शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

उत्तर-प्रदेश पुलिस ने अवैध शराब बरामद की

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार
सिम्भावली पुलिस ने अवैध शराब की बरामद


हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान आईसर कैंटर में अवैध रूप से ले जा रही शराब को पुलिस ने बरामद किया है। आपको बता दे कि थाना सिंभावली क्षेत्र मैं पुलिस द्वारा चेंकिग की जा रही थी तभी तेज रफ्तार आईसर केंटर गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर भगाने लगा वही पुलिस ने आरोपी चालक को धर दबोचा है जिसके पास से 270 अवैध शराब की पेटी जिसकी कीमत लगभग 12 लाख बताई जा रही है। शातिर तस्करो ने केंटर गाड़ी पर भारतीय डाक विभाग लिख कर अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे।               


विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

अतुल त्यागी


जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष


हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना धौलाना के गांव बीघापुर में दो पक्षों में जमीन के कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। झगड़े की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना धौलाना पुलिस ने घायलों को धौलाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों पक्षों से तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ मेडिकल की लिया रेफर कर दिया।वही पीड़ित दलित महिला सुकन्ति ने बताया की ग्राम प्रधान ने उनकी करीब 6 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए हैं जिसकी शिकायत कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। दबंग ग्राम प्रधान द्वारा उनकी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था जिसको रोकना चाहा तो ग्राम प्रधान के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। जिसकी वजह से करीब हमारी तरफ से आधे दर्जन लोग घायल हो गए है।               


सेना से मुठभेड़, दो आतंकी मार गिराए

अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सुरक्षा बलों ने एक गांव में गुरुवार रात से स्थगित अभियान शुक्रवार को सूरज की पहली किरण के साथ दोबारा शुरू कर दिया।


गांव में गुरुवार को घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। अंधेरा घिरने के बाद अभियान रोक दिया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर बिजबेहरा के सिरहामा में अभियान चलाया गया हालांकि सुरक्षा बल के जवान गांव में एक विशेष मकान की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और हथगोले भी फेंके।             


पौष्टिकता,औषधीय गुणों से भरपूर लहसुन

लहसुन पहाड़ी क्षेत्रों की एक प्रमुख नगदी/व्यवसायिक फसल है। पारंपरिक रूप से उगाई जाने वाली लहसुन जैविक होने के साथ ही अधिक पौष्टिक, स्वादिष्ट व औषधीय गुणों से भरपूर भी होती है जिस कारण बाजार में इसकी मांग अधिक रहती है। उद्यान विभाग के वर्ष 2015-16 में दर्शाये गये आंकड़ों के अनुसार राज्य में 1530.45 हैक्टर क्षेत्र फल में लहसुन की खेती की जाती है जिससे 9768.25 मैट्रिक टन उत्पादन होता है।


जलवायु – ऐसी जगह जहां न तो बहुत गर्मी हो और न ही बहुत ठण्डा लहसुन की खेती के लिए उपयुक्त है। लहसुन की खेती 1000 से 1500 मीटर तक की ऊंचाई वाले क्षेत्र जहां तापमान 25 – 35 डिग्री सेल्सियस रहता हो आसानी से की जा सकती है।             


अवैध शराब की तीन भट्टीयों पर छापामारी

राजीव सक्सेना


नानकमत्ता। नदी किनारे चल रही तीन अवैध कच्ची शराब की भट्टियों पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से शराब बनाने के उपकरण तथा तैयार शराब बरामद की। छापे की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गए। जिनके विरुद्ध पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।


शुक्रवार को थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि थाना क्षेत्र के ग्राम सलमता के पास से बहने वाली खकरा नदी के किनारे शराब तस्करों द्वारा अवैध शराब की भट्टियों का संचालन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई करते हुए खकरा नदी के किनारे चल रही तीन अवैध कच्ची शराब की भट्टीयों के ठिकानों पर छापामारी करते हुए शराब बनाने के उपकरण तथा मौके से 80 लीटर तैयार शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने हजारों लीटर लहान भी नष्ट किया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि छापे की भनक लगते ही शराब तस्कर स्वर्ण सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, प्रेम सिंह पुत्र महेंद्र सिंह तथा कृपाल सिंह पुत्र दारा सिंह निवासी देवकली सलमता पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गये। फरार तीनों शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा (60)2 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।                 


किराया वापसी का फैसला सुरक्षित रखा

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने लाकडाउन के दौरान रद उड़ानों के यात्रियों के पूरे पैसे वापस करने के मामले में शुक्रवार को फैसला सुरक्षित रख लिया। न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की खंडपीठ ने गैर-सरकारी संगठन प्रवासी लीगल सेल की याचिका पर सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया।


इससे पहले सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सरकार को केवल यात्रियों की चिंता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ट्रेवल एजेंट ने विमानन कंपनियों के पास अग्रिम पैसे जमा कराए हैं तो उस पर उसे कुछ नहीं कहना। यह विमानन कंपनियों और ट्रेवल एजेंट के बीच एक करार है और नागरिक विमानन महानिदेशालय को इससे कोई लेनादेना नहीं है। इस बीच विमानन कंपनी गो एयर के वकील ने कहा कि कंपनी वित्तीय कठिनाइयों से गुजर रही है। इस पर न्यायमूर्ति भूषण ने कहा कि आपकी कंपनी को दिक्कत है इसके लिए यात्री क्यों सफर करे? इसके बाद न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रख लिया।                      


संक्रमित महिला की आत्महत्या, रिपोर्ट मांगी

श्रीराम मौर्य/राकेश चंदेल


शिमला। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार से पूछा है कि कोरोना संक्रमित महिला आत्महत्या मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गई। हाईकोर्ट ने सरकार से रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि मंगलवार को चौपाल की रहने वाली कोरोना संक्रमित महिला ने शिमला के रिप्पन अस्पताल में आत्महत्या कर ली थी। महिला के परिजनों ने भी अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के गंंभीर आरोप लगाए। प्रदेश सरकार ने भी इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं डीसी शिमला ने भी एडीएम से दस दिन के भीतर मामले की जांच रिपोर्ट देने को कहा है।               


'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...