गुरुवार, 24 सितंबर 2020

रोहित ने वॉर्नर को पीछे छोड़ बनाया कीर्तिमान

आइपीएल 2020- रोहित शर्मा ने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में यह बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम


नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के कप्तान और तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 54 गेंदों में 80 रन बनाकर न सिर्फ आईपीएल के फैंस का खूब मनोरंजन किया बल्कि छह छक्के और तीन चौके लगाने के साथ ही। आईपीएल में रोहित शर्मा ने अपने 200 छक्कों का रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा उन्होंने एक और आई पी एल का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।रोहित शर्मा आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अब तक नंबर वन चल रहे डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 904 रन बनाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था। जिन्होंने 829 रन बनाए थे। इसके अलावा इस रिकॉर्ड में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 825 रन बनाए हैं।               


शर्लिन ने स्टार-क्रिकेटरों के उड़ाएं परखच्चे

शर्लिन ने स्टार और क्रिकेटरो के परखच्चे उड़ाएं 
अकाशुं उपाध्याय
मुंबई/नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर कोहराम मचा हुआ है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से फिल्म जगत के कई एक्टर और एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए लगातार बुलाया जा रहा है। दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह समेत कई अन्‍य को समन जारी किया गिया है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने दावा किया है कि आईपीएल में भी ड्रग्स का इस्तेमाल जमकर हुआ है। उनका कहना है कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के बाद क्रिकेटर और बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियां वॉशरूम में कोकीन का सेवन करती थीं।
शर्लिन चोपड़ा ने और क्या कहा
न्यूज़ चैनल एबीपी से बातचीत करते हुए शर्लिन चोपड़ा ने ये भी कहा है कि अगर उन्हें NCB की तरफ से पूछताछ के लिए बुलाया जाता है तो वो सारे राज़ खोल देंगी। उन्होंने टीवी चैनल से कहा, ‘ केकेआर के मैच के बाद क्रिकेटर्स और बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियां वॉशरूम में कोकीन का सेवन करती थीं।’ हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि ये घटना आईपीएल के किस सीज़न की है। बता दें कि तीसरी बार आईपीएल के मुकाबले देश से बाहर खेले जा रहे हैं। इससे पहले ये टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में भी हुआ है। जबकि दूसरी बार आईपीएल का आयोजन यूएई में किया जा रहा है। बता दें कि तथ्य शर्लिन चोपड़ा के दावों की पुष्टि नहीं करता है।
वॉशरूम में कोकीन का सेवन
शर्लिन चोपड़ा ने ड्रग्स पार्टी के बारे में कहा। ‘मैं केकेआर का मैच देखने के लिए कोलकाता गई थी। मैच के बाद पार्टी रखी गई थी। मैं भी उस पार्टी में गई। उस पार्टी में मैंने देखा कि क्रिकेटर्स और बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां वहां थीं। मैं डांस करते करते बहुत थक गई थी। तो मैं फ्रेश होने के लिए वॉशरूम में गई। वहां जो चल रहा था वो देखकर मैं हैरान हो गई। हर कोई कोकीन का इस्तेमाल कर रहा था।             


छेड़खानी करने वालों के लगेंगे पोस्टरः योगी

छेड़खानी करने वालों के लगेंगे पोस्टर 
बृजेश केसरवानी 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर बड़ा फैसला लिया है। यूपी में अगर कोई भी महिलाओं से छेड़खानी करते पकड़ा जाता है कि तो उसके पोस्टर शहर में लगेंगे। योगी सरकार ने इसी तरह का कदम नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुई हिंसा के दौरान भी उठाया था। सरकार ने सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों का पोस्टर सड़कों पर लगाया था। 
मिशन दुराचारी के तहत महिला पुलिसकर्मियों को जिम्मा दिया जाएगा. महिला पुलिस शहर के चौराहों पर नजर रखेगी। प्रदेश में महिला अपराध के कई मामले सामने आने के बाद सीएम योगी ने ये फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारीयों को निर्देश दिया है कि सरेराह छेड़खानी करने वाले शोहदों और आदतन दुराचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही सीएम योगी ने बड़ा फैसला लेते हुए ऐसे अपराधियों के पोस्टर सार्वजानिक सथलों पर लगाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने क्या आदेश दिया:-
महिलाओं से किसी भी तरह का अपराध करने वाले दुराचारियों को महिला पुलिसकर्मियों से ही दंडित कराएं।
महिला पुलिसकर्मियों से ही इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाए। ऐसे अपराधियों और दुराचारियों के मददगारों के भी नाम उजागर करें।
जिस तरह एंटी रोमियो स्क्वायड ने मनचलों और महिलाओं के साथ अपराध करने वालों की कमर तोड़ी, वैसे ही हर जनपद की पुलिस अभियान चलाती रहे। 
कहीं भी महिलाओं के साथ कोई आपराधिक घटना हुई तो संबंधित बीट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सीओ जिम्मेदार होंगे।
सीएम योगी ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप, छेड़खानी, यौन उत्पीड़न या शोषण करने वाले अपराधियों और दुराचारियों के मददगारों के भी नाम उजागर किए जाएं। ऐसा करने से उनके मददगारों में भी बदनामी का डर पैदा होगा।             


कोविड सेंटर में जाने वाले की बिगड़ी हालत

कोविड सेंटर को जाने वाला मार्ग जर्जर हालत में, एक्सीडेंट जोन बना।


मोटाहल्दू। एक और क्षेत्रीय विधायक द्वारा लालकुंआ विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। वही इसे विभागीय लापरवाही कहें या अनदेखी, यहां मोटाहल्दू के पास सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर एक्सीडेंट जोन बन चुकी है।
मोटाहल्दू मुख्य मार्ग से रामपुर रोड को जोड़ने वाले बाईपास लिंक मार्ग के हालत खस्ताहाल हो चुकी है, बावजूद इसके कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति इस और देखने की जहमत नहीं उठा रहा है, क्षतिग्रस्त रोड़ में गिर कर आए दिन दर्जनों लोग चोटिल भी हो रहे हैं। देर रात क्षतिग्रस्त सड़क होने के कारण एक एंबुलेंस भी पलटते-पलटते बच गई, गनीमत रही कि उस वक्त सड़क पर कोई अन्य वाहन नहीं चल रहा था अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
विदित हो कि मोटाहल्दू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व कोविड-19 केयर सेंटर को जाने वाले एकमात्र सड़क मार्ग की हालत इतनी खराब है इसमें किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना हो सकती है। प्रतिदिन दर्जनों एंबुलेंसओं का कोविड-19 केयर सेंटर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बने प्रशव केंद्र में आना जाना लगा रहता है। लेकिन जिम्मेदार विभागीय अधिकारी इन गड्ढों को भरने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं।
विगत दिनों इस मार्ग में जगह-जगह पैच वर्क का कार्य किया गया था। लेकिन घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने की वजह से सड़क में किया गया पैच वर्क एक महीना भी टिक नहीं पाया। अब देखना यह होगा कि क्या संबंधित विभाग इन गड्ढों को भरता है, या फिर किसी घटना के इंतजार में बैठा रहता है।                 


ब्राजील-बोलीविया वर्ल्ड कप नहीं देख पाएंगे

ब्राजील-बोलीविया फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर देखने नहीं जा सकेंगे दर्शक।


साओ पाउलो। अगले महीने यहां के कोरिंथियंस एरेना में होने वाला 2022 फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर दौर में ब्राजील का पहला मुकाबला होना है लेकिन इस मुकाबले को देखने के लिए दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक साओ पाउलो स्टेट गवर्मेट ने यह आदेश जारी किया है। 
ब्राजीली फुटबाल महासंघ ने ब्राजीली स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने प्रस्ताव रखा था कि वह 30 फीसदी क्षमता के साथ स्टेडियम में मुकाबला कराने की अनुमति चाहत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने उसके इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था और इसी के बाद फुटबाल महासंघ ने यह आदेश पारित किया है।
ब्राजील और बोलीविया का मुकाबला दक्षिण अमेरिका के सबसे बड़े मेट्रोपॉटिन शहर साओ पाउलो में 9 अक्टूबर को खेला जाना है और इसके चार दिन बार उसे लीमा में पेरू के खिलाफ एक और क्वालीफायर खेलना है।
दक्षिण अमेरिकी वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट की शुरुआत 23 मार्च से होनी था लेकिन पब्लिक हेथ क्राइसिस के कारण इस दो बार टालना पड़ा था। ब्राजील में कोरोना के कारण अमेरिका के बाद सबसे अधिक मौतें हुई हैं।                 


यूपीः तीसरे चरण के ट्रायल को दी मंजूरी

कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल को योगी ने दी मंजूरी, लखनऊ और गोरखपुर में होगा परीक्षण।


लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार कदम उठा रही है। इसी क्रम में कोवैक्सीन का मानव परीक्षण लखनऊ और गोरखपुर में किये जाने की इजाजत मुख्यमंत्री योगी ने दे दी है। भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल उत्तर प्रदेश के इन दो शहरों में करने को लेकर मंजूरी दी गई है।
इसके लिए संजय गांधी पीजीआई के निदेशक डॉ. आर.के. धीमन को लखनऊ का नोडल अधिकारी और बीआरडी मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. गणेश कुमार को गोरखपुर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह लोग भारत बॉयोटेक के वैज्ञानिक नोडल अधिकारियों के सहयोग से वैक्सीन का क्लीनकल ट्रायल करेंगे।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इसका आदेश जारी कर दिया है। कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए वैक्सीन बनायी जा रही है। कोवैक्सीन की क्षमता व सुरक्षा का पता लगाने के लिए यह ट्रायल होगा। मानव पर होने वाला यह तीसरे चरण का प्रयोग संवेदनशील होता है। कंपनी इस महीने के अंत या फिर अक्टूबर के पहले सप्ताह में तीसरे चरण का ट्रायल शुरू कर सकती है।
भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) व राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआइवी) के साथ मिलकर यह पहला स्वदेशी टीका कोवैक्सीन तैयार कर रहा है। फिलहाल दो चरण के ट्रायल किए जा चुके हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि तीसरे चरण का ट्रायल यूपी में लखनऊ व गोरखपुर में करने को मंजूरी दी गई है। इसमें इन दो संस्थानों के साथ-साथ और लोगों पर भी इसका परीक्षा किया जाएगा।
विशेषज्ञों के अनुसार वैक्सीन के तीसरे चरण में देखा जाता है कि लोगों की बीमारी के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई है या नहीं। इसका कोई दुष्परिणाम तो नहीं हो रहा है। टीका कोवैक्सीन के ट्रायल के तहत कोरोना के फ्रंट लाइन वर्कर व अन्य अलग-अलग उम्र के लोगों को टीका लगाया जाता है। टीका लगाने से पहले एंटीबाडी चेक की जाती है, अगर एंटीबाडी शून्य है तो टीका लगाया जाता है। फिर दोबारा खून के नमूने की जांच होती है, अगर एंटीबाडी बन रही है तो टीका काम कर रहा है।             


24 घंटे में वायरस के 576 मरीज स्वस्थ हुए

रायपुर। कोरोना संक्रमण कोविड 19 की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार बुलेटिन में नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष पांडेय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 576 मरीज स्वस्थ हुए। वहीं 2434 नए संंक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि की जानकारी मिली है। डॉ. पांडेय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक प्रदेश में 40 हजार 469 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर रवाना हो चुके हैं। वहीं 4196 मरीज होम आइसोलेशन में है अब तक 16 हजार 304 मरीज होम आइसोलेशन में क्वारंटाइन किये गए थे जिनमें बीते दिन के अनुसार 4 हजार 772 मरीजों की रिकव्हरी हुई है। प्रदेश में अब तक 56773 मरीज रिकवरर्ड होकर अपने घरों में है वहीं कुल एक्टिव मरीज अब तक प्रदेश में 35850 पाये गये हैं। 24 घंटे में 90 हजार 20 व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित होने की जानकारी दी गई है। जिलेवार कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या इस प्रकार है। रायपुर 748, दुर्ग 292, बस्तर 187, राजनांदगांव 162, दंतेवाड़ा 118, धमतरी 112, बालोद 83, सुकमा 70, सरगुजा 60, बलरामपुर 73, बिलासपुर 52, रायगढ़-बीजापुर 51-51, बेमेतरा 49, सूरजपुर 48, महासमुंद 47, कबीरधाम 44, गरियाबंद 42, जांजगीर चांपा 35, कांकेर 28, मुंगेली 26, नारायणपुर 22, जशपुर 17, कोंडागांव 16, कोरबा 13, बलौदाबाजार व गौरेला पेड्रा मरवाही से दो-दो एवं सबसे कम एक मरीज कोरिया से कोरोना पाजीटिव पाया गया । तीन अन्य राज्यों से आए लोगों के कोरोना पाजीटिव होने की जानकारी बुलेटिन में दी गई है साथ ही कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मृत्यु हुई है। इनमें रायपुर से दो व दुर्ग से एक कोरोना संक्रमित मरीज की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है।             


'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...