गुरुवार, 24 सितंबर 2020

अवकाश पर रहेंगे पटवारी, सौंपा ज्ञापन

पटवारी से मारपीट करने के विरोध मे तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे पटवारी,सौंपा ज्ञापन।


चिचोली। चिचोली तहसील कार्यालय के समस्त पटवारीयो ने मध्य प्रदेश पटवारी संघ मध्य प्रदेश के आव्हान पर भिड़ जिले के रौन तहसील मे पदस्थ सचिन शाक्य पटवारी  के साथ वकील और 25 गुंडो दवरा बुरी तरह से मारपीट कर घायल किये जाने पर चिचोली पटवारी संघ विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार लवीना घागरे को तीन दिन सामुहिक अवकाश लेने और दोषीयो पर उचित कार्य वाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया पटवारी संघ अध्यक्ष अनिल सावरकर ने बताया कि आये दिन पटवारी अकेला विवादित भूमि बंटवारा लोगो के राजस्व सबंधी कार्य सीमांकन आदि कार्य करते हैं। लोगो से विवाद होने के आसार हमेशा बने रहते हैं तो पटवारी की सुरक्षा हेतू पटवारीयो को शस्त्र लाईसेंस सुरक्षा दी जाय। वरिष्ठ पटवारी सहदेव गंगारे प्रविण मालवी ने कहा कि अगर दोषियो पर कार्यवाही नही की गई तो पटवारी संघ आगे उग्र आंदोलन करेगा इस अवसर पर संजय  नागले योगेश झरबडे सुनिल बर्डे रेखा चौकीकर विजय राठौर संजय मानकर कैलाश मालवी दिपक उइके लव प्रीत सोनी लीना घनेशवरी युवराज ढावले के साथ ब्लाक तहसील के पटवारी गण थे।               


दूसरे मैच में पंजाब के सामने होगी आरसीबी

आईपीएल-2020 अपने दूसरे मैच में पंजाब के सामने होगी आरसीबी।
रोशन कुमार प्रजापति
दुबई। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने पहले मैच में सुपर ओवर में हारने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के अपने दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ गुरुवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उतरेगी।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब ने मयंक अग्रवाल की 60 गेंदों में 89 रनों की पारी के दम पर 158 रनों का लक्ष्य का पीछा किया था। पंजाब के बाकी बल्लेबाज प्रभाव नहीं छोड़ सके थे।लेकिन मयंक ने एक छोर संभाले रखते हुए अपने दम पर पंजाब को टारगेट के पास पहुंच दिया था।
लग रहा था। कि केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब मैच जीत लेगी। पंजाब को जब तीन गेंदों पर एक रन की जरूरत थी तभी पंजाब ने आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट खो दिए और मैच सुपर ओवर में चला गया। सुपर ओवर में कागिसो रबादा ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई।
पंजाब की कोशिश सलामी जोड़ी राहुल और मयंक के ऊपर अति आत्मनिर्भरता को कम करने की होगी और उम्मीद करेगी कि मध्य क्रम में करुण नायर, ग्लैन मैक्सवेल और निकोलस पूरन रन बनाएं। पहले मैच में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को प्लेंइंग-11 में जगह नहीं मिली थी। इस मैच में टीम मैनेजमेंट उन्हें लाकर मंयक को तीसरे नंबर पर भेज मध्य क्रम को मजबूत करने की रणनीति अपना सकता है। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी एक बार फिर उसी फॉर्म को जारी रखने की कोशिश करेंगे जो उन्होंने पहले मैच में दिखाई थी। शमी ने पहले मैच में 15 रन देकर तीन विकेट लिए थे। वेस्टइंडीज के तेज गेंजबाज शेल्टन कॉटरेल शमी के साथ भार साझा करेंगे। नए खिलाड़ी रवि बिश्नोई ने दिल्ली के खिलाफ अच्छा किया था। वह एक बार फिर प्लेइंग। 11 में दिख सकते हैं। टीम मैनेजमेंट ज्यादा बदलाव करने के बारे में नहीं सोच रहा होगा। वहीं दूसरी तरफ कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आत्मविश्वास से लबरेज होगी। आरसीबी का अपनी भी कुछसमस्याएं हैं। 
खासकर तेज गेंदबाजी में। साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ने विकेट तो लिया था। लेकिन 37 साल का यह खिलाड़ी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब भी नहीं था। उमेश यादव ने 48 रन देकर निराश किया था। और विकेट भी नहीं ले पाए थे।नवदीप सैनी और शिवम दुबे ने भी कुछ खास नहीं किया था। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने परिस्थितियों का भरपूर इस्तेमाल किया था।और तीन विकेट लेकर मैच में गेम चेंजर साबित हुए थे। अभी तक ट्रॉफी से दूर आरसीबी बल्लेबाजी में देवदत्त पडिकल और एरॉन फिंच से एक और शानदार ओपनिंग पार्टरनशिप की उम्मीद करेगी। पडिकल ने पहले मैच में ही प्रभावित किया था और 42 गेंदों पर 56 रन बनाए थे। मध्य क्रम में टीम के पास कप्तान कोहली और एबी डिविलियर्स हैं। ऐसे में एक और अच्छे मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।
किंग्स इलेवन पंजाब।लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जेम्स नीशाम, ईशान पोरेल, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह।
आरसीबी। एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान) एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन।             


कश्मीरः आतंकी हमले में जवान की मौत

कश्मीर में आतंकी हमले में घायल सीआरपीएफ जवान की मौत।


श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों के हमले में घायल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान की मौत हो गई है। गुरुवार को मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवान पर नजदीक से गोली चला दी थी। जिसमें जवान घायल हो गया था। उसे श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने जवान की मौत की पुष्टि की।आतंकवादियों ने जवान की रायफल भी छीन ली थी। पुलिस और सुरक्षा बलों ने मिलकर आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है।               


गुजरातः गैस प्लांट में लगी आग, धमाका

गुजरात के ओएनजीसी गैस प्लांट में आग, कई हुए धमाके।


गुजरात। सूरत स्थित ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी ) के प्लांट में गुरुवार तड़के आग लग गई। गैस प्लांट में दमकलकर्मियों की कई टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।                 


रोहित ने वॉर्नर को पीछे छोड़ बनाया कीर्तिमान

आइपीएल 2020- रोहित शर्मा ने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में यह बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम


नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के कप्तान और तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 54 गेंदों में 80 रन बनाकर न सिर्फ आईपीएल के फैंस का खूब मनोरंजन किया बल्कि छह छक्के और तीन चौके लगाने के साथ ही। आईपीएल में रोहित शर्मा ने अपने 200 छक्कों का रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा उन्होंने एक और आई पी एल का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।रोहित शर्मा आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अब तक नंबर वन चल रहे डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 904 रन बनाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था। जिन्होंने 829 रन बनाए थे। इसके अलावा इस रिकॉर्ड में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 825 रन बनाए हैं।               


शर्लिन ने स्टार-क्रिकेटरों के उड़ाएं परखच्चे

शर्लिन ने स्टार और क्रिकेटरो के परखच्चे उड़ाएं 
अकाशुं उपाध्याय
मुंबई/नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर कोहराम मचा हुआ है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से फिल्म जगत के कई एक्टर और एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए लगातार बुलाया जा रहा है। दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह समेत कई अन्‍य को समन जारी किया गिया है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने दावा किया है कि आईपीएल में भी ड्रग्स का इस्तेमाल जमकर हुआ है। उनका कहना है कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के बाद क्रिकेटर और बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियां वॉशरूम में कोकीन का सेवन करती थीं।
शर्लिन चोपड़ा ने और क्या कहा
न्यूज़ चैनल एबीपी से बातचीत करते हुए शर्लिन चोपड़ा ने ये भी कहा है कि अगर उन्हें NCB की तरफ से पूछताछ के लिए बुलाया जाता है तो वो सारे राज़ खोल देंगी। उन्होंने टीवी चैनल से कहा, ‘ केकेआर के मैच के बाद क्रिकेटर्स और बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियां वॉशरूम में कोकीन का सेवन करती थीं।’ हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि ये घटना आईपीएल के किस सीज़न की है। बता दें कि तीसरी बार आईपीएल के मुकाबले देश से बाहर खेले जा रहे हैं। इससे पहले ये टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में भी हुआ है। जबकि दूसरी बार आईपीएल का आयोजन यूएई में किया जा रहा है। बता दें कि तथ्य शर्लिन चोपड़ा के दावों की पुष्टि नहीं करता है।
वॉशरूम में कोकीन का सेवन
शर्लिन चोपड़ा ने ड्रग्स पार्टी के बारे में कहा। ‘मैं केकेआर का मैच देखने के लिए कोलकाता गई थी। मैच के बाद पार्टी रखी गई थी। मैं भी उस पार्टी में गई। उस पार्टी में मैंने देखा कि क्रिकेटर्स और बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां वहां थीं। मैं डांस करते करते बहुत थक गई थी। तो मैं फ्रेश होने के लिए वॉशरूम में गई। वहां जो चल रहा था वो देखकर मैं हैरान हो गई। हर कोई कोकीन का इस्तेमाल कर रहा था।             


छेड़खानी करने वालों के लगेंगे पोस्टरः योगी

छेड़खानी करने वालों के लगेंगे पोस्टर 
बृजेश केसरवानी 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर बड़ा फैसला लिया है। यूपी में अगर कोई भी महिलाओं से छेड़खानी करते पकड़ा जाता है कि तो उसके पोस्टर शहर में लगेंगे। योगी सरकार ने इसी तरह का कदम नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुई हिंसा के दौरान भी उठाया था। सरकार ने सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों का पोस्टर सड़कों पर लगाया था। 
मिशन दुराचारी के तहत महिला पुलिसकर्मियों को जिम्मा दिया जाएगा. महिला पुलिस शहर के चौराहों पर नजर रखेगी। प्रदेश में महिला अपराध के कई मामले सामने आने के बाद सीएम योगी ने ये फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारीयों को निर्देश दिया है कि सरेराह छेड़खानी करने वाले शोहदों और आदतन दुराचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही सीएम योगी ने बड़ा फैसला लेते हुए ऐसे अपराधियों के पोस्टर सार्वजानिक सथलों पर लगाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने क्या आदेश दिया:-
महिलाओं से किसी भी तरह का अपराध करने वाले दुराचारियों को महिला पुलिसकर्मियों से ही दंडित कराएं।
महिला पुलिसकर्मियों से ही इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाए। ऐसे अपराधियों और दुराचारियों के मददगारों के भी नाम उजागर करें।
जिस तरह एंटी रोमियो स्क्वायड ने मनचलों और महिलाओं के साथ अपराध करने वालों की कमर तोड़ी, वैसे ही हर जनपद की पुलिस अभियान चलाती रहे। 
कहीं भी महिलाओं के साथ कोई आपराधिक घटना हुई तो संबंधित बीट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सीओ जिम्मेदार होंगे।
सीएम योगी ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप, छेड़खानी, यौन उत्पीड़न या शोषण करने वाले अपराधियों और दुराचारियों के मददगारों के भी नाम उजागर किए जाएं। ऐसा करने से उनके मददगारों में भी बदनामी का डर पैदा होगा।             


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...