गुरुवार, 24 सितंबर 2020

संगठन ने 8वीं बार जिला मीडिया प्रभारी बनाया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हापुड़। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने प्रवीण सेठी कर्मठ कायर्कर्ता को आठवीं बार जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने प्रवीण सेठी कर्मठ कार्यकर्ता को आठवीं बार जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया हैl बता दें कि यहां दिल्ली रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने प्रवीण सेठी को को जिला अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा कीl               


घरेलू हवाई यात्राओं में दी जाएगी काफी छूट

हवाई यात्रियों के लिए सिर्फ एक चेकइन बैगेज की सीमा समाप्त।


नई दिल्ली। हवाई यात्रियों के लिए सिर्फ एक चेकइन बैगेज और एक हैंडबैगेज की सीमा समाप्त कर दी गई है। पूर्णबंदी के बाद 25 मई से घरेलू विमान सेवा दुबारा शुरू होने पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर प्रति यात्री सिर्फ एक चेकइन बैगेज और एक हैंडबैगेज की ही अनुमति दी थी।
अपने उस आदेश में संशोधन करते हुये अब मंत्रालय ने कहा है “बैगेज की सीमा अब विमान सेवा कंपनी की नीति के अनुरूप होगी।” इससे पहले 21 मई को जारी आदेश में कहा गया था कि यात्री सिर्फ एक चेकइन बैगेज और एक हैंडबैगेज ही ले जा सकता है।               


राजीव गांधी के हत्यारों को 30 दिन की पैरोल

मद्रास हाईकोर्ट ने राजीव गांधी के हत्यारे पेरारिवलन को दी 30 दिन की पैरोल।


चेन्नई। मद्रास उच्च न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारे पेरारीवलन को गुरुवार को 30 दिन की पैरोल दी है। पेरालिवलन की मां अर्पुथमल ने अपनी स्वास्थ्य स्थिति का हवाला देते हुए याचिका दायर की थी, जिस पर यह पैरोल दी गई है। साथ ही पैरोल ऐसे समय में दी गई है, जब पुझाल जेल में कैदियों का कोरोना वायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है।
राजीव गांधी की हत्या के मामले में 7 लोगों को दोषी ठहराया गया था। इनके नाम हैं- ए.जी. पेरारिवलन, वी.श्रीहरन उर्फ मुरुगन, टी. सुतेन्द्रराज उर्फ संथान, जयकुमार, रॉबर्ट पायस, रविचंद्रन और वी. श्रीहरन की पत्नी नलिनी श्रीहरन।
ये सभी अपराधी 1991 से जेल में हैं। उसी साल चेन्नई के पास एक चुनावी रैली में लिट्टे की एक महिला आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया था, जिसमें राजीव गांधी की मौके पर ही मौत हो गई थी। तमिलनाडु सरकार ने इन सभी दोषियों की रिहाई के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है, जिस पर अभी राज्यपाल का निर्णय आना बाकी है।               


पंजाब में रद्द किया 'ट्रेनों' का परिचालन

किसान आंदोलन के मद्देनजर पंजाब में रद्द किया गया ट्रेनों का परिचालन।


राणा ऑबरॉय


चंडीगढ़। संसद के दोनों सदनों से पारित हुए तीनों कृषि विधेयकों के विरोध में किसानों ने तीन दिवसीय ‘रेल रोको’ अभियान शुरू किया है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर फिरोजपुर रेलवे डिवीजन ने 26 सितंबर तक विशेष ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का फैसला किया है।
इस फैसले के तहत जिन ट्रेनों को निलंबित किया गया है उनमें स्वर्ण मंदिर मेल (अमृतसर-मुंबई सेंट्रल), जन शताब्दी एक्सप्रेस (हरिद्वार-अमृतसर), नई दिल्ली-जम्मू तवी, सचखंड एक्सप्रेस (नांदेड़-अमृतसर) और शहीद एक्सप्रेस। (अमृतसर-जयनगर) शामिल हैं।
अब तक के इतिहास में पहली बार पार्टी लाइन से हटकर एकजुटता दिखाते हुए पंजाब के 31 किसान संगठनों ने शुक्रवार को संयुक्त राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। संगठनों ने पूर्ण पंजाब बंद का भी आह्वान किया है। उन्होंने 25 सितंबर के बाद विरोध प्रदर्शन जारी रखने की भी रणनीति भी बनाई है। बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता बरनाला और संगरूर कस्बों में रेल पटरियों पर धरना दे रहे हैं।               


एक कुंटल गौ मांस के साथ चार गिरफ्तार

एक क्विंटल गोमांस के साथ चार गिरफ्तार, दो मौके से फरार, बाइक व गोकशी के औजार बरामद।


सितारगंज। गोकशी की सूचना पर गोवंश स्क्वायड और पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम बघौरी में दबिश डाली। मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दो मौके से फरार हो गए। घटनास्थल से एक क्विंटल गोमांस, एक बाइक और औजार बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गोकशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बृहस्पतिवार को गोवंश स्क्वायड को सूचना मिली कि ग्राम बघौरी में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं।
इस इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने गांव में छापा मारा। यहां पर छह लोग गोकशी कर रहे थे। टीम को देखकर दो अकरम कुरैशी पुत्र अनवार और आरिफ कुरैशी फरार हो गए। जबकि अजीम अली, शाकिर अंसारी, सलमान खान, दानिश कुरैशी को गिरफ्तार किया गया।
यहां से एक क्विंटल मांस, गौकशी के औजार, तराजू, बाट और बाइक संख्या यूके06-एक्स 7330 बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। टीम में एसआई अम्बिराम आर्या, एसआई चंदन सिंह बिष्ट, जीवन चन्द्र जोशी, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, जगपाल सिंह, रविंद्र सिंह, स्वरूप सिंह, चंद्रशेखर मल्होत्रा, नरेंद्र कुमार व केशर सिंह थे।                        


एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 30 घायल

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 30 घायल।


उन्नाव। उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर क्षेत्र में गुरुवार सुबह 30 सवारियां लेकर हरियाणा से लखनऊ आ रही मिनी बस गौरिया कला गांव के पास खड़े कंटेनर में पीछे से जा घुसी। उसी समय आगरा की ओर से आ रही एक कार भी मिनी बस में पीछे से टकरा गई।
पुलिस ने यहां कहा कि हादसे में 30 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया है।
हरियाणा से एक मिनी बस लगभग 30 सवारियां लेकर लखनऊ के लिए चली थी। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बेहतामुजावर इलाके में बस एक्सप्रेस वे पर खराब खड़े कंटेनर में जा घुसी। पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार भी मिनी बस में टकरा गई। कार सवार बाल-बाल बच गए।             


आप भी यो-यो टेस्ट कराते हैं क्याः विराट

प्रधानमंत्री ने कोहली से पूछा: आप भी यो-यो टेस्ट कराते हैं क्या?


नई दिल्ली। फिटनेस और विराट कोहली का चोली-दामन का नाता है। कोहली देश के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। यही कारण है कि फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोहली से पूछ ही लिया कि उनकी फिटनेस का राज क्या है और क्या वह भी अपना यो-यो टेस्ट कराते हैं?
प्रधानमंत्री गुरुवार को भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए इस अभियान की पहली वर्षगांठ पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली से मुखातिब थे। इस दौरान दोनों के बीच रोचक संवाद हुआ। कोहली अभी संयुक्त अरब अमीरात में अईपीएल खेल रहे हैं और इस अभियान के एक साल होने पर वब खासतौर पर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री से मुखातिब हुए।
इस संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने कोहली से यो-यो टेस्ट और थकान के बारे में सवाल पूछा, जिसका विराट कोहली ने अपने अंदाज में जवाब दिया। कोहली ने कहा कि आजकल लाइफ की डिमांड ज्यादा हो गई है। फिटनेस को नहीं इंप्रूव करेंगे तो खेल में पीछे छूट जाएंगे। खेल में सफलता के लिए सिर्फ स्किल ही नहीं शरीर और दिमाग कितना तंदरुस्त है, ये भी मायने रखता है।
प्रधानमंत्री ने कोहली से पूछा कि आपको कभी थकान नहीं लगती? जिस पर कोहली बोले, ईमानदारी से कहूं तो थकान हर किसी को होती है। अगर आप शारीरिक मेहनत करेंगे तो थकान लगेगी। लेकिन अगर आपका लाइफस्टाइल अच्छा है, अच्छा खा रहे हैं, नींद अच्छी है तो आपकी रिकवरी तेज होगी। अगर मैं थक रहा हूं और एक मिनट में दोबारा तैयार हो जाता हूं, यह मेरा प्लस प्वाइंट है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजकल टीम के लिए यो-यो टेस्ट हो रहा है। क्या कैप्टन को भी ये टेस्ट कराना पड़ता है? इस पर भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के कप्तान कोहली ने फिटनेस के लिहाज से यो-यो टेस्ट को बहुत जरूरी बताया।
कोहली ने कहा, ” इससे टीम का फिटनेस लेवल बढ़ता है। टेस्ट मैच में फिटनेस बहुत जरूरी है। टी-20 और वन डे की तुलना में टेस्ट मैच पांच दिन खेलना होता है। इसमें फिटनेस स्टैंडर्ड ज्यादा मायने रखता है। इसीलिए यो-यो टेस्ट में मैं भी भाग लेता हूं। अगर मैं भी फेल हो जाऊंगा तो सलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा। स्किल हमारे पास हमेशा से रही है, लेकिन फिटनेस भी जरूरी होता है। फिटनेस की वजह से अब हमारे रिजल्ट बेहतर आ रहे हैं।
विराट कोहली ने कहा, जिस पीढ़ी में हमने खेलना शुरू किया, चीजें बहुत तेजी से बदलीं। हमारे स्किल में प्राब्लम नहीं थी, लेकिन फिटनेस में प्रभाव पड़ रहा था। फिटनेस प्रायरिटी होनी चाहिए। प्रैक्टिस मिस हो जाए तो मुझे खराब नहीं लगता। लेकिन फिटनेस छूट जाए तो खराब लगता है।              


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...