भी दिखे हैं।


क्या करना चाहिए- आपको इस समय छोटे-छोटे लक्षणों पर भी गौर करना चाहिए। अगर आपको कोई भी असामान्य लक्षण नजर आता है तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें। डॉक्टर की सलाह पर टेस्ट कराएं। अगर आपमें कोरोना के शुरुआती लक्षण हैं तो इसका इलाज घर पर क्वारनटीन होकर भी किया जा सकता है। हाथों को लगातार साफ करें और अपनी इम्युनिटी बढ़ाने की कोशिश करें। डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवा ना लें।


यूपीः 'बॉडी वार्न कैमरे' पहनकर करेंगे सुरक्षा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जेलकर्मी भी जल्द बॉडी वार्न कैमरों से लैस होंगे। जेलकर्मियों के बॉडी वार्न कैमरे सुरक्षा के अलावा खास मकसद के लिए होंगे। इस कैमरे में बन्दियों की मनोस्थिति, अवसाद या जेल में होने वाले रचनात्मक कार्य भी कैद होंगे। इसमें विजुअल के साथ आवाज भी होगी।


राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उप्र समेत राजस्थान, तेलंगाना और पंजाब की जेलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत बडी वार्न कैमरा (बीडब्लूसी) प्रयोग किए जाने की मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार यूपी को इसके लिए 80 रुपये लाख देगी। डीजी जेल आनन्द कुमार ने बताया कि पहले चरण में करीब 20 संवेदनशील जेलों में यह प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना है। उसके बाद दूसरे चरण में बची जेलो में इसे शुरू किया जाएगा। इनकी बैटरी का बैकअप 5 घंटे का होगा। इसके संचालन के लिए बंदी रक्षकों और अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैमरे के संचालन, मॉनिटरिंग, रिकडिर्ंग, स्टोरेज आदि के लिए एक कंट्रोल रूम जेल में होगा।       


कर्नाटक में 'कांग्रेस विधायक' राव की मौत

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा। देशभर में अबतक 57 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं इस संक्रामक रोग से अभीतक 91 हजार से ज्यादा की मौत भी हो चुकी है। कोरोना का संक्रमण आम लोगों के साथ ही कई राजनेताओं में देखने को मिला है। बीते बृहस्पतिवार को उन्होंने अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। उन्हें कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 1 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कर्नाटक में बीदर जिले की बसावाकल्याण सीट से 65 वर्षीय कांग्रेस विधायक बी नारायण राव के कई अंगों ने इलाज के दौरान काम करना बंद कर दिया था। जिसकी वजह से उनकी हालत काफी नाजुक हो गई थी।


देश में फिर बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले

नई दिल्ली। देश में लगातार छह दिन तक कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या संक्रमण के नये मामलों से अधिक रहने के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान इनमें कमी नजर आयी। इस दौरान जहां 81,177 लोग कोरोना मुक्त हुए, वहीं उससे करीब पांच हजार अधिक 86,052 मामले सामने आये, जिससे सक्रिय मामलों में 3,734 की वृद्धि हुयी।


केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 86,052 नये मामले सामने आये हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 58,18,571 पर पहुंच गयी है। इसी अवधि में 81,177 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या अब 47,56,165 हो गयी है। संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या 3,734 बढ़कर 9,70,116 हो गयी है।               


दिल्लीः 670 बसों के परिचालन को दी मंजूरी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पर्यावरण की रक्षा के लिए देश में 670 इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन को मंजूरी दी है। ये बसें महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और चंडीगढ़ में चलायी जाएंगी। पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 450 इलेक्ट्रिक बसें पहले से ही देश में चल रही हैं और अब 670 इलेक्ट्रिक बसें इन राज्यों में चलेगा। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बस से न केवल पर्यावरण की रक्षा होगी बल्कि यह सस्ती भी हैं क्योंकि एक किलोमीटर चलने का इनका खर्च एक रुपये 20 पैसे है। ये बसें फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण में चलाई जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और गुजरात आदि में 241 चार्जिंग स्टेशन भी लगाए जा रहे हैं। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि गुजरात में 250, महाराष्ट्र में 250, गोवा में 100 और चंडीगढ़ में 80 इलेक्ट्रिक बसें चलायी जा रही हैं।             


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...